गुरुवार, 23 सितंबर 2021

बाहर से नहीं आ पायेंगे ज़ायरीन


ऑनलाइन मनेगा बरेली में आला हजरत का उर्स

बरेली 23 सितम्बर (दिल इंडिया लाइव)| उत्तर प्रदेश के बरेली में दो अक्टूबर से शुरू होने वाला आला हजरत का तीन दिवसीय उर्स इस साल भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये ऑनलाइन ही मनाया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी (नगर) महेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि उर्स के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जायगा। उर्स के लिए जो भी आवश्यक तैयारियाँ की जानी हैं, उसके लिए नगर निगम व विद्युत विभाग निर्देशित कर दिया गया है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आला हजरत उर्स को ऑनलाइन मनाया जाए।

उन्होंने आयोजकों से कहा कि उर्स में बाहर से आने वाले लोगों को पहले से ही सूचना दे दी जाए, जिससे उर्स के समय ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो। उर्स के मद्देनजर सड़क का दुरूस्तीकरण एवं चौड़ीकरण का प्रयास किया जा रहा है। उर्स के दौरान कोई समस्या आने पर सम्बन्धित अधिकारी से सम्पर्क के लिये निर्देशित किया गया है। उर्स में पानी, प्रकाश, बैरीकेटिंग, अस्थायी शौचालय, एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था पूर्ण किए जाने को सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आला हजरत उर्स के समय पुलिस व्यवस्था पूरी तरह सतर्क रहेगी। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की गाइडलाइन के चलते पिछले साल भी लाखों की संख्या में जायरीन आये थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...