बुधवार, 30 जुलाई 2025

Post Office:डाककर्मी के पुत्र Munshi Premchand ने लिखी साहित्य की नई इबारत

आज भी प्रासंगिक हैं मुंशी प्रेमचन्द के साहित्यिक व सामाजिक विमर्श- श्रीकृष्ण कुमार यादव

प्रेमचंद साहित्य की वैचारिक यात्रा आदर्श से यथार्थ की ओर उन्मुख

Varanasi (dil India live). साहित्य समाज के आगे चलने वाली मशाल है। कालजयी साहित्य की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि, चरित्र और परिवेश के साथ बदलते युग में भी यह नया आख्यान रचता है। मुंशी प्रेमचंद का साहित्य इसी परम्परा को समृद्ध करता है। हिन्दी साहित्य के इतिहास में उपन्यास सम्राट के रूप में प्रसिद्ध मुंशी प्रेमचंद के पिता अजायब राय श्रीवास्तव लमही, वाराणसी में डाकमुंशी (क्लर्क) के रूप में कार्य करते थे। ऐसे में प्रेमचंद का डाक-परिवार से अटूट सम्बन्ध रहा। मुंशी प्रेमचंद को पढ़ते हुए पीढ़ियाँ बड़ी हो गईं। उनकी रचनाओं से बड़ी आत्मीयता महसूस होती है। ऐसा लगता है मानो इन रचनाओं के  पात्र हमारे आस-पास ही मौजूद हैं। प्रेमचंद जयंती (31 जुलाई) की पूर्व संध्या पर उक्त विचार ख़्यात ब्लॉगर व साहित्यकार एवं पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किये।

 प्रेमचंद की जन्मस्थली लमही, वाराणसी में पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव)

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि लमही, वाराणसी में जन्मे डाककर्मी के पुत्र मुंशी प्रेमचंद ने साहित्य की नई इबारत  लिखी। हिंदी कहानी तथा उपन्यास के क्षेत्र में 1918 से 1936  तक के कालखंड को 'प्रेमचंद युग' कहा जाता है। प्रेमचंद साहित्य की वैचारिक यात्रा आदर्श से यथार्थ की ओर उन्मुख है। मुंशी प्रेमचंद स्वाधीनता संग्राम के भी सबसे बड़े कथाकार हैं। मुंशी प्रेमचंद एक साहित्यकार, पत्रकार और अध्यापक के साथ ही आदर्शोन्मुखी व्यक्तित्व के धनी थे। श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, प्रेमचंद की स्मृति में भारतीय डाक विभाग की ओर से 30 जुलाई 1980 को उनकी जन्मशती के अवसर पर 30 पैसे मूल्य का एक डाक टिकट भी जारी किया जा चुका है।


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, प्रेमचन्द के साहित्यिक और सामाजिक विमर्श आज भूमंडलीकरण के दौर में भी उतने ही प्रासंगिक हैं। उनकी कृतियों के तमाम चरित्र, मसलन- होरी, मैकू, अमीना, माधो, जियावन, हामिद कहीं-न-कहीं वर्तमान समाज के सच के सामने फिर से तनकर खड़े हो जाते हैं। प्रेमचंद ने साहित्य को सच्चाई के धरातल पर उतारा। प्रेमचन्द जब अपनी रचनाओं में समाज के उपेक्षित व शोषित वर्ग को प्रतिनिधित्व देते हैं तो निश्चिततः इस माध्यम से वे एक युद्ध लड़ते हैं और गहरी नींद सोये इस वर्ग को जगाने का उपक्रम करते हैं। श्री यादव ने कहा कि प्रेमचन्द ने अपने को किसी वाद से जोड़ने की बजाय तत्कालीन समाज में व्याप्त ज्वलंत मुद्दों से जोड़ा। उनका साहित्य शाश्वत है और यथार्थ के करीब रहकर वह समय से होड़ लेती नजर आती हैं।


मंगलवार, 29 जुलाई 2025

Varanasi Main Nagar Nigam ने की कार्रवाई, कबीरचौरा में प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त, व्यापारी गिरफ्तार

30 बोरिया पकड़ी गई प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री  नियमों के उलंघन पर 50 हजार जुर्माना 


Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live)। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को कबीरचौरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सगड़ी चालक को प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियों के साथ पकड़ा। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर टीम ने तत्काल औरंगाबाद स्थित विजय प्लास्टिक नामक दुकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान दुकान से लगभग 30 बोरियों में भरी हुई प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री जब्त की गई। पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यापारी पर ₹50,000 का जुर्माना भी लगाया गया। नगर निगम ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग और बिक्री पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। नागरिकों से अपील की गई है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता दिखाएं और प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करें।

UP: Varanasi K आरंभ हॉस्पिटल में Rotary Club Varanasi Sarnath व सखी पैड बैंक ने किया रक्तदान

देश सेवा का सबसे बेहतरीन तरीका है रक्तदान-डा. श्वेता सरीन

Varanasi (dil India live). वाराणसी के सिद्धगिरी बाग स्थित रोटरी क्लब वाराणसी सारनाथ, सखी पैड बैंक द्वारा संयुक्त रूप  रक्तदान शिविर का आयोजन ख्यातिलब्ध आरंभ हॉस्पिटल में किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब वाराणसी सारनाथ की अध्यक्ष सुनीता भार्गव ने बताया कि इस शिविर में तकरीबन 52 यूनिट रक्तदान सदस्यों द्वारा का किया गया। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान करने से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती है और हर स्वस्थ इंसान 3 महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। इस शिविर में मुख्य अतिथि डॉक्टर श्वेता सरीन ने सभी को रक्तदान के बारे में जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया और कहा कि समाज सेवा व देश सेवा का सबसे बेहतरीन तरीका है रक्तदान करना और सबसे महत्वपूर्ण भी।


मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी मंडल 3120 के वाराणसी रीजन के ब्लड डोनेशन अध्यक्ष रोटेरियन अमित गुजराती ने कहा कि रक्तदान महादान होता है, इसलिए सहयोग और मदद के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए और रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। शिविर के संयोजक रोटेरियन नितिन जायसवाल, रितिका माहेश्वरी, आराध्या श्रीवास्तव, शांतनु सिंह, नितिन जायसवाल, अश्वनी कुमार, आशीष, प्राची गुप्ता, अमर भार्गव, मनोज गोयल, नम्रता मिश्रा, विशाल एवं अजितेश इत्यादि ने बड़े उत्साह के साथ ब्लड डोनेशन किया। रोटरी क्लब वाराणसी सारनाथ के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।


UP: Varanasi Main Sultan Club का चुनाव सम्पन्न

डाक्टर एहतेशाम अध्यक्ष एवं  एच. हसन नन्हें महासचिव बने

Varanasi (dil India live)। सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब " वाराणसी के पदाधिकारियों का चुनाव रसूलपुरा, बड़ी बाजार स्थित कार्यालय में चुनाव अधिकारी शाही जामा मस्जिद ज्ञानवापी के इमाम ए ईदैन मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी की देखरेख में सुचारू रूप से संपन्न हुआ। इस चुनाव में सर्व सम्मति से डॉक्टर एहतेशामुल हक को पुनः अध्यक्ष एवं मुस्लिम जावेद अख्तर को सचिव चुना गया इसके अतिरिक्त महबूब आलम व अजय कुमार वर्मा को उपाध्यक्ष, हुर्मतुल हसन नन्हें को महासचिव, अब्दुर्रहमान को उपसचिव, मोहम्मद इकराम को कोषाध्यक्ष, मुख्तार अहमद अंसारी को लेखा परीक्षक और मौलाना अब्दुल्लाह को सलाहकार के रूप में सर्व समिति से चुना गया।


कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी, हाफिज मुहम्मद मुनीर, अबुल वफ़ा अंसारी, नसीमुल हक, सुलेमान अख्तर, खलील अहमद चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने समाज व देश सेवा हित के कार्यों में और बढ़चढ़ कर करने की शपथ ली जिससे संस्था और आगे की ओर जा सके,नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शाही जामा मस्जिद ज्ञानवापी के इमाम ए ईदैन मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी ने शुभकामनाओं के साथ संस्था के उद्देश्यों और कार्यक्रमों के प्रति सभी को एकजुट होकर मेहनत लगन और कर्तव्य निष्ठा के साथ काम करने की सलाह दी और लोगों का आभार प्रकट किया।


ज्ञात हो कि यह संस्था पिछले 30 वर्षों से समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा करती चली आ रही है। जैसे निःशुल्क प्रौढ़ एवं बाल शिक्षा केंद्र का संचालन, निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, प्राकृतिक आपदा में राहत शिविर का आयोजन करना, बुनकरों व अशिक्षित लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना, मतदाता जागरूकता अभियान, महिला सशक्तिकरण अभियान, हर घर तिरंगा अभियान, महापुरुषों के जन्मदिन पर कार्यक्रम, राष्ट्रीय पर्वों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन करती चली आ रही है।

सोमवार, 28 जुलाई 2025

Medical: UP K Varanasi Main प्रधानों व स्वास्थ्य कर्मियों ने TB उन्मूलन की ली शपथ

सरकार द्वारा मुफ्त में बाटी जा रही है टीबी उन्मूलन के लिए दवाएं 

मरीज़ को 1000 प्रतिमाह दी जा रही है धनराशि 

Varanasi (dil India live). सेवापुरी ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री के अभियानों में प्राथमिकता वाले अभियान राष्ट्रीय क्षय रोगी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त पंचायत जिनकी संख्या 44 है। इन गांवों के प्रधानों को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं निदेशक सहकारी संघ उत्तर प्रदेश राम प्रकाश दुबे ने गांधी जी की प्रतिमा तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता ने गोष्ठी में स्वास्थ्य कर्मियों ग्राम प्रधानों को कार्यक्रम के महत्व एवं भागीदारी को बढ़ाने व सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली क्षय निरोधक दवाओ का भी जिक्र किया जो बाजार में उपलब्ध नहीं हो सकती। परंतु सरकार द्वारा मुफ्त में बाटी जा रही है। साथ ही न्याय पोषण योजना के तहत सरकार द्वारा ₹1000 प्रतिमाह मरीज को दी जाने वाली धनराशि का भी जिक्र किया। 


इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने पीरामल फाउंडेशन द्वारा प्रचार प्रसार वह टीबी के विरुद्ध ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामों में जन भागीदारी बढ़ाने के क्षेत्र में किया गए कार्यों की सराहना की तथा खंड विकास अधिकारी ने रोगियों के नियमित हाल-चाल व प्रोत्साहन हेतु मरीजों को पोषण पोटली प्रदान करने के लिए प्रधानों से अपील किया।


प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सेवपुरी ने अधिक से अधिक आवश्यक लक्षण वाले लोगों की जांच पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उप पर्यवेक्षक माधव कृष्ण मालवीय ने किया कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सत्यनारायण दुबे, अशोक पटेल संक्रमित मरीज के शीघ्र उपचार एवं बीमारी के रोकथाम पर बल दिया।

Kahanikar Munshi Premchand की 145 जयंती पर हुई कहानी चित्रण, चित्रकला प्रतियोगिता

छात्र कलाकारों ने प्रेमचंद की कहानियों पर बनाई कृतियां  

उत्कृष्ट कलाकृतियां हुई पुरस्कृत 

Varanasi (dil India live). महापंडित राहुल सांकृत्यायन अध्ययन केंद्र संस्था वाराणसी द्वारा प्रेमचंद की 145 जयंती पर कहानी चित्रण, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन नवरचना कान्वेंट स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि डॉ मुक्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो सुरेन्द्र प्रताप तथा विशिष्ट अतिथि डॉ श्रद्धानंद तथा डॉ राम सुधार सिंह ने मुंशी प्रेमचंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया तथा चित्र पर माल्यार्पण कर पुरस्कार वितरण समारोह आरंभ किया। संस्थापिका सचिव डा. संगीता ने अतिथियों का अंगवस्त्र से स्वागत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. सुरेन्द्र प्रताप ने कहा कि प्रेमचंद का साहित्य राष्ट्रीयता की भावना से परिपूर्ण होने के साथ परतंत्र भारत की सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक और आर्थिक समस्याओं को उद्घाटित करता है।

मुख्य अतिथि डॉ मुक्ता ने कहा कि दलित और स्त्री हाशिये के समाज को प्रेमचंद की लेखनी केंद्र में लेकर आई।' बूढ़ी काकी' कहानी में एक वृद्ध स्त्री के माध्यम से मानवीय मूल्यों के ह्रास को प्रेमचंद ने इंगित किया है। रंगभूमि उपन्यास औपनिवेशिक भारत में ब्रिटिश शासन काल में औद्योगिकीकरण से गरीबों के लिये उपजी त्रासदी को दर्शाता है। यह समस्याएं किसी न किसी रूप में आज भी बनी हुई हैं। प्रेमचंद का साहित्य आज भी प्रासंगिक है।

विशिष्ट अतिथि पद से डॉ श्रद्धानंद ने प्रेमचंद का जीवन परिचय देते हुए, उनकी कहानियों की विशेषताओं से अवगत कराया।विशिष्ट अतिथि डॉ राम सुधार सिंह ने कहा कि प्रेमचंद ने अपनी कहानियों के माध्यम से उस समय की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति को बताया है। चित्रकार डॉ महेश सिंह ने छात्र छात्राओं को चित्रकला की बारिकियों के विषय में बताया।इस प्रतियोगिता में कक्षा चार से लेकर फाइन आर्टस तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता संपन्न होने के पश्चात त्वरित निर्णय लेकर चारों समूह में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार निर्णायक मंडल द्वारा समारोह में वितरित किया गया। 

निर्णायक मंडल में ख्यातिलब्ध चित्रकार व विद्यापीठ की पूर्व संकाय अध्यक्ष डा. मंजुला चतुर्वेदी, प्रो. के सुरेश कुमार, प्रो महेश सिंह थे। कार्यक्रम का संचालन अरुणिमा श्रीवास्तव तथा संयोजन बी एल प्रजापति ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्थापिका सचिव डॉ संगीता श्रीवास्तव ने किया।


पुरस्कृत छात्र छात्राएं 

विशेष पुरस्कार- समृद्धि श्रीवास्तव कक्षा 2, 

प्रथम वर्ग कक्षा 4-6, कहानी - बूढ़ी काकी 

प्रथम - वृद्धिका केसरी संत अतुलानंद कन्वेंट स्कूल, द्वितीय  सिद्धार्थ सोनकर नव रचना कान्वेंट स्कूल, तृतीय सोनाक्षी सिंह सनबीम वरूणा रहीं। इस दौरान सांत्वना पुरस्कार आर्यन गुप्ता नवरचना कान्वेंट स्कूल को दिया गया।

द्वितीय वर्ग कक्षा 7-9 कहानी - पूस की रात 

प्रथम  मोनिका विश्वकर्मा अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, द्वितीय  वीरेंद्र कुमार शर्मा राजकीय क्वींस कॉलेज,तृतीय अन्नया चंद्र सीएचएस गर्ल्स स्कूल व सांत्वना पुरस्कार कृष्ण अग्रवाल सीएचएस बॉयज स्कूल को दिया गया।

तृतीय वर्ग कक्षा 10-12 कहानी-बड़े भाई साहब 

प्रथम लावण्या पांडेय सनबीम वरुणा, द्वितीय पलक प्रजापति आर्य महिला इंटर कॉलेज, तृतीय वर्तिका सिंह सनबीम वरूणा व सांत्वना पुरस्कार कृतिका सिंह सीएचएस गर्ल्स स्कूल को दिया गया।

चतुर्थ वर्ग- फाइन आर्ट्स, कहानी -रंगभूमि उपन्यास 

प्रथम अनुराधा भारद्वाज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, द्वितीय रितिक गुप्ता काशी हिंदू विश्वविद्यालय।

इस अवसर पर नवरचना की निदेशिका डॉ पानमती सिंह, प्रधानाचार्या पल्लवी सिंह, प्रणीता मिश्रा, डॉ सोनी स्वरूप, स्मिता तिवारी, तृप्ति सिंह, मनीष सिंह, शिल्पा श्रीवास्तव, ममता त्रिपाठी, शिखा श्रीवास्तव आदि अध्यापिका तथा अभिभावक जन उपस्थित रहे।

Politics : UP K Varanasi Main dr Sandhya yadav को सपा ने दिया बड़ी जिम्मेदारी

डॉ.संध्या यादव समाजवादी महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष बनी

Varanasi (dil India live). Varanasi के रोज गार्डन सारनाथ में समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित संविधान मानस्तंभ कार्यक्रम में तलवारबाजी की पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी, अध्यापिका, पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार की पूर्व वार्डेन एवं पूर्व विधायक सैदपुर राजर्षि राजित प्रसाद यादव की पुत्रवधू डॉ. संध्या यादव को समाजवादी महिला सभा का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम अचल राजभर द्वारा डॉ.संध्या यादव को मनोनयन पत्र सौपा गया। 


समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष शशि यादव द्वारा प्रस्तावित उपाध्यक्ष पद के लिए मनोनयन पत्र मुख्य अतिथि को सौंपा गया। जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सांसद चंदौली वीरेंद्र सिंह, सांसद मछली शहर प्रिया सरोज, पूर्व सांसद कैलाश नाथ यादव, पूर्व मंत्री बहादुर यादव,पूर्व विधायक समद अंसारी, उदयलाल मौर्य, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, जिला अध्यक्ष शशि यादव, सपा जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान, महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, पूर्व मंत्री सुमन यादव, डॉ. उमाशंकर यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, महिला सभा की पूर्व महानगर अध्यक्ष पूजा यादव, पूर्व विधान परिषद सदस्य राजदेव सिंह, लालजी चंद्रवंशी, आयुष्मान चंद्रवंशी, आनंद मोहन गुड्डू, संजय यादव उर्फ राधा कृष्ण, सुनील सोनकर, किशन दीक्षित,  अवधेश पाठक, विजय बहादुर यादव, दिनेश यादव गायक आदि ने बधाई दिया है!