मंगलवार, 20 अगस्त 2024

Orderly bazar से निकलेगा चेहलुम का मुख्य जुलूस



रामनगर में उठा जनाबे सकीना का ताबूत, अलम व झूला, ज़ियारत को उमड़े अक़ीदतमंद 

Varanasi (dil India live)। इमाम हुसैन की चार साल की बेटी जनाबे सकीना की शहादत के मौके पर वारीगढ़ही स्थित अज़ाखान-ए-बाबुल हवाएज शमीम अख्तर के आवास पर एक मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस का आगाज़ शुजाअत अली राजा ने सोज़ख्वानी के ज़रिये किया। मजलिस में अम्बर तुराबी, एलिया गाज़ीपुरी, बाक़र रामनगरी आदि शायरों ने कलाम पेश किये। मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना सय्यद नदीम असगऱ रिज़वी बनारस ने कर्बला की जंग के बारे में बताया। कर्बला में शहीद इमाम हुसैन और उनके साथियों को याद कर मजलिस में बैठे लोग रोने लगे। मजलिस के बाद बीबी सकीना का ताबूत जनाबे अली असगर का झूला और हज़रते अब्बास का अलम उठाया गया। मजलिस में मौजूद आज़ादारों ने नम आँखों से ज़ियारत की। मजलिस में गूंचा ए हैदरी चौक बनारस, गूंचा ए मुहाफ़िज़े अज़ा रामनगर ने नौहाख्वानी व सीनाज़ानी किया। मजलिस में आये तमाम अज़ादारों का बानिए प्रोग्राम शमीम अख्तर गदीरी और अता अब्बास ने लोगों का शुक्रिया अदा किया। मजलिस में मुख्यरूप से सय्यद अख्तर रज़ा आब्दी, समर अब्बास, मोहम्मद मेहंदी, मौलाना तहज़ीबुल हसन अज़मी, मिर्जा मुशीर हसन, मुन्ना मिर्ज़ा, युसूफ रिज़वी रईस, मुजम्मिल मिर्जा, सयैद सादिक़ इमाम, मोहम्मद अली, फिरोज़ हुसैन, रागिब हुसैन, शामुराद बिलग्रामी, आदिल हुसैन बल्ले, रमीज़ हुसैन, औन नक़वी, प्रिंस हसन, आयाना हुसैन,‌‌ कोनाल अली, यूशा तुराबी, अता अब्बास, समीर हसन, रिषभ हसन, औन तुराबी, अरमान, कुमैल, मोहम्मद मेहंदी सल्लन, इरफ़ान हुसैन, अमीन हैदर, शहंशाह मिर्ज़ापुरी, जव्वार हुसैन, मुजतबा हुसैनी, क़रनैन, आजम रिज़वी, मोहम्मद सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। मजलिस का संचालन नदीम आब्दी ने किया।

26 को निकलेगा जुलूस 

अंजुमन इमामिया के संयोजन में अर्दली बाजार से निकलने वाला चेहलुम का मुख्य जुलूस इस साल भी मास्टर ज़हीर हुसैन के इमामबारगाह से 26 अगस्त को निकलेगा। उक्त जानकारी देते हुए अंजुमन के मीडिया पैनलिस्ट फसाहत हुसैन बाबू, हसन मेहंदी कब्बन ने संयुक्त प्रेस रिलीज में कहा कि 26 अगस्त को सुबह 10 बजे एक मजलिस होगी, जिसे मौलाना गुलज़ार मौलाई खिताब करेंगे। बाद मजलिस ऊंटों पर अमारी, दुलदुल, आलम, ताबूत व जुल्फेकार का जुलूस निकलेगा। लगभग 10 घंटे चलने वाले इस जुलूस मे शहर की नामचीन अंजुमन अंसारे हुसैनी, हुसैनिया, सदाए अब्बास, पैगामे हुसैनी, जादे आखिरत नौहाखवानी, मातम व सीनाज़नी करते हुए चलेगी। जुलूस अपने कदीमी रास्ते से होता हुआ पुनः उसी  इमामबाड़ा में समाप्त होगा। उल्फत बीबी हाता मुख्य द्वार पर मौलाना तहजीबुल हसन ( रांची ) तकरीर करेंगे। मौलाना तौसीफ अली जुलूस परिचय कराएंगे, जबकि मौलाना बाकर रज़ा ( बलियाबी) संचालन करेंगे।


घिर-घिर आई बदरिया... में हुई जमकर मस्ती





Varanasi (dil India live). अखिल भारतीय वैश्य महिला महासंगठन एवं स्माइल मुनिया द्वारा घिर-घिर आई बदरिया... कार्यक्रम लंका स्थित डी वंस मोर रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। संस्था की अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए गणेश वंदना की प्रस्तुत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान सुनीता, रागिनी ने कजरी प्रस्तुत कर समा बांध दिया। रुचि गीता, इरा, नीलू ने अपने खूबसूरत नृत्य से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। निशा, विनिता, प्रीती ने आयोजन के दौरान कई रोचक गेम्स खेलवाकर सभी का खूब मनोरंजन किया। धन्यवाद सचिव सुशीला जायसवाल ने दिया। भावना, शाइस्ता, सत्यभामा इत्यादि सदस्यों ने गरिमामयी उपस्तिथि दर्ज कराई।

सोमवार, 19 अगस्त 2024

Hindu बहनों ने बांधी मुस्लिम भाई को मोहब्बत की राखी

20 साल से हिंदू बहने बांध रही हैं आरिफ़ सिद्दीकी को राखी

Bhadoi (dil India live/Aftab Ansari)। हिंदुस्तान की सरजमीं पर आपसी सौहार्द और मोहब्बत की कहानियों का इतिहास बिखरा पड़ा हुआ है। जो कभी दीपावली, होली, ईद तो कभी क्रिसमस और गुरु पर्व पर उभर कर सामने आता है। ऐसे ही रक्षाबंधन भी आपसी सौहार्द का प्रतीक है। इसकी मिसाल भदोही जिले में आसानी से देखने को मिलती है। 
सोमवार को रक्षाबंधन पर्व पर नगर पालिका परिषद भदोही के पूर्व चेयरमैन मो.आरिफ सिद्दिकी को हिंदू बहनों ने राखी बांधी। वो पिछले 20 वर्षों से अपने अजीज भाई आरिफ को राखी बांधती चलीं आ रहीं हैं। इस वर्ष भी उन बहनों ने मो.आरिफ सिद्दिकी को राखी बांधकर रक्षाबंधन के पर्व पर सौहार्द की चाशनी लगाई।
इस अवसर पर कटरा बाज़ार, अस्ति, धहरौरा, स्टेशन रोड व पकरी आदि जगहों से हिन्दू बहनें आई जिनमें मुख्य रूप से अनीता गुप्ता, बबिता दुबे, रूपा देवी, गुड़िया देवी, सुनीता देवी, रुक्मणि देवी, रिंकी देवी, रीता सिंह, सुनीता सिंह व श्रुति सिंह आदि हिंदू बहने शुभ मुहूर्त के समय पूजा का थाल सजाया और भाई के हाथों में रेशम की डोर से संसार...बांध दिया। इस मौके पर पूरा माहौल गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश करता दिखाई दे रहा था।

Lions Club Varanasi City की नेत्रदान जागरुकता रैली 24 को

रैली के जरिए बताया जाएगा नेत्रदान का महत्व 

Varanasi (dil India live)। नेत्रदान एक सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम है। इस बार 39 वाँ नेत्रदान पखवाड़ा के अन्तर्गत लायन्स क्लब वाराणसी सिटी द्वारा 24 अगस्त को नेत्रदान जागरुकता रैली आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाना है और लोगों को नेत्रदान के महत्व के बारे में शिक्षित करना है। लायंस आई बैंक के अघ्यक्ष  मुकुंद लाल टंडन व सेक्रेटरी डा. अनुराग टंडन ने यह जानकारी दी। दोनों ने संयुक्त रूप से बताया कि नेत्रदान जागरूकता रैली 24 अगस्त, शनिवार को प्रातः 9:00 बजे टंडन नर्सिंग होम, पियरी से मण्डल अस्पताल, कबीरचौरा तक जाएगी। यह एक सराहनीय पहल है जो समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस रैली में सम्मिलित होकर नेत्रदान जागरूकता रैली को सफल बनायें।

योगी सरकार में पीड़ितों को नहीं मिल रहा न्याय

राजस्व अभिलेखों में बैनामा दर्ज कराने के लिए तहसील दिवस पर की गई तीन बार जनशिकायत, फिर भी नहीं मिला न्याय

-प्रार्थी द्वारा मुख्यमंत्री जनशिकायत पोर्टल पर प्रार्थनापत्र देने पर भी नहीं हुआ निराकरण, बताया गया समस्या का हो गया समाधान



Varanasi (dil India live). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सरकारी मशीनरी की तमाम व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के बावजूद भी न्याय न मिलने पर दर दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं पीड़ित। वाकया वाराणसी का है जिसमें राजस्व अभिलेखों में बैनामा दर्ज कराने के लिए पीड़ितों अजय कुमार सिंह व अन्य प्रार्थीगण ने बताया कि हम ग्राम पंचायत बसनी ठाकुरपुर, विकास खण्ड बड़ागांव, तहसील पिण्ड्रा, जिला वाराणसी का मूल निवासी हैं। प्रार्थीगणों की मौजा बसनी की जमीन का अधिग्रहण एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा कर लिया गया है। जिसका आराजी नंबर 443 ख व 445 क है। कई बार लेखपाल व कानूनगो राजस्व निरीक्षक से संपर्क करने के बावजूद भी आज तक बैनामा नहीं हो सका। जबकि इस बाबत प्रार्थीगणों द्वारा दिनांक 04.11.2023 क्रमांक 1172, दिनांक C 02.12.2023 क्रमांक 1205 एवं दिनांक 03.02.2024 A क्रमांक 180 को तहसील दिवस पर प्रार्थना-पत्र देकर उसे बैनामा कराने की प्रार्थना भी की जा चुकी है। लेकिन  कोई कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारियों द्वारा केवल उसे अटकाने और भटकाने का काम ही किया जा रहा है। जिससे प्रार्थीगण बहुत परेशान हैं। उक्त के सम्बन्ध में मा. मुख्यमंत्री जी के जन शिकायत पोर्टल पर दिनांक 13 जुन सन्दर्भ स०40019724016047 को प्रार्थना पत्र देकर समस्या के निस्तारण हेतु अनुरोध किया गया| तपरांत दिनांक 5 जुलाई को IGRS के माध्यम से अवगत कराया गया कि उक्त समस्या का निस्तारण कर दिया गया,परन्तु खेद के साथ अवगत करना है कि उक्त समस्या का तहसील स्तर पर आज तक कोई भी निस्तारण नहीं हो सका। उसके बाद दिनांक 6 अगस्त 2024 को मुख्य विकास अधिकारी को भी उक्त समस्या के निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें विनम्र अनुरोध किया गया है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रार्थीगणों की जमीन का बैनामा कराया जाए ताकि न्याय हो। इसे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही एक्स पर भी अजय कुमार सिंह ने पोस्ट किया है।

रविवार, 18 अगस्त 2024

St. Mary's महागिरजा में जुटे क्रिश्चियन, मनाया रक्षा बंधन

पहली बार चर्च से की गई रक्षाबंधन पर्व की शुरुआत 








Varanasi (dil India live)। सेंट मेरीज महागिरजा में इतवार को मसीही समुदाय के लोग जुटे, इस दौरान लोगों ने आपस में एक दूसरे को राखी बांधी और रक्षा बंधन पर्व की शुरुआत की। आल इंडिया कैथोलिक यूनियन के अध्यक्ष बेंजामिन नाडर की अगुवाई में हुए इस आयोजन में सिस्टर्स, ब्रदर्स, फादर ने भी शिरकत की। 

रोनाल्ड बेंजामिन नार्डर ने दिल इंडिया लाइव को बताया कि ईसाई धर्म भी रक्षा बंधन का त्योहार मनाएं इस पर विचार विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि अपनी धर्म बहनों के साथ व ईसाई धर्म की बहने मिलकर रक्षाबंधन त्योहार मना सकते हैं इसमें कोई धार्मिक अड़चन या खराबी नहीं है। इसीलिए इसकी शुरुआत इतवार को यहां गिरजाघर कैंटोनमेंट से की गई है। आने वाले साल में इसे और बड़े तौर पर दूसरे धर्म के साथ भी मनाया जाएगा। इस मौके पर फादर अगस्टिन, फादर कासपर, फादर विजय शांति राज, अनिता स्टीवंस आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। 

शनिवार, 17 अगस्त 2024

Students ने शिक्षकों को बांधी राखी

जिम्मेदारी के अहसास को गहरा करता है रक्षाबंधन  

-मोशन एजुकेशन में स्टूडेंट्स के भाइयों को कोटा बुलाकार दिया सरप्राइज 

K.D. ABBASSI 

Kota (dil India live). कोचिंग और केयर सिटी कोटा में शनिवार को स्टूडेंट्स ने टीचर्स की कलाई पर राखी बांधी और टीचर्स ने उनको सुरक्षा का वचन दिया। 

मोशन एजुकेशन के स्टूडेंट्स ने अपने शिक्षकों को राखी बंधी। यह सिलसिला सुबह 11 बजे से शाम तक चला। इस दौरान मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय और अन्य शिक्षकों को हजारों छात्राओं ने राखी बंधी। 

नितिन विजय ने इस मौके पर कहा कि स्टूडेंट्स से राखी बंधवाने के बाद बच्चों के प्रति जिम्मेदारी का अहसास और गहरा हुआ है। हम राखी का मान रखेंगे और हर मुश्किल घड़ी में उनका साथ देंगे। उन्होंने कहा कि आपसी स्नेह और प्रेम हर तनाव दूर कर सकता है। रक्षा बंधन पर बच्चों ने एक बार फिर मुझे अपने प्रेम की डोर में बंध रखा है। यह प्रेम कोटा आने वाले बच्चों के लिए मन में कर्तव्य के भाव को और पुख्ता कर रहा है। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि इन बच्चों और शिक्षा के लिए कुछ विशेष कर पाऊं। 

छात्राओ को दिया सरप्राइज 

रक्षाबंधन का नाम सुनकर हर बहन के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। यह दिन वर्षभर में उनके लिए सबसे प्यारा होता है। भाई के लिए भी यह दिन उतना ही  ख़ास होता है। लेकिन ज्यादा छुट्टी नहीं होने के कारण देश के दूर-दराज इलाकों से कोटा आई कई छात्राएं घर नहीं जा पाने के कारण उदास थी। मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने इनको सरप्राइज देने के लिए स्टूडेंट्स की जानकारी के बिना, चुपचाप उनके भाइयों को कोटा बुला लिया। शनिवार को रक्षाबंधन सेलिब्रेशन दौरान जब उनके भाई अचानक सामने नजर आए तो वे भावुक हो गईं। इन स्टूडेंट्स ने राखी बांधकर भाइयों की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य, तरक्की और उज्जवल भविष्य की कामना की तो भाइयों ने भी हर मुश्किल में उनकी रक्षा का वचन दिया।

'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....' डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम Varanasi (d...