सोमवार, 18 जुलाई 2022

पुरानी पेंशन के मुद्दे को पुनः गरमाएगी अटेवा



Varanasi (dil india live). अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी की आवश्यक बैठक उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ कार्यालय पीडब्लूडी परिसर वाराणसी में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अटेवा पुनः पुरानी पेंशन के मुद्दे को गरमाएगी। इसके लिए कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई।

     आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन एवं सदस्यता अभियान पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिला कार्यकारिणी में विभिन्न पदो के लिए कई शिक्षकों/कर्मचारियों के नामो पर विस्तार से विचारकर इसकी सूची प्रदेश नेतृत्व को भेज दी गई है जहाँ से अनुमोदन होते ही जिला की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी जायेगी। पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को नई धार देने के लिए संगठन को मजबूत बनाने, जिले के प्रत्येक विद्यालय एवं हर विभाग में सदस्यता अभियान चलाकर सबको जोड़ने का निर्णय लिया गया।

      आज की बैठक में जिला संरक्षक-श्री रामचन्द्र गुप्ताजी,जिला अध्यक्ष विनोद यादव, जिला उपाध्यक्ष-डॉ एहतेशामुल हक, जिला कोषाध्यक्ष-चंद्रप्रकाश गुप्त, जिला संगठन मंत्री-जफ़र अंसारी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, नगर अध्यक्ष-गुलाब चंद कुशवाहा, अंजनी सिंह, प्रमोद कुमार पटेल, रामअवध, विनोद कुमार मौर्या, अजय कुमार यादव, मिथिलेश कुमार पटेल, राममूर्ति यादव, शिवमनी यादव, श्याम बाबु विश्वकर्मा, शैलेश कुमार, शशांक रंजन, चिराग अली, कुलदीप सिंह, अरित्र राय, अरूप कुमार सहित अनेक शिक्षक/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक-विनोद यादव एवं संचालन जिला मंत्री बीएन यादव ने किया। 

रविवार, 17 जुलाई 2022

Sant kabir handlum award: ऐसे करें आवेदन

संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार के लिए करें जल्दी



Varanasi (dil india live)। उ०प्र० शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में हथकरघा उद्योग को बढ़ावा एवं बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना का संचालन/क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना अन्तर्गत बुनकरों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने के उददेश्य से परिक्षेत्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर पुरस्कार प्रदान किया जाता हैं। 

     उक्त जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अरूण कुमार कुरील ने बताया कि परिक्षेत्रीय पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार 20,000/- नकद, शील्ड प्रमाण-पत्र व अंगवस्त्रम, द्वितीय पुरस्कार 15,000/- नकद, शील्ड, प्रमाण-पत्र व अंगवस्त्रम एवं तृतीय पुरस्कार 10,000/- नकद, शील्ड, प्रमाण- पत्र व अंगवस्त्रम प्रदान किया जायेगा। परिक्षेत्र स्तर पर चयनित विजेताओं में से राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन किया जायेगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 1,00,000/- नकद, शील्ड प्रमाण-पत्र व अंगवस्त्रम, द्वितीय पुरस्कार 50,000/- नकद, शील्ड, प्रमाण-पत्र व अंगवस्त्रम तृतीय पुरस्कार 25,000/- नकद, शील्ड, प्रमाण-पत्र व अंगवस्त्रम प्रदान किया जायेगा। राज्य स्तरीय पुरस्कार चार श्रेणियां निर्धारित की गयी हैं।

श्रेणी-1 अंतर्गत राज्य स्तरीय हथकरघा पुरस्कार की चार श्रेणियाँ निर्धारित साड़ी, ब्राकेड, ड्रेस मैटेरियल। श्रेणी-2 अंतर्गत सूती दरी, ऊलेन दरी, आसनी एवं दरेट। श्रेणी-3 अंतर्गत वेडशीट, वेड कवर, होम फर्नीशिंग। श्रेणी-4 अंतर्गत स्टोल, स्कार्फ, गमछा व अन्य है। हथकरघा पर कार्य कर रहे बुनकर/बुनकर सहकारी समितियों/स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्कृष्ट

एवं कलात्मक नमूने जैसे-सूटिंग, शर्टिग, दो-दो मीटर, साड़ी फुल साईज की, तौलिया, बेडशीट, बेडकवर, शाल, दरी आदि पूर्ण साइज का हो ताकि उत्पादों की गुणवत्ता का सम्पूर्ण निरीक्षण आदि सम्भव हो सकें। सैम्पल/नमूने का पूर्ण विवरण (वार्प, वेफ्ट, रंग डिजाइन तथा तकनीकी) आदि अंकित करना अनिवार्य होगा। जिन हथकरघा बुनकरों को विगत तीन वर्षो में पुरस्कृत किया जा चुका है वह इसके लिए पात्र नहीं होगें ।

पुरस्कार हेतु चयन में डिजाइन वीवींग, तकनीक एवं उत्पाद विविधता आदि योग्यताओं तथा रंगो के तालमेल आदि को ध्यान में रखकर पुरस्कार हेतु सैम्पल का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा किया जायेगा। जनपद वाराणसी, मीरजापुर, चन्दौली, सोनभद्र, जौनपुर एवं सन्त रविदास नगर (भदोही) के बुनकर, जो अपना सैंम्पल पुरस्कार हेतु प्रेषित करना चाहते है वे आवेदन पत्र एवं सैम्पल प्रस्तुत करने की पात्रता (व्यक्तिगत बुनकर, समिति का बुनकर, मास्टर बुनकर एवं व्यक्तिगत बुनकर संयुक्त रूप से 4 डिजाइनर एवं बुनकर संयुक्त रूप से) के आधार पर उपरोक्तानुसार पूर्ण विवरण के साथ 19.09.2022 तक सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, रथयात्रा, वाराणसी के कार्यालय में जमा कर सकते है।

COVID: बिना प्रीकोशनरी डोज़ लगे आए मैसेज तो घबराएं नहीं

स्वास्थ्य विभाग दूर करेगा समस्या, लग सकेगी प्रीकोशनरी डोज़

Varanasi (dil india live). COVID से बचाव के लिए प्रीकोशनरी डोज़ को लगवाने में आ रही तकनीकी समस्या के कारण जनपदवासियों को बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन समस्याओं को पूर्ण रूप से दूर कर तत्काल प्रभाव से लाभार्थियों का प्रीकोशनरी डोज़ लगाना सुनिश्चित कर रही है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी का । सीएमओ ने बताया कि इस समस्या को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग ने एक स्थायी तरीका ईजात किया है जिससे बिना प्रीकोशनरी डोज़ लगे आ रहे मैसेज की समस्या को शिकायत प्रबंधन इकाई के जरिये दूर किया जा सके और जल्द से जल्द लगाई प्रीकोशनरी डोज़ जा सके।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ निकुंज कुमार वर्मा ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण लोगों के पास बिना प्रीकोशनरी डोज़ लगे मैसेज आ रहा है जिसमें प्रदर्शित हो रहा है कि उन्हें प्रीकोशनरी डोज़ लग चुकी है। इस समस्या को दूर करने के लिए उन्होने कोविन पोर्टल (cowin.gov.in) पर जाकर ग्रीवांश (शिकायत) वाले विकल्प चुनकर वहाँ अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के मेल आईडी (diovns@gmail.com) और फोन नंबर (9415820479) पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही कोविन पोर्टल पर जाकर रिवोक के विकल्प को चुनकर प्रीकोशनरी डोज़ के गलत मैसेज को हटा सकते हैं। कोविन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज कर वन टाइम पासवर्ड (ओपीटी) की सहायता से उसे वेरीफ़ाई करें। इसके बाद रेज़ इश्यू का विकल्प चुनकर अपने नाम का विकल्प चुनें। प्रीकोशनरी डोज़ गलत है तो उसे रिवोक कर वहाँ से हटा दें। इसके बाद आपका प्रीकोशनरी डोज़ का स्टेटस अपडेट हो जाएगा और प्रीकोशनरी डोज़ लगवा भी सकेंगे। 

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व टीकाकरण प्रभारी डॉ एके पांडे* ने कहा कि कोविड टीकाकरण या बच्चों के नियमित टीकाकरण से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए स्वास्थ्य विभाग हमेशा तत्पर है। शिकायत का पता चलते ही शीघ्र-अतिशीघ्र उसका निदान किया जा रहा है जिससे उन्हें कोविड व अन्य संक्रमित बीमारियों से बचाया जा सके।

शनिवार, 16 जुलाई 2022

एएमयू के बजट में कटौती किए जाने से कांग्रेसियों में रोष

बजट को 100 करोड़ करने को सौंपा पत्रक


Varanasi (dil india live). सरकार द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बजट कम किए जाने से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने विरोध जताया है। इस संबंध में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम के आवाहन पर पूरे प्रदेश सहित वाराणसी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन के नेतृत्व में जिला अधिकारी  के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री मानव संसाधन मंत्रालय को 4 सूत्री ज्ञापन भेजा। जिलाधिकारी के शहर के बाहर होने के कारण अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को ज्ञापन दिया गया।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बजट 62 करोड़ से घटाकर सवा 9 करोड़ कर दिया गया, बजट में कटौती 2018 से अनवरत जारी है।

महानगर उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की वैश्चिक रैंकिंग 801 है, भारत सरकार की अपनी रैकिंग ये 10 वे स्थान पर है। सरकारी विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में अलीगढ़ विश्वविद्यालय चौथे स्थान पर है। जो इस विश्वविद्यालय के शानदार शैक्षणिक स्तर को प्रमाणित करता है।

ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसजनों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बजट को बढ़ाकर 100 करोड़ किए जाने की मांग की। यूपीए सरकार द्वारा प्रस्तावित अलीगढ़ विश्वविद्यालय के 5 कैंपस में से सिर्फ 3 कैंपस मुर्शिदाबाद किशनगंज मल्लपुरम ही संचालित है जो काफी दयनीय स्थिति में है यह पर्याप्त बजट मुहैया कराया जाए

मौजूदा वाइस चांसलर का कार्यकाल पूरा हो चुका है। नए कुलपति की नियुक्ति प्रकृति प्रक्रिया प्रारंभ की जाए, शिक्षकों के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए सहित 4 सूत्री मांग पत्र दिया गया और सभी मांगों पर अभिलंब विचार कर पूरी करने की मांग की गई।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन, शाहिद तौसीफ,  अशोक सिंह एडवोकेट, विनोद सिंह कल्लू, तौफीक़ कुरैशी, मेंहदी हसन आब्दी, कल्पनाथ शर्मा, आशीष पाठक, कल्पनाथ  वैभव त्रिपाठी, अब्दुल करीम आदि थे

सूखा प्रभावित शहर के लिए रैली

वाराणसी सूखाग्रस्त घोषित हो, तहसील पर किसानों का धरना प्रदर्शन

किसानों ने रैली निकाल सरकार से लगाई मुआवजा देने व कर्ज माफी की गुहार 


Varanasi (dil india live). लोक समिति व ग्राम प्रधान संघ आराजी लाइन के संयुक्त तत्वावधान में सैकड़ो किसानों ने वाराणसी जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की माँग को लेकर तहसील राजातालाब में धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने उपजिलाधिकारी को माँग पत्र सौपा और वाराणसी जिले को अविलम्ब सूखा घोषित किये जाने की माँग किया। आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लाक के दर्जनों गाँव से आये आक्रोशित किसानों ने राजातालाब बाजार से रैली निकालकर तहसील राजातालाब  के गेट पर पहुँचे। तहसील के मुख्य गेट पर खड़े होकर किसानों ने अपनी मांग को लेकर खूब नारे लगाये। बाद में किसानों  ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से जिले को सूखे की माँग लेकर अविलम्ब कार्यवाही की माँग किया। धरने में शामिल किसानों ने कहा कि जुलाई माह बीतने के कगार पर है और यह महीना बिन बरसात के गुजरने वाला है बारिश नही हो पाने के वजह से जिले के किसान ज्वार, तिल, मक्का, सब्जी, अरहर आदि की फसल के अलावा धान की रोपाई नहीं कर पाए। बारिश का इंतजार करते करते धान की नर्सरी अब खराब हो गयी है। किसान भुखमरी के कगार पर है पर ऐसी दशा में शासन प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर सिर्फ तमाशा देख रहा है। 

ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश कुमार ने आरोप लगाया कि एक तरफ जहाँ किसान परेशान है, वही बिजली विभाग व बैंक अधिकारियों द्वारा संकट की इस स्थिति में भी किसानों को परेशान कर उनके ट्रैक्टर आदि खींचे जा रहे हैं जिसे तत्काल रोका जाए। बकाया वसूली भी स्थगित करने की मांग की। 

लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि बरसात नही होने के कारण जिले के तमाम किसानों की फसलें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। अभी तक किसानों को उचित मुआवजा की घोषणा नहीं किया गया। भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने माँग किया  कि फसलों की हुई क्षति भरपाई के लिए पीड़ित किसानों को प्रति बीघा बीस हजार रुपये की दर से क्षतिपूर्ति दी जाए। सभी तरह की लगान व अन्य राजस्व वसूली पर रोक लगायी जाय। किसानों के कर्जे व बिजली बिल माफ किया जाय। बच्चों के स्कूल फीस माफ किया जाय, असंगठित खेतिहर मजदूरों को मुआवजा व मनरेगा में काम दिया जाय। नहर में अविलम्ब पानी छोड़ा जाय। 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति किया जाय। पर्यावरण रक्षा जल संरक्षण के लिए विशेष कार्ययोजना बनायी जाय। 

धरने में मुख्यरूप से ग्राम प्रधानसंघ अध्यक्ष मुकेश कुमार, रामबाबू पटेल ग्रामप्रधान गजापुर, विजय पटेल ग्रामप्रधान कचनार, दिलीप पटेल ग्राम प्रधान कुरुसातो, एडवोकेट सर्वजीत भारद्वाज, संतोष यादव ग्रामप्रधान दीपपुर, राजेन्द्र पटेल ग्रामप्रधान चंदापुर, चंद्रजीत ग्रामप्रधान धानापुर, प्रकाश यादव ग्रामप्रधान कृष्णदत्तपुर, सरोज,लालमन, सुरेन्द्र, दिलीप, श्रीप्रकाश, महंगू, अमित, अनीता, सोनी, आशा, श्यामसुन्दर मास्टर पंचमुखी  सुनील मुन्नी, बिंदु,रमावती, सीता, श्यामदेई, सुरजा, कुमारी, वित्तन, अंजु आदि लोग शामिल रहे। रैली का नेतृत्व नन्दलाल मास्टर, संचालन प्रधानसंघ अध्यक्ष मुकेश कुमार और अध्यक्षता ग्रामप्रधान कृष्णदत्तपुर प्रकाश यादव ने किया।

बनारस रेलवे स्टेशन का एक वर्ष पूरा, मनाया जश्न


Varanasi (dil india live).  निराला नगर कालोनी महमूरगंज स्थित तेरापंथ भवन में वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा 'बनारस रेलवे स्टेशन' का एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर केक काटकर पूरे हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन के रूप में वर्षगांठ मनाया गया। 
कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल के अध्यक्ष संजीव सिंह बिल्लू ने किया तथा संचालन मंत्री प्रतीक गुप्ता ने किया | उल्लेखनीय है कि 2015 में मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर "बनारस" किए जाने का सुझाव सोशल मीडिया के माध्यम से सर्वप्रथम वरिष्ठ पत्रकार एके लारी द्वारा दिया गया था लारी जी का ये सुझाव  सभी को रास आ गया। सोशल मीडिया पर इस मुहिम का दायरा बढ़ता गया।शासन-प्रशासन के अलावा दिल्ली देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक बात पहुंच गई। 

बनारस के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भी इस मुहिम को हाथोंहाथ लिया। नतीजा हुआ कि बनारस के रहने वाले और तत्कालीन रेलराज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान गाजीपुर में मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर 'बनारस' करने का ऐलान कर दिया। इस ऐलान से मुहिम के साथियों का हौसला और बढ़ गया। मुहिम और तेज हो गयी।आभासी दुनिया के लाखों साथी इसके हिस्सेदार बन गये। 

फिर  वह समय भी आया जब केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल के शुरू में एक दिन नोटिफिकेशन जारी कर दिया कि मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम अब बनारस होगा। फिर तमाम प्रक्रियाओं के बाद अंततः 15 जुलाई 2021वह तारीख इतिहास में दर्ज हो गया। जिस दिन हम बनारसियों को 'बनारस' नाम का माइल स्टोन मिल गया।

हम सभी बनारस के साथियों ने इस आयोजन को बनारस स्टेशन परिसर में बहुत ही शानदार तरीके से मनाने की तैयारी शुरू कर दी थी। पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पांडे ने सहमति देते हुए स्थान का आवंटन भी कर दिया था। परन्तु विभागीय जटिलताओं के कारण परिसर में वर्षगांठ समारोह नहीं हो पाया। रेलवे का यह फैसला सुनकर मन दुखी तो हुआ पर सभी ने तय किया कि हम हार नहीं मानेंगे।भले ही रेलवे अपने परिसर में सालगिरह न मनाने दे,कोई बात नहीं हम कहीं और मनाएंगे। साथ ही  यह बता देंगे बनारसी हार नहीं मानते तो ठान लेते हैं उसे मूर्त रूप देकर ही छोड़ते हैं | 

कार्यक्रम का प्रारंभ है राष्ट्रगान से हुआ तत्पश्चात वरिष्ठ पत्रकार श्री ए के लारी ने मंडुआडीह से बनारस नामांतरण का सफरनामा सबके साथ साझा किया | श्री लारी का संस्था द्वारा अंगवस्त्रम से सम्मान किया गया | सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं विशिष्ट जनों ने केक काटकर वर्षगांठ मनाया। स्वागत शोभनाथ मौर्या,मनोज दुबे,राकेश मिढ्ढा, संचालन प्रतीक गुप्ता   व धन्यवाद ज्ञापन राजेश त्रिवेदी ने दिया।

मुख्यरूप से के. एन. सिंह, मदन मोहन कपिल, विकास चतुर्वेदी, गुलशन कपूर,मनोज रावत,शरद वर्मा,घनश्याम जायसवाल,विभूति नारायण सिंह, विजयशाह, कन्हैया लाल शर्मा, संजय बनर्जी, उत्कर्ष सिंह, राजू गोंड, कुलदीप गोंड, मनोज गोंड, मनोज सोनकर, दीपक गोंड, राधेश्याम गोंड, विकास, नन्द किशोर अरोड़ा, पंकज पटेल, योगेश वर्मा, सभासद शिवशंकर  यादव, सुनील चौरसिया, निर्मल यादव, सिन्धु सोनकर, सत्यार्थ भारती रिंक्कू, मिठाई लाल यादव, सुमित मौर्या निक्की, रोहित पाठक, राजकुमार खरवार राजू , राजेश यादव, सुधीर जायसवाल, सौरभ सिंह मुन्ना, जयकिशन गुप्ता, चन्द्र प्रकाश, दीपक गुप्ता, महेश्वर सिंह, सौरभ चन्द्र, राजीव रंजन सिंह, कल्लू, अर्जुन बिंद आदि शामिल रहे।

शुक्रवार, 15 जुलाई 2022

Hajj 2022: कल से आएंगे काबा के मुसाफिर

हाजियों की वापसी पर रहेगा घरों में जश्न का माहौल


Varanasi (dil india live). कल हज का सफर मुकम्मल करके पहली फ्लाईट SV-5798 लखनऊ आ रही है। इस फ्लाइट में 377 हाजी जेद्दाह (सऊदीअरब) से उत्तर प्रदेश के लखनऊ आएंगे। हाजियों की वापसी की खुशी में जायरीन के घरों में जश्न का माहौल है।

बता दें कि इस बार पूरे (यू. पी.) से 7452 हज यात्रियों को सऊदी अरब हज पर जाना नसीब हुआ, जिसमें से लखनऊ इम्बार्केशन से लगभग 4000 और बाकी दिल्ली इम्बार्केशन से गये। हज का फर्ज़ अदा करने के बाद 16 जुलाई से हाजियों की वापसी शुरु होगी। लखनऊ इम्बार्केशन के सभी हज यात्रियों की 26 जुलाई तक वापसी हो जायेगी। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति लखनऊ ने एयरपोर्ट पर हाजियों को लेने आने वाले उनके रिश्तेदारों के लिए भी पानी, टेंट, पार्किंग का इंतज़ाम किया गया है। 

पूर्वांचल हज सेवा समिति के सदर हाजी रईस अहमद नायब सदर हाजी ज़ुबैर व हाजी अहमद अली, महासचिव सलमान अदनान खाँ, तारिक हसन बब्लू, डॉ. अमीन,  हज पर से वापस आने वाले सभी हाजियों का खैर मक़दम करती है और दुआ करती है कि सभी हाजि खैरियत से अपने घरों को पहुँचे l

Varanasi : गुटखा व्यवसायी ने खुद को गोली से उड़ाया

व्यापारी ने खुद को अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी, मचा कोहराम  सरफराज अहमद Varanasi (dil India live)। चेतगंज थाना के पान दरीबा के काली...