मंगलवार, 28 सितंबर 2021

पुलिस मुठभेड़ में इस इनामी को लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया 20 हजारा सिक्की पटेल 

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। पुलिस मुठभेड़ में बीस हजार का इनामी अपराधी गोली लगने के बाद पकड़ा गया। घायल अपराधी कई मामलों में वांछित चल रहा था। जिसकी पहचान औरंगाबाद निवासी सिक्की पटेल के रूप में हुई है।



सिककी को गोली उसके पैर में लगी लगी। जिसके बाद उसे कबीरचौरा स्थित शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। 

घटना के संदर्भ में बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिक्की पटेल अपने साथी के साथ  से सिगरा से अंधरापुल की तरफ जाने वाला है जिस पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। कुछ देर बाद बाइक सवार सिक्की पटेल आता दिखा। जिसे रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर जैतपुरा पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर घेराबंदी कर जैतपुरा पुलिस और सिगरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...