शुक्रवार, 15 मार्च 2024

चिरईगांव शिक्षक संघ के अध्यक्ष हुए राजीव व मंत्री बने मनीष

Varanasi (dil India live)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के जिला इकाई के तत्वावधान में गुरुवार को चिरईगांव ब्लॉक के ब्लॉक इकाई का गठन किया गया। चुनाव अधिकारी राकेश पाठक ने नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ सभी प्रकियाओं को पूर्ण करने के पश्चात निर्विरोध निर्वाचित करने की घोषणा की। जिसमे अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, मंत्री डॉ मनीष कुमार कुशवाहा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष वाकर जहीर, संयुक्त मंत्री श्रीनिवास सिंह समेत अनेक पदों पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में जिलाध्यक्ष चन्दौली विनोद कुमार सिंह ने निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जिलाध्यक्ष सकलदेव सिंह, जिलामंत्री शैलेन्द्र विक्रम सिंह, जितेन्द्र सिंह, रमेश यादव, विनोद सिंह, मनोज कुमार सिंह, रमेश त्रिपाठी, दिनेश सिंह,श्यामजी गुप्ता, अनुरूद्ध वर्मा, संतोष सिंह, राकेश तिवारी, दीपक पांडेय,राजेश्वर सिंह,आरती देवी,अनीता सिंह,प्रमिला सिंह,सादिया तबस्सुम,मुहम्मद इकबाल व अरविंद यादव समेत सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...