शिक्षक संघ ने एनजीओ के खिलाफ खोला मोर्चा
हर स्तर पर विरोध करने का ऐलान
वाराणसी (दिल इंडिया लाइव) । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (पंजिकृत1160) की ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष राम प्रकाश साहू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश से सभी जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री, मांडलिक मंत्री एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक का संचालन अरुण कुमार मांडलिक मंत्री देवीपाटन मंडल ने किया। बैठक में सभी जनपदों की सदस्यता अभियान के संबंध में, सभी जिला इकाइयों के अभिलंब गठन के संबंध में ,चर्चा करते हुए नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री योगेंद्र कुमार निगम को बधाई संदेश ज्ञापित किया गया। बैठक में लिए गए निर्णय से प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रकाश साहू ने कहा, कि इधर कुछ सोशल मीडिया एवम समाचार पत्रों के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुईं है कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में एन.जी.ओ. के माध्यम से बेसिक शिक्षा के प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधिया संचालित करने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा एन.जी.ओ. को बढ़ावा देने का प्रस्ताव पेश किया गया है जो तथ्यविहीन खिलाफ कानून सुझाव है। इसका हर स्तर पर विरोध किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार के एन.जी.ओ. द्वारा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की कार्यप्रणाली का दुष्प्रचार स्वयमं को सही साबित करने एवम पठन पाठन की कार्य पद्धति पर सवालिया निशान बेसिक शिक्षा को बदनाम करने का काम किया जा रहा है प्रदेश में कई ऐसे एन.जी.ओ. संचालित है जो विभाग के उच्चाधिकारियों को अपना झूठा नमूना प्रस्तुत करके अपने प्रति आकर्षित करते हुए अच्छी शिक्षा देने की बात करते है जबकि वास्तविकता यह है कि इनका प्रदेश के छात्रों के पठन पाठन उनकी मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं से कोई वास्ता नही होता है ऐसे एन.जी.ओ. प्रदेश के आपदा व विपदा तथा विपरीत परिस्थितियों में बच्चो के प्रति संवेदनशील न होकर एकमात्र धनउगाही के चिंता मे लगे रहते है
इस सम्बंध में उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वर्तमान में शासन / विभाग की मंशा के अनुरूप चलाई गई विभिन्न योजनाओं के तहत विद्यालयों को सुसज्जित करने का काम किया गया अध्यापकों द्वारा विद्यालयो को सुदृढ़ बनाने छात्रों के मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति हेतु अथक प्रयास करके गुणवत्तापूर्ण उच्च किस्म की शिक्षा प्रदान की जा रही है जो किसी भी एन. जी.ओ.के द्वारा कर पाना असंभव ही नही दुष्कर भी है जहां एक ओर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा वही शिक्षको के अधिकार और गरिमा का हनन भी होगा प्रदेश के लाखों शिक्षको द्वारा अपने अपने विद्यालयो को स्वयं के धन से विद्यालयो को सुदृढ़ करने एवम छात्र छात्राओं को आर्थिक मदद कर शासन की मंशा के अनुरूप शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने का काम किया है जिसके सार्थक परिणाम भी देखने को मिल रहे है
उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजिकृत 1160 के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रकाश साहू ने इस आशय का पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ,अपर सचिव बेसिक शिक्षा उत्तरप्रदेश शासन लखनऊ महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को प्रेषित कर उनसे विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रेषित परिषदीय विद्यालयो में एन. जी.ओ. के द्वारा शैक्षणिक कार्य कराए जाने के तथ्यविहीन निरर्थक व खिलाफ प्रस्ताव कानून को अपने स्तर से अविलम्ब स्थगित/निरस्त करने की कार्यवाही करने की मांग की। बैठक में निम्न प पदाधिकारी गण ने प्रतिभाग किया -- रामअवतार राठौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अंजू साहू उपाध्यक्ष, आरती मित्तल प्रांतीय मंत्री, अंजना वर्मा प्रांतीय मंत्री, गणेशजी सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष, रामविलास प्रांतीय मंत्री, महेंद्र बहादुर सिंह जिला अध्यक्ष वाराणसी, संजीव तिवारी जिला अध्यक्ष झांसी, नितिन चौरसिया, निर्भय नारायण सिंह जिला अध्यक्ष बलिया, सत्येंद्र कुमार जिला अध्यक्ष हमीरपुर, दिनेश सिंह जिला अध्यक्ष प्रयागराज, सुरेश सिंह जिला अध्यक्ष गोरखपुर, ज्ञानोदय कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष, कुलदीप साहू मांडलिक मंत्री प्रयागराज इत्यादि कई लोगों ने प्रतिभाग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें