गुरुवार, 13 जनवरी 2022

अपर मुख्य सचिव ने जांची जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था

महिला समेत कई अस्पतालों का किया निरीक्षण

कोविड टीकाकरण का जाना हाल, अधिकारियों को दिए निर्देश


वाराणसी 13 जनवरी (dil india live)। उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव व जिले के नोडल अधिकारी दीपक कुमार ने गुरुवार को जिले की चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एएसपीजी मण्डलीय चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, राजकीय आयुर्वेद  अस्पताल व चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्होंने औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के साथ ही उन्होंने कोविड के तीसरे लहर से निपटने एवं वैक्सीनेशन की जानकारी ली।

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार पूर्वाहन लगभग दस बजे अचानक सनबीम वरुणा स्कूल पहुंचे । उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी भी थे। स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए लगाये गये कोविड टीकाकरण कैम्प में पहुंच कर उन्होंने वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली। टीकाकरण केन्द्र में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों  से पूछा कि वे अब तक कितना टीकाकरण कर चुके हैं। यहां से वह चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय पहुंचे और वहां हो रहे कोविड टीकाकरण की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। टीकाकरण कराने आये लोगों से उन्होंने पूछा कि उन्हें टीकाकरण कराने में कोई असुविधा तो नहीं हो रही। इस दौरान वहां मौजूद आयुर्वेद चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डा. विनय मिश्र ने वहां हो रहे टीकाकरण और अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी अपर मुख्य सचिव को दी। 

चौकाघाट के बाद अपर मुख्य सचिव कबीरचौरा स्थित एसएसपीजी मण्डलीय चिकित्सालय पहुंचे। मण्डलीय चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने के साथ उन्होंने यहां भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों तथा वयस्कों के हो रहे टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। टीकाकरण केंद्र  पर जाकर उन्होंने वहां की  सुरक्षा व्यवस्था और टीका लगवाने वाले आ रहे हैं लोगों के बारे में जाना। उन्होंने पूछा कि प्रतिदिन कितने लोग वैक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं। उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर बैठी नर्स से सुबह से हुए वैक्सीनेशन के बारे में पूछा और यह भी पूछा कि इस डेस्क पर कोविड की कौन सी वैक्सीन लग रही है।  इसके साथ ही उन्होंने मण्डलीय चिकित्सालय में लगे आक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट को चलवाकर भी देखा। आपरेटर से उन्होंने प्लांट के संचालन की पूरी प्रक्रिया को समझा। निरीक्षण के दौरान जिला महिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. ए.के. श्रीवास्तव व मण्डलीय चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डा. एसपी सिंह ने अपस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के बारे में अपर मुख्य सचिव को जानकारी दी।

यहां से अपर मुख्य सचिव चोलापुर पहुंचे उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल भी थे। चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बने 30 बेड के कोविड केयर सेंटर का उन्होंने निरीक्षण किया। यहां बने 12 बेड के “पीकू वार्ड”  को भी उन्होंने देखा। निरीक्षण के दौरान चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. आर.बी. यादव ने अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया कि “पीकू वार्ड” आक्सीजन की सुविधा से लैस है और इसके लिए यहां आक्सीजन प्लांट भी लगा है। इस पर अपर मुख्य सचिव ने वहां आक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। यहां निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने वहां मौजूद चोलापुर ग्राम सभा की निगरानी समीतियों के सद्स्यों के बारे में अपर मुख्य सचिव को जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव ने समीति के सदस्यों से उनके कार्यों  के बारे में बातचीत की। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके मौर्या, जिला सर्विलांस अधिकारी डा. एसएस कन्नौजिया, वरिष्ठ चिकित्सक डा. एके पाण्डेय,  डा. अतुल सिंह मौजूद थे। इसके पूर्व  बुधवार की रात अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ बैठक कर  कोविड के तीसरी लहर से निपटने के लिये की गयी तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख आधिकारी मौजूद थे।

प्रियंका गांधी का जन्म दिन मनाया गया

 


वाराणसी 13 जनवरी(dil india live)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वधान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया, इस अवसर पर कांग्रेस के थवरिष्ठ नेता हाजी मुबीन अंसारी के सरैया स्थित आवास पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन जनाब शाहनवाज आलम साहब ने केक काटा, व एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर खुशी जाहिर की,कांग्रेस जनों ने उन्हें दीर्घायु होने की कामना और दुआ की, वही जलालीपूरा में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्षद हाजी ओकास अंसारी के आवास पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम ने कहा कि भाजपा की नाव अब डूब रही है, सपा  व बसपा डर के मारे भाजपा के खिलाफ मुंह खोलने का नाम नहीं ले रही है, सपा बसपा भाजपा की गोद में खेल रही है, उनका नूरा कुश्ती जगजाहिर हो चुका है,भाजपा शासन में निरंतर हो रहे अपराध, भ्रष्टाचार, बलात्कार, व महंगाई के खिलाफ हमारी नेता प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में सिर्फ कांग्रेस खड़ी नजर आ रही है, अब मुसलमानों ने सपा से पूरी तरह तौबा कर लिया है, कांग्रेस के शासन में मुसलमानों के रोजगार फल फूल रहे थे, जब से गैर कांग्रेसी सरकार सूबे में आई बनारसी साड़ी, कालीन,अंगूठी, चमड़ा, पीतल के उद्योग दम तोड़ने लगे हैं, श्री आलम ने कहा कि कांग्रेस ही मुसलमानों की सच्ची हितैषी है, कश्मीर के अलावा पांच राज्यों में कांग्रेस ने मुस्लिम मुख्यमंत्री दिया, वही आसाम में महिला मुख्यमंत्री सैयदा अनवरा तैमूर को बनाकर कांग्रेस ने मुसलमानों को सम्मान देने का कार्य किया, श्री शाहनवाज आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, महंगाई अपराध से ऊबी जनता कांग्रेस को सत्ता सौंपने के लिए बेताब है, कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मेहंदी हसन आब्दी के नेतृत्व में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शाहनवाज आलम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया, वही महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व प्रदेश महासचिव सरिता पटेल को सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में सर्व श्री राघवेंद्र चौबे, सरिता पटेल, फसाहत हुसैन बाबू,शाहिद तौसीफ़, हाजी ओकास अंसारी, हसन मेहंदी, मेहंदी हसन आब्दी,शफ़क़ रिज़वी ,हिफाज़त हुसैन, तौफीक कुरेशी,स्वालेह अंसारी, हाजी मुबीन अंसारी,अशोक सिंह, कमर वसीम, नियाज अहमद, सलमान सुल्तान,वसीमा अंसारी शोएब कादरी, विजय उपाध्याय, सरफराज खान, अशफाक अंसारी, अजीजुर रहमान अंसारी, जुबेर खान, अनवार अहमद,आदिल राईन, मुमताज़ अहमद, हाजी उस्मान अली, मोहम्मद मुस्ताक, जावेद अहमद, अब्दुल करीम,बेलाल अंसारी, शहाबुद्दीन महतो  असलम अंसारी आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मेहंदी हसन आब्दी व संचालन प्रदेश महासचिव व प्रभारी शाहिद तौसीफ ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी ओकास अंसारी ने किया


बुधवार, 12 जनवरी 2022

डाक विभाग का 13 को नया आधार व संशोधन के लिए विशेष अभियान

वाराणसी परिक्षेत्र के 6 जनपदों में चलेगा अभियान

13 जनवरी सभी रखे याद,आधार के लिए चलेगा विशेष अभियान:पीएमजी 


वाराणसी 12 जनवरी(dil india live)। नया आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन के लिए डाक विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर 6 जिलों में 13 जनवरी, दिन गुरुवार को डाकघरो में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विशेष अभियान चलाया जायेगा जहाँ आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य आसानी से कराया जा सकेगा। यह अभियान वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया जनपदों के लगभग 129 डाकघरों में चलाया जायेगा।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार सेवाओं का लाभ कोई भी ले सकता है। वाराणसी परिक्षेत्र में वर्ष 2021 में 3.33 लाख से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन डाकघरों द्वारा किया गया।पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों में नया आधार नि:शुल्क बनाया जाता है।  डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) हेतु ₹50/- और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) के लिए ₹100/- शुल्क जमा करवाना होगाI 

वाराणसी (पूर्वी) मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री राजन राव और वाराणसी (पश्चिमी) मण्डल के डाक अधीक्षक श्री संजय वर्मा ने बताया कि वाराणसी जनपद में वाराणसी प्रधान डाकघर, वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर, अस्सी, कमच्छा, गंगापुर, काशी आर. एस., चेतगंज, चौबेपुर, जखनी, डी.एल.डब्लू., नगर महापालिका, पिंडरा, भेलुपुर, मदनपुरा, महामंडल, मालवीयनगर, मिर्ज़ामुराद, राजातालाब, लंका, वाराणसी सिटी, संस्कृत विश्वविद्यालय, हिन्दू विश्वविद्यालय, सारनाथ, बी.एच. यू. हॉस्पिटल इत्यादि डाकघरों में आधार की सेवाएं ली जा सकती हैं।

इस शिक्षिका ने किया बनारस का फिर नाम

ई-सामग्री के विकास कार्यशाला में दिखेगी बनारस की छवि

वाराणसी (dil india live)। काशी विद्यापीठ ब्लॉक वाराणसी की शिक्षिका छवि अग्रवाल ने एक बार फिर जनपद का नाम रोशन किया है। शिक्षा मंत्रालय  वर्ष 2021–22 में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए ई–सामग्री के विकास पर रोल आउट कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। उक्त कार्यशाला में उत्तर प्रदेश राज्य सहित 10 अन्य राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से शिक्षकों को चयनित किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष योग्यता वाले बच्चों को समावेशी शिक्षा प्रदान करने के लिए e content विकसित करना है। जिससे वे सभी बच्चे मुख्यधारा में शामिल हो सकें तथा उन्हें भविष्य के लिए डिजिटल रूप से सशक्त किया जा सके। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, एनसीईआरटी, एससीईआरटी, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के समर्थन से शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम सरकारी स्कूल के विशेष योग्यता वाले छात्रों (CWSN) के लिए लागू किया जाएगा । इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से मेंटर एवं कंटेंट डेवलपर के रूप में जनपद काशी विद्यापीठ ब्लाक की प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा की शिक्षिका छवि अग्रवाल को तीन अन्य शिक्षकों के साथ नामित किया गया है। 

ज्ञात हो कि शिक्षिका छवि पूर्व में दृष्टिबाधित छात्रों हेतु E-कंटेंट विकसित करने में परियोजना उत्तर प्रदेश के पायलट प्रोजेक्ट भी योगदान दे चुकीं हैं। पुनः इस उपलब्धि की प्राप्ति पर ए. डी. बेसिक अवध किशोर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह, डायट प्राचार्य उमेश शुक्ल , खंड शिक्षाधिकारी काशी विद्यापीठ ने बधाइयां दी हैं एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

तीन दिनी हजरत रहीम शाह बाबा का सालाना उर्स

कोरोना के खात्मे की उर्स में  मांगी ज़ायरीन ने दुआएं

आस्ताना रहीमिया में हुई तकरीर, गूंजा नातिया कलाम




Mohd Rizwan

वाराणसी(dil india live)। हजरत रहीम शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिनी सालाना उर्स कोविड प्रोटोकाल के साथ बाबा के बेनिया स्थित आस्ताने पर पाक कुरान की तेलावत के साथ शुरु हो गया। इस दौरान बाबा के आस्ताने पर फातिहा पढ़ने और मन्नतों की चादर चढ़ाने के लिए अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ पड़ा। दूर-दराज से आए अकीदतमंदों के लिए कोरोना से बचाव के इंतज़ाम दरगाह कमेटी ने कर रखा था। वहीं बाबा के दर पर हाजिरी के साथ ही लोगों ने कोरोना के खात्मे की दुआएं मांगी।यहां उलेमा ने तकरीर और शायरो ने नात-ए-पाक का नजराना भी बाबा की शान में पेश किया। तीन दिनी उर्स की शुरुआत आज से हो गई। इस दौरान सबसे पहले हजरत रहीम शाह बाबा के दर पर पाक कुरान की तेलावत हुई। जोहर की नमाज के बाद महफिल-ए-समां का आयोजन किया गया।। शाम को चादरपोशी और मगरिब की नमाज के बाद मीलाद शरीफ हुआ। मीलाद शरीफ में बड़ी तादाद में अकीदतमंद शामिल हुए। इस मौके पर तकरीर और लंगर का भी दौर चला। सुबह से शाम तक बाबा के दर पर फातिहा पढ़ने वाले  जायरीन उमड़े हुए थे। आने वालों का खैरमखदम सज्जादानशीन मोहम्मद सैफ रहीमी कर रहे थे। उर्स को देखते हुए दरगाह को पहले ही सजाया गया था। आसपास भी खूबसूरत विद्युतीय झालरो से सजावट की गई है।

निकलेगी चादर होगी कव्वाली

सरपरस्त मोहम्मद शाहिद ने बताया कि 12 को फज्र में कुरआन ख्वानी, बाद नमाज असर ग़ुस्ल मजार शरीफ, बाद नमाज मगरिब सरकारी चादर पोशी व मिलाद शरीफ, बाद नमाज ईशा लंगर व महफिले समा होगा तो तीसरे दिन 13 को फज्र में कुरआन ख्वानी के बाद 10:30 बजे कुल शरीफ व बादहु रंग महफ़िल, लंगर  फिर बाद नमाज मगरिब महफिले समां होगा। सभी आयोजन कोविड गाइड लाइन के तहत किया जाएगा। आयोजन में अमन और मिल्लत की दुआएं होगी।

जानिए इस बुनकर नेता का सपा में कितना बढ़ा कद

शमीम अंसारी सपा राज्य  कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य बने

वाराणसी 11 जनवरी(dil india live)l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर बनारस के बुनकर नेता शमीम अंसारी को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया है। उन्हें विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किए जाने पर समाजवादी पार्टी के लोगों ने जहां बधाइयां दी, वही बुनकरों में खुशी की लहर देखी गई। इस अवसर पर शमीम अंसारी ने हर्ष जताते हुए कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी ।


नवजात को ‘आयुष्मान’ बनाने में मददगार बना एसएनसीयू

नवजात शिशुओं के लिए संकटमोचक बन रही यह विशेष यूनिट

 • तीन वर्ष में दो हजार से अधिक मासूमों की बचा चुकी  है जान

 • नवजात शिशुओं का  गहन चिकित्सा कक्ष में होता है मुफ्त उपचार



वाराणसी, 11 जनवरी (dil india live)।चौबेपुर के  संतोष के घर  विवाह के आठ वर्ष बाद  बेटे (पहली संतान) का जन्म हुआ । इससे घर-परिवार में खुशी का माहौल था | इसी दौरान अचानक  पता चला कि नवजात को तेज बुखार है। बच्चे को फौरन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने फौरन जिला महिला अस्पताल के “सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट” (एसएनसीयू) ले जाने की सलाह दी।  एसएनसीयू में बच्चे के भर्ती होते ही वहां मौजूद विशेषज्ञ डॉक्टर उसके इलाज में जुट गए। दो-तीन दिन बाद ही बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हो गया, तब  जाकर संतोष के चेहरे पर रौनक लौटी।

बडागांव निवासी पेशे से बढ़ई अशोक की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। दो दिन बाद ही बच्ची का शरीर पीला दिखने लगा। तबियत बिगड़ती देख बेटी को लेकर वह समीप के नर्सिंगहोम में पहुंचे, जहां इलाज पर लंबा खर्च बताया गया। इससे चिंतित अशोक  पड़ोसी की सलाह पर बेटी को  जिला महिला चिकित्सालय के एसएनसीयू में भर्ती कराया। दस दिनों तक चले उपचार के बाद बेटी की जान बच गई वह भी बिना खर्च के। पूरा उपचार निःशुल्क हुआ।

यह कहानी सिर्फ संतोष और अशोक की ही नहीं है बल्कि जिला महिला चिकित्सालय में स्थित “सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट” (एसएनसीयू) में हर रोज कोई न कोई माता-पिता अपने नवजात को लेकर आते हैं और यहां के चिकित्सक संकट में पड़े उनके बच्चे की जान बचाते हैं। एसएनएसीयू की प्रभारी व बालरोग इकाई की वरिष्ठ चिकित्सक डा. मृदुला मल्लिक बताती हैं  कि तीन वर्ष में इस केंद्र पर  2347 नवजात भर्ती  हो कर स्वस्थ  हो चुके हैं । उन्होंने बताया कि वर्ष  2019 में 773 बच्चे, वर्ष 2020 में 886 बच्चे और वर्ष 2021 में 688 बच्चे एसएनसीयू में भर्ती  किए गए । 

 क्या है एसएनसीयू

“सिक न्यूबर्न केयर यूनिट” नवजात शिशुओं के इलाज के लिए आधुनिक व्यवस्था है। यह विशेष वार्ड एक माह तक के उन बच्चों के लिए बनाया गया है जो समय से पहले पैदा हुये हों अथवा कम वजन के हों, जिन बच्चों को सांस लेने में समस्या होती है। इसके अलावा एक माह तक के बच्चों को अन्य बीमारियां होने पर उनका निःशुल्क इलाज किया जाता है। यहां बच्चों के लिए चौबीस घंटे आॅक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध है। यही नहीं मौसम के अनुसार उनके लिए वातावरण ठंडा व गर्म रखने की भी व्यवस्था है। यहां रेडिएंट वार्मर (बच्चों को गर्म रखने के लिए), फोटो थैरेपी (पीलिया पीड़ित बच्चों के लिए), एक्यूवेटर (कम वजन वाले बच्चों के लिए), एसी व हीटर भी लगे है। 

 इन रोगों का होता है उपचार

 प्री-मेच्योर बेबी, न्यूमोनिया, जांडिस, श्वांस संबंधित बीमारियां, कमजोर व कुपोषित बच्चे

 बढ़ेंगे पांच और बेड

जिला महिला चिकित्सालय में स्थित “सिक न्यूबार्न  केयर यूनिट” वर्ष  2013 में शुरू हई थी । वर्त्तमान में यहां बच्चों को भर्ती करने के लिए सात बेड हैं। एसएनसीयू प्रभारी डा. मृदुला मल्लिक बताती हैं जरूरतों को देखते हुए यहां बेड़ बढ़ाने के लिए शासन से अनुरोध किया गया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। जल्द ही पांच और बेड बढ़ने वाले हैं और यहां बेड की संख्या अब 12 हो जाएगी।

बीएचयू में भी है यस.यन .सी.यू

बीयचयू के सर सुन्दर लाल चिकित्सालय में भी 75 बेड का यसयनसीयू है। इसमे 25 बेड राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के तहत आरक्षित हैं, जहाँ एक माह तक के बच्चों का निःशुल्क उपचार होता है।

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...