गुरुवार, 23 सितंबर 2021

Airtel यानी 49 में पूरे महीने बात


Airtel का यह प्लान जरूर देगा बजट को राहत

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। Airtel ने सबसे सस्ते प्री-पेड प्लान को रीलॉन्च किया है। यह प्लान 49 रुपये में आता है। जिसे कंपनी ने कुछ वक्त पहले अचानक बंद कर दिया था। इसके बाद 79 रुपये वाला प्लान Airtel का सबसे सस्ता प्री-पेड प्लान बन गया था। हालांकि Airtel की तरफ से दोबार से 49 रुपये को लॉन्च किया गया है। Airtel के 49 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में री-लॉन्च के बाद क्या बदलाव हुये हैं।


Airtel का 49 रुपये वाला प्लान  Airtel की तरफ से 49 रुपये वाले प्लान को 28 दिनों की वैधता के साथ पेश किया गया है। इसमें यूजर्स को 100MB डेटा मिलता है। वही डेटा लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों से 50 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज किया जाता है। वही कॉलिंग के लिए 38.52 रुपये का टॉक-टाइम मिलता है। टॉक टाइम लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों से 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज किया जाएगा।

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...