रविवार, 24 मार्च 2024

रोज़ा इफ्तार दावत में दिखा गंगा जमुनी नजारा

 




Varanasi (dil India live). वाराणसी समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के तत्वावधान में शनिवार को हाजी कटरा सरैयां स्थित सपा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष डाक्टर दिलशाद अहमद सिद्दीकी के आवास पे रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें बङी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डाक्टर दिलशाद अहमद ने कहा कि रोजा मुसलमानों को रब की तरफ से दिया गया बेशकीमती तोहफा है जो गुनाहगारों की बख्शीश का जरिया है। तमाम मुसलमानो को चाहिए के हम सब इसकी दिल से कद्र करें और अपने रबको राजी करें। अल्लाह का इन्सानों पर बहुत हसानात हैं। हमें फख्र है के अल्लाह ने हमे ये नेमत अता की ताकि हम सब उसकी नेमतो की कद्र करें। रोजा सिर्फ भूखे प्यासे रहने का नाम नहीं बल्कि जुबान, निगाह, बदकलामी से बचने का भी नाम है रोजा। ये एहसास दिलाता है कि हमे सिर्फ अपना पेट नही देखना है बल्कि गैरों की खुशियों को भी अपनी खुशी में शामिल करना है। तमाम मुसलमानो को चाहिए के अपने आस-पास पङोस मे रहने वाले गरीबों और रिश्तेदारों को भी इफ्तार का सामान मुहैया करायें। गरीबों मिसकीनों तथा रोजेदारों को रोजा खुलवाना रब के नजदीक अजरो सवाब का बाइस होता है। हमे चाहिए के हम सब बहैसियत एक मुसलमान होने के सबसे पहले एक अच्छा नेक इन्सान बने तथा रब की नेमतों उठते बैठते शुक्र अदा करते रहें।

इस अवसर पे प्रमुख रुप से पुर्व मेयर प्रत्याशी हाजी बदरुददीन अहमद,  शहजादे, परवेज अख्तर, नईम अहमद, शारिक अख्तर, साजिद, अरशद, जमील अहमद, हाफिज हसीन अहमद, हाफिज, रेहान, शहजादे, मतीन अंसारी, अतीकुररहमान, शाहनवाज सानू, मोहम्मद सुफियान, बादशाह अली, मतीन, परवेज अख्तर, नईम अहमद, लइक अहमद, शहजादे, रेहान, अजहरुद्दीन, शाहिद जमाल, शाहरुख सिद्दीकी, आरिफ वसीम समेत तमाम गणमान्य लोग भी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...