शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

औवेसी की अब पूर्वांचल पर नज़र



परवेज़ कादिर को बनाया एआईआईएम का प्रदेेश सचिव 

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसिलमीन (एआईआईएम) प्रमुख असदुउददीन औवेसी ने यूपी में अपने संगठन को मज़बूती देना शुरु कर दिया है। यहां दमतोड़ रहे संगठन को यूपी में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बनारस के प्रमुख मुसिलम नेता आलमीन क्रांति दल के अध्यक्ष परवेज कादिर खां अपने समर्थको के साथ मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसिलमीन  (एआईआईएम) में शामिल हो गये। उन्होने आलमीन क्राति दल का मजलिस में पहले ही विलय करा दिया है। आज राष्द्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन औवेसी की संतुति पर प्रदेश सचिव पद पर परवेज कादिर खां की नियुकित की गई है। उनका मनोनयन प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने किया है। माना जा रहा है कि परवेज़ कादिर खां के आने से एआईआईएम को पूर्वी यूपी खासकर पीएम के संसदीय क्षेत्र में नई ऊर्जा मिलेगी।

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...