सोमवार, 2 मई 2022

Eid Mubarak: ईद की आहट से बाजार में बूम

उमरा पूरा, सऊदी में मनाई जा रही ईद 

देश भर में ईद की तैयारियां हुई पूरी





Varanasi(dil India live)। सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में आज ईद मनाया जा रहा है। काबा में इससे पहले रमज़ान मुबारक का उमरा देश दुनिया के तमाम लोगों ने पूरा किया। इस दौरान काफी लोगों ने उभरे का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया।

भारत में ईद कल

भारत में ईद को अब चंद घंटे ही शेष है। इतवार को 29 वीं का चांद नहीं दिखाई दिया। आज चांद का दीदार करके मोमिन मंगलवार को ईद का त्योहार मनायेंगे। रविवार की शाम से देर रात तक बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। आज खरीदारी को लेकर मध्यरात्रि तक दुकानें खुली रहेगी। कपड़ा, जूता-चप्पल के साथ ही सेवईं की दुकान पर भी भीड़ है। दालमंडी में लोग पूरी रात खरीदारी करते रहे। दालमंडी, लोहता, नई सड़क, पीलीकोठी, वरुणापार के पांडेयपुर, अर्दली बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही रोजेदार ईद की तैयारी में जुटे रहे। कास्मेटिक, कपड़ा, इत्र आदि की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। कलरफुल काटन के कुर्ता बाजार में छाया है। ग्राहक पार्टी वेयर कुर्ता पायजामा पसंद कर रहे हैं। भदऊ चुंगी स्थित सेवईं बाजार में भी लोगों की भीड़ रही। सेवईं के साथ अन्य खाद्य सामग्री, मेवा शीतल पेय, की खरीदारी भी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...