शनिवार, 26 जुलाई 2025

Crime: Sawan में बेच रहे थे मीट, Nagar Nigam Varanasi ने की कार्रवाई

25 किलो से अधिक मीट ज़ब्त, एफ़आईआर के लिए कार्रवाई शुरू

लक्ष्मण सोनकर, हीरा, गुलाब सोनकर व अफजल पर कार्रवाई 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर डॉ संतोष पाल पशु कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में आज चलाए गए अभियान में अवलेशपुर, रेवड़ी तालाब, शेख सलीम फाटक के क्षेत्रों में जांच की गई, जिसमें पाया गया कि इन क्षेत्रों में कई दुकानें खुली हैं। सभी दुकानों को बंद कराया गया। जांच के दौरान 25 किलो से अधिक मात्रा में मीट, मछली जब्त की गई जी। दुकानदार लक्ष्मण सोनकर, हीरा, गुलाब सोनकर, अफजल कुरैशी (शेख सलीम फाटक) आदि के विरुद्ध ऍफ़ आई आर कराने हेतु कार्यवाही प्रारंभ शुरू कर दी गई है।


पशु कल्याण अधिकारी डॉ0 संतोष पाल ने बताया है कि यह अभियान पूरे सावन माह तक नियमित रूप से चलता रहेगा।

politics: Chirag Paswan क्यों बरसें अपनी ही Government पर, क्या चल रहा बिहार में...

चिराग का मुख्यमंत्री नीतीश पर सीधा हमला कह रहा है अलग कहानी 

राज्य में अपराधी बेलगाम और पुलिस-प्रशासन उनके सामने नतमस्त-चिराग


Patna (dil India live). जैसे जैसे बिहार में चुनाव नज़दीक आ रहा है वहां सियासी बखेड़ा भी रोज़ देखने को मिल रहा है। ताज़ा खबर लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर है। चिराग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा और बड़ा सियासी हमला बोला है। चिराग ने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और पुलिस-प्रशासन उनके सामने नतमस्तक है।

बिहार के गया जिले में होमगार्ड की महिला अभ्यर्थी के साथ एम्बुलेंस में हुए गैंगरेप की घटना पर उन्होंने सरकार और पुलिस की कड़ी आलोचना की। चिराग पासवान ने कहा कि- 'एक के बाद एक बिहार में जिस तरीके से आपराधिक घटनाओं की श्रृंखला बनती जा रही है और पुलिस और प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक बन चुकी है। मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं।'


ऐसी घटना रुक क्यों नहीं रही-चिराग 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मीडिया से मुखातिब हुए तो सवाल उछला कि होमगार्ड की महिला अभ्यर्थी को जब बेहोशी की हालत में अस्पताल भेजा जा रहा था तो उसके साथ एंबुलेंस में गैंगरेप किया गया। इस पर आपकी प्रतिक्रिया?

जवाब में चिराग पासवान ने राज्य की सत्तारूढ़ नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार और राज्य पुलिस पर सबसे बड़ा हमला कर दिया। कहा कि - 'ऐसी घटना घट क्यों रही है ? बिहार में जिस तरीके से हत्या पर हत्या की घटनाएं हो रही है। एक के बाद एक के बाद ऐसी श्रृंखला बन गई है।

ऐसा लग रहा है कि ऐसी घटना को रोकने में प्रशासन पूरी तरीके से नाकामयाब हो चुका है। ...अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में बहुत भयावह स्थिति उत्पन्न हो होगी। जिन लोगों के साथ इस तरह की घटना हुई है उनसे जाकर हाल पूछिए।

...कुछ लोग कह रहे हैं कि चुनाव के कारण यह हो रहा है, सरकार को बदनाम करने के लिए हो रहा है। लेकिन आखिर जिम्मेदारी तो पुलिस प्रशासन और सरकार की है। ऐसी घटनाओं को रोकने में सफलता क्यों नहीं मिल रही? ऐसी घटना रुक क्यों नहीं रही है?'

हालात पर उठे सवालों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अंदर से उबल पड़े और संयमित लहजे में पीड़ादायक अंदाज में सियासी तौर पर कठोर बात कह दी। बोले - 'मैं सरकार से समय रहते कदम उठाने का अनुरोध करता हूं। मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेकाबू हो गए हैं।  बिहार अब इनके बस में नहीं है। लोग परेशान हो चुके हैं'।

चिराग के सवालों से सियासी पारा हाई

बिहार में दो महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले यहां की राजनीति में जमकर उबाल देखने को मिल रहा है। विपक्ष और सरकार एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लगातार हो रहीं क्राइम की घटनाओं को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए तो स्वाभाविक तौर पर राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है।

बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार हत्या की खबरें सामने आ रही हैं। पिछले एक महीने के भीतर 50 से ज्यादा हत्या के मामले सामने आए हैं। दिनदहाड़े गोली चलना और अस्पताल में हुई हत्या ने लोगों को डरा दिया है। यही कारण है कि अब सरकार से सवाल किए जा रहे हैं।

सरकार का समर्थन करने वाले राजनीतिक दल भी अब सवाल खड़े कर रहे हैं। चिराग पासवान पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इससे पहले चिराग की पार्टी के अन्य सांसदों ने भी कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा था।

Politics: Varanasi Main Congress का ऐलान, करेगी दालमंडी ध्वस्तीकरण का विरोध

दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण के विरोध में जमीनी सर्वेक्षण अभियान 27 जुलाई से


Mohd Rizwan
 

Varanasi (dil India live)। दालमंडी क्षेत्र में चल रहे सड़क चौड़ीकरण अभियान के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। पार्टी ने इस मुद्दे की जमीनी सच्चाई जानने और इसे राजनीतिक-प्रशासनिक स्तर पर उचित स्थान दिलाने के लिए 12-सदस्यीय जमीनी सर्वेक्षण टीम गठित की है। यह टीम रविवार, 27 जुलाई से दालमंडी क्षेत्र में स्थानीय व्यापारियों, धार्मिक प्रतिनिधियों, महिला उद्यमियों और आम नागरिकों से सीधा संवाद शुरू करेगी।


टीम का मुख्य उद्देश्य दालमंडी में स्थित मंदिर, मस्जिद, इमामबाड़ों आदि की वर्तमान स्थिति का तथ्यात्मक विश्लेषण करना है। इसके साथ ही, प्रशासन द्वारा तोड़फोड़ और नोटिस प्रक्रिया की वैधानिकता की समीक्षा की जाएगी। सर्वेक्षण के आधार पर एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे एक ज्ञापन के रूप में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा जाएगा।


महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि यह प्रक्रिया केवल कागजी ज्ञापन तक सीमित नहीं रहेगी। पार्टी की 12-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय भी मांगा है, ताकि इस मुद्दे को और प्रभावी ढंग से उठाया जा सके। कांग्रेस का यह कदम दालमंडी क्षेत्र के निवासियों और व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए उठाया जा रहा है।

Club: Innerwheel Club Varanasi नॉर्थ की नई टीम ने ली शपथ

उषा जगनानी बनी अध्यक्ष, सचिव रेनू सिंह ने संभाला पदभार 

 Varanasi (dil India live)। इनरव्हील क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ का भव्य शपथ ग्रहण समारोह रोडवेज स्थित एक होटल में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्षा नीता सहगल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष उषा जगनानी को कॉलर पीन पहनाकर पदभार ग्रहण कराया। वहीं सचिव पद पर रेनू सिंह ने नवनिर्वाचित सचिव नीरजा जायसवाल को पिन पहनाकर उन्हें पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रिया नारायण थीं। जिन्होंने समारोह की गरिमा को बढ़ाया एवं अपने प्रेरणादायक विचारों से सभी को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने क्लब की तीन सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपने की घोषणा की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष उषा जगनानी ने अपने संबोधन में आशा जताई की पूरी टीम के साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष और पूरी टीम के सभी सदस्यों का वर्ष भर सहयोग मिलेगा। उन्होंने सदैव समाजसेवा के लिए प्रतिबद्ध रहने की बात कही। समारोह के दौरान वक्ताओं ने क्लब द्वारा किए गए प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई। रोजगार हेतु दो लड़कियों को 2-सिलाई मशीन दी गई। एक निर्धन बालिका की शादी हेतु दहेज सामग्री एवं 221,000 नगद सहयोग किया गया। चार बच्चों की साल भर की स्कूल फीस दी गई। गाँव की गरीब महिलाओं में 40 साड़ियां वितरीत की जाएगी। एक निर्धन बच्ची को स्कूल जाने हेतु साइकिल प्रदान की गई।समारोह में क्लब की पूर्व पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण के अलावा अन्य इनरव्हील क्लबों की अध्यक्षाओं एवं सचिवों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन सुनीति शुक्ला, स्वागत भाषण नीता सहगल एवं गणेश वंदना सोनम चतुर्वेदी तथा धन्यवाद ज्ञापन सुनीति शुक्ला ने दिया।

शुक्रवार, 25 जुलाई 2025

UP: Varanasi के Dalmandi ध्वस्तीकरण प्रकरण पर बचाव में उतरे मुफ्ती-ए-बनारस

मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने राष्ट्रपति को भेजा पत्र 

बोलें:10 हजार की रोजी-रोटी का है सवाल, हाथ जोड़कर किया गुज़ारिश और सुझाया विकल्प

मोहम्मद रिजवान

Varanasi (dil India live)। दालमंडी व्यापारिक क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण को लेकर शुरू हो चुकी सरकारी कवायद के बीच मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को मार्मिक पत्र लिख भेजा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य बड़े नेताओं को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि दालमंडी में बुलडोजर कार्रवाई न की जाए।

मुफ्ती बातिन ने लिखा है कि दालमंडी को उजाड़ने से कम से कम 10 हजार नागरिकों की आजीविका पर संकट आ जाएगा। उन्होंने पत्र में कहा है कि दालमंडी वाराणसी का ऐतिहासिक और जीवंत क्षेत्र है। यह पूर्वांचल का प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र भी है। जहां वर्षों से विविध सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक पृष्ठभूमि के लोग परस्पर सौहार्द के साथ व्यापारिक गतिविधियों में शामिल हैं। 

उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार द्वारा दालमंडी में लगभग 13 फीट चौड़ी गली को 56 फीट तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए 220 करोड़ रुपए का बजटीय प्रावधान किया गया है। इसके फलस्वरूप सैकड़ों दुकानें, मकान और धार्मिक स्थलों को तोड़ा जाना है। ऐसे में जब देश पहले से ही आर्थिक मंदी, बढ़ती बेरोजगारी और सामाजिक असंतुलन से जूझ रहा है, इस निर्णय से क्षेत्र के नागरिकों पर गहरा सामाजिक और आर्थिक आघात पहुंच सकता है। 


मुफ्ती-ए-शहर के अनुसार दालमंडी का क्षेत्र सामाजिक सद्भाव का उत्कृष्ट उदाहरण रहा है। यह क्षेत्र न केवल व्यापारिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारत के साहित्य, कला और संस्कृति की महान विभूतियों की जन्मस्थली एवं कर्मभूमि भी रहा है। 

उन्होंने सुझाव दिया है कि इस गली के लगभग 600 मीटर लंबे मार्ग के विकल्पस्वरूप मात्र 40 मीटर के वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध है, जिस पर कार्य किये जाने से कम लागत, न्यूनतम तोड़फोड़ और व्यापक जनहित संभव है। 


उन्होंने बताया कि इस मार्ग में इस्लाम धर्म से संबंधित 6 प्राचीन पंजीकृत वक्फ मस्जिदें स्थित हैं, जिनका विध्वंस न केवल संवैधानिक और धार्मिक भावनाओं का उल्लंघन होगा, बल्कि यह देश के अल्पसंख्यक समुदायों में गहरी उसुरक्षा और आक्रोश उत्पन्न कर सकता है। उन्होंने आशंका जताई है कि यह पूरी कार्ययोजना एक विशेष समुदाय के खिलाफ पूर्वाग्रहपूर्ण निर्णय हो सकती है। 

उन्होंने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा इस परियोजना के खिलाफ संबंधित मस्जिदों और भवन स्वामियों को अस्थायी स्थगन आदेश (स्टे ऑर्डर) प्रदान किया गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि इस परियोजना में विधिक जटिलताएं भी अंतर्निहित हैं। मुफ्ती-ए-बनारस ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं से करबद्ध निवेदन करते हुए कहा कि इस विषय की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए इस परियोजना को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने और इसके वैकल्पिक मार्गों की तलाश करने के लिए संबंधित लोगों को निर्देश दिया जाए। 

उन्होंने राष्ट्रपति से कहा है कि आपकी दया, संवेदनशीलता और न्यायप्रियता ही इस ऐतिहासिक क्षेत्र के नागरिकों की आजीविका, धार्मिक स्थलों और सामाजिक सौहार्द की रक्षा कर सकती है।

Crime: UP K Bhadohi में भीषण सड़क हादसा

दो ट्रकों की जोरदार टक्कर में मौके पर ही दो की मौत, मचा कोहराम 

सरफराज अहमद 

Bhadohi (dil India live)। पूर्वांचल में वाराणसी सटी कालीन नगरी भदोही में ऊंज थाना क्षेत्र के नौधन गांव के पास हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, वाराणसी से कानपुर जा रहे ट्रक चालक देवेंद्र और खलासी इंद्रजीत की मौके पर ही जान चली गई।

समाचार में बताया गया है कि ऊंज थाना के नौधन गांव के पास हाईवे की दक्षिणी लेन पर बीती मध्यरात्रि यह हादसा हुआ। इसमें एक ट्रक के चालक को झपकी आने से दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद दूसरे ट्रक के चालक और खलासी कूदकर भाग निकले। इस घटना के चलते हाईवे पर भीषण जाम लग गया। जाम का आलम यह था कि प्रयागराज की ओर भीटी तक व वाराणसी की ओर गोपीगंज तक वाहनों की लाइन लग गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लिया। क्रेन मंगाकर लगे ट्रकों को सड़क के किनारे किया। इस बीच वाहनों की इतनी लंबी लाइन लग गईं की जाम छुड़ाने में 6 घंटे लग गए। सुबह 6.45 बजे यातायात बहाल हुआ।


घटना का ब्योरा देते हुए भदोही पुलिस ने बताया कि वाराणसी से खराब छोटी बड़ी बैटरी ट्रक में लादकर चालक देवेंद्र यादव कानपुर जा रहा था। नौधन गांव के पास पहुंचा था कि चालक को झपकी लगी और सामने प्रयागराज की ओर से प्याज लेकर आ रहे ट्रक में भिड़ गया।

UP: CBSE ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में vanita PUBLIC SCHOOL Varanasi चैंपियन

नानक पब्लिक स्कूल में जुटे थे 175 विद्यालयों के 1040 खिलाड़ी 

Varanasi (dil India live). चार दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप  20 से 23 जुलाई तक नानक पब्लिक स्कूल, जौनपुर के प्रांगण में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में वनिता पब्लिक स्कूल लहुराबीर, वाराणसी के विद्यार्थियों में नमन पांडेय, गौरव शुक्ला, अथर्व सोनी, विनायक यादव ने स्वर्ण पदक एवं शौर्या यादव, शौर्य सिंह, रिद्धिमा सिंह, याशिता सोनी ने रजत पदक तथा आर्यन यादव, सिद्धिमा सिंह, रिद्धिमा दुबे, रौनक गुप्ता, रिद्धि गुप्ता व आदित्रि गुप्ता ने कांस्य पदक सहित कुल चौदह पदक प्राप्त कर चैम्पियन्स ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस तरह इन स्टूडेंट्स ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

 प्रतियोगिता में 175 विद्यालयों के 1040 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। द्वितीय स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल गया, बिहार, और तृतीय स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा का रहा। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता तिवारी ने सभी प्रतिभागियों, खेल प्रभारी एवं टीम प्रशिक्षक को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि आगामी 3 सितंबर से 7 सितंबर 2025 को माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल,अमनीव विजन स्कूल, साई सिटी, इटावा, यूपी में होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के लिये आठ विद्यार्थियों का चयन हुआ हैं। टीम प्रशिक्षक नन्दलाल जायसवाल एवं टीम मैनेजर प्रीति द्विवेदी रहेंगी।