सोमवार, 20 सितंबर 2021

10 दिनों का कठिन व्रत पूरा

व्रत करने वालों के सम्मान में निकली शोभायात्रा



सायंकाल हुई भक्ति संगीत, मनाया गया पारणा उत्सव



वाराणसी 20 सितंबर (दिल इंडिया लाइव) । 10 दिनों की कठिन तपस्या, त्याग एवं व्रत के उपरांत सोमवार को प्रातः दसलक्षण पर्व पर 10 दिनों का निर्जला व्रत करने वाले, रत्नत्रय व्रत एवं एकासना व्रत करने वालों के सम्मान में ग्वालदास साहूलेने स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में तीर्थंकरों के अभिषेक के उपरांत गाजे-बाजे, जयकारे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। अहिंसा परमोधर्म, जय-जय जिनेंद्र देव की भवसागर नाव खेवकी के उदघोष के साथ भक्तजन भजन भी गा रहे थे। श्री कमल बागड़ा, श्रीमती कमल बागड़ा एवं अन्य व्रतियों का समाज के उपाध्यक्ष राजेश जैन एवं मंत्री विशाल जैन ने तिलक, चंदन एवं माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया । 


शोभायात्रा ग्वालदास सहुलेन से प्रारंभ होकर बुलानाला होते हुए मैदागिन स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। मंदिर में भक्तों का स्वागत पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण वहां के प्रबंधक भूपेंद्र जैन ने किया। भक्तों ने तीर्थंकरों का दर्शन-पूजन कर अपना आहार ग्रहण कर “ पारणा उत्सव ” मनाया। उधर भेलूपुर स्थित जैन मंदिर जी  से व्रत करने वालों की शोभायात्रा मंदिर जी से निकलकर खड़ग सेन उदय राज मंदिर गई , वहां भक्तों ने दर्शन-पूजन किया। पुन: भगवान पार्श्वनाथ जी की जन्म स्थली पर कठिन 10 दिनों का व्रत किए श्री विनोद जैन चांदी वाले , श्रीमती मंजू जैन , छाया जैन , रजनी जैन , आकृति जैन , किशोर जैन , अर्चना जैन , श्वेता जैन , आलोक जैन , निधि जैन एवं संध्या जैन अन्य सभी व्रत करने वालों ने परम पूज्य आचार्य श्री 108 विशद सागर से आशीर्वाद प्राप्त कर मंदिर जी में पूजन अर्चन किया । जहां समाज के पदाधिकारियों ने चंदन माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया एवं उनके कठिन तप-व्रत की अनुमोदना किया। 


सोमवार को ही सायंकाल दसलक्षण पर्व की खुशी में ग्वालदास साहूलेन स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में भक्ति संगीत का आयोजन किया गया । जिसमें प्रसिद्ध जैन भजन गायक श्री विजय सिंह जैन एंड ग्रुप ने कई मनोहारी भजनों में-“ मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे महावीर सांवरिया तेरे” “भगवान मुझे अपना बना लोगे तो क्या होगा “ की प्रस्तुति की । राकेश सिंह जैन ने-“तुझसेलागी लगन ले लो अपनी शरण” प्रस्तुत कर माहौल को भक्ति रस से सराबोर कर दिया । समाज की कई महिलाओं -पुरुषों ने भी कई भजन प्रस्तुत कर भक्ति नृत्य प्रस्तुत कर भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित की । संचालन विशाल जैन एवं आभार रत्नेश जैन ने किया ।

आयोजन में प्रमुख रूप से समाज के सभापति दीपक जैन , उपाध्यक्ष राजेश जैन, प्रधानमंत्री अरुण जैन, प्रताप चंद जैन , राजकुमार बागड़ा, तरुण जैन, अरुण पोद्दार उपस्थित थे । 

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...