रविवार, 13 जून 2021

रंग ला रहा है काशी अग्रवाल समाज का प्रयास

आनलाइन महिला प्रशिक्षण शिविर तीसरा सत्र

महिलाएं सीख रहीं कला की बारीकियां

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। श्री काशी अग्रवाल समाज के श्री अग्रसेन महिला समिति एवं समाज सेवा विभाग द्वारा इस वर्ष ग्रीष्मकालीन महिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आनलाइन किया जा रहा है, जिसका तीसरा सत्र प्रारम्भ हो चुका है। दरअसल कोविड19 महामारी के कारण 21 मई से ऑनलाइन संचालित होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के प्रथम और दूसरे सत्र में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं युवतियों ने कूकिंग, हैण्डीक्राफ्ट, सिलाई, पेंन्टिग, कढ़ाई सहित विभिन्न विधाओं एवं कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने व्यक्तित्व को निखारा कर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया। जिसके चलते कहा जा सकता है कि काशी अग्रवाल समाज का प्रयास रंग ला रहा है।

प्रशिक्षण शिविर की संयोजिका मालिनी चौधरी (श्री अग्रसेन महिला समिति) एवं गरिमा टकसाली (सहायक मंत्री, समाज सेवा विभाग) बताती हैं कि 22 जून तक  प्रशिक्षण शिविर प्रशिक्षण चलेगा। कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी संघर्ष में कई महिनों से बच्चें घरो में कैद होकर रह गये है। ऐसे में प्रतिदिन पूजा अग्रवाल द्वारा नृत्य की शिक्षा दी जा रही है

अपनी कला का मनवाया लोहा

आनलाइन क्लास मे अग्रसेन नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर में मात्र तेरह वर्ष के प्रशस्त जैन ने मेडिटेशन और ड्राॅइग की अभूतपूर्व क्लास लेकर सभी को अचंभित कर दिया.  बच्चों ने बहुत उत्साहित होकर कक्षाएँ की और अभिवावको ने भी बहुत सराहा। प्रशस्त जैन, मोहित जैन और शगुन जैन के प्रतिभाशाली सुपुत्र है तथा इन्दुभूषन जैन और अनिता जैन के पौत्र है। ऐसे ही जॉनस स्कूल की आठवी कक्षा के  छात्र प्रशस्त को कई कलात्मक अभिरुचियाँ है।चित्रकला के अलावा कैलिग्राफ़ी करने का भी इन्हे शौक है। युवा प्रशस्त की रूचि "ध्यान (meditation) में भी है। अपनी पढ़ाई के अलावा प्रशस्त  खाली समय में पेंटिंग के अलावा ध्यान (meditation) का वर्कशाप भी ऑनलाइन करवाते है। नैसर्गिक गुणों से लबरेज, जिज्ञासु प्रवृति के प्रशस्त को नई और रचनात्मक विषयों को सीखने मे बहुत रुचि  है। समय का सदुपयोग करते हुए प्रशस्त शिक्षाप्रद वीडियोज देखना पसंद करते हैं। प्रशस्त अपने परिवार के साथ बुलानाला में रहते हैं।

अग्रसेन निशुल्क प्रशिक्षण शिविर मे मात्र अठारह वर्ष की सुश्री सृष्टि सिन्हा आनलाइन इन्ग्लिश स्पोकेन छोटे बच्चो का अत्यन्त ही रोचक कक्षा ले रही हैं.. बच्चे बहुत ही खुश हैं... सृष्टि सिन्हा निधि सिन्हा और उदय सिन्हा की प्रतिभाशाली बेटी हैं। 

कला को बनाया अक्सर

महमूरगंज निवासी श्रेया उपाध्याय 19 वर्ष, रचनात्मकता और कला के क्षेत्र को अवसर के रुप में प्रस्तुत कर रही है। श्रेया का भवानी क्रिएशन के नाम से अपना ऑनलाइन स्टोर है.. श्रेया क्रिएटिव और आर्ट्स की ऑनलाइन क्लासेस भी देती हैं, जिसमें लगभग 100 छात्र पंजीकृत हैं। श्रेया ने भवानी क्रिएशन नाम से यूट्यूब चैनल भी बनाया है।



इतनी कम उम्र में श्रेया बच्चों की ही नहीं बल्कि पूरे समाज में एक मिसाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...