Varanasi (dil India live). बीआरसी चोलापुर पर राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी चोलापुर ब्लॉक के उच्च प्रथामिक विद्यालयों के छः-छः बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय द्वारा किया गया। ए.आर.पी. सरोज कुमार शर्मा की देखरेख में यह आयोजन सकुशल सम्पन्न हुआ। ए.आरपी नीतीश कुमार यादव, भारती मिश्रा, विवेकानन्द व अन्य शिक्षकगण कार्यक्रम में मौजूद थे। सभी प्रतिभागीयों को मेडल व सर्टिफिकेट, 501 रुपये भी 10 प्रतिभागियों को दी गयी। प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में कराया गया। प्रथम चरण में 162 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम चरण में 20 व दूसरे चरण में 50 प्रतिभागिओं को चयनित किया गया । अन्तिम 10 प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ चुना गया । सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों को मेडल व 501 रुपये की धनराशि से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता की सुचिता को बनाये रखने के लिये 5 सदस्यीय समिति बनाई गयी। जिसमें सरोज पाण्डेय, शबनम बानो, ओमप्रकाश यादव, भोलेनाथ, राजेश कुमार यादव थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा
Mohd Rizwan Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें