सड़क हादसे में डॉ अकबर अली का हुआ इंतेक़ाल
जिलाधिकारी समेत काफी लोगों ने जताया अफसोस, इशा बाद पड़ेगी मिट्टी
वाराणसी 28 जून 2021(दिल इंडिया लाइव)। दालमंडी निवासी बनारस के प्रसिद्धर एनेस्थीसिया विशेषज्ञ और जनरल फिजिशियन डॉ. अकबर अली (59 वर्ष) की आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। इशा की नमाज़ के बाद पिपलानी कटरा स्थित उनके आबाई कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे-खाक किया जायेगा। वो अपने पीछे अपनी बेगम, एक बेटे और चार बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं।
शहर के अलग-अलग अस्पतालों में सेवा देने के साथ ही अपने घर पर भी मरीज़ों को देखा करते थे। डॉ.अली, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, वाराणसी आई बैंक और नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा) के सदस्य थे। आप पूर्वांचल हज सेवा समिति के संस्थापक महासचिव भी थे। हज कमेटी ऑफ इंडिया के मास्टर हज ट्रेनर और वाराणसी इम्बारकेशन के लिए राज्य हज समिति के संयोजक थे। आपने लगभग 35 साल मदनपुरा स्थित जनता सेवा अस्पताल की निःशुल्क सेवा की। फिलहाल आप अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर थे। कोरोना काल में भी आप मरीज़ों की सेवा में सराहनीय तौर से सक्रिय रहे थे।
ऐसे हुआ हादसा
डॉ. अकबर अली सोमवार की सुबह भी रोज़ की तरह स्कूटी से अपने घर से रामकटोरा स्थित निजी नर्सिंग होम के लिए निकले थे कि मैदागिन पर तेज रफ्तार कंक्रीट मिक्सर ट्रक के धक्के से वे गिर गए और ट्रक का पिछले पहिया उनके ऊपर चढ़ गया। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उन्हें मंडलीय अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कथित डंपर शहर में जारी विकास परियोजनाओं से संबंधित कार्यदायी संस्था का बताया जा रहा है। पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से चालक का पता लगा रही है। उधर हादसे के बाद उनकी पत्नी और बच्चे रो रो कर बुरा हाल था। जनता अस्पताल में भर्ती मरीज़ो को आपकी मृत्यु का यकीन नही हो रहा और मरीज़ व उनके परिजन खबर सुनकर रोने लगे। मृदुल भाषी और हँसमुख व्यक्तित्व के धनी थे। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, समाजसेवी इतिहासकार डा. मो. आरिफ, मैत्री भवन के पूर्व निदेशक फा. चन्द्रकांत, पूर्वांचल हज सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी रईस अहमद एडवोकेट, नीमा के अध्यक्ष डॉ ओ पी सिंह, सामाजिक संस्था "सुल्तान क्लब" के अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, जनता सेवा अस्पताल, जमीअत उलेमा ज़िला बनारस, जमीअतुल अंसार संस्था, आजाद हिंद रिलीफ सोसाइटी, मरियम फाउंडेशन, मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी सहित कई संगठनों ने डा. अकबर अली के इंतेकाल पर अफसोस जताया है।
पूर्वांचल हज सेवा समिति
एक आपात शोक सभा पूर्वांचल हज सेवा समिति की हाजी रईस अहमद कि सदारत मे हुई इसमें समिति की तरफ़ से डा. अकबर अली की अचानक मौत पर शोक प्रकट किया, और उनके बच्चे व बच्चियों के लिए सब्र की दुआ की गई l इस शोक सभा सभा में मौलाना रेयाज़ अहमद क़ादिरी हाजी रईस अहमद एडवोकेट, हाजी मोहम्मद ज़ुबैर, हाजी अहमद अली (पप्प), डा. मुहममद अमीन, हाजी अबदुल अहद, हाजी तारिक़ हसन (बबलू), हाजी तलअत महमूद, हाजी सलमान अदनान, अखतर हुसैन अंसारी,शम्सुल आरिफीन, हाजी नेयाज़ अहमद (मामा) आदि मौजूद थे।
कांग्रेस कमेटी
वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहदी कब्बन एवं वाराणसी प्रभारी महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग शाहिद तौसीफ संयुक्त शोक संदेश में कहा कि डा. अकबर अली हाजियो को हज पर रवाना होने से पहले हज की सही अरकान अदा करने की ट्रैनिग देने के लिए हर साल हाजियों के साथ लगे रहते रहे उनके निधन की खबर से पूर्वांचल केलोग काफी गमगीन हैं। उनकी असमयिक मौत से पूरे पूर्वांचल मे शोक की लहर है। उनके निधन से विशेष रूप से मुसलमानो की बहुत बड़ी क्षति हुई है ।जिसकी भरपाई निकट भविष्य मे नामुमकिन है ।
उक्त नेताओ ने उन्हें खिराजे अकीदत पेश करते हुए तमाम लोगों से डॉक्टर अकबर अली के मगफिरत के लिए दुआ की गुजारिश की।
3 टिप्पणियां:
Bahot afsos ki baat hai
Ek nek insan aur shahar ke be had ma'ruf Doctor hamlogon ke darbiyan se rukhsat ho Gaye. Hamesha afsoos rahega. Allah Dr. Sb ki maghfirat farmaye. Aamin
Dr. Bakhteyar Nawaz
डॉ. अकबर अली अब हमारे बीच नहीं रहे पर वो कौम की खिदमत के लिए हमेशा याद किये जायेंगे जब जब हज कैंप लगेगा तब तब हमारी आँखें उनको तलाशेगी,दुआ है अल्लाह उन्हें जन्नत उल फिरदौस में आला मक़ाम अता फरमाए-आमीन
एक टिप्पणी भेजें