वाराणसी 27 सितंबर (दिल इंडिया लाइव)। अंजुमन जव्वादिया की शब्बेदारी का आयोजन दरगाहे फातमान में अकीदत के साथ किया गया। इस दौरान हजरत इमाम हुसैन की बेटी जनाबे सकीना का ताबूत उठाया गया जिसमें वाराणसी के तीन अंजुमन अजादारी हुसैनी, अंजुमन अबिदिया, अंजुमन हैदरी जूनियर ने शब्बेदारी में भाग लिया।
काविश बनारसी, बादशाह अली बिलग्रामी, हैदर मौलाई, जुल्फिकार अब्बास जुल्फी, शाद सिवानी ने कलाम पेश किया। शब्बेदारी मैं मौलाना सैफ जौनपुरी ने कर्बला के शहीदों की जिंदगी पर तकरीर की। कहां कि कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन ने इंसानियत का पैगाम देते हुए अपने पूरे कुनबे की शहादत देकर इस्लाम को बचा लिया। मजलिस खत्म होने के बाद अंजुमन जव्वदिया के तमाम मेंबर ने जनाबे सकीना का ताबूत उठाकर, या सकीना, या अब्बास....की सदाएं बुलंद करते हुए नोहाख्वानी व मातम किया। बादशाह खां, आफाक हैदर, जरगम हुसैन ने पेश किया, रुला रही है रवायत यतीम बच्चे की कदम कदम पर मुसीबत यतीम बच्चे... की।
इस शब्बेदारी में सदर हैदर अब्बास चांद सेक्रेटरी रेहान हुसैन सरपरस्त हाजी सैयद इकबाल हुसैन एडवोकेट अंजुमन के मीडिया प्रभारी शकील अहमद जादूगर अन्य लोग मौजूद थे शब्बेदारी का संचालन शाद सिवानी ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें