गुरुवार, 10 जून 2021

पत्रकार मो. शाहिद खां नहीं रहे

शोक में अफसोस बैठक

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। हिंदी दैनिक आज अखबार के दीनदयाल अस्पताल संवाददाता मो. शाहिद खां (50 वर्ष) का आज सुबह इंतकाल हो गया। वो पिछले 20 दिनों से पेट की बीमारी से पीड़ित थे। इसके अलावा बीपी और शुगर की भी बीमारी थी। वो आपने पीछे बीबी बच्चों का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके इंतेकाल पर एक अफसोस बैठक जिला मुख्यालय पर दोपहर 12.30 बजे बुलाई गई हैं। टकटकपुर कब्रिस्तान में उन्हें असर बाद सुपुर्दे खाक किया जायेगा।

2 टिप्‍पणियां:

Imtiyaz khan ने कहा…

Allah pak marhum ki magfirat farmay

Unknown ने कहा…

Inna village wa inna ella he rajoun

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...