सोमवार, 4 मार्च 2024

सेंट पॉल स्कूल: स्पोर्ट्स में विभिन्न टीमों ने अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा




Sonbhadra (dil India live). सेंट पॉल स्कूल द्वारा इन्टर स्कूल स्पोर्टस कॉम्पटीशन का आयोजन सोनभद्र के रामगढ़ स्थित स्कूल परिसर मे किया गया। 28, 29 फरवरी, 1 व 2 मार्च को हुए मैच में विभिन्न टीमों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसमें बैडमिंटन और क्रिकेट टीम ने भाग लिया। कुल आठ स्कूल ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्राथमिक विद्यालय (दुबौलिया), अग्रसेन स्कूल (पन्नूगंज), डिप्स कान्वेंट स्कूल (पड़रीकला), कालिदास एजुकेशनल इंस्टिट्यूट हायर सेकेंडरी स्कूल रामगढ, सेंट पॉल स्कूल ( रामगढ़ ) सोनभद्र, ड्रीम सेण्टर स्कूल सोनवट, साई स्कूल (तेलाडी) व डीपीएस स्कूल ने भाग लिया। बैंडमिन बलिका वर्ग में अग्रसेन स्कूल ने कालीदास स्कूल को (11-7, 21-8) से हराया, बैडमिटन बालक वर्ग में सोनभद्र ड्रीम स्कूल ने सेंट पॉल स्कूल को (21-1) और (21-17) में हराया। क्रिकेट बालिका वर्ग में डिप्स कान्वेंट स्कूल ने सेंट पॉल स्कूल को 5 विकेट से हराया। क्रिकेट में बालक वर्ग में सेंट पॉल स्कूल ने अग्रसेन स्कूल को 25 रनो से हराया। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद पटेल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...