गुरुवार, 7 मार्च 2024

राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


Varanasi (dil India live). बीआरसी चोलापुर पर राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी चोलापुर ब्लॉक के उच्च प्रथामिक विद्यालयों के छः-छः बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्‌घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय द्वारा किया गया। ए.आर.पी. सरोज कुमार शर्मा की देखरेख में यह आयोजन सकुशल सम्पन्न हुआ। ए.आरपी नीतीश कुमार यादव, भारती मिश्रा, विवेकानन्द व अन्य शिक्षकगण कार्यक्रम में मौजूद थे। सभी प्रतिभागीयों को मेडल व सर्टिफिकेट, 501 रुपये भी 10 प्रतिभागियों को दी गयी। प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में कराया गया। प्रथम चरण में 162 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम चरण में 20 व दूसरे चरण में 50 प्रतिभागिओं को चयनित किया गया । अन्तिम 10 प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ चुना गया । सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों को मेडल व 501 रुपये की धनराशि से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता की सुचिता को बनाये रखने के लिये 5 सदस्यीय समिति बनाई गयी। जिसमें सरोज पाण्डेय, शबनम बानो, ओमप्रकाश यादव, भोलेनाथ, राजेश कुमार यादव थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...