मंगलवार, 28 दिसंबर 2021
वाराणसी की प्रतिभाओं का प्रयागराज में सम्मान
प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में परिषदीय शिक्षको का एवार्ड
सोमवार, 27 दिसंबर 2021
नवोदय रत्न से पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ' सम्मानित
सम्मानजनक उपलब्धियों के लिए हुए सम्मानित
बतौर मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री आई.पी सिंह सेंगर ने कहा कि नवोदय विद्यालय की प्रतिभाएँ विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम फहरा रही हैं और अपनी उपलब्धियों से नई पीढ़ी हेतु प्रेरणास्रोत का कार्य भी कर रहे हैं। नवोदय विद्यालय, आजमगढ़ को यह श्रेय प्राप्त है कि यहीं के विद्यार्थी रहे कृष्ण कुमार यादव ने अपने प्रथम प्रयास में ही संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर उत्तर प्रदेश से सिविल सेवाओं में सफल प्रथम नवोदयी विद्यार्थी बनने का गौरव प्राप्त किया।
नवोदय एल्मुनाई वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. अभय यादव ने प्रशस्ति-वाचन करते हुए कहा कि, श्री कृष्ण कुमार यादव लोकप्रिय प्रशासक के साथ ही सामाजिक, साहित्यिक और समसामयिक मुद्दों से सम्बंधित विषयों पर प्रमुखता से लेखन करने वाले साहित्यकार, विचारक और ब्लॉगर भी हैं। विभिन्न विधाओं में आपकी सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और जीवन पर भी एक पुस्तक "बढ़ते चरण शिखर की ओर : कृष्ण कुमार यादव" प्रकाशित हो चुकी है। देश-विदेश में विभिन्न प्रतिष्ठित सामाजिक-साहित्यिक संस्थाओं द्वारा विशिष्ट कृतित्व, रचनाधर्मिता और प्रशासन के साथ-साथ सतत् साहित्य सृजनशीलता हेतु आपको शताधिक सम्मान और मानद उपाधियाँ प्राप्त हैं। उ.प्र. के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा जी न्यूज का ’’अवध सम्मान’’, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी द्वारा ’’साहित्य-सम्मान’’, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री शेखर दत्त द्वारा ’’विज्ञान परिषद शताब्दी सम्मान’’ से विभूषित आपको अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर्स सम्मेलन, नेपाल, भूटान और श्रीलंका में भी सम्मानित किया जा चुका है। विभागीय दायित्वों और हिन्दी के प्रचार-प्रसार के क्रम में अब तक श्री यादव लंदन, फ़्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, भूटान, श्रीलंका, नेपाल जैसे देशों की यात्रा कर चुके हैं। आपके परिवार को यह गौरव प्राप्त है कि साहित्य में तीन पीढ़ियाँ सक्रिय हैं। आपके पिताजी श्री राम शिव मूर्ति यादव के साथ-साथ आपकी पत्नी श्रीमती आकांक्षा भी चर्चित ब्लॉगर और साहित्यकार हैं, वहीं बड़ी बेटी अक्षिता (पाखी) अपनी उपलब्धियों हेतु भारत सरकार द्वारा सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हैं।
कार्यक्रम में श्री कृष्ण कुमार यादव के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सर्वश्री गणेश चंद्र यादव, विपिन मिश्रा, आनंद कुमार पाण्डेय, डॉ. संतोष शंकर रे, डॉ. उमेश चंद्र, डॉ. अवनीश राय, प्रो. सत्यपाल शर्मा, श्याम कन्हैया सिंह, राम दरश यादव, मदन मोहन राय, धर्मेंद्र यादव, आशुतोष तिवारी, संघर्ष वंघई और शशिकला यादव सहित कुल 15 लोगों को 'नवोदय रत्न' से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वर्ष 1995 और 1996 बैच के पास आउट छात्र-छात्राओं का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन नवोदय एल्मुनाई वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम यादव और मिथिलेश मिश्रा आई.ए.एस, संचालन डॉ. अभय यादव और आभार हरिलाल ने किया। इस दौरान उप प्रधानाचार्य जया भारती, केएस यादव, नन्दलाल प्रजापति, अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) आजाद भगत सिंह, सिविल जज जुवेनाइल मनीष राना, संजीत कुमार, सूर्य प्रकाश यादव, सोमेश, प्रदीप विमल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
समाज में जागरूकता से ही रुकेगा बाल विवाह - निर्मला सिंह पटेल
वाराणसी 27 दिसम्बर(dil india live) । बाल विवाह किसी बालिका का न सिर्फ बचपन बर्बाद करता है, बल्कि उसका पूरा भविष्य और उसकी अगली पीढ़ी का भविष्य भी बर्बाद कर देता है | इसे सिर्फ कानूनी माध्यम से नहीं रोका जा सकता है, इसके लिए हमे समाज में जागरूकता के साथ साथ बुनियादी आवश्यकताओं, जैसे – शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और रोजगार जैसे मसलों को भी एड्रेस करना होगा | उक्त विचार उ.प्र.राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती निर्मला सिंह पटेल ने व्यक्त किये | वे डॉ.शम्भुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन (एस.आर.एफ.) एवं चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राय) के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह पीड़िताओं के आप – बीती (Testimony) कार्यक्रम के अध्यक्ष पद से विचार व्यक्त कर रही थी | उन्होंने कहा कि बालिकाओं के विवाह की उम्र 21 वर्ष करने के साथ ही हमे स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और सुरक्षा जैसी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की सार्वभौमिक उपलब्धता पर और गहन रूप से कार्य करना होगा |
पैनलिस्ट के रूप में विचार व्यक्त करते हुए महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश वाराणसी मण्डल के उपनिदेशक श्री प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत बाल विवाह के सभी आयामों को ध्यान में रखते हुए प्राविधान किये गये है, ताकि एक तरफ पीड़ित बच्चों को न्याय मिल सके, वहीँ दूसरी तरफ इस कृत्य को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा सके, किन्तु आज आवश्यकता है इस क़ानून को कठोरता से लागू करने की | आज के इस आप – बीती कार्यक्रम में बाल विवाह पीड़ित महिलाओं की जो भी समस्याएं सामने आई है, हम उनका गंभीरतापूर्वक शीघ्रातिशीघ्र न केवल निराकरण करने का प्रयास करेंगे, बल्कि उनके माध्यम से जो समस्याएं हमारे सामने निकल कर आई है, उन समस्याओं का चिन्हांकन करते हुए बृहत स्तर पर कार्य रणनिति बनाकर आगे बढ़ेंगे |
वरिष्ठ मानवाधिकार अधिवक्ता श्री तनवीर अहमद सिद्दीकी ने कहा कि वर्ष 2006 में बना यह क़ानून कालान्तर में बच्चों के लिए बने अन्य कानूनों, जैसे – किशोर न्याय अधिनियम (जे.जे.एक्ट) और बालकों के विरुद्ध लैंगिक अपराध प्रतिषेध अधिनियम (पाक्सो एक्ट) से अंतर्संबंधित नहीं था, जिसकी वजह से बच्चों के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर न तो जवाबदेही तय थी और न ही दंड | जिसके लिए इसकी प्रस्तावित नियमावली में विशेष प्राविधान किये जाने की आवश्यकता है | उन्होंने प्रस्तुत मामलों में कई पीड़िताओं के विवाह शून्य कराये जाने, पीड़िताओं को महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा प्रतिषेध अधिनियम एवं आई.पी.सी. व सी.आर.पी.सी. की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सहायता से न्याय दिलाने की अनुशंसा की तथा उनके बच्चों को सी.पी.एस. की स्पांसरशिप व फास्टर केयर योजना तथा श्रम विभाग की बाल श्रम विद्या धन योजना के अंतर्गत आक्छादित करने की भी अपील की |
पैनलिस्ट एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज कार्य संकाय के प्रमुख प्रो.संजय ने एन.एफ.एच.एस. डेटा के माध्यम से 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों में कुपोषण, एनीमिया, अर्ली मैरेज, अर्ली प्रेगनेंसी एवं बर्थ आदि की चुनौतियों को रेखांकित करते हुए नियमों को व्याहारिकता के परिपेक्ष्य में लागू करने का सुझाव दिया|
पैनलिस्ट एवं बाल कल्याण समिति, वाराणसी की अध्यक्ष सुश्री स्नेहा उपाध्याय ने कहा कि आज के इस आप – बीती कार्यक्रम में जिन भी महिलाओं के प्रकरण प्रस्तुत किये गये है, सी.डब्ल्यू.सी.द्वारा उनकी होम विजिट कराकर उनके बच्चों को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत आक्छादित कराया जाएगा |. इसके पूर्व कार्यक्रम में रुप्पनपुर की रेनू, उर्मिला, दानियालपुर की अनीता, सोनाली (परिवर्तित नाम), अम्बेडकरनगर की अनीता, मीरघाट की प्रियंका, हरिश्चन्द्रघाट की तनु, दामिनी, अमरपुर की रुकसाना, पुलकोहना की गुलफ्सा आदि ने बाल विवाह के कारण उनके जीवन में उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों और बदहाली तथा उनसे संघर्ष कर उबरने की व्यथा – कथा प्रस्तुत की | संस्था के बाल पहरुआ के सदस्यों ने गीत व नाटक प्रस्तुत किया |
प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ.शम्भुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन की कार्यक्रम निदेशक डॉ.रोली सिंह ने कहा कि फाउंडेशन एवं उनके सहयोगी संस्थाओं द्वारा विगत लम्बे समय से बाल विवाह अधिनियम के सुचारू क्रियान्वयन हेतु किये जा रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया तथा उन्होंने कहा आज का यह आप – बीती कार्यक्रम कुछ सांकेतिक समस्याओं का प्रस्तुतिकरण था, जिनके जरिये असंख्य महिलाये और बच्चे चुनौतियों का सामना कर रहे है, जीवन जटिलता से जी रहे है, लेकिन जानकारी और पहुँच के आभाव में समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है |
कार्यक्रम के मोडरेटर एवं फाउंडेशन के महासचिव श्री राजीव कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा यदि बच्चों के विवाह की आयु 21 वर्ष निर्धारित की जाती है, तो ऐसे में इस क़ानून का जे.जे.एक्ट एवं पाक्सो एक्ट से अन्तर्सम्बन्ध पुनर्विश्लेषित करने की आवश्यकता होगी |
अंत में अपने सुझावों के साथ धन्यवाद ज्ञापन वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर रश्मि दुबे ने किया | इस अवसर पर सुधा, चेतना, दीपिका, दीक्षा, अजित, शुभम, रश्मि, अकलीमा, प्रीति, सरिता, आरती, श्रेया, आदि ने सहयोग प्रदान किया | कार्यक्रम को जे.जे.बी. सदस्य श्री त्रयम्बक शुक्ल और एड.व्योमेश चित्रवंश ने भी संबोधित किया| कार्यक्रम में जनमित्र न्यास के शोभनाथ, प्रतिभा, सुभाष, बृजेश, संजय, विनोद और ज्योति आदि ने भी प्रतिभाग कियाl
रविवार, 26 दिसंबर 2021
जानिए कौन बना मिसेज इंडिया
डा. अनीता राय बनी मिसेज इंडिया इंटरनेशनल
व्यपार मण्डल की जानिए किसे मिली कमान
राकेश जैन अध्यक्ष, रामभरत ओझा महामंत्री चुने गए
वाराणसी 26 दिसंबर (dil india live)। अख़िल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिम्मेदारी राकेश जैन को मिली है। वो बनारस के महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी के साथ बनारस के प्रभारी के रूप में भी काम करेंगे।महामंत्री पद पर राम भरत ओझा चुने गए है। शेष पाल गर्ग, विजय नारायण कपूर, अटल नाथ खत्री, नारायण डी के मार्ग दर्शक मंडल में चुने गए है। उपाध्यक्ष पद पर दिनेश चौरसिया, विजय गुप्ता, संजय जायसवाल, राकेश गुप्ता महामंत्री संगठन राजू बाजोरिया, मंत्री सूरज कुशवाहा, शिवा तुलस्यानी, अशोक पाहुजा ,कोषाध्यक्ष पर राजेश यादव सह कोषाध्यक्ष पर अनिल जैन, प्रभारी दक्षरी रमेश केसरी, उत्तरी बाबू खा, प्रभारी कैण्ट श्याम बाबू यादव ,प्रभारी उड़ाका दल संजय चांगरानी, प्रभारी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ चिंतित बनारसी, मीडिया प्रभारी हेमंत राघानी और कार्यकारिणी में मुन्ना लाल जायसवाल, पुरषोत्तम तोदी अमर रॉय,रोहित मित्तल, गौरव सोनी, अमित केसरवानी, मनोज यादव, राज चांगरानी, लल्लन सेठ, प्रिंस सिंह चुने गए है।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्रुति जैन को मिली है। व्यपार मंडल की नई टीम को नगर के तमाम लोग बधाई दे रहे हैं। नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि वो पूर्व की भांति व्यपारियो के लिए संघर्ष करते रहेंगे। धन्यवाद ज्ञापन रवि जायसवाल व संचालन अनिल जैन ने किया।
वशिष्ठ मुनि ओझा सत्यधर्मी पत्रकार
वाराणसी 26 दिसंबर (dil india live)। नगर के वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार वशिष्ठ मुनि ओझा का निधन हो गया है। उनके निधन पर लहुरावीर आजाद पार्क मे नगर के समाजसेवियो, कवि व साहित्यकारो द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विजय नारायण ने अपने संबोधन में कहा स्वर्गीय ओझा सत्य धर्मी पत्रकार, गम्भीर कवि, हिन्दी के उपासक थे। वह हिन्दी के समर्थन में 1967 में अग्रेजी हटाओ आन्दोलन में जेल भी गए थे। मुख्य रूप से डा. दुर्गा प्रसाद, डा. जयशंकर जय, सिद्ध नाथ शर्मा, नरोत्तमशिल्पी, अशोक मुल्क, आनन्द सिह, इन्द्र जीत, नवनीत सिह, शंकर आनन्द आदि लोग उपस्थित थे।
वर्ष 2022 के व्रत, त्योहार, ग्रहण
जनवरी 2022 व्रत त्योहार
1 जनवरी, शनिवार- मासिक शिव रात्रि
2 जनवरी, रविवार- पौष अमावस्या
13 जनवरी, गुरुवार- पौष एकादशी
14 जनवरी, शुक्रवार- पोंगल, उत्तरायण, मकर संक्रांति
15 जनवरी, शनिवार- प्रदोष व्रत
17 जनवरी, सोमवार- पौष पूर्णिमा
21 जनवरी, शुक्रवार- संकष्टी चतुर्थी
28 जनवरी, शुक्रवार- षटतिला एकादशी
30 जनवरी, रविवार- मासिक शिवरात्रि
फरवरी 2022 व्रत त्योहार
1 फरवरी, मंगलवार- माघ अमावस्या
5 फरवरी, शनिवार- बसंत पंचमी
12 फरवरी, शनिवार- जया एकादशी
13 फरवरी, रविवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल ), कुंभ संक्रांति
16 फरवरी, बुधवार- माघ पूर्णिमा
20 फरवरी, रविवार- प्रदोष व्रत
27 फरवरी, रविवार- विजया एकादशी
28 फरवरी, सोमवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
मार्च 2022 व्रत त्योहार
1 मार्च, मंगलवार- मासिक शिवरात्रि (महाशिवरात्रि)
2 मार्च, बुधवार- फाल्गुन अमावस्या
14 मार्च, सोमवार- आम्लिक एकादशी
15 मार्च, मंगलवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल ), मौन संक्रांति
17 मार्च, गुरुवार- होलिका दहन
18 मार्च, शुक्रवार- होली, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत
21 मार्च, सोमवार- संकष्टी चतुर्थी
28 मार्च, सोमवार- पापमोचिनी एकादशी
29 मार्च, मंगलवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
30 मार्च, बुधवार- मासिक शिवरात्रि
अप्रैल 2022 के व्रत त्योहार
1 अप्रैल, शुक्रवार- चैत्र अमावस्या
2 अप्रैल, शनिवार- चैत्र नवरात्रि उगाडी, घटस्थापना, गुड़ी पाड़वा
3 अप्रैल, रविवार- चैटी चण्ड
10 अप्रैल, रविवार- राम नवमी
11 अप्रैल, सोमवार- चैत्र नव रात्रि पारणा
12 अप्रैल, मंगलवार- कामदा एकादशी
14 अप्रैल, गुरुवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल), मेष संक्रांति
16 अप्रैल, शनिवार- हनुमान जयंती , चैत्र पूर्णिमा व्रत
19 अप्रैल, मंगलवार- संकष्टी चतुर्थी
26 अप्रैल, मंगलवार- वरुधिनी एकादशी
28 अप्रैल, गुरुवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
29 अप्रैल, शुक्रवार- मासिक शिवरात्रि
30 अप्रैल, शनिवार- वैशाख अमावस्या
मई 2022 के व्रत त्योहार
3 मई, मंगलवार- अक्षय तृतीया
12 मई, गुरुवार- मोहिनी एकादशी
13 मई, शुक्रवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
15 मई, रविवार- वृक्ष सक्रांति
16 मई, सोमवार- वैशाख पूर्णिमा
19 मई, गुरुवार- संकष्टी चतुर्थी
26 मई, गुरुवार- अपरा एकादशी
27 मई, शुक्रवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
28 मई, शनिवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
30 मई, सोमवार- ज्येष्ठ अमावस्या
जून 2022 व्रत त्योहार
11 जून, शनिवार- निर्जला एकादशी
12 जून, रविवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
14 जून, मंगलवार- ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत
15 जून, बुधवार- मिथुन संक्रांति
17 जून, शुक्रवार- संकष्टी चतुर्थी
24 जून, शुक्रवार- योगिनी एकादशी
26 जून, रविवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
27 जून, सोमवार- मासिक शिवरात्रि
29 जून, बुधवार- आषाढ़ अमावस्या
जुलाई 2022 के व्रत त्योहार
1 जुलाई, शुक्रवार- जगन्नाथ रथ यात्रा
10 जुलाई, रविवार- देव शयनी एकादशी, आषाढ़ी एकादशी
11 जुलाई, सोमवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
14 जुलाई, गुरुवार - सावन की शुरुआत
13 जुलाई, बुधवार- गुरु पूर्णिमा व्रत , आषाढ़ पूर्णिमा व्रत
16 जुलाई, शनिवार- संकष्टी चतुर्थी, कर्क संक्रांति
24 जुलाई, रविवार- कामिका एकादशी
25 जुलाई, सोमवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
26 जुलाई, मंगलवार- मासिक शिव रात्रि
28 जुलाई, गुरुवार- श्रवण अमावस्या
31 जुलाई, रविवार- हरियाली तीज
अगस्त 2022 के व्रत त्योहार
2 अगस्त, मंगलवार- नाग पंचमी
8 अगस्त, सोमवार- श्रावण पुत्रदा एकादशी
9 अगस्त, मंगलवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
11 अगस्त, गुरुवार- रक्षा बंधन
12 अगस्त, शुक्रवार- सावन पूर्णिमा व्रत
14 अगस्त, रविवार- कजरी तीज
15 अगस्त, सोमवार- संकष्टी चतुर्थी
17 अगस्त, बुधवार- सिंह संक्रांति
19 अगस्त, गुरुवार- जन्माष्टमी
23 अगस्त, मंगलवार- अजा एकादशी
24 अगस्त, बुधवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
25 अगस्त, गुरुवार- मासिक शिव रात्रि
27 अगस्त, शनिवार- भाद्रपद अमावस्या
30 अगस्त, मंगलवार- हरतालिका तीज
31 अगस्त, बुधवार गणेश चतुर्थी
सिंतबर 2022 के व्रत त्यौहार
6 सितम्बर, मंगलवार- परिवर्तनी एकादशी
8 सितम्बर, गुरुवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
9 सितम्बर, शुक्रवार- अनंत चतुर्दशी
10 सितम्बर, शनिवार- भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
13 सितम्बर, मंगलवार- संकष्टी चतुर्थी
17 सितम्बर, शनिवार- कन्या संक्रांति
21 सितम्बर, बुधवार- इंदिरा एकादशी
23 सितम्बर, शुक्रवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
24 सितम्बर, शनिवार- मासिक शिव रात्रि
25 सितम्बर, रविवार- अश्विन अमावस्या
26 सितम्बर, सोमवार- शरद नवरात्री
अक्तूबर 2022 के व्रत त्यौहार
1 अक्तूबर, शनिवार- कल्पमभ
2 अक्तूबर, रविवार- नव पत्रिका पूजा
3 अक्तूबर, सोमवार- दुर्गा महाष्टमी पूजा
4 अक्तूबर, मंगलवार- दुर्गा महानवमी पूजा
5 अक्तूबर, बुधवार- दुर्गा विसर्जन
6 अक्तूबर, गुरुवार- पापांकुशा एकादशी
7 अक्तूबर, शुक्रवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
9 अक्तूबर, रविवार- अश्विन पुर्णिमा व्रत
13 अक्तूबर, गुरुवार- करवा चौथ
17 अक्तूबर, सोमवार- तुला संक्रांति, अहोई अष्टमी
21 अक्तूबर, शुक्रवार- रमा एकादशी
22 अक्तूबर, शनिवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
23 अक्तूबर, रविवार- मासिक शिवरात्रि, धनतेरस
24 अक्तूबर, सोमवार- दीपावली
26 अक्तूबर, बुधवार- भाई दूज
30 अक्तूबर, रविवार- छठ पूजा
नवंबर 2022 के व्रत त्योहार
4 नवंबर, शुक्रवार- देवउठनी एकादशी
5 नवंबर, शनिवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
8 नवंबर, मंगलवार- कार्तिक पूर्णिमा
12 नवंबर, शनिवार- संकष्टी चतुर्थी
16 नवंबर, बुधवार- वृश्चिक संक्रांति
20 नवंबर, रविवार- उत्पन्ना एकादशी
21 नवंबर, सोमवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
22 नवंबर, मंगलवार- मासिक शिवरात्रि
23 नवंबर, बुधवार- मार्ग शीर्ष अमावस्या
दिसंबर 2022 के व्रत त्योहार
3 दिसंबर, शनिवार- मोक्षदा एकादशी
5 दिसंबर, सोमवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
8 दिसंबर, गुरुवार- मार्ग शीर्ष पूर्णिमा व्रत
11 दिसंबर, रविवार- संकष्टी चतुर्थी
16 दिसंबर, शुक्रवार- धनु संक्रांति
19 दिसंबर, सोमवार- सफलता एकादशी
21 दिसंबर, बुधवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण),मासिक शिवरात्रि
23 दिसंबर, शुक्रवार- पौष अमावस्या
इसके अलावा साल 2022 में चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण भी पड़ रहे हैं।
साल 2022 के ग्रहण
30 अप्रैल, सूर्य ग्रहण, अमावस्या
16 मई, चंद्र ग्रहण, पूर्णिमा
25 अक्तूबर, सूर्यग्रहण, अमावस्या
8 नवंबर, चंद्र ग्रहण, पूर्णिमा
Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
-
असामाजिक तत्वों से समाज का सभी वर्ग संयुक्त रुप से करे मुकाबला : हाफिज़ उबैदुल्लाह सांप्रदायिक तत्व देश के विकास में हैं बाधक, ऐसे तत्वों के...