रिमझिम फुआरों से मौसम हुआ सुहाना
वाराणसी 15 सितंबर (दिल इंडिया ल़इव)। भादो मास के अंतिम पखवारे में पहले हवा, फिर बौछार और अब बरसात से आम जन मानस को उमस और गर्मी से जहां निजात मिली वहीं किसानों के चेहरे भी खुशी से चमक उठे। खेत खलियानों में इनकी चहलकदमी बढ़ गयी है। हालांकि रोज़ खाने कमाने के लिए जददोजेहद करने वालों को रोज़ी रोटी के लिए परेशान होना पड़ा।
मंगलवार की रात से ही रुक - रुक कर हो रही वर्षा पूर्वांचल की खेती के लिए बेहद फायदेमंद है। किसानों कि माने तो गेहूं के लिए इस समय आकाश से अमृत बरस रहा है।वाराणसी सहित पूर्वांचल के अधिकांश जिलों में हो रही बरसात से मौसम सुहाना हो गया है। ग्रामीण अंचलो में रिमझिम बारिश के बीच किसान खेत में काम करते दिखे तो वहीं शहरी क्षेत्रों में लोग मौसम का लुफ्त लेने के लिये सड़को पर भींगते नजर आये।देररात से शुरू हुआ वर्षा का दौर सुबह और रफ्तार पकड़ लिया। सुबह दफ़्तर, स्कूल जाने में लोगों को काफी दिक्कत हुई। मौसम का लुफ्त लेने के लिए काफी संख्या में युवाओं की टोली अस्सी, दशाश्वमेध, केदारघाट पर टहलती दिखी। कहीं-कहीं जलजमाव से आवागमन में राहगीरों को परेशानी हुई। किसान अजय ने बताया कि यह वर्षा गेहूं के लिए काफी फायदेमंद रहेगा।
हवा में नमी बढ़ने से हो रही बारिश
बीएचयू के मौसम विज्ञानी डॉ एस एन पांडेय ने बताया कि वातावरण में कम दबाव का क्षेत्र बना था जो उड़ीसा-छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश से इस समय होकर गुजर रहा है। कम दबाव के कारण हवाएं काफी नमी लेकर चल रही है जिसके परिणाम स्वरूप पूर्वांचल में वर्षा की झड़ी लगी है।हवाएं भी इस समय 20 किमी की रफ्तार से चल रही है।संभवतः ऐसी स्थिति कल तक बनी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें