मंगलवार, 3 मई 2022

Eid Mubarak:देखो ईद आयी है खुशिया लायी है…

चांद के दीदार संग ईद का जश्न शुरू 



Varanasi (dil India live )। 30 वी रमज़ान का चांद दिखते ही देश-दुनिया में ईद का जश्न शुरू हो गया। जहां पूरी रात बाज़ार खरीदारों से गुलज़ार रहा वहीं लोगों ने अपने घरों, मस्जिदों, मैदानों से चांद का दीदार किया। लोग रमज़ान का रोज़ा कमयाबी से रखने की खुशी में डूबे नज़र आयें। हर तरफ बहार और खुशिया ही खुशियां दिखाई देने लगी। लोग घरों से निकल कर बाज़ार की तरफ चल पड़े। बनारस के लाखों मुसलमान ईद का खैरमखदम करने को बेताब दिखाई दिये। उधर ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की तैयारी पूरी हो चुकी है। ईद की नमाज़ मंगलवार की सुबह 6.30 बजे से 10.30 बजे के बीच अदा की जायेगी। मस्जिद ईदगाह लाट सरैया में मौलाना जियाउर्रहमान नमाज अदा करायेंगे तो ईदगाह लंगर में मौलाना इरशाद रब्बानी, मस्जिद लगड़े हाफिज नई सड़क में मौलाना ज़कीउल्लाह असदुल कादरी, मुगलिया शाही मस्जिद बादशाहबाग में मौलाना हसीन अहमद हबीबी, शाही मस्जिद ढ़ाई कंगूरा में हाफिज़ नसीम अहमद बशीरी, नूरानी माहौल में ईद की नमाज़ पूरी करायेंगे। ऐसे ही मस्जिद अक्सा रेवड़ीतालाब में मौलाना जमील, मस्जिद बरतला में मौलाना अयाज़ महमूद, नगीने वाली मस्जिद रेवड़ीतालाब में हाफिज़ सैफुल मलिक, मस्जिद सुल्तानिया रेवड़ी तालाब में मोहम्मद सउद, मस्जिद शाह तैयब बनारसी में मौलाना अब्दुल सलाम व मस्जिद शाह मूसा ककरमत्ता में मौलाना शकील नमाज अदा करायेंगे। वहीं छित्तनपुरा मस्जिद खोजित कुआं में मौलाना वकील अहमद मिस्बाही, मस्जिद याकूब शहीद में हाफिज़ मो. ताहिर, मस्जिद कम्मू खां डिठोरी महाल में मौलाना शमशुद्दीन, मस्जिद अहनाफ सरायहडहा में मौलाना फैजानुल्लाह कादरी नमाज़ अदा करायेंगे। ऐसे ही आलमगीर मस्जिद धरहरा, जामा मस्जिद नदेसर, बड़ी मस्जिद रसूलपुरा, ईदगाह विद्यापीठ, मस्जिद उस्मानिया, बड़ी मस्जिद सदर बाज़ार, मस्जिद दायम खां पुलिस लाइन, मस्जिद उल्फत बीबी, मस्जिद ईदगाह बैतुससलाम समेत शहर और आसपास की तकरीबन पांच सौ मस्जिदों में ईदुल फितर की नमाज़ पूरी अकीदत के साथ अदा करने की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

सेवईयों को तैयार करने में जुटी रही ख्वातीन 

घरों में ईद की तैयारियों में ख्वातीन देर रात तक लगी रही, सेवईयों से लेकर तमाम पकवान घरों में तैयार किये जा रहे थे तो वहीं सजने संवरने की भी तैयारी हो रही थी, कोई मेहंदी लगा रहा था तो कोई पार्लर से लौटता नज़र आया।

ईद पर रखें लोगों का खास ख्याल

वाराणसी के मुफ्ती-ए-बनारस अहले सुन्नत मौलाना मोइनुद्दीन अहमद फारुकी प्यारे मियां ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने पड़ोसियों और गरीबों का ख्याल रखें। ऐसा न हो कि आपके पड़ोस में ईद के दिन कोई भूखा रह जाये। उन्होंने कहा कि ईद की खुशी में इस बात का पूरा ख्याल रखें कि सभी इस दिन खुशी मनायें और वतन से मोहब्बत की दुआ मांगे, भलाई और परोपकारी के रास्ते पर चलें, किसी को बुरा न कहें।

पूरी रात चला एसएमएस का दौर

30 वां रोज़ा पूरा होते ही शहर में ईद मुबारक और ईद से मिलते जुलते तमाम मुबारकबाद मैसेज व एसएमएस लोगों ने अपने मोबाइल से अज़ीज़ों को भेजा। कम्प्यूटर, लेपटाप और स्मार्ट फोन पर ई-मेल के ज़रिये व वाट्स एप, फेसबुक से भी लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। ईद की खुशियों में सबसे ज्यादा बच्चे और यंगेस्टर्स डूबे दिखाई दिये जो एक दूसरे को ऐसे पैगाम आदान-प्रदान कर रहे थे।

सोमवार, 2 मई 2022

हरिश्चन्द्र बालिका इंटर कॉलेज में कम्प्यूटर लैब का हुआ लोकार्पण

इनरव्हील क्लब वाराणसी स्पार्कलिन्ग स्टार द्वारा किया गया लैब स्थापित




Varanasi (dil India live )। इनरव्हील क्लब वाराणसी स्पार्कलिन्ग स्टार द्वारा छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए श्री हरिश्चन्द्र बालिका इंटर कॉलेज मैदागिन में कम्प्यूटर लैब स्थापित किया गया है, जिसका लोकार्पण सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ. जिसके पास विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय के प्रबंधक हरीश जी अग्रवाल द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार जैन ने कहा कि आज के आधुनिक और स्पर्धा के दौर में किसी भी कार्यक्षेत्र में कंप्यूटर के बिना कार्य आसान नहीं है. इसलिए आज कंप्यूटर शिक्षा हर किसी के लिए जरूरी है. साथ ही उन्होंने क्लब के सदस्याओ को आमंत्रित करते हुए कहा कि समय-समय पर विद्यालय की छात्राओं के बीच आकर उनका प्रोत्साहन व मार्गदर्शन करें। तभी उनकी सही आवश्यकताओं व समस्याओ को जाना जा सकेगा। अध्यक्ष कुंवर विजय आनंद सिंह ने कहा कि क्लब द्वारा कंप्यूटर और प्रिंटर मिलने से विद्यालय के कंप्यूटर लैब की क्षमता बढ़ गयी हैं, जिससे विद्यालय को कंप्यूटर शिक्षा की मान्यता मिलने में आसानी हो जाएगी. आज कंप्यूटर शिक्षा हर क्षेत्र में उपयोगी है।


मानसी अग्रवाल ने कहा कि इनरव्हील क्लब, महिला सशक्तिकरण की दिशा में सदैव प्रयत्नशील हैं, जब कभी भी छात्राओं को हमारे सहयोग की जरुरत होगी, हम इनरव्हील बहने अपना पूरा सहयोग देगी। प्रधानाचार्य डॉ प्रियंका तिवारी ने कॉलेज की भावी योजनाओं से सभी को अवगत कराया। जिसके बाद विद्यालय के अध्यक्ष कुँवर विजयानन्द सिंह, प्रबंधक हरीश जी अग्रवाल, क्लब की अध्यक्ष मानसी अग्रवाल, सचिव रोमा जादवानी एवं समाजसेवी रमेशचंद्र अग्रवाल, संयोजक / कॉलेज के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने क्लब द्वारा स्थापित कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया। इस दौरान कालेज की शिक्षिकाएं, सहयोगी एवं छात्राएं उपस्थित रही।




सपा ने शुरू किया नगर निगम चुनाव की तैयारियां

परिसीमन को लेकर नगर आयुक्त से सपाइयों ने की मुलाकात



Varanasi (dil India live )। आगमी नगर निगम के होने वाले चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी जिला एवं महानगर संगठन के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड पहलवान एवं महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में सपाजन नगर आयुक्त से आज नगर निगम कार्यालय में मुलाकात कर नगर निगम चुनाव तैयारी व परिसीमन के संबंध में गंभीर चर्चा की।

 राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप परिसीमन कार्य को तय सीमा के अंदर पूरा करने का मांग करते हुए सीमा विस्तारित क्षेत्र में वार्ड निर्धारण एवं परिसीमन कार्य पूरा करने पर जोर दिया जिससे नगर निकाय चुनाव अपने निर्धारित समय अवधि पर हो सके। साथ ही साथ सपा महानगर अध्यक्ष ने अन्य क्षेत्रीय समस्याओं से भी नगर आयुक्त को अवगत कराया। नगर आयुक्त ने सपा जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि शासनादेश पत्र के अनुसार 12 मई तक परिसीमन का कार्य पुरा कर पत्र शासन को भेज दिया जाएगा। 

नगर आयुक्त से मुलाकात करने वालो मे प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड पहलवान,सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, जिला महासचिव आनंद मौर्य महानगर महासचिव जितेंद्र यादव दक्षिणी विधानसभा प्रत्याशी व युवजन सभा जिला अध्यक्ष किशन दीक्षित, महानगर महिला सभा अध्यक्ष व कैंट विधानसभा प्रत्याशी पूजा यादव, महानगर उपाध्यक्ष रामबाबू यादव, महानगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल, उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष अजय चौधरी, कैन्ट अध्यक्ष दिलीप कश्यप, महानगर सचिव सत्यनारायण यादव, सतीश यादव "छोटू" आदि लोग रहे।

RTE: शिक्षा के अधिकार में अनियमितता तो दिया धरना

स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही से बच रहा बेसिक शिक्षा विभाग 


सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में 

Varanasi (dil India live )। वाराणसी के विभिन्न संगठनों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अभिभावकों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया और शिक्षा के अधिकार कानून के अनुपालन में हो रही अनियमितताओं को दूर करने के लिए ज्ञापन दिया। इस दौरान अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सभी के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 -1 -ग के अनुसार सभी निजी स्कूलों में गरीब एवं वंचित वर्ग के 25 प्रतिशत बच्चों को निशुल्क शिक्षा के लिए प्रवेश देने की व्यवस्था की गयी है किन्तु नामचीन निजी स्कूलों के प्रभाव के कारण शिक्षा विभाग इस व्यवस्था को लागू करवा पाने में असहाय सा प्रतीत होता है। जिले में लगभग 1900 स्कूल हैं जबकि शिक्षा विभाग के पोर्टल पर केवल 1200 के आस पास ही प्रदर्शित किये गये हैं। प्रथम चरण की लाटरी में 6152 बच्चो का नाम आया है जिनमें से मुश्किल से 10 प्रतिशत बच्चों को ही प्रवेश मिल पाया है, निजी स्कूलों द्वारा आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं लेकिन शिक्षा विभाग क तरफ से कोई कार्यवाही नही  हो रही है। सैकड़ों की संख्या में आवेदन फ़ार्म बिना किसी ठोस आधार के निरस्त कर दिए गये हैं। विगत 3-4 शैक्षणिक सत्रों का शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान स्कूलों और अभिभावकों को नही किया गया है। अभिभावकों द्वारा शिकायत करने पर बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मियों और निजी स्कूलों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण हजारों बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से गौतम सिंह, विनय कुमार सिंह, वल्लभाचार्य पाण्डेय, दीपक वर्मा, ईश्वर चन्द्र, डॉ गुफरन जावेद, रौनक जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

पत्रकारों के लिए देखिए मंत्री जी क्या बोले

सरकार पत्रकारों के हित में योजनाओं पर कर रही विचार


Varanasi (dil India live ) यूपी में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार गंभीरता से विचार कर रही हैं, साथ ही पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड भी प्रदेश सरकार उपलब्ध करवाने की पूरी कोशिश करेगी। उक्त बातें आज यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन वाराणसी इकाई उपजा द्वारा आयोजित पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए दयाशंकर मिश्रा (दयालु) आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार ने कही। उन्होंने कहा वर्तमान परिवेश में एक पत्रकार कई तरीके की  कठिनाइयों से रूबरू होता है। ऐसे में जब तक एक पत्रकार अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस करेगा और उसे समुचित सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो वह कैसे निष्पक्ष और निडर होकर पत्रकारिता कर पाएगा।  प्रदेश की वर्तमान सरकार पत्रकारों के हित में कई योजनाओं पर विचार कर रही है, इसे बहुत जल्दी ही लागू किया जाएगा। मंचासीन एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर शिवनाथ यादव स्वतंत्र निदेशक (भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड) भारत सरकार ने पत्रकारों के सामने आ रही कठिनाइयों और परेशानियों पर विस्तार से चर्चा किया और आश्वंतित किया कि जो भी उनके द्वारा पत्रकारों के हित में कार्य हो सकेगा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अच्छी तरीके से समझता हूं, वर्तमान परिवेश में एक पत्रकार किन पर कठिनाइयों में पत्रकारिता कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं मंचासीन पूर्व एमएलसी चेत नारायण सिंह शिक्षाविद माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने भी पूर्व और वर्तमान में पत्रकारों की दशा एवं उससे संबंधित कई पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। मंचासीन प्रदेश महामंत्री राधेश्याम कण  ने पत्रकारों के सामने आ रही कई प्रकार की परेशानियों को वर्तमान सरकार से गंभीरता से लेने के लिए मांग की और कहा कि उपजा संगठन पूरे प्रदेश में पत्रकारों के हित के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ रहा है, और हमेशा ही आगे भी जब तक एक पत्रकार को पूरी तरीके से उचित न्याय ना मिल जाए लड़ता रहेगा। जिला अध्यक्ष विनोद बागी ने कार्यक्रम में आए हुए लोगों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। आज मौके पर मुख्य रूप से विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए सम्मानित लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लगभग 14 जिलों से आए हुए उपजा के पत्रकार बंधुओं का वाराणसी पहुंचने पर वाराणसी इकाई की तरफ से जबरदस्त स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, जिला संगठन मंत्री उत्पल मुखर्जी, मनोकामना सिंह,आरुणी चन्द्र सिन्हा, वरिष्ठ सदस्य रामदयाल जी, रुद्रा नंद तिवारी , विनोद विश्वकर्मा, वरिष्ठ महिला कार्यकर्ता प्रज्ञा मिश्रा,ललित तिवारी, अरविंद कुमार वर्मा, अरविंद श्रीवास्तव,आशुतोष, कृष्णा सिंह,सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकार बंधु, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार आलोक श्रीवास्तव ने भी उपस्थित पत्रकारों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने किया।

Eid Mubarak: ईद की आहट से बाजार में बूम

उमरा पूरा, सऊदी में मनाई जा रही ईद 

देश भर में ईद की तैयारियां हुई पूरी





Varanasi(dil India live)। सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में आज ईद मनाया जा रहा है। काबा में इससे पहले रमज़ान मुबारक का उमरा देश दुनिया के तमाम लोगों ने पूरा किया। इस दौरान काफी लोगों ने उभरे का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया।

भारत में ईद कल

भारत में ईद को अब चंद घंटे ही शेष है। इतवार को 29 वीं का चांद नहीं दिखाई दिया। आज चांद का दीदार करके मोमिन मंगलवार को ईद का त्योहार मनायेंगे। रविवार की शाम से देर रात तक बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। आज खरीदारी को लेकर मध्यरात्रि तक दुकानें खुली रहेगी। कपड़ा, जूता-चप्पल के साथ ही सेवईं की दुकान पर भी भीड़ है। दालमंडी में लोग पूरी रात खरीदारी करते रहे। दालमंडी, लोहता, नई सड़क, पीलीकोठी, वरुणापार के पांडेयपुर, अर्दली बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही रोजेदार ईद की तैयारी में जुटे रहे। कास्मेटिक, कपड़ा, इत्र आदि की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। कलरफुल काटन के कुर्ता बाजार में छाया है। ग्राहक पार्टी वेयर कुर्ता पायजामा पसंद कर रहे हैं। भदऊ चुंगी स्थित सेवईं बाजार में भी लोगों की भीड़ रही। सेवईं के साथ अन्य खाद्य सामग्री, मेवा शीतल पेय, की खरीदारी भी की जा रही है।

रविवार, 1 मई 2022

Bishop house : मिल्लत के साये में सजी अमन की इफ्तार

मरियम के आंगन में गूंजी मुल्क की तरक्की की दुआएं



Varanasi (dil India live)। कैंटोंमेंट स्थित बिशप हाउस परिसर में महफूज आलम एडवोकेट ने जैसे ही अज़ान दी, अल्लाह हू अकबर, अल्लाह...। अजान के बाद काशी के धर्मगुरुओं और रोजेदारों ने एक ही दस्तरखान पर रोजा इफ्तार किया। इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म के लोग मौजूद रहे। काशी की गंगा-जमुनी तहजीब की रवायत को रमजान के मुकद्दस महीने में देखकर मौलाना अजहरुल क़ादरी ने अल्लाह से मिल्लत व सलामती की दुआएं मांगी।

इससे पहले बिशप हाउस में सजाए गए दस्तरखान पर ईसाई धर्मगुरु ने अपने हाथों से रोजेदारों के लिए थालियां परोसीं। अजान होने के बाद रोजेदारों के साथ सभी ने रोजा इफ्तार किया। रोजेदारों ने खजूर, शर्बत, खजूर, खीर आदि से इफ्तारी की। नमाज मौलाना अजहरुल क़ादरी ने अदा करायी। उन्होंने मुल्क हिन्दुस्तान में अमन, मिल्लत और सौहार्द की दुआएं मांगी। स्वागत बिशप यूजीन जोसेफ ने किया तो शुक्रिया फादर फिलिप डेनिस व फादर थामस ने कहा। गुरुद्वारा बड़ी संगत नीचीबाग के ग्रंथी भाई धर्म वीर सिंह, डॉ.मो.आरिफ, आबिद शेख़, महफूज आलम एडवोकेट, मो. इस्माइल रज़ा,  मो.शाहिद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....' डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम Varanasi (d...