शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

इमरान प्रतापगढ़ी का होगा भव्य स्वागत



6 को लखनऊ कूच करेंगे कांग्रेसजन

  • परिवर्तन संकल्प सम्मेलन में करेंगे सभी शिरकत
  •  कांग्रेस कार्यालय नेहरू भवन में होगा ऐतिहासिक स्वागत

 वाराणसी 3 सितम्बर (दिल इंडिया लाइव)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी के प्रथम लखनऊ आगमन पर कांग्रेस कार्यालय नेहरू भवन लखनऊ में उनका ऐतिहासिक स्वागत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम की टीम करेगी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव हसन मेंहदी कब्बन कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव के साथ-साथ वाराणसी मिर्जापुर प्रभारी शाहिद तौसीफ ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा कि 6 सितंबर को लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के साथ साथ परिवर्तन संकल्प सम्मेलन भी होगा। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए वाराणसी से भी भारी संख्या में कांग्रेस जन 6 सितंबर को लखनऊ की ओर कूच करेंगे और प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर स्वागत एवं परिवर्तन संकल्प सम्मेलन को भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर यादगार बनाएंगे। तैयारी के सिलसिले में वाराणसी सहित पूरे प्रदेश में लगातार बैठकों का दौर जारी है

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...