शनिवार, 16 मार्च 2024

ईदगाह पुराना पुल में मुकम्मल हुई तरावीह, पांच रोज़ा हुआ मुकम्मल




Varanasi (dil India live). रमजान का पहला अशरा अपने रफ्तार में है। शनिवार को पहले अशरे का पांचवां रोज़ा मोमिन ने अज़ान की सदाओं के साथ मुकम्मल किया। इस दौरान लजीज इफतारी दस्तरख्वान पर सजायी गई थी। तमाम रोजेदारों ने इफतारियो का लुत्फ उठाया। इफ्तार के बाद तमाम लोगों ने सहरी के लिए खरीदारी की और इसके बाद तरावीह की तैयारियों में जुट गए।
दरअसल रहमत के इस अशरे में अल्लाह के नेक बंदे इबादत में मशगूल है। सभी मस्जिदों में तरावीह का सिलसिला जारी है। मस्जिदों में तीन दिन व चार दिन की तरावीह मुकम्मल हो चुकी है। ऐसे ही पुरानापुल स्थित ईदगाह पुलकोहना में चार दिन की तरावीह खत्म हुई। यहां तरावीह काजीसदुल्लापूरा के हाफिज कल्लू ने मुकम्मल कराई। इस ईदगाह में हजारों की तादाद में लोगो ने तरावीह पढ़ी। 

पार्षद पति हाजी ओकास अंसारी ने बताया कि यहां तरावीह की नमाज बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी के सरदार हाजी हाफिज मोइनुद्दीन साहब की सरपरस्ती में अदा कराई गई। इस मौके पर मौजूद उस्ताद हाफिज अल्ताफ, हाजी बाबू, सरदार नसीर, पार्षद बेलाल अंसारी, हाजी चांद, हाजी भुल्लन, जियाउल्लाह अंसारी, पप्पू मोकादम, मुमताज, नूरुल अमीन, अल्ताफुर्रहमान, जब्बार, इंतजार अहमद, हाफिज जमालु, हाफिज मो. अलीम, हफीजुर्रहमान सहित तमाम लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...