शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

बढ रहा कोरोना, अब 11 तक बंद रहेगा स्कूल

अब 12 से खुलेंगे स्कूल, कोरोना के चलते सरकार का फैसला

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। उत्तर प्रदेश की योगी आदि‍त्‍यनाथ सरकार ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद करने का निर्देश दिया हैं। इस निर्णय के बाद सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे। बाकी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। 

पता हो कि पहले सरकार ने 4 अप्रैल तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया था। अब 4 अप्रैल तक बंद की अवधि को बख़ाकर 11 अप्रैल तक कर दिया गया है।

गुड फ्राइडे की चर्चेज में शुरु हुई प्रार्थना



धरती रो पड़ी, कलवारी में ईसा शहीद हुए

वाराणसी (अमन/दिल इंडिया लाइव) गुड फ्राइडे की विशेष आराधना व प्रार्थना देश दुनिया में आज सुबह से ही चर्जेज़ व गिरजाघरों में शुरु हो गई। इस दौरान जहाँ प्रभु ईसा मसीह को क्रूस पर चढ़ाये जाने की मार्मिक इतिहास का वर्णन हुआ वहीं इसे सुनकर लोगों की आंखों में सहज ही आंसु भर आया। बनारस में प्रोटेंसटेंट मसीही समुदाय के चर्चेज़ में प्रार्थना दोपहर 12 बजे से शुरु हुई तो कैथलिक चर्चेज़ में 3 बजे से क्रूस पर प्रभु यीशु को चढ़ाये जाने की मार्मिक गाथा का मंचन, क्रूस मार्ग की आराधना संग शुरु होगी। सेंट मेरीज़ महागिरजा में बिशप यूज़ीन जोसेफ़ प्रार्थना सभा की अगुवाई करेंगे।

इसलिए मनाया जाता है गुड फ्राइडे 

ये वो दिन है जिस दिन प्रभु यीशु मसीह को गोल्गथा नामक पहाड़ पर, जो कलवारी नमक स्थान पर स्थित है, क्रुस पर चद़ाया गया था। इस घटना से पूर्व प्रभु यीशु मसीह को रोमी सैनिकों एवं धर्मगुरुओं द्वारा अत्यंत वेदनाओं एवं दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा और अंत में क्रूस पर प्रभु यीशु मसीह ने अपने प्राण त्याग दिए। उनकी पवित्र मौत को सभी हर साल गुड फ्राइडे के रुप में मनाते हैं। चर्च आफ बनारस के पादरी बेनजॉन व रामकटोरा चर्च के पादरी आदित्य कुमार ने बताया कि यीशु मसीह को घोर यातना दी गई, और क्रूस पर उन्हे चढ़ाया गया। क्रूस पर उनकी पवित्र मौत की खबर से कि कलवारी में ईसा शहीद हुए धरती रो पड़ी मगर चमत्कार तीसरे ही दिन हुआ जब ईसा मसीह पुनः जीवित हो उठे।

क्रूस पर दिए प्रभु ने सात वचन

क्रूस पर से यीशु ने सात दिव्य वचन कहे जिनको की आज के दिन प्रार्थना सभाओं में स्मरण किया जाता है। यीशु मसीह के मानने वाले इन वचनों को आत्मसाध कर जीवन मैं अपनाने का संकल्प लेते हैं। मसीहियों का ये विश्वास है की आज के दिन को शुभ शुक्रवार इसलिए कहा जाता है क्यूंकि आज ही के दिन प्रभु यीशु ने समस्त मानव जाति को उनके पापों से बचाने के लिए अपने प्राण दिए और सभी को उद्धार का अवसर प्रदान किया।

अटेवा ने 1अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाया

सभी ने पुरानी पेंशन के लिए की आवाज़ बुलंद

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। अटेवा पेंशन बचाओ मंच उ.प्र.के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधुजी एंव महामंत्री डा.नीरजपति त्रिपाठी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदो के साथ ही जनपद  वाराणसी अटेवा के संयुक्त निर्णय के उपरांत वाराणसी में भी 1 अप्रैल को सभी पदाधिकारी, शिक्षक/कर्मचारी/अधिकारी, विगत वर्षों की भांति अपने- अपने कार्यस्थल पर अपनी बाहों मे काली पट्टी बांध कर विभागीय कार्य करते हुए एन पी एस का विरोध किया एंव सरकार से एन पी एस को तत्काल समाप्त करते हुए लाखों कर्मचारियों के हित मे पुरानी पेंशन बहाली की मांग किया।

      अटेवा के जिला संयोजक विनोद यादव ने कहा





कि नई पेंशन व्यवस्था में 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद निश्चित पेंशन की गारंटी नही है। हमारे बुढ़ापे की लाठी भविष्य की सुरक्षा रूपी पेंशन की गारंटी उन कंपनियों पर निर्भर है जो शेयर बाजार में विश्वास करते हुए, देश के शिक्षक कर्मचारियो की मेहनत की कमाई को शेयर बाजार में लगाते है, जिसका हश्न सबके सामने है। शेयर बाजार से आय की कोई  निश्चित गारंटी नही है। 

      ज़िला मंत्री बी एन यादव ने कहा कि  1अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक कर्मचारी अपने आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा के प्रति बेहद चिंतित है। कर्मचारी के वेतन से काटी गई राशि की जिम्मेदारी सरकार अपने ऊपर नहीं लिया है, नई पेंशन व्यवस्था अगर अच्छी होती तो देश के जनप्रतिनिधि सबसे पहले पुरानी व्यवस्था को छोड़कर नई व्यवस्था अपनाते। आज सरकार एक देश एक विधान की बात कर रही है तो विधायक व सांसद पुरानी व्यवस्था व शिक्षक कर्मचारी को नई पेंशन क्यो दे रही है।पुरानी पेंशन व्यवस्था को हासिल करने के लिए सभी शिक्षक कर्मचारियों को एकजूट होकर सतत प्रयास की जरूरत है।भिक्षा नही अधिकार चाहिए,पुरानी पेंशन बहाल चाहिए।

      आज काला दिवस पर विरोध करने वालों में जिला संयोजक विनोद यादव, जिला मंत्री बी एन यादव, जिला सह संयोजक डॉ एहतेशामूल हक, जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्त, ज़िला संगठन मंत्री जफर अंसारी, नगर अध्यक्ष गुलाब चंद कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी रामचंद्र, अजय यादव, प्रमोद पटेल इत्यादि थे।

गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

फिल्म अभिनेत्री कुनिका सदानंद पहुंची बनारस

मिशन शक्ति के तहत जल्द खुलेगा सिलाई केंद्र

महिलाओं को समाजिक व आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना जरूरी

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। मिशन शक्ति के तहत फिल्म अभिनेत्री कुनिका बृहस्पतिवार को बनारस के रामसीपुर गांव पहुँची। ग्रामीण परिवेश पर फिदा कुनिका ने होप वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा गठित ग्रीन ग्रुप की महिलाओं से संवाद किया। कुनिका ने ग्रीन ग्रुप महिलाओं के द्वारा गांव- गांव में नशा, जुआ और महिला संबंधित अपराध के खिलाफ इनके कार्यों की सराहना की। फिल्म अभिनेत्री कुनिका ने कहा कि महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से भी स्वतंत्र होना बहुत जरूरी है। 

सवांद के बाद ग्रीन ग्रुप महिलाओं ने कुनिका सदानंद को गांव का भ्रमण कराया। अभिनेत्री कुनिका होप संस्था द्वारा सिलाई केंद्र खोलने में मदद करेंगी जिससे महिलाओं को रोजगार मिले और वह आर्थिक रूप से मजबूत बने। कार्यक्रम में होप संस्था के रवि मिश्रा, दिव्यांशु उपाध्याय, विकास दीक्षित, संदीप गुप्ता, श्यामकांत सुमन, कल्पना राय और चंद्रकांता मौजूद थी।



देश में महंगाई, अपराध व आराजकता का माहौल

अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का ज़ोरदार स्वागत

वाराणसी(दिल इडिया लाइव)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम को कठौडी नियामता बाद चंदौली  पहुंचने पर कांग्रेसजनो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि शाहनवाज आलम साहब ने कहा कि आज देश बुरे दौर से गुजर रहा है। देश में महंगाई अराजकता अपराध भ्रष्टाचार का बोलबाला है जनता के थाली से रोटी छीनने का कार्य किया जा रहा है जनता के हितों के मुद्दे को लेकर आवाज उठाने पर सत्तारूढ़ सरकार द्वारा दमनात्मक रवैया अख्तियार किया जाता है आज जनता भाजपा के गलत नीतियों से ऊब चुकी है और कराह रही है गैर कांग्रेसी सरकारों ने देश का विकास अवरुद्ध किया देश में जाति और धर्म का जहर बोकर भाईचारा में दरार डालने का कार्य किया जा रहा है। गैर कांग्रेसी सरकारों में अल्पसंख्यक समाज के साथ दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है उनके शिक्षा नौकरियों और उनके खुशहाली के राह में रोड़े अटकाये जा रहे है,गैर सपा बसपा सरकारों ने अल्पसंख्यक समाज को गुमराह कर सत्ता पाने का कार्य की परंतु उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय का भला नहीं किया

शाहनवाज आलम साहब ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज का सपा से मोहभंग हो चुका है अल्पसंख्यक समाज आगामी चुनाव में सपा और बसपा को पटखनी देकर कांग्रेस के साथ खड़ी होगी अल्पसंख्यक समाज ने अब यह मान लिया कि कांग्रेस ही उनकी सच्ची हितैषी है और उनका  विकास सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है।



कांग्रेस सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है कांग्रेस धर्म और जाति से ऊपर उठकर देश के विकास के बारे में सोचती है

कार्यक्रम में सर्वश्री सतीश बिंद दयाराम पटेल शाहिद तौसीफ डॉक्टर जावेद मोहम्मद तय्यब गनी अहमद रमेश बिंद मोहम्मद खालिद सलीम अहमद अफरोज अहमद रमेश बिंद मोहम्मद सरफराज मोहम्मद सरफराज आदि सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव शाहिद तौसीफ ने किया संचालन मोहम्मद तय्यब ने किया धन्यवाद ज्ञापन राधेश्याम यदुवंशी ने किया।

बुधवार, 31 मार्च 2021

बाहुबली को यूपी लाने की प्रक्रिया शुरु

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी व्हीलचेयर से पहुँचे कोर्ट

बीमार होने के चलते व्हील चेयर से पहुंचे कोर्ट



चंडीगढ़(दिल इंंडिया लाइव) मऊ के बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी की पंजाब की जेल से यूपी जेल लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंजाब की रोपड़ जेल में बंद अंसारी को बुधवार को मोहाली जेल में लाया गया और उन्हें मोहाली की अदालत में पेश किया गया। मुख्तार अंसारी को फिरौती मांगने के मामले में चार्जशीट की कॉपी देने के लिए आज कोर्ट लाया गया था। मुख्तार अंसारी पर मोहाली के एक व्यापारी को धमकाने और फिरौती मांगने के आरोप हैं। पेशी के बाद मुख्तार अंसारी को फिर से रोपड़ जेल भेज दिया गया। बीमार होने के चलते मुख्तार अंसारी को व्हीलचेयर से अदालत में लाया गया। वहां पर पत्रकारों ने उनसे बात करने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें कुछ भी बोलने से रोक दिया।मोहाली पुलिस ने बताया कि मुख्तार अंसारी को आज कोर्ट की प्रक्रिया के मुताबिक लाया गया था और वह यहां चालान की कॉपी लेने आया था, जहां पर उसे चालान की कॉपी देकर वापस रोपड़ जेल भेज दिया गया है।अंसारी की 12 अप्रैल को दोबारा पेशी होगी।पंजाब जेल के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार या जेल विभाग जब भी उनसे मुख्तार अंसारी की कस्टडी मांगेगा, उन्हें तत्काल उन्हें सौंप दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल से यूपी की बांदा जेल भेजने का आदेश दिया था।*

प्रभु यीशु के अंतिम भोज्य का दिन थर्स डे

निभाई जायेगी परम्परा बिशप धोएंगे 12 शिष्यों के चरण

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। पाम संडे बीतने के बाद कल थर्स डे है। चर्चेज़ और गिरजाघरों में इस दिन विशेष आयोजन होगा। इस दौरान प्रभु भोज्य का जहां लोगों में प्रसाद मिलेगा वहीं दूसरी ओर बिशप अपने शिष्यों का चरण खुद धोते हैं।

दरअसल प्रभु यीशु अपने पकड़वाए जाने की पूर्व रात्रि को अपने शिष्यों के साथ अंतिम बार भोजन करने बैठे थे। इस दौरान यीशु ने एक रोटी के टुकड़े को उठाया और कहा ये मेरा शरीर है, इसके बाद रोटी को तोड़ा और अपने बारह शिष्यों में उसे बांट दिया। वहां पर उन्होंने नम्रता एवं दीनता के साथ लोगों की सेवा करने का संदेश दिया और अपने शिष्यों के पैरों को धोया। इसी रात्रि को कुछ समय के उपरान्त यीशु मसीह के ही चेलों में से एक यहूदा इस्करियोती ने यीशु मसीह को रोमी सैनिकों द्वारा पकड़वाया। यीशु मसीह को रोमी प्रशासन तंत्र एवं उस समय के धर्म गुरुओं ने क्रूस पर चढ़ाने का निर्णय लिया। ये सारी प्रक्रिया सेंट मेरीज़ महागिरजा में पवित्र वृहस्पतिवार के रुप में मनायी जाती है। जिसमें यीथु  अपने शिष्यों का पैर धोते है और प्रभु भोज्य का प्रसाद बांटते हैं।

गुड फ्राइडे को प्रभु चढ़ाये गए थे क्रूस पर

ये ही वो दिन है जिस दिन प्रभु यीशु मसीह को गोल्गथा नामक पहाड़ पर जो की कलवारी नमक स्थान पर स्थित है क्रुस पर चद़ाया गया। इस घटना से पूर्व प्रभु यीशु मसीह को रोमी सैनिकों एवं धर्मगुरुओं द्वारा अत्यंत वेदनाओं एवं दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा और अंत में क्रूस पर प्रभु यीशु मसीह ने अपने प्राण त्याग दिए।

क्रूस पर दिए प्रभु ने सात वचन

क्रूस पर से यीशु ने सात दिव्य वचन कहे जिनको गुड फ्राईडे के दिन प्रार्थना सभाओं में स्मरण किया जाता है। यीशु मसीह के मानने वाले इन वचनों को आत्मसाध कर जीवन मैं अपनाने का संकल्प लेते हैं। मसीहियों का ये विश्वास है कि इस दिन को शुभ शुक्रवार इसलिए कहा जाता है क्यूंकि इस दिन प्रभु यीशु ने समस्त मानव जाती को उनके पापों से बचाने के लिए अपने प्राण दिए और सभी को उद्धार का अवसर प्रदान किया।

ईस्टर पर जी उठे थे प्रभु यीशु

मसीहियों के विश्वास के अनुसार ईस्टर वो दिन है जिस दिन प्रभु यीशु मसीह मृतिकों में से जी उठे। यह दिन हर्ष एवं उल्लास का दिन है। इस दिन सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाओं का  आयोजन किया जाता है। कई जगहो पर इस दिन प्रभात फेरी भी निकाली जाती है और समस्त लोगों को पभु यीशु के जी उठने का संदेश दिया जाता है।

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...