सोमवार, 25 मार्च 2024

मुज़म्मा बनी नन्ही रोज़ेदार


Varanasi (dil india live). मुक़द्दस रमजान शुरू होते ही नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रोज़ा रखने का सिलसिला जारी है। एक दूसरे की देखा देखी बच्चे रमज़ान का रोज़ा भी रख रहे हैं। ज़ीनतुल इस्लाम गर्ल्स कालेज रेवडीतालाब में दर्जा दो में तालीम ले रही मुज़म्मा आयशा ने भी अब तक पांच रोज़ा मुकम्मल कर लिया है। मोहम्मद शाहिद जमाल की बेटी मुज़म्मा आयशा कहती हैं कि रब की रज़ा के लिए रोज़ा रखा है। उनके वालिदैन को खुशी है की उनके बच्ची नन्ही सी उम्र में ही रोज़ा रखने लगी हैं। वो कहते हैं कि हमने सोचा नहीं था कि मेरी बेटी रोज़ा रख लेगी मगर उसकी जिद के आगे हम लोग कुछ नहीं बोले और उसने रोज़ा रख कर हम सबको खुश कर दिया। पहले रोज़े को उसकी रोज़ा कुशाई हुई थी।

 

 


 

कोई टिप्पणी नहीं:

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...