Varanasi (dil India live). मालाबार चेरिटेबल ट्रस्ट/म ट्रस्ट/मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ज्वैलरी रिटेल द्वारा नानक भवन सिगरा, सिद्धगिरीबाग रोड के सभागार में आयोजित योग्यता आधारित छात्रवृत्ति वितरण हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सीडीओ (आईएएस) हिमांशु नागपाल थे। साथ ही साथ गुरूनानक स्कूल की निदेशिका जगजीत कौर, कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुमेधा, गुरूनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल गुरूबाग की प्रधानाध्यापिका नीलू कौर उपस्थित रहीं। मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ज्वैलरी रिटेल के शोरूम मैनेजर श्री शुभम केशरी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। मालाबार की ओर से मुख्य अतिथि की उपस्थिति में वाराणसी के भिन्न-भिन्न विद्यालयों के चयनित 125 छात्राओं को कुल रू० 1025000/- (रू दस लाख पच्चीस हजार) मात्र का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मालाबार ने सशक्त शिक्षा और नारीत्व को सशक्त बनाना उनका उत्थान करना उनकी क्षमताओं को पहचानना के तहत छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण की जा रही है। यह छात्रवृति शिक्षा को बढ़ावा देने और उभरती प्रतिभाओं की क्षमता को सक्षम करने के लिय ट्रस्ट के समर्पण का प्रतीक है। मुख्य अतिथि महोदय ने श्री शुभम केशरी की ओर से इस कार्यक्रम को भव्य रूप से करने की काफी सराहना की तथा समस्त छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस छत्रवृत्ति से जनपद वाराणसी के गुरूनानक खालसा बालिका इ.का. के 54 छात्रायें, GGIC मलदहिया के 40 छात्रायें, बसन्त कन्या इ०का० के 30 छात्रायें एवं अग्रसेन इं०का० के 01 छात्रा लाभन्वित हुई। मालाबार कंपनी की ओर से विद्यालय निदेशिका श्रीमती जगजीत कौर, कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती सुमेधा गुरूनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल गुरूबाग की प्रधानाध्यापिका सुश्री नीलू कौर को धन्यवाद दिया गया।
शनिवार, 23 मार्च 2024
शिक्षा को बढ़ावा देने का माध्यम है छात्रवृत्ति योजना
Varanasi (dil India live). मालाबार चेरिटेबल ट्रस्ट/म ट्रस्ट/मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ज्वैलरी रिटेल द्वारा नानक भवन सिगरा, सिद्धगिरीबाग रोड के सभागार में आयोजित योग्यता आधारित छात्रवृत्ति वितरण हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सीडीओ (आईएएस) हिमांशु नागपाल थे। साथ ही साथ गुरूनानक स्कूल की निदेशिका जगजीत कौर, कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुमेधा, गुरूनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल गुरूबाग की प्रधानाध्यापिका नीलू कौर उपस्थित रहीं। मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ज्वैलरी रिटेल के शोरूम मैनेजर श्री शुभम केशरी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। मालाबार की ओर से मुख्य अतिथि की उपस्थिति में वाराणसी के भिन्न-भिन्न विद्यालयों के चयनित 125 छात्राओं को कुल रू० 1025000/- (रू दस लाख पच्चीस हजार) मात्र का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मालाबार ने सशक्त शिक्षा और नारीत्व को सशक्त बनाना उनका उत्थान करना उनकी क्षमताओं को पहचानना के तहत छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण की जा रही है। यह छात्रवृति शिक्षा को बढ़ावा देने और उभरती प्रतिभाओं की क्षमता को सक्षम करने के लिय ट्रस्ट के समर्पण का प्रतीक है। मुख्य अतिथि महोदय ने श्री शुभम केशरी की ओर से इस कार्यक्रम को भव्य रूप से करने की काफी सराहना की तथा समस्त छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस छत्रवृत्ति से जनपद वाराणसी के गुरूनानक खालसा बालिका इ.का. के 54 छात्रायें, GGIC मलदहिया के 40 छात्रायें, बसन्त कन्या इ०का० के 30 छात्रायें एवं अग्रसेन इं०का० के 01 छात्रा लाभन्वित हुई। मालाबार कंपनी की ओर से विद्यालय निदेशिका श्रीमती जगजीत कौर, कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती सुमेधा गुरूनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल गुरूबाग की प्रधानाध्यापिका सुश्री नीलू कौर को धन्यवाद दिया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली
बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें