गुरुवार, 28 मार्च 2024

चर्चेज में ईसाई पुरोहित अपने शिष्यों का आज धोएंगे पैर




desh duniya में आज मनाया जा रहा है ‘माउंडी थर्सडे’ 




Varanasi (dil India live). desh duniya में आज मसीही समुदाय को मानने वाले ‘माउंडी थर्सडे’ मना रहे हैं। इस दौरान चर्चेज में ईसाई पुरोहित अपने शिष्यों का पैर धोएंगे। ईसा मसीह द्वारा अपने शिष्यों के साथ अंतिम भोज्य और रोटी का टुकड़ा शिष्यों में बांटे जाने की याद में यह पर्व मनाया जाता है। यहां जानिए इस पर्व की ख़ास बातें।

जानिए क्या है ‘माउंडी थर्सडे’

‘माउंडी’ एक लैटिन शब्द ‘मेंडाटम’ से आया है, जिसका अर्थ ‘आदेश’ होता है। बाइबिल समेत ईसाईयों के अन्य ग्रंथों के अनुसार, ईसा मसीह ने अपने शिष्यों को एक-दूसरे से प्रेम करने के लिए आदेश दिया था। ईसाईयों का मानना है कि ईसा मसीह ने गुरुवार के दिन क्रूस मरण से पहले अपने 12 शिष्यों के पैर धोए थे और उनके साथ अंतिम बार भोज्य भी किया था, जिसे ‘लास्ट सपर’ के नाम से जाना जाता है। वहीं, ईसाईयों का मानना है कि उनके इसी आदेश को प्रत्येक वर्ष गुरुवार को ‘माउंडी थर्सडे’ के नाम से मनाया जाता है। बता दें कि हर साल ईसाई कैथोलिक प्रार्थना के लिए चर्च में इकट्ठा होते हैं और आपस में रोटी बांटकर इस त्योहार को मनाते हैं।

कब मनाया जाता है ‘माउंडी थर्सडे’
‘माउंडी थर्सडे’ को पवित्र गुरुवार, वाचा गुरुवार, महान और पवित्र गुरुवार और रहस्यों का गुरुवार के नाम से भी जाना जाता है। ये ईसाई कैलेंडर के पवित्र सप्ताह के पांचवें दिन पड़ता है, जो इस बार आज 28 मार्च को मनाया जा रहा है। भारत के कुछ खास ईसाई आबादी वाले राज्य जैसे केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों में भी यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इसके दूसरे दिन ही ‘गुड फ्राइडे’ मनाया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...