सोमवार, 23 दिसंबर 2024

Maheshwar singh रेलवे बोर्ड में महानिरीक्षक (प्रशासन) बने


Chandoli (dil India live).चंदौली जिले के सकलडीहा विकास खंड के बरठी ग्राम के निवासी तथा भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा (आई .आर .पी .एफ .एस.) के 1998 बैच के वरिष्ठ अधिकारी महेश्वर सिंह पदोन्नति के उपरान्त रेलवे बोर्ड, भारत सरकार में महा निरीक्षक (प्रशासन) के पद पर पदस्थापित किए गए हैं। महेश्वरसिंह बरठी ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक नागेश्वर सिंह के कनिष्ठपुत्र हैं।

महेश्वर सिंह ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा राष्ट्रीय विद्या मंदिर, बरठी एवं सकलडीहा इंटर कॉलेज से पूर्ण करने के उपरांत इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की एवं सिविल सेवा परीक्षा, 1998 के माध्यम से भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा में चयनित हुए। वे पूर्व में रेलवे सुरक्षा बल के जोधपुर,दानापुर,सोनपुर, खड़गपुर तथा रांची मण्डलों में मण्डल सुरक्षा आयुक्त तथा जबलपुर एवं रेलवे बोर्ड में उपमहानिरीक्षक पद पर पदस्थापित रहे हैं। महेश्वर सिंह को 2006 में डीजी इनसिग्निया, 2008 में भारतीय रेलवे का सर्वोच्च पुरस्कार “ नेशनल अवार्ड फॉर आउटस्टैंडिंग सर्विस “ तथा इसी वर्ष 2024 में भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है । इन्हें विभिन्न मंडलों में कुल 8 बार सिक्योरिटी शील्ड मिला है जो कि एक रिकॉर्ड है। महेश्वर सिंह के बड़े भाई राजेश्वर सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं व हाल ही में राजस्थान रेवन्यू बोर्ड के चेयरमैन पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

रविवार, 22 दिसंबर 2024

अंजुमनों ने अपने नूरानी नातिया कलाम से किया लोगों को फ़ैज़याब

मौलाना जकीउल्लाह कादरी ने नबी की तालीम पर अमल करने पर दिया जोर 


  • sarfaraz Ahmad 
Varanasi (dil India live)। जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन अंजुमन पैगाम-ए-हुसैनी शेख सलीम फाटक, नई सड़क के संयोजन में हंकार टोला बगीचे में किया गया। पाक कुरान की तेलावत से शुरू हुए इस आयोजन की सदारत मौलाना जकीउल्लाह कादरी ने करते हुए जहां नबी की जिंदगी और उनकी तालीम पर रौशनी डाली वहीं उन्होंने नबी की तालीम पर अमल करने पर जोर दिया। इस दौरान तकरीबन दो दर्जन अंजुमनों ने नबी की शान में नातिया कलाम पेश कर लोगों को फैज़याब किया।

अंजुमन खुददामे-ए-चिश्तिया फारुकिया कुदबन शहीद, अंजुमन खुद्दामे खैरुल अनाम राजापुरा, अंजुमन गुलामने वारिस खजूर वाली मस्जिद, अंजुमन एशातुल इस्लाम कुंजीगढ़ टोला, अंजुमन रज़ा-ए-मुस्तफा कर्णघण्टा, अंजुमन अनवारे तैबा कपड़ा मार्केट नयी सड़क, अंजुमन दावते इस्लाम खजूरी, अंजुमन शाहे मदीना काशीपुरा, अंजुमन निजामिया खैराबाद, अंजुमन पैगामे अहले बैत लल्लापुरा, अंजुमन बहारे शरियत दोषीपुरा, अंजुमन गुलामने अहले बैत रेवड़ी तालाब, अंजुमन तकरीबते इस्लामी सराय हड़हा, अंजुमन फलाह-ए-दीन शैख सलीम फाटक, अंजुमन गुलामाने गौसे पाक नई सड़क मैदान, अंजुमन गरीब नवाज बगीचा, अंजुमन फिरदौसे अदब चाहमामा, अंजुमन जानीसारे सहाबा टांडा, अंजुमन फारुकिया भीकाशाह गली, अंजुमन गुलामने सहाबा अम्बिया मंडी, अंजुमन इलाहिया कोयला बाजार व अंजुमन सुन्नते रसूल सरैया ने अपने नूरानी नातिया कलाम से लोगों को बांधे रखा।

इस दौरान जीती हुई अंजुमनों में पहला प्राइज अंजुमन फ्लाह-ए-दीन शेख सलीम फाटक को युवा समाजसेवी अहमद रज़ा बाबू ने अपने हाथों से इनाम दिया। आयोजन में सैफ कुरैशी, साकिब बेग, ज़ैद, अमन खान, तारिक खान, मुन्ने बाबू आदि लोग व्यवस्था संभाले हुए थे। 

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

अम्बेडकर विवाद के बीच Amit Shah से कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर के विरुद्ध की गई  टिप्पणी से कांग्रेस दुखी


Varanasi (dil India live). संसद के अंदर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में आज वाराणसी में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। कचहरी स्थित अंबेडकर प्रतिमा से पैदल मार्च करते हुए कांग्रेसजन जिला मुख्यालय पहुंचकर संबंधित अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौपा। पैदल मार्च के दौरान कांग्रेसजन अमित शाह मुरादाबाद, अमित शाह माफी मांगो, अमित शाह इस्तीफा दो, अमितशाह को बर्खास्त करो जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। जिला मुख्यालय पहुंचकर कांग्रेसजनों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। 

विरोध प्रदर्शन पैदल मार्च में प्रमुख रूप से निवर्तमान जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, निवर्तमान प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी फसाहत हुसैन बाबू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन, डा०राजेश गुप्ता, अशोक सिंह, अनुराधा यादव, पूनम विश्वकर्मा, सतनाम सिंह, राम श्रृंगार पटेल, राजूराम रोहित दुबे ऋषभ पांडे, प्रमोद वर्मा सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।


गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

गांधी जी की विरासत 'सर्व सेवा संघ' बचाने के लिए किया"सत्याग्रह"



सईत्याग्रह: मार्च निकाल कर की, शास्त्री घाट पर सभा

Varanasi (dil India live). आज 19 दिसंबर को शास्त्री घाट वाराणसी पर सर्व सेवा संघ परिसर के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर सभा की गई। दरअसल गांधी जी की विरासत 'सर्व सेवा संघ' बचाने के लिए सौ दिन तक चले "सत्याग्रह" के बाद आज शास्त्री घाट पर गांधीवादी न सिर्फ मार्च निकालकर जुटे बल्कि एक बड़ी सभा भी की। इस दौरान संविधान की रक्षा के लिए तथा गांधी विनोबा भावे की विरासत को बचाने का संकल्प भी लिया गया।

आयोजन में वक्ताओं ने संकल्प दिवस पर आयोजित सत्याग्रह में भाग लेते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश में ऐसी सरकारें है जो लोकतंत्र और संविधान के बिलकुल खिलाफ चल रही है जब तक इन सरकारों का सफाया नहीं होगा तब तक देश में अमन, शांति, हक और अधिकार स्वतंत्रता एवं बंधुता  कायम नहीं हो सकती। इसके लिए देश के लोगों को एकजुट होकर इस अन्याय, जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना पड़ेगा तभी जाकर के गांधीजी, जयप्रकाश नारायण और लोहिया जी का सपना पूरा होगा। सर्व सेवा संघ का प्रकाशन कब शुरू होगा कार्यक्रम में अखिलेश प्रताप, राम धीरज, नारायण, शमीम मिल्की, इंद्रजीत शर्मा, तिलकधारी बिंद, धर्मेंद्र सिंह, कुमार प्रशांत आदि सैकड़ों लोग शामिल थे।


Iram Naaz को गोल्ड मेडल, गणितज्ञ बनने का ख्वाब


Lucknow (dil India live)। इरम नाज़ पत्नी ईशान अंसारी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में सत्र 2023–24 में एम एस सी (गणित) द्वितीय वर्ष परीक्षा में सबसे अधिक (94.66%) अंक अर्जित कर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट का खिताब जीता।

इरम नाज़ के इस खिताब से उनके पति ईशान अंसारी, इरम के पिता डॉक्टर शमशाद अहमद, भाई, बहन सभी फूले नहीं समा रहे है। इरम का कहना है कि मेरे इस श्रेय के पीछे मेरे फैकल्टी के प्रोफ़ेसर है, जिनके सही मार्ग दर्शन से मैं इतने अंक अर्जित कर पाई, साथ ही साथ मेरे पति, पिता, भाई, बहनों तथा दोस्तों की दुआएं और ईश्वर की कृपा मेरे साथ रही। मेरे पति (जो सॉफ्ट वेयर इंजीनियर) ने शादी होने के बावजूद मेरे एक दोस्त बनकर, सभी कठिन परिस्थिति में हर समय मेरे साथ खड़े रहते थे, और हमेशा कहते थे कि तुम एक दिन जरूर अच्छी गणितज्ञ बनोगी और युवा पीढ़ी का मार्गदर्शक बनोगी। 


इरम नाज़ की ख्वाहिश है कि मैं आगे नेट, जे आर एफ और पी एच डी करने के बाद एक अच्छी शिक्षक बनकर मै हजारों बच्चों के भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकूं, जिससे हमारी युवा पीढ़ी को गणित में किसी भी प्रकार की कठिनाई न महसूस हो सकें। गणित एक बहुत ही अच्छा, और आत्म विश्वास में बल देने वाला विषय है जो सीखना कठिन नहीं है।

Prabhat Pandey के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए-कांग्रेस

विधानसभा घेराव के दौरान पुलिसिया उत्पीड़न में मारे जाने का कांग्रेस ने लगाया आरोप


Varanasi (dil India live). विधानसभा घेराव के दौरान मृत, गोरखपुर के रहने वाले उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रभात पांडेय के निधन से पूरा कांग्रेस परिवार मर्माहत है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पुलिसिया उत्पीड़न में प्रभात की मौत हुई। 

स्व. श्रद्धांजलि देने प्रभात को वाराणसी जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आजाद पार्क लहुराबीर में कैंडल जलाया गया। इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर मृतक प्रभात पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेसजनो ने सरकार से प्रभात पांडे के परिवार को1 करोड़ का मुआवजा, परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।                             श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी ओकास अंसारी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन, डा.राजेश गुप्ता, विनीत चौबे सहित दर्जनों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

राज्यस्तरीय कला प्रतियोगिता में वाराणसी के शिक्षक महेन्द्र का चयन

लखनऊ में कला, क्राफ्ट और पपेट्री प्रतियोगिता में चयन पर जताई गई खुशी 


Varanasi (dil India live)। विकास खंड चिरईगांव के कंपोजिट स्कूल कोटवां के सहायक अध्यापक महेंद्र प्रसाद का राज्य स्तर पर लखनऊ में आयोजित कला, क्राफ्ट और पपेट्री प्रतियोगिता में चयन होने पर वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक, चिरईगांव की खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह सहित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने  बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।  
देखें पूरी सूची किस जिले से कौन कौन चयनित हुए हैं।

महेंद्र प्रसाद का प्रदेश में चयन होने पर वाराणसी और चिरईगांव के अध्यापकों के लिए हर्ष का विषय है। प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक एससीईआरटी लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में किया गया था। इस प्रतियोगिता का परिणाम जारी हुआ जिसमें बनारस से महेंद्र प्रसाद चयनित हुए हैं।

देश दुनिया में एक ही गूंज Happy Christmas, Merry Christmas

चर्चेज़ में कैरोल सिंगर्स ने पेश किया गीत...तेरा हो अभिषेक अमन के राज कुमार चर्च से लेकर कालोनियों तक में जश्न का माहौल, केक का हुआ आदान-प्र...