मंगलवार, 20 मई 2025

Car का Gate हुआ Lock, चार मासूमों की दम घुटने से मौत

आंध्र प्रदेश में खेलते हुए कार में बैठ गए थे बच्चे, अचानक लॉक हुआ था गेट

Mohd Rizwan 

Andhra Pradesh (dil India live). आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी ज़िले के द्वारापुड़ी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कार में खेलते समय दरवाज़ा बंद हो जाने के कारण चार मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना गांव के महिला मंडल कार्यालय के पास उस समय घटी जब बच्चे खेल रहे थे। 


दरअसल वहां खेल रहे बच्चे एक खड़ी कार में बैठकर खेलने लगे और अचानक कार लाक हो गई। इससे बच्चों में पहले बेचैनी होने लगी और फिर उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी।समय पर कार का लाक नहीं खुलने से इन बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना से वहां कोहराम मच गया और तमाम परिजनों में रोना धोना और मातम का माहौल दिखाई देने लगा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी। मामले को विभिन्न नजरिए से पुलिस देख रही है।

सोमवार, 19 मई 2025

Alliance Clubs International विश्व के 22 देशों में है सक्रिय

Alliance Clubs International डिस्ट्रिक्ट 155 का 14 वां स्थापना दिवस मना







Varanasi (dil India live). विश्व के 22 देशों में कार्यरत एलायंस क्लब इंटरनेशनल संस्था के अन्तर्गत एलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 155 का 14 वाॅ स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील अग्रवाल,  पास्ट इंटरनेशनल प्रेसीडेंट डा. तृप्ता कौर जुनेजा, सचिव आर के हरलालका, इस्टालेशन आफिसर जगदीश शत्ती, अजय बसंल, विशाल भार्गव, अनिल बाजपेई, मनमीत सिंह, विशाल भार्गव, वर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, रिंकू भार्गव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान 2025-26 की गवर्नर रिंकू भार्गव, सचिव रितु अरोड़ा, कोषाध्यक्ष हीना राछ ने पद और दायित्व ग्रहण किया। प्रेसीडेंट हजारी कीर्ति नारायन शुक्ला ने बताया कि यह एक शुद्ध भारतीय संस्था है इसका मुख्यालय कलकत्ता में है। ये संस्था भारत के अतिरिक्त विश्व के 22 देशों में कार्यरत और बहुत ही प्रभावशाली संस्था है। इस दौरान संस्था के सेवा कार्यों और गतिविधियों पर भी रौशनी डाली गई।

VKM Varanasi main art Exhibition में प्रशिक्षु कलाकारों का जलवा

बिहार की मधुबनी, मध्य प्रदेश की गोंड व महाराष्ट्र की वर्ली लोक कला से कला प्रेमियों ने किया संवाद



Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय कमच्छा, वाराणसी के चित्रकला विभाग के बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा सोमवार को चित्र प्रदर्शनी के जरिए अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन के साथ ‘चित्रांकन-दी आर्ट क्लब‘ का उद्घाटन भी प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव द्वारा किया गया। चित्रकला बी.ए. प्रथम वर्ष की सभी छात्राओं  द्वारा पूरे वर्ष कक्षा में बनाए गए चित्रों के अतिरिक्त भारतीय लोक चित्रकला एवं पारम्परिक हस्तनिर्मित बांधनी-बंधेज जैसी मनमोहक कलाओं का भी प्रदर्शन किया गया। 


इस मौके पर बिहार राज्य की मधुबनी, मध्य प्रदेश की गोंड तथा महाराष्ट्र की वर्ली लोक एवं जनजातीय कला के चित्र दर्शको के आकर्षण का केंद्र रहे। बांधनी के दुपट्टे और रूमाल भी कला प्रेमियों द्वारा खूब पसंद किए गए। जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के साथ प्राचार्या ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी प्रशिक्षु कलाकारों के चित्रों की सराहना की और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। 

इस प्रदर्शनी का आयोजन विभाग की शिक्षिका डॉ. वर्षा सिंह और डॉ. नेहा वर्मा के निर्देशन में किया गया। प्रदर्शनी में डॉ. शांता चटर्जी, प्रो. पूनम पाण्डेय, डॉ. कल्पना आनन्द, डॉ. अंजूलता सिंह, प्रो. इन्दू उपाध्याय, डॉ. सपना भूषण, डॉ. प्रियंका, डा. सरोज उपाध्याय, डॉ. अनू सिंह, डॉ. अंशु शुक्ला, डॉ. पूर्णिमा, डॉ. शुभांगी श्रीवास्तव, डॉ. प्रीति विश्वकर्मा, डॉ. गौतम भारती, डॉ. प्रियंका पाठक, डॉ. आरती चौधरी, डॉ. शशि प्रभा कश्यप और डॉ. मंजू कुमारी आदि टीचर्स उपस्थिति रही। प्रदर्शनी में विभाग की छात्राएं समृद्धि श्रीवास्तव, सुमिक्षा सिंह, वार्ता पाठक, शिल्पी चौधरी, अन्नू यादव, कृतिका पालने, मुस्कान पटवा, रितिका शर्मा, प्रगति कुमारी, नेहा कुमारी, श्रुति, कुमारी ख़ुशी सिंह, शिवानी कुमारी की कृतियों को प्रदर्शित किया गया था। 

रविवार, 18 मई 2025

Varanasi main Ghazi miya के आस्ताने पर उमड़ा हुजूम

सैकड़ों साल से निभाई जा रही मिल्लत की रवायत हिंदू-मुस्लिम दोनों चढ़ा रहे चादर


मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). मज़हबी शहर बनारस में सैकड़ों साल से चली आ रही मिल्लत की रवायत इस साल भी बरकरार है। बड़ी बाजार के सलारपुरा स्थित सैयद सालार मसूद Ghazi miya की मजार पर जेठ के पहले रविवार को उर्स मनाया गया। उर्स के दौरान हिंदू मुस्लिम दोनों वर्गों के लोगों ने न सिर्फ शिरकत की बल्कि चादरें चढ़ाई और मन्नतें व मुराद मांगी। इससे पूरा माहौल नूरानी नज़र आने लगा।

इससे पहले मेले में सुबह मजार का गुस्ल शरीफ और संदलपोशी की गई। इसके बाद चादरपोशी हुई। सुबह से ही अकीदतमंद यहां पहुंच रहे हैं और दरगाह पर जियारत कर फ़ैज़ उठा रहे हैं। गाजी मियां दरगाह, सलारपुरा के मुतवल्ली सेराजुद्दीन ने बताया की यह मेला गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है। 1000 साल से यहां हिंदू-मुस्लिम सभी अकीदत के साथ जेठ के पहले रविवार को गाजी मियां की दरगाह पर जियारत करने और चादरपोशी करने आते हैं। यहां कौमी एकता का पैगाम पिछले 1022 सालों से दिया जा रहा है। इसमें लाखों की तादात में जायरीन उमड़ते हैं। इसलिए इसे लक्खा भी कहा जाता है।


कुष्ठ रोग से मिलती है मुक्ति, आंखों की रोशनी आती है वापस मुतवल्ली सेराजुद्दीन ने बताया- वर्षों से इस दरगाह का चमत्कार है कि यहां कुष्ठ रोगी, आंखों की रोशनी से परेशान और हाथ टूटने के मरीजों की मुरादें पूरी होती है। उन्हें इस दर से शिफा (राहत) मिलती है। लोग इसमें अकीदत रखते हैं और यहां आते हैं।





समाचार लिखे जाने तक दरगाह पर इस समय मेले जैसा माहौल है। जैतपुरा थानाक्षेत्र में आने वाली दरगाह पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाईं गई है। वहीं दरगाह पर हिंदू-मुस्लिम जायरीन पहुंच रहे हैं और अकीदत की चादर चढ़ा रहे हैं। हालांकि इस बार भीषण गर्मी के चलते भीड़ कम ही है।



सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब " द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन रविवार को बड़ी बाजार में संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक ने फीता काट कर किया। महासचिव एच हसन नन्हे के संचालन में चिकित्सा शिविर में बच्चे, पुरुष एवं महिलाओं को स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाई वितरित की गई एवं हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए जागरूक किया गया। 

इससे पहले शिविर का उद्घाटन प्रातः 8 बजे डॉ एहतेशामुल हक ने करते हुए कहा कि दोपहर 12:00 से शाम 4:00 के बीच बाहर निकलने से बचें, बाहर निकलते समय शरीर को पूरा ढककर हल्के रंग के कपड़े पहन कर निकले तथा समय-समय पर नींबू पानी ओआरएस इत्यादि का घोल का अधिक सेवन करें। फास्ट फूड से परहेज करें, नियमित व्यायाम करें। स्वास्थ्य शिविर में अधिक संख्या में पेट के मरीज पाए गए। शिविर से 45 लोगों ने लाभ उठाया। 

Sultan club Varanasi ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

बड़ी बाजार जेठ शिविर में 45 लोगों ने उठाया लाभ 

हीट वेव से बचाव के लिए चिकित्सकों ने जनसामान्य को किया जागरूक 

Varanasi (dil India live)। सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब " द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन रविवार को बड़ी बाजार में संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक ने फीता काट कर किया। महासचिव एच हसन नन्हे के संचालन में चिकित्सा शिविर में बच्चे, पुरुष एवं महिलाओं को स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाई वितरित की गई एवं हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए जागरूक किया गया। 

इससे पहले शिविर का उद्घाटन प्रातः 8 बजे डॉ एहतेशामुल हक ने करते हुए कहा कि दोपहर 12:00 से शाम 4:00 के बीच बाहर निकलने से बचें, बाहर निकलते समय शरीर को पूरा ढककर हल्के रंग के कपड़े पहन कर निकले तथा समय-समय पर नींबू पानी ओआरएस इत्यादि का घोल का अधिक सेवन करें। फास्ट फूड से परहेज करें, नियमित व्यायाम करें। स्वास्थ्य शिविर में अधिक संख्या में पेट के मरीज पाए गए। शिविर से 45 लोगों ने लाभ उठाया। 

ज्ञात हो कि सुल्तान क्लब द्वारा विगत 30 वर्षों से लगातार इस प्रकार का शिविर विशेष अवसरों पर वर्ष में कई बार लगाती रही है। हर वर्ष जेठ माह में बड़ी बाजार में इस प्रकार का शिविर लगता है। इस वर्ष ऐतिहासिक गाजी मियां के मेले में भीषण गर्मी व अन्य कारणों से भीड़ कम दिखाई दी। वरना सैकड़ों लोग चिकित्सा से शिविर से लाभ उठाते रहे हैं।

       चिकित्सा शिविर को कामयाब बनाने में डॉ एहतेशामुल हक, डॉ नसीम, डॉ इकबाल, डॉ साजिद, अजय कुमार वर्मा, मुख्तार अहमद, जावेद अख्तर, एच हसन नन्हें, महबूब आलम, अब्दुर्रहमान, मुहम्मद इकराम इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा है। 

Kavita kalam: अभी से उड़ने लगे हवा में अभी तो शोहरत नई नई है



ख़मोश लब हैं झुकी हैं पलकें दिलों में उल्फ़त नई नई है,

अभी तकल्लुफ़ है गुफ़्तुगू में अभी मोहब्बत नई नई है।


अभी न आएगी नींद तुम को अभी न हम को सुकूँ मिलेगा, 

अभी तो धड़केगा दिल ज़ियादा अभी ये चाहत नई नई है।


बहार का आज पहला दिन है चलो चमन में टहल के आएँ,

फ़ज़ा में ख़ुशबू नई नई है गुलों में रंगत नई नई है।


जो ख़ानदानी रईस हैं वो मिज़ाज रखते हैं नर्म अपना, 

तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है।


ज़रा सा क़ुदरत ने क्या नवाज़ा कि आ के बैठे हो पहली सफ़ में, 

अभी से उड़ने लगे हवा में अभी तो शोहरत नई नई है।


बमों की बरसात हो रही है पुराने जाँबाज़ सो रहे हैं,

ग़ुलाम दुनिया को कर रहा है वो जिस की ताक़त नई नई है।।


  शबीना अदीब

शनिवार, 17 मई 2025

Aam Aadmi party ने पाक के कायराना हरकत और ट्रंप के बड़बोलेपन के खिलाफ बोला हल्ला

आप बोली: अमेरिकी राष्ट्रपति की चौधराहट हिंदुस्तान को मंजूर नहीं 

Varanasi (dil India live). आम आदमी पार्टी वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने पांडेयपुर फ्लाईओवर के पास, मुंशी प्रेमचंद्र की प्रतिमा के निकट, पाकिस्तान के कायराना हरकत और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़बोलेपन के खिलाफ हल्ला बोलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। "आप" के कार्यकर्ताओं ने सेना के शौर्य को सैल्यूट करते हुए, भाजपा के नेताओं की आलोचना करते हुए बोला कि भाजपाई इस अवसर पर भी वोट की राजनीति कर रहें हैं। "आपरेशन सिंदूर" की सफलता का श्रेय सेना को जाता हैं न कि ओछी राजनीतिक मंशा को।

     


आप के जिलाध्यक्ष ई.रमाशंकर सिंह पटेल  के नेतृत्व में वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने ट्रंप के बयानबाजी पर रोष प्रकट किया और इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ई.रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि आतंक परस्त पाकिस्तान सदैव ही भारत की धरती पर अशांति फैलाने के लिये आतंकवाद का सहारा लेता रहा हैं। पहलगाम की घटना के पश्चात जिस प्रकार भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आतंकी ठिकानों और आतंक के आका पाकिस्तान को सबक सिखाने का कार्य किया वो बेहद प्रसंसनीय और गौरवान्वित करने वाला रहा।

         


कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह आप उत्तर प्रदेश ने कहा कि जब भारतीय सेना पाकिस्तान पर बढ़त बना चुकी थी और पाकिस्तान काँपने लगा था फिर अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का ट्वीट बेहद हतप्रभ करने वाला था कि सीजफायर हो चुका हैं। ट्रम्प के तमाम बयान इशारा कर रहें हैं कि युद्ध विराम व्यापार के कीमत पर हुआ अर्थात भारत और भारतीयों के सम्मान से बढ़कर व्यापारिक हित हैं ? यदि नहीं तो मोदी खुद ट्रम्प के बयान पर मौन क्यों हैं ?

     ट्रम्प के बयानों पर इशारा करते हुए प्रो. अखिलेश पांडेय, जिलामहासचिव ने पीएम मोदी से सवाल किया कि क्या आप ट्रंप भारत के हितैषी देश के मुखिया की तरह बर्ताव कर रहें हैं ? क्या पाकिस्तान महान देश हैं, जैसा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा? यदि नहीं तो मोदी जी मौन क्यों हैं ?

       


डॉ. आसिफ अहमद खां, जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि हमारी सेना वीरता से युद्ध लड़ा और पाकिस्तान को धूल चटाई, पर, अप्रत्याशित युद्ध विराम ने P.O.K. से हमें दूर कर दिया। क्या हम अमेरिका के दबाव में हैं ? युद्ध विराम के पश्चात ट्रंप का बड़बोलापन इस ओर इशारा नहीं करता ? यदि नहीं तो मोदी जी मौन क्यों हैं ?

       इनकी रही मौजूदगी 

आज के प्रदर्शन में अन्य उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप रेखा जायसवाल प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ, मनीष गुप्ता जिला प्रभारी मिर्जापुर, अरविंद पटेल जिला प्रभारी जौनपुर, कन्हैया मिश्रा सदस्य काशी प्रांत, अर्चना श्रीवास्तव प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ, कमला प्रसाद सिंह, अब्दुल रकीब, सुनील सिंह, शारदा टंडन, अमर सिंह पटेल, घनश्याम पाण्डेय, डा.संजय सिंह, रोहित मौर्य, अखिलेश पाण्डेय कैंट, डा.रामजी सिंह, पियूष श्रीवास्तव, बृजेश पटेल, चंद्रिका मौर्य, राजेश पटेल, विक्रांत मोदनवाल, अरविंद यादव, गोपाल पाण्डेय, घनश्याम यादव, श्रीकांत चौबे, राम लखन साहनी, अभय नारायण सिंह, राजकुमार यादव, अनिल मौर्य, सुरेश सिंह सहित भारी संख्या में साथी उपस्थित थे।