शनिवार, 18 सितंबर 2021

अनंत चतुर्दशी पर्व पर होगा महामस्तकाभिषेक

वाराणसी 18 सितंबर (दिल इंडिया लाइव)। नगर के विभिन्न जैन मंदिरों में रविवार को विविध धार्मिक आयोजन होंगे। श्री दिगंबर जैन समाज काशी के तत्वावधान में रविवार 19 सितंबर को 10 लक्षण महापर्व के अंतिम दिन नगर के सभी जैन मंदिरों में परिक्रमा पूजन , अभिषेक प्रातः से प्रारंभ होंगे ।

 मुख्य आयोजन:-  “ अनंत चतुर्दशी “ पर्व पर ग्वालदास साहूलेन स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में पूजन के साथ सकल जैन समाज की उपस्थिति में सायं ठीक  4 बजे से श्री 1008 अनंतनाथ भगवान एवं चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान (मूलनायक) पद्मासन विशाल बड़ी प्रतिमा जी का 108 रजत कलशों से महामस्तकाभिषेक का आयोजन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...