मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

Samajwadi party के पूर्व पार्षद ने गैस मूल्य वृद्धि का किया अनोखा विरोध

गैस सिलेंडर को कूड़ा गाड़ी में कूड़े के साथ फेंका, मूल्य वृद्धि का किया विरोध

Varanasi (dil India live)। घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रूपये वृद्धि का पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने अनोखे ढंग से विरोध किया। मूल्य वृद्धि से नाराज़ पूर्व सपा पार्षद ने अपनी बाहों में काली पट्टी बांधकर मंगलवार को सुबह नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में कूड़ा फेंकने के साथ रसोई गैस सिलेंडर फ़ेक कर अपना विरोध दर्ज कराया। पूर्व पार्षद रविकांत ने कहा कि मूल्य वृद्धि से आम जनता विशेषकर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री द्वारा रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इज़ाफा करने के कारण रसोई का बजट विगड़ गया है। उन्होंने आब कम से कम रसोई गैस इस्तेमाल करने का वचन भी लिया।

सोमवार, 7 अप्रैल 2025

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण संभव है इसीलिए इस ओर रुचि जगाने के लिए ऐसी कार्यशाला की आज संस्थानों को आवश्यकता है।- प्रो. रचना श्रीवास्तव 

संगीत के एक्सपर्ट ने सांझा किए प्रशिक्षुओं से ज्ञान 



Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय के संगीत गायन विभाग की ओर से कंठ संस्कार एवं संगीत के विभिन्न क्षेत्रों में आवाज बनाव एवं अभ्यास विषयक पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन एवं कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर सीमा वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्वलन से हुआ, तत्पश्चात मां सरस्वती एवं डॉ एनी बेसेंट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात संगीत विभाग द्वारा कुलगीत की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य ने कहा की संगीत विभाग द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का किया जाना वस्तुतः वर्तमान संदर्भ में एक अच्छा संकेत है। क्योंकि संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण संभव है इसीलिए इस ओर रुचि जगाने के लिए ऐसी कार्यशाला की आज संस्थानों को आवश्यकता है। कार्यक्रम में आभासीय माध्यम से जुड़कर  मंच कला संकाय की संकाय प्रमुख प्रोफेसर संगीता पंडित ने भी ऐसे ज्वलंत विषय पर कार्यशाला के आयोजन को महत्वपूर्ण और प्रासंगिक बताते हुए महाविद्यालय को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम की संयोजिका सीमा वर्मा ने विषय प्रतिस्थापना में इस कार्यशाला के मुख्य पहलू पर ध्यान केंद्रित कराया, जिसमें अनुशासित अभ्यास, स्वर का परिष्कृत स्वरूप, खरज अभ्यास का माप, उसकी स्थिरता, आवाज की दमकशी, सांस बनाव, तकनीकी पहलू, आर्टिकुलेशन, कस्टमाइजेशन विभिन्न विधाओं में आवाज और पिच का अभ्यास आदि केंद्रित महत्वपूर्ण प्रश्न और समाधान की बात रखी। अतिथि कलाकार डॉ राम शंकर ने खरज का अनुपात, पिच की गंभीरता, मंच प्रदर्शन में और अभ्यास की तकनीकी में अंतर, गुरमुख से मिली तालीम और विभिन्न परिस्थितियों में आवाज के लगाव में सौंदर्य अलंकरण पर प्रायोगिक रूप से समझाया। तबले पर महाविद्यालय के ही सौम्यकांति मुखर्जी ने सहयोग प्रदान किया तो तानपुरे पर इशान घोष ने संगत किया। आभासीय माध्यम से भी जुड़े संगीत रसिकों के प्रश्नों का भी समाधान किया गया। कार्यक्रम  का संचालन करते हुए डॉ पूनम मिश्रा ने अपने  व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में आभासीय माध्यम से डॉ निशा झा, मधुरानी शुक्ला आदि कलाकार एवं सितार विभाग से डॉ. सुमन सिंह, डॉ अमित ईश्वर, डॉ सपना भूषण, डॉ. आशीष सहित अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज से एवं आर्य महिला पीजी कालेज के शिक्षक उपस्थित थे। कार्यशाला में १०६ बच्चों ने सम्मिलित होकर ज्ञानार्जन किया। काशी हिंदू विश्व विद्यालय के संगीत विभाग के छात्र छात्राओं ने भी कार्यशाला में प्रतिभागिता कर कार्यक्रम को वर्तमान बदलते तकनीकी दौर में संगीत आवश्यक  बताकर संतोष अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पूनम वर्मा ने दिया।

कंपोजिट स्कूल के विद्यार्थियों ने वार्षिकोत्सव में पेश किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

अंक पत्र वितरण व विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न 

Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live)। कंपोजिट स्कूल जैतपुरा (कमलगढ़ा) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के वार्षिकोत्सव एवं अंक पत्र व निःशुल्क पुस्तक वितरण का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। साथ ही अब्दुल कयूम खान जो 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत हुए उनका विदाई समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कन्द गुप्ता (खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र वाराणसी) व विशिष्ट अतिथि राजीव कुमार सिंह (SRG) व मनीषा प्रसाद ARP प्रभारी व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमजान अली रहे। प्रधानाध्यापक मोहम्मद इमरान ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यालय शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतर प्रगति कर रहा है। इसके अलावा, मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की और विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सभी आगंतुकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वहीं इस मौके पर चन्द्रमोहन, अनवार अहमद, मनोज कुमार सिंह, इफ्तेखार अहमद, हबीब अहमद, सविता यादव, जूही अंसारी,इक़बाल अहमद और अभिभावक आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन लईक अहमद ने किया।

Private School को जाओ भूल, सभी चलो सरकारी स्कूल

स्कूल चलो जागरूकता अभियान रैली निकाली गई


Varanasi (dil India live)। चिरईगांव ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गौराकला से सोमवार को प्रधानाध्यापिका आरती देवी के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान के तहत नये नामांकन के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर सत्र 2025-26 के लिए समस्त स्टाफ बच्चों के साथ गांव के लोगों से संपर्क कर 6 से 14 वर्ष के बच्चों का ज्यादा से ज्यादा नामांकन कराने का आग्रह किया गया।


प्रिंसिपल आरती देवी ने बताया कि वर्तमान में हमारा स्कूल उत्तम श्रेष्ठ शिक्षा मुहैया कराने में पूरी तरह से समर्पित है, हमारा विद्यालय निपुण विद्यालय की तर्ज पर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर एआरपी उमेश त्रिपाठी ने भी पूरी ऊर्जा के साथ अभिभावकों से संपर्क कर अपील की अपने बच्चों को नामांकन सरकारी स्कूल में कराएं और निःशुल्क शिक्षा का लाभ उठाएं। सरकारी स्कूल में सरकार की ओर से ड्रेस, स्वेटर, बैग, जूता, मोज़ा सहित मुफ्त में पुस्तकें भी मिलती हैं, तथा दोपहर का ताजा भोजन भी मुफ्त में दिया जाता है।

अटेवा के जिला उपाध्यक्ष एहतेशामुल हक ने कहा कि शासन के निर्देश के अनुरूप सरकारी स्कूल में शिक्षण कार्य किया जा रहा है,प्रिंट रिच मैटेरियल एवं टीएम के माध्यम से ट्रेंड अध्यापकों के जरिए शिक्षण कार्य किया जा रहा है। रैली में बच्चों ने अपने नारों के माध्यम से आधी रोटी खाएंगे- स्कूल पढ़ने जाएंगे,एक भी बच्चा छूटा-संकल्प हमारा टूटा, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ-स्कूल में जाकर नाम लिखाओ, प्राइवेट को जाओ भूल- सभी चलो सरकारी स्कूल, लोगों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। इस प्रकार रैली गौरा बाजार, घुघरी इत्यादि कई बस्तियों से होते हुए विद्यालय पहुंची।
जागरूकता रैली में प्रधानाध्यापिका आरती देवी, एआरपी उमेश त्रिपाठी, अटेवा के जिला उपाध्यक्ष एहतेशामुल हक, रेखा उपाध्याय, सादिया तबस्सुम,अनीता सिंह, शशिकला, प्रमिला सिंह, ज्योति कुमारी, शक्ति कुमारी, त्रिलोकी प्रसाद गुप्त आदि छात्र एवं छात्राओं सहित अभिभावक भी मौजूद थे।

रविवार, 6 अप्रैल 2025

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़ 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही मनाई जाती है। ईदुल फित्र के दूसरे दिन से छह नफिल रोज़ा बनारसी रखते हैं। इसके बाद ईद के सातवें दिन छोटी ईद की खुशियां मनाई जाती है। इतवार को शहर के औरंगाबाद और मंडुवाडीह में छोटी ईद का मेला लगा। मेले में जुटे लोग एक दूसरे को गले लगा कर छोटी ईद मुबारक हो...की सदाएं बुलंद करते दिखे। इस छोटी ईद के साथ ही बनारस में ईद का सप्ताह व्यापी त्योहार भी आज सम्पन्न हो जाएगा। बैठकी और छुट्टी के बाद बनारसी अपने अपने काम में सोमवार से जुट जाएंगे।

हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का उर्स


मंडुवाडीह स्थित कुतुबे बनारस हज़रत शाह तैयब बनारसी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स Sunday को 'छोटी ईद' के रूप में मनाया गया। उर्स के मौके पर आस्ताना परिसर में दिन भर मेला लगा रहा। मेले में विभिन्न व्यंजनों का लोगों ने जहां लुत्फ लिया वहीं बच्चों ने खूब मस्ती की। छोटी ईद के मौके पर हजरत शाह तैयब बनारसी के आस्ताने पर हाजिरी देने के लिए देश के कोने-कोने से अकीदतमंद पहुंचे। दोपहर में धूप व उमस के कारण जहां मेला क्षेत्र में कम लोग थे, वहीं शाम होते ही पैर रखने की भी वहां जगह नहीं बची। बाबा की मजार पर गुलपोशी व चादरपोशी कर फातेहा पढ़ने वालों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इससे पूर्व सुबह फज्र की नमाज के बाद कुरआनख्वानी हुई। कुरान की तेलावत के साथ ही उर्स शुरू हो गया। वहीं इशा की नमाज के बाद कुल शरीफ में अकीदतमंद शामिल हुए। इस मौके पर गद्दीनशीन हजरत शाह अल्हाज मोहम्मद ओबैदुर्रहमान रशीदी ने देश में अमन व खुशहाली के लिए दुआख्वानी की। वर्षो से चले आ रहे दस्तूर के मुताबिक छोटी ईद शानों-शौकत के साथ मनाई गई। मदरसा दारुल उलूम तैयबिया मोइनिया दरगाह शरीफ मंडुवाडह के प्रिंसिपल मोहम्मद अब्दुस्सलाम रशीदी ने बताया कि उर्स ईद के सातवें दिन मनाया जाता है। उर्स में शामिल होने के लिए कलकत्ता, दिल्ली, बिहार , बंगाल, झारखंड आदि से अकीदतमंद पहुंचे हुए थे। आयोजन को लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह था। लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां भी दी। हर कोई खुशी से लबरेज था। इस दौरान बड़ी संख्या में नफिल रोज़ा रखने वालों ने अपना छठवां रोज़ा अज़ान की सदाओं, अल्लाह हू अकबर अल्लाह...सुन कर खोला और मगरिब की नमाज़ बाजमात अदा की। लोगों ने मुल्क में अमन, मिल्लत और देश और कौम की तरक्की की दुआएं मांगी। नमाज़ के बाद तमाम लोग छोटी ईद की खुशियों में डूब गए।

औरंगाबाद में लगा मेला

छोटी ईद पर औरंगाबाद में भी मेला लगा। इस मौके पर हज़रत हवा शाह व हज़रत हिम्मत शाह का अकीदत के साथ उर्स मनाया गया। उर्स के दौरान लोगों का हुजूम उमड़ता दिखाई दिया। गुसल, फातिमा और चादर पोशी का दौर देर रात तक यहां दौर चलता रहा। तमाम लोगों ने उर्स में हाजिरी लगाईं और मेले का लुत्फ उठाया।

वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बढ़ी सरगर्मी

नये कानून के आने से पहले ही मचा हुआ था हंगामा !

New Delhi (dil India live). वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद और पहले से ही हंगामा और विरोध झेल रहा है। अब राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी मिलने के बाद कानून भी बन गया है। इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है, इसके बावजूद मुस्लिम वर्ग इसे किसी भी हाल में अपनाने के लिए तैयार नहीं है। इससे पहले राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 पड़े थे तो लोकसभा में इसके पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े थे। दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने इसका कड़ा विरोध किया था।


वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद अब कानून भी बन गया है। इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद वक्फ संशोधन बिल को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा गया था। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन गया। अब ये कानून पूरे देश में लागू करने की तैयारियां शुरू हो गई है। 


कांग्रेस समेत कई मुस्लिम संगठनों ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। याचिका में इसके अमल में आने से पहले ही रोक लगाने तक की मांग की गई है। वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के खिलाफ जमीयत उलेमा हिंद के मौलाना अरशद मदनी ने भी SC में याचिका दायर की है। एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड फुजैल अहमद अय्यूबी, इबाद मुश्ताक, आकांक्षा राय, गुरनीत कौर के जरिए याचिका दायर की गई है।केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अब तक पांच याचिका दायर हो गई है, और बड़ी संख्या में लोग और याचिका दायर करने की तैयारियां कर रहे हैं। याचिका में वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के अमल पर तत्काल रोक की मांग की गई है।

उधर बिहार में जनता यूनाइटेड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोक दल से जुड़े सेक्यूलर लीडर खासकर मुस्लिम मौजूदा सियासी हालात को देखते हुए अपने अपने दलों से किनारा कर रहे हैं। लोकदल के नेता सद्दाम अंसारी ने शीर्ष नेतृत्व पर हमला बोलते हुए अपने पद से जहां इस्तीफा दे दिया है वहीं बिहार में दर्जन भर नेताओं के पार्टी छोड़ने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है ऐसे में इस तरह का बखेड़ा खड़ा हो जाने से नीतीश कुमार को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

शनिवार, 5 अप्रैल 2025

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). पुलिस आयुक्त ने रामनवमी पर्व के दृष्टिगत रामापुरा, गोदौलिया, दालमण्डी, नई सड़क, दशाश्वमेध घाट आदि क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा। दालमण्डी में अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण को लेकर थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार तथा निर्देश दिए कि गलियों में किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाए। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे निरंतर भ्रमणशील रहकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की चेकिंग करें और उन्हें समय-समय पर ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ करते रहें। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए UP-112 की अतिरिक्त पीआरवी गाड़ियों की ड्यूटी लगाई गई।


संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों द्वारा भीड़ पर निगरानी रखने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने के निर्देश भी दिए गए। पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं के प्रति विनम्र, सहयोगात्मक और संवेदनशील व्यवहार बनाए रखें। 

इस दौरान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा रामनवमी पर्व के दृष्टिगत शहर के रामापुरा, गोदौलिया, दालमण्डी, नई सड़क, दशाश्वमेध घाट आदि स्थानों का पैदल भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस  इस दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।