सोमवार, 14 अप्रैल 2025

Baisakhi पर महिलाओं ने खूब किया धमाल

गिद्दा व भांगड़ा डांस संग जमकर की मस्ती 

Varanasi (dil India live). बैसाखी (Baisakhi 2025) पर महिलाओं ने खूब धमाल किया और जमकर मस्ती का इज़हार किया। बैसाखी के इस पावन पर्व पर पंजाबी परिधानों से सजी काशी प्रबुद्ध महिला मंच की सदस्यायों ने "आओ कुड़ियां गिद्दा  पायें" के अन्तर्गत नूतन रंजन के निवास पर हर्षोल्लास के साथ ढोल की थाप पर पंजाबी गीत और  गिददा डांस कर भरपूर आनंद उठाया। संस्थापिका अंजलि अग्रवाल ने कई गेम करवाएं व उपहार दिये।

इस मौके पर रेनू कैला ने सबका स्वागत किया। आयोजन में शोभा कपूर द्वारा बजाई ढोलकी की थाप पर ममता तिवारी, चंद्रा शर्मा, नीतू सिंह, रीता अग्रवाल, रीता कश्यप, लिपिका बोस  व पूनम ने भांगड़ा व गिद्दा डांस कर सभी को मदहोश कर दिया।

Kalpana Tiwari अध्यक्ष, लाली देवी निर्विरोध सचिव चुनी गई

रुद्रा बुद्धा एन्क्लेव का वार्षिक चुनाव सम्पन्न 

F. Faruqui Babu

Varanasi (dil India live)। सोसाइटी रुद्रा बुद्धा एनक्लेव के प्रबंध समिति, वर्ष 2025-26 का चुनाव निर्विरोध चुनाव अधिकारी राम निवास यादव, धनंजय उपाध्याय, उज्जवल मिश्रा, के देखरेख में संपन्न हुआ। चुनाव मे अध्यक्ष कल्पना तिवारी जहां चुनी हुई वहीं उपाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह व सचिव लाली देवी निर्वाचित हुई। इस मौके पर कोषाध्यक्ष नवीन कुमार के अतिरिक्त कार्य समिति सदस्यों में यशवंत पाल सिंह, रितेश गुप्ता, गोपाल शंकर राय, प्रियंका रघुवंशी, रेवा दबे, साधना पाण्डेय का निर्वाचन निर्विरोध हुआ।

चुनाव अधिकारी के चुनाव परिणाम की घोषणा करते ही सोसाइटी के उपस्थित जनों ने माला पहनाकर कर निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। तथा सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। ज्ञातव्य हो कि कल्पना तिवारी दूसरी बार अध्यक्ष बनी है। उपरोक्त जानकारी सोसाइटी मैनेजर आशीर्वाद सिंह ने दी है।

Ambedkar jayanti पर जाना भारत का संविधान

धूमधाम से मनायी अंबेडकर जयंती 

शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो के नारे संग निकली प्रभात फेरी

Varanasi (dil India live). विकासखंड चिरईगांव के प्राथमिक विद्यालय गौराकलां में प्रधानाध्यापिका आरती देवी की अध्यक्षता में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। अध्यापक सभी बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकाल कर डा. अंबेडकर के बारे में नारे लगाते चल रहे थे, शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो जैसे नारों से गांव की गलियां गूंज उठी। प्रभात फेरी वापस विद्यालय पहुंची। स्कूल में एक संगोष्ठी का आयोजित कर बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है, जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है बाबा साहब को मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाना जाता है प्रिंसिपल आरती देवी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर एक महान व्यक्तित्व के धनी होने के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश समाज के नवनिर्माण में सभी को योगदान देना चाहिए। इस मौके पर बच्चों को भारत के संविधान के बारे में भी बताया गया।

इस अवसर पर प्रिंसिपल आरती देवी, अटेवा के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, रेखा उपाध्याय, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, शशिकला, प्रमिला सिंह, ज्योति कुमारी, शक्ति कुमारी अध्यापक के साथ रीना, रीता, सोनी, आशा, त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता, अभिभावकगण, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

रविवार, 13 अप्रैल 2025

Hazrat Ghazi miya की दरगाह पर हल्दी की रस्म शुरू

सैयद-सालार-मसूद गाजी मियां की 9 मई को बहराइच रवाना होगी पलंग पीढ़ी व जोड़ा


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। जैतपुरा क्षेत्र के बड़ी बाजार स्थित हजरत सैयद सालार मसूद गाजी मियां के रौजे पर रविवार कोशादी से सवा महीने पूर्व लगन रखी गई। दरगाह कमेटी के सदर हाजी सेराजुद्दीन अहमद के देखरेख में मजार को गुस्ल कराने के बाद संदलपोशी और चादरपोशी की रवायत निभाई गई। इसके बाद मजार पर हल्दी का लेपन किया गया। आस्ताने की दीवारों पर हल्दी लगे पंजों की छाप लगाई गई। गाजी मियां की लग्न के साथ ही उनकी शादी की रस्मों की शुरुआत भी हो गई जो सवा महीने तक चलेंगी। कमेटी के लोग 09 मई को गाजी मियां की पलंग-पीढ़ी व जोड़ा लेकर रवाना होंगे। इसे मेदनी की रस्म कहते हैं। मेदनी सलारपुर, चौकाघाट, मकबूल आलम रोड, पुलिस लाइन चौराहा, अर्दली बाजार शिवपुर होते हुए बहराइच के लिए रवाना होंगे। इस दौरान जुलूस में दोनों वर्गों के लोग रहते हैं।

Bihar sarkar के कैबिनेट मंत्री पहुंचे पूर्व विधायक से मिलने

लोग लगाने लगे समद अंसारी और ज़मा खान की मुलाकात के सियासी मायने, जानिए क्या है सच्चाई

Varanasi (dil India live)। बिहार के कैबिनेट मंत्री  (अल्पसंख्यक मंत्रालय) जमा खान वाराणसी में Samajwadi party के पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी के घर पहुंचे। इस दौरान यूपी और बिहार के सियासी गलियारे में तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। इस दौरान लोग तरह तरह के सियासी कयास लागाने लगे, कोई इसे राजनैतिक रूप दे रहा था तो को इसे औपचारिक मुलाकात मान रहा था। हालांकि हाजी अब्दुल समद अंसारी ने बताया कि बिहार के कैबिनेट मंत्री जमा खान और वो पूराने दोस्तों में है। इस मुलाकात के कोई सियासी मायने नहीं निकाले जाने चाहिए। इस मुलाकात की वजह यही दोस्ती ही है।

इस पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी ने कैबिनेट मंत्री ज़मा खान का माल्यार्पण कर बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद दोनों में काफी बातें हुई। इस मुलाकात के बाद केबिनेट मंत्री जमा खान दिल्ली रवाना हो गए। इस दौरान उनके इस्तेक़बाल में बाबू, शेखू, सोनू बबलू चौहान नवाज व जावेद खान, शोएब, मनीष राज व आरिफ आदि लोग मौजूद थे।

ISSRA k Hajj प्रशिक्षण कैंप में जुटे जायरीन

मुक़द्दस हज के सफर को कैसे करें सफल बता रहे हैं उलेमा 

Varanasi (dil India live). मुक़द्दस हज के सफर को कैसे अपनी खास तैयारियों से सफल करें। हज के दौरान जायरीन को क्या करना है और किन बातों से परहेज़ करना है। इसके लिए इसरा (ISSRA) वाराणसी की ओर से वाराणसी सहित पूर्वांचल के 16 जिलों के जायरीन का "स्पेशल हज ट्रेनिंग कैम्प इस इतवार को भी जारी है। मौलाना अब्दुल हादी खां हबीबी की अगुवाई व मौलाना हसीन अहमद हबीबी के संयोजक में कैंप में लोगों का हुजुम है। 


इसरा के जनरल सेक्रेटरी हाजी फारुख खां ने बताया कि प्रोग्राम अपनी कामयाबी के साथ इस इतवार को भी अर्दली बाज़ार उल्फत कंपाउंड में इसरा मुख्यालय पर जारी है। उन्होंने बताया कि हज 2025 का मुकद्दस सफर चन्द दिनों में ही शुरू होने वाला है इस खुशी के मौके पर इसरा का यह ट्रेनिंग कैम्प आने वाले हर इतवार को इंशाअल्लाह जारी रहेगा। इस ट्रेनिंग कैम्प में पर्दे के एहतेमाम वं साथ लेडीज ट्रेनर द्वारा औरतों की भी ट्रेनिंग का इंतेजाम किया गया है। जिसमें हज की बारीकियां सिखाई और बताईं जा रही है। यह कैंप 4 मई तक ऐसे ही चलेगा।आए हुए लोगों का खैरमकदम शाहरुख खान व फिरोज़ खां आदि कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक कैंप जारी था।

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

Banaras Wale mishra ji पर जानलेवा हमला

SP Superimo अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा !

वाराणसी में सपा नेता बनारस वाले हरीश मिश्रा पर हमला हुआ, इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं। अखिलेश यादव ने इस हमले की निंदा करते हुए यूपी सरकार पर कटाक्ष किया, कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है। एक रिपोर्ट...


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बनारस वाले मिश्रा जी के नाम से मशहूर सपा नेता हरीश मिश्रा पर शनिवार को जानलेवा हमला हुआ। हमले में बुरी तरह घायल हरीश मिश्रा ने स्थानीय लोगो की मदद से दो हमलावरों को गिरफ़्तार कराया। मौके पर पहुंची सिगरा थाने की पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया और घायल अवस्था में हरीश मिश्रा को अस्पताल में भर्ती करवाया। मिली जानकारी के अनुसार हमलावर करणी सेना ऐसे जुड़े बताए जा रहे है।

हालांकि पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछा तो उन्होंने खुद को करणी सेना से अपना कोई वास्ता नहीं बताया। बल्कि हमले के पीछे सोशल मीडिया पर हरीश मिश्रा के द्वारा दिए गए बयानों को लेकर आक्रोश की बात कही। फिलहाल इस मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। 

देखिए क्या बोलें अखिलेश यादव 

सपा नेता पर हुए हमले को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर जहां जमकर हमला बोला। वही हमले की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सिगरा थाने पर पहुंच अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पास सपा नेता पर हुए हमले को लेकर पुलिस ने बताया कि काशी विद्यापीठ के पास सपा नेता हरीश मिश्रा अपने आवास के बाहर किसी से फोन पर बात कर रहे थे, इस दौरान कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ और दोनों तरफ से मारपीट किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जिसमें उन्होंने खुद को करणी सेना का सदस्य नहीं बताया है। फिलहाल दोनों तरफ से तहरीर के आधार पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वही पुलिस हिरासत में लिए गए एक हमलावर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया, जिसमें वह हरीश मिश्रा के द्वारा विगत दिनों सोशल मीडिया पर मां करणी पर दिए बयानों पर आपत्ति व्यक्त करते हुए उनसे बात करने की बात कही और इस दौरान हरीश मिश्रा के द्वारा हमला किए जाने का आरोप लगाया। वही एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर आया जिसमें सबसे पहले एक हमलावर आकर हरीश मिश्रा से बहस करता है और कुछ ही देर में उसके 5 से 6 की संख्या में सहयोगी आकर हरीश मिश्रा और उनके साथ मौजूद एक युवक पर हमला कर दिया। वही स्थानीय लोगो ने हरीश मिश्रा का बचाव करते हुए लाठी डंडे से हमलावरों पर धावा बोला, तो हमलावर फरार हो गए। वही स्थानीय लोगो ने दो हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।

सपा मुखिया ने सरकार को घेरा, हमले की निंदा

सपा नेता हरीश मिश्रा पर हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करते हुए घटना की निंदा की। उन्होंने लिखा कि “समाजवादी पार्टी के जुझारू और प्रखर वक्ता व ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ के नाम से लोकप्रिय हरीश मिश्रा पर चाकू से किया गया क़ातिलाना हमला बेहद निंदनीय है। उनके रक्तरंजित वस्त्र उप्र में ध्वस्त हो चुकी क़ानून-व्यवस्था की निशानी है। सपा का हर कार्यकर्ता ऐसे हमलों को झेलने की शक्ति रखता है। देखते हैं कि उप्र की तथाकथित सरकार के क्रियाहीन शरीर में इस घटना के बाद कोई हलचल होती है या नहीं।”