शनिवार, 4 मार्च 2023

Medical news:फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले में शुरू हुआ ट्रांसमिशन असेस्मेंट सर्वे

नौ मूल्यांकन इकाइयों के चिन्हित 30-30 गाँवों में हो रहा सर्वेक्षण

एक गाँव से 105 लोगों की होगी जांच, ग्रामीण व शहर के लिए 18 टीम तैयार

 सर्वेक्षण में पता करेंगे माइक्रो फाइलेरिया दर एक प्रतिशत से कम है या नहीं




Varanasi (dil india live).राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए ट्रांसमिशन असेस्मेंट सर्वे (टास) यानि संचरण मूल्यांकन सर्वेक्षण शुक्रवार से शुरू हुआ ।  सर्वेक्षण जनपद के सभी ग्रामीण व नगर स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत चिन्हित 30-30 कलस्टर (गाँव) में चलाया जा रहा है। 15 कार्य दिवसीय सर्वेक्षण अभियान में जनपद से 28 हजार से अधिक लोगों की जांच किट के माध्यम से की जाएगी। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संचालित संचरण मूल्यांकन सर्वेक्षण अभियान के लिए समस्त तैयारियाँ कर ली गई हैं। जांच के लिए सभी ब्लॉक पीएचसी व सीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में किट भेजी जा चुकी हैं। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य पिछले तीन वर्षों में आईडीए-एमडीए राउंड में लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जा चुकी है। इस क्रम में अब पता लगाना है कि लक्षित आबादी के सापेक्ष एक प्रतिशत कम लोग फाइलेरिया से ग्रसित हैं या नहीं ।  

एसीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ एसएस कनौजिया ने बताया कि जनपद के सभी आठ ग्रामीण व शहर स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर इस सर्वेक्षण के सफलतापूर्वक संचालन के लिए कुल नौ एवेलुएशन यूनिट (मूल्यांकन इकाई) बनाई गई हैं। एक मूल्यांकन इकाई में 30 क्लस्टर (गाँव) चिन्हित किए गए हैं। एक गाँव से 20 वर्ष से ऊपर के 105 लोगों की जांच एफटीएस किट से की जायेगी। इस तरह देखा जाए तो एक मूल्यांकन इकाई से करीब 3150 जांच और नौ मूल्यांकन इकाई से करीब 28,350 लोगों की जांच की जायेगी। किट से होने वाली जांच में धनात्मक पाये जाने पर उस व्यक्ति का नाइट ब्लड सैंपल एकत्रित किया जाएगा । *जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) शरद चंद पांडेय* ने बताया कि इस सर्वेक्षण के लिए प्रत्येक मूल्यांकन इकाई (ईयू) में पांच - पांच लाख की आबादी को कवर करते हुए गांवों को चयन किया गया है। एक मूल्यांकन इकाई के लिए  दो-दो टीम बनाई गई हैं। पूरे सर्वेक्षण के लिए 18 टीम बनाई गई हैं। एक टीम में लैब टेक्नीशियन, हेल्थ सुपरवाइज़र, हेल्थ इंस्पेक्टर, आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हैं। सर्वेक्षण की निगरानी के लिए ब्लॉक सीएचसी व पीएचसी के अधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी, चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी और अपर शोध अधिकारी को नामित किया गया है। इस कार्य के लिए चिकित्सा अधिकारियों सहित समस्त स्वास्थ्यकर्मियों व आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।   

फाइलेरिया नियंत्रक इकाई के प्रभारी व बायोलोजिस्ट डॉ अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस सर्वेक्षण से पूर्व संचालित किए गए नाइट ब्लड सर्वे में 16 और प्री ट्रांसमिशन असेस्मेंट सर्वे (टास) में 20 नए फाइलेरिया के मरीज पाये गए थे । पिछले दोनों सर्वे की दर एक प्रतिशत से कम रही जो कि फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में सकारात्मक परिणाम है। अब टास के अंतिम परिणाम में यह देखना है कि यदि माइक्रो फाइलेरिया दर (एमएफ़ रेट) एक प्रतिशत से भी कम पायी जाती है तो हम यह मान सकते हैं कि जनपद वाराणसी फाइलेरिया उन्मूलन की ओर निरंतर बढ़ रहा है। डॉ अमित ने बताया कि इस सर्वेक्षण के दो साल बाद पुनः ट्रांसमिशन असेस्मेंट सर्वे (टास) किया जाएगा।

Holi पर अपनी तस्वीर के साथ जारी करायें डाक टिकट

डाक टिकटों पर इस बार दिखेंगे holi के रंग 



Varanasi (dil india live). होली के त्यौहार को यादगार बनाने के लिए हर कोई कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपकी होली पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। इस सम्बन्ध में जानकारी  देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि  डाक विभाग की 'माई स्टैम्प' सेवा के तहत लोग होली पर अपनी तस्वीर के साथ यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पाँच रुपए के डाक-टिकट, जिस पर होली के रंगों से सराबोर आपकी तस्वीर होगी, वह देश भर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस डाक टिकट पर बाक़ायदा हिंदी और अंग्रेजी में ‘होली’ भी लिखा होगा और साथ में रंगों और अबीर-गुलाल के साथ गुझिया की डलिया भी। मात्र 300 रुपए के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट जीपीओ और प्रधान डाकघर स्थित फिलेटलिक ब्यूरो में बनवाई जा सकती है।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कुछ नया चाहती है,  ऐसे में नए जन्मे बच्चों की पहली होली हो या नवयुगल की पहली होली हो, अथवा होली में एक साथ इकट्ठा हुए संयुक्त परिवार की यादगार होली हो, इन सब पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किया जा सकता है।

गौरतलब है कि डाक विभाग द्वारा  शुभ विवाह, सालगिरह से लेकर बर्थडे तक के चित्रों पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किये जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसे लोगों ने भरपूर सराहा है।

रविवार, 26 फ़रवरी 2023

Gandhivadi Dr arif बोले, aazadi का पूरा आंदोलन मेलजोल का नतीजा

शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, संविधान और सौहार्द पर सघन कार्य कि घोषणा 

आशा ट्रस्ट का 31 वां वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न 

आपसी मेल जोल व प्रेम से राष्ट्रीय एकता को मिलेगा बढ़ावा: डॉ मोहम्मद आरिफ




Varanasi (dil india live).सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन रविवार को सम्पन्न हो गया. देश के कई राज्यों से जुटे प्रतिनिधियों ने सम्मेलन के दौरान अपने यहां किये जा रहे सामाजिक बदलाव के प्रयासों की प्रस्तुति की और आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा की। राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर समझ विकसित करने के लिए और आपसी प्रेम और सौहार्द्र को बढ़ाने के लिए सांझी विरासत की परम्परा को और विकसित करने के लिए व्याख्यान भी आयोजित किया गया।

प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय ईंट भट्ठे पर कार्यरत प्रवासी मजदूरों के बच्चों के की शिक्षा के लिए संस्था द्वारा संचालित शिक्षण केंद्र और संविलियन विद्यालय भंदहां कला में आशा द्वारा संचालित विज्ञान प्रयोगशाला, खेल पिटारा, बाल पुस्तकालय, हमारे आदर्श पोस्टर आदि प्रयासों का अवलोकन किया।

अंतिम दिन के प्रथम सत्र में  बोलते हुए वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक और इतिहासकार डॉ मोहम्मद आरिफ ने कहा कि आपसी मेल जोल व प्रेम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिलेगा। भारत हजारों साल से विविध धर्म संस्कृतियों का देश रहा है। सदियों से लोग बेहतर तरीके से एक दूसरे के साथ भाईचारा के साथ रहते आये हैं। हमारे महापुरुषों की आईडिया ऑफ इंडिया की जो परिकल्पना थी उसमें स्वतंत्रता, समता, बंधुता और न्याय हो। हम बुद्ध, कबीर, रैदास, गोरख नाथ, स्वामी विवेकानंद, गांधी, नेहरू अंबेडकर, भगत सिंह आदि को पढ़ेंगे व जानेंगे तभी मेल जोल और साझी संस्कृति को आगे बढ़ा सकेंगें। आजादी का पूरा आंदोलन इसी मेलजोल का नतीजा था।

समापन सत्र में सभी प्रतिनिधियों ने संकल्प लिया  कि समाज में बहुमुखी विकास और खुशहाली के लिए आशा ट्रस्ट  शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, संविधान और सौहार्द पर अपने प्रयास और सघन करेगी तथा हम सुदूर इलाकों में अपनी पहुँच बढाने की दिशा में काम करेंगे। अगला सम्मेलन अगले वर्ष फरवरी में मणिपुर के उखनूर जिले में आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष संस्था के सचिव विजय भाई, संचालन वल्लभाचार्य पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन अरविन्द मूर्ति ने किया। इस अवसर पर वाराणसी और आसपास जिलों के सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

Annual function में झूमे नन्हें मुन्नों संग सभी

वार्षिकोत्सव पर पुरातन छात्रों एवं  अभिभावकों का हुआ सम्मान



Varanasi (dil india live). विकासखंड चिरईगांव के प्राथमिक विद्यालय गौराकला प्रांगण में एक शानदार वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन प्रिंसिपल आरती देवी की अध्यक्षता व वंदना पांडेय, अनीता सिंह के संचालन में बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ।

        इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश कुमार राजीव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से निश्चित ही शिक्षा का स्तर का उन्नयन होगा बल्कि सरकारी स्कूल के प्रति समाज की नकारात्मकता दूर होगी जिससे इन स्कूलों के प्रति समुदायों में कान्वेंट के नाम पर दुकानदारी करने वाले पर लगाम लगेगा। पूर्व ग्राम प्रधान अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि गौराकला का प्राइमरी स्कूल दिन पर दिन बेहतर होता चला जा रहा है जिससे समाज में एक अच्छा मैसेज पहुंच रहा है यहां के शिक्षक मेहनत और लगन से बच्चों को शिक्षा देते हैं। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिला सह संयोजक डॉक्टर एहतेशामुल हक ने कहा कि संस्कार के बिना शिक्षा अधूरी है हमें अन्य शिक्षा के साथ संस्कार और नैतिक शिक्षा देना भी जरूरी है।वाराणसी भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक रामाश्रय प्रजापति मुन्ना ने भी संबोधित किया। अध्यक्षीय संबोधन में प्रिंसिपल आरती देवी ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें साफ सफाई और समय का पालन कराएं।

       वार्षिक उत्सव एवं पुरातन छात्र अभिभावक सम्मान समारोह पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों का मन मोह लिया उनकी प्रतिभा से अभिभावक सहित मंचासीन अतिथि अत्यधिक प्रभावित दिखे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ। बच्चों द्वारा स्वागत गीत सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रभावी उपलब्धियों को के लिए चयनित छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया साथ ही वर्ष भर सकरीय सहयोग व विद्यालयों से जुड़ाव के लिए अभिभावकों, पुरातन छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

           इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश कुमार राजू, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा अनीता देवी,प्रिंसिपल आरती देवी, अटेवा के ज़िला सहसंयोजक डॉक्टर एहतेशामुल हक, बी जे पी के वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रजापति मुन्ना,वरिष्ठ समाजसेवी मनोज कुमार मौर्य,वंदना पांडेय, अनीता सिंह,सादिया तबस्सुम,सतेंद्र जायसवाल,प्रमिला सिंह,शक्ति कुमारी, मोती लाल,निर्मला,रीता देवी,आशा,सोनी,रीना सहित काफी संख्या में छात्र अभिभावक मौजूद थे।

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

IAS officer शिपु गिरी बनाये गये Varanasi के नगर आयुक्त


Varanasi (dil india live). मात्र 22 साल की उम्र में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण करके भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने वाले, प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी रहे, शिपु गिरी को अब वाराणसी का नया नगर आयुक्त बनाया गया है। गुरुवार को शासन की ओर से जारी आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर लिस्ट में शिपु गिरी को वाराणसी का नया नगर आयुक्त बनाया गया है।

2017 बैच के आईएएस शिपु गिरी मूल रूप से यूपी के बलिया के रहने वाले हैं। मात्र 22 साल की उम्र में ही शिपु गिरी ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता अर्जित की। शिपु गिरी इससे पहले जनपद श्रावस्ती में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट और चंदौली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में युवा आईएएस अधिकारी को पूरे नगर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

Haj 2023 में आजमीन ए हज को नही मिलेंगे 2100 रियाल

हज पर जाने से पहले, हज कमेटी का फैसला

Varanasi (dil india live). हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने भारत के सभी राज्य हज कमेटी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी को इंटिमेट किया है कि हज यात्रियों को  एंबरकेशन प्वाइंट पर हज पर जाने से पहले जो फॉरेन एक्सचेंज सऊदी रियाल सऊदी में रहने के दौरान खर्च के लिए दिए जाते थे इस बार हज 2023 में नहीं दिए जायेंगे, इसका इंतजाम हर हाजी को 1500 सऊदी रियाल हज पर जाने से पहले खुद इंतजाम करना होगा ताकी उनको सऊदी अरब में हज के दोरान खर्च में किसी किस्म की परेशानी न हो

हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के चीफ एक्सेकुटिव ऑफिसर, डॉक्टर एम याकूब शेख ने आजमीन ए हज की सहुलत को देखते हुए गाइडलाइंस की रोशनी में कहा हे कि मैक्सिमम फॉरेन एक्सचेंज सऊदी अरब हज के दौरान लिया जा सकता है बशर्ते आर बी आई (RBI)/ कस्टम अधिकारियों की शर्तो ( conditions) उलंघन न हो।

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

Dr mohd arif बोले: आपसी मेल जोल से मिलेगा राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा

संविधान की मूल आत्मा मानवतावादी: दौलतराम

सामाजिक सद्भाव से देश होगा खुशहाल: रणजीत कुमार 

भारतीय समाज का आधार सह-अस्तित्व की भावना: विनोद कुमार

भारत की परिकल्पना विषयक संगोष्ठी सम्पन्न



Jounpur (dil india live). राइज एंड एक्ट के तहत राष्ट्रीय एकता, शान्ति, सद्भाव एवं न्याय के लिए "भारत की परिकल्पना " विषयक परिचर्चा आयोजित की गई। इस अवसर पर समता मूलक समाज निर्माण का संकल्प लिया गया।

मुख्य वक्ता आल इंडिया सेक्युलर फोरम के डॉ मोहम्मद आरिफ ने कहा कि आपसी मेल जोल व प्रेम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिलेगा। भारत हजारों साल से विविध धर्म संस्कृतियों का देश रहा है। सदियों से लोग बेहतर तरीके से एक दूसरे के साथ भाईचारा के साथ रहते आये हैं। हमारे महापुरुषों की आईडिया ऑफ इंडिया की जो परिकल्पना थी उसमें स्वतंत्रता, समता, बन्धुता और न्याय हो। हम बुद्ध, कबीर, रैदास, गोरख नाथ, स्वामी विवेकानंद, गांधी, नेहरू अंबेडकर, भगत सिंह आदि को पढ़ेंगे व जानेंगे तभी मेल जोल और साझी संस्कृति को आगे बढ़ा सकेंगें। आजादी का पूरा आंदोलन इसी मेल-जोल का नतीजा था।

        बनारस से आये रणजीत कुमार ने कहा कि आपसी मेल जोल के लिए सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना होगा तभी एक सुंदर व खुशहाल भारत बनेगा। ऐसे वातावरण का निर्माण करें ताकि एकता व प्रेम कायम रहे। इस तरह के आयोजन होंने चाहिए जिसमें हम एक दूसरे को समझ सकें। सभी धर्म संस्कृति का सम्मान होगा तभी राष्ट्रीय एकता, शांति, सद्भाव व न्याय कायम होगा।

   सामाजिक कार्यकर्ता दौलतराम ने कहा कि संविधान की मूल अवधारणा लेकर चलें तो सर्वे सुखिना, सर्वे भवन्तु निरामया की उक्ति चरितार्थ होगी। हमारा संविधान मानवतावादी है और सभी के कल्याण और बराबरी के लिए है। उसे पूर्णरूपेण लागू करके शांतिमय समाज बना सकते हैं। कार्यक्रम संयोजक विनोद कुमार ने कहा कि सामाजिक एकता को कायम रखने के लिए संयम, जिम्मेदारी व मेल जोल आवश्यक है। भारतीय समाज सह-अस्तित्व के सिद्धांत पर आधारित है। हमे इसे बचाये रखने की कोशिश जारी रखनी चाहिए।

            इसी क्रम में उद्यान स्पेक्टर भोला प्रजापति ने कहा कि हमें एकता, शांति, न्याय को अक्षुण बनाये रखना होगा। उसके लिए अपनी मानसिकता बदलनी होगी। उन्होंने भारतीय संविधान को जानने समझने व सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की चर्चा करते हुए अधिकारों के लिए सजग रहने का आह्वान किया। स्वागत करते हुये स्थानीय आयोजक विनोद कुमार ने इस कार्यक्रम का मकसद बताया कि समाज मे बदलाव आये और सामाजिक न्याय सबको मिले इसी जागरूकता के लिए परिचर्चा रखी गयी है।

 कार्यक्रम में शिवकुमारी, रविना भरती,महेंद्र प्रधान, मंजेस ,जय प्रकाश अभिषेक गायक  बिनाभारती, रमाशंकर, रागनी संजू भारती, धर्मेंद्र सहित कई ब्लॉक के सैकड़ों महिला, पुरुष व छात्र - छात्राएं मौजूद रहे।

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...