शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

वसंत कन्या महाविद्यालय में MOOCs & SWAYAM पर दो दिवसीय कार्यशाला

SWAYAM कोर्स के महत्व एवं उसके सफल निष्पादन पर डाला प्रकाश 

Varanasi (dil India live)। वसंत कन्या महाविद्यालय में MOOCs & SWAYAM विषय पर आधारित द्वि-दिवसीय कार्यशाला का आयोजन IQAC सेल द्वारा किया गया। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने वर्तमान परिदृश्य में SWAYAM कोर्स के महत्व एवं उसके सफल निष्पादन हेतु शिक्षिकाओं एवं शोधार्थियों को प्रेरित किया। कार्यशाला के प्रथम दिन महाविद्यालय की शिक्षिकायें क्रमशः डाॅ॰ शुभ्रा सिन्हा (मनोविज्ञान विभाग), डाॅ. सुप्रिया सिंह (अंग्रेजी विभाग) एवं डाॅ. आरती चौधरी (प्रा.भा.इ.स. एवं पुरातत्व विभाग) ने प्रस्तुत विषय में व्याख्यान दिए। डाॅ॰ शुभ्रा सिन्हा ने MOOCs & SWAYAM कोर्स की रूपरेखा तथा इसके four quadrant approach को विस्तार से बताया। डाॅ. सुप्रिया सिंह एवं डाॅ. आरती चौधरी ने SWAYAM पोर्टल पर पाठ्यक्रम की विषय-वस्तु को बनाने, उसके सम्पादन और प्रस्तुति सम्बन्धी तकनीकी जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि कैसे ‘नैपकिन’ जैसे AI टूल्स के प्रयोग से अपने प्रस्तुतीकरण को अधिक सटीक तथा आकर्षक बनाया जा सकता है।

सत्र के दूसरे दिन प्रो. आशुतोष मोहन, प्रबन्ध शास्त्र संकाय एवं कोर्स कोआर्डिनेटर, SWAYAM, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने SWAYAM पोर्टल पर कोर्स बनाने की विधि, आवेदन की प्रक्रिया, रिकाॅर्डिंग संबंधी जानकारी, मूल्याकंन एवं परीक्षा संबंधी संपादन को विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि SWAYAM पोर्टल पर कोर्स बनाने के लिये यह आवश्यक है कि अपने व्याख्यान में एक ही भाषा का प्रयोग किया जाय, हिंग्लिश का नहीं। उन्होंने रिकाॅर्डिंग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों तथा OER (Open educational resources) के बारे में जानकारी दी। काॅपीराइट विषय पर चर्चा करते हुए creative commons के विषय में भी बताया। कार्यक्रम का संचालन IQAC की को-कोआर्डिनेटर डाॅ॰ नैरंजना श्रीवास्तव द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन IQAC की कोआर्डिनेटर डाॅ. शशिकला द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

Sonbhadra cricket academy का आशुतोष ने किया उद्घाटन

सोनभद्र की प्रतिभाएं भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगी क्रिकेट प्रतियोगिताएं 


Sonbhadra (dil India live). आज दुगौलिया में स्थित सेन्ट पॉल्स स्कूल के परांगण में सोनभद्र क्रिकेट ऐकेडमी का उद्‌घाटन आस्ट्रेलिया से आये आशुतोष मिश्रा व उनकी पत्नी श्वेता मिश्रा द्वारा किया गया। दोनों दम्पति qucence land cricket में आफिसर के रूप में सेवा दे रहे है। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा भारत को क्रिकेट खेल जोड़ता है और आने वाले समय में सोनभद्र के बच्चे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग ले। इसके लिए मैं अपना पुरा योग्यदान दूंगा।


 इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण डवलेपमेन्ट इण्डिया के डायरेक्टर बीएन जान ने अपने सम्बोधन से बच्चों को उत्साहित किया तथा सेंट पॉल्स स्कूल के प्रिंसीपल  तीग्गा गोरेती भी उपस्थित थी। उन्होंने भी अपने सम्बोधन से बच्चो का हौसला बढ़ाया। इस कार्यक्रम में उपस्थित धर्मवीर, लवकुश, प्रसात, अभिषेक सोनिया, सील्ब सिल्विया, पूनम, रामसुन्द,र बन्द्र प्रकाश, चन्द्रशेखर, ममता, सरोज, बच्चेलाल, रेन्नू, राजकुमार और सोनभद्र क्रिकेट एकेडमी के कोच  विकास मिश्रा भी मौजूद थे।

अक्षय शर्मा को दस्तारे उर्दू व अल्फिया को रिदाये उर्दू award

भाषा के प्रसार में धर्म की कोई भूमिका नहीं-डॉक्टर आफ़ताब अहमद आफ़ाक़ी






Varanasi (dil India live). मदर हलीमा फ़ाउंडेशन के माध्यम से नई दिल्ली के नेशनल काउंसिल फ़ॉर प्रोमोशन ऑफ़ उर्दू लैंग्वेज के एक वर्षीय उर्दू डिप्लोमा के छात्र-छात्राओं को मदर हलीमा सेंट्रल स्कूल में प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर आफ़ताब अहमद आफ़ाक़ी (अध्यक्ष उर्दू विभाग बीएचयू) ने कहा कि भाषा धर्म के प्रसार का साधन तो हो सकती है, लेकिन भाषा के प्रसार में धर्म की कोई भूमिका नहीं। किसी भी भाषा को धर्म और राष्ट्र से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उर्दू का पहला दीवान एक गैर-मुस्लिम शायर का था, साथ ही बीएचयू के उर्दू और अरबी विभाग के प्रमुख भी गैर-मुसलमान रह चुके हैं। आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में भी उर्दू के क्षेत्र में सभी तरक्की के रास्ते खुले हुए हैं। विशिष्ट अथिति नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मंजूर आलम ने भी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए। अक्षय शर्मा को दस्तारे उर्दू एवं अल्फिया को रिदाये उर्दू से सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के प्रबंधक नोमान हसन खान ने काउंसिल और इस कोर्स के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और मेहमानों का दिली इस्तेक़बाल किया। आयोजन में शबाना उस्मानी ने उर्दू की रोशनी को जलाए रखने की अपील की। फाउंडेशन के संस्थापक मरहूम सुलेमान आसिफ के बेटे इरफान हसन ने  कार्यक्रम किअध्यक्षता की। फराह जमाल ने गज़लें पेश कीं जिसे लोगों ने खूब सराहा। इस मौके पर जहां इस्मत जहां ने धन्यवाद दिया वहीं मशहूर यूटयूबर इमरान हसन ने खूबसूरत मंच संचालन किया।

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

Vasant Kanya महाविद्यालय आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा होंगे अनेक कार्यक्रम

V.K.M की प्राचार्य रचना श्रीवास्तव ने जारी किया पूरा शिड्यूल

Varanasi (dil India live)। वसन्त कन्या महाविद्यालय कमच्छा में प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव की अगुवाई में फरवरी माह में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत में वी.के.एम की प्राचार्य रचना श्रीवास्तव ने बताया कि  10 फरवरी को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित महाकुम्भः सनातन दृष्टि विषयक एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी महाविद्यालय सभागार में आयोजित होगी जिसमें उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के निदेशक प्रो. हीरामन तिवारी होंगे। संगोष्ठी में सनातन के प्रतीक के रूप में ‘महाकुम्भ’ के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। समापन सत्र में मुख्य वक्ता भारतीय जन संचार संस्थान में हिन्दी पत्रकारिता के निदेषक प्रो. राकेश उपाध्याय होंगे। संगोष्ठी की संयोजिका प्रो. पूनम पाण्डेय और डाॅ. नैरंजना श्रीवास्तव हैं। ऐसे ही 11 फरवरी को महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग और डी0ए0वी0पी0जी0 काॅलेज के संयुक्त तत्वावधान में अंग्रेजी नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 15 फरवरी को प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग द्वारा आनलाईन माध्यम से आदिवासी जनसमूहों के नृतत्व शास्त्रीय  अध्ययन विषयक विशेष व्याख्यान मुख्य वक्ता पुणे विष्वविद्यालय में प्रोजेक्ट सहायिका डाॅ. तिष्यरक्षिता सिंह होंगी। प्राचीन इतिहास विभाग द्वारा ही 21 फरवरी को कलकत्ता विश्वविद्यालय की प्रो. सुष्मिता बसु मजूमदार का एक व्याख्यान होना सुनिश्चित है  जिसमें छात्राओं को  अभिलेखिकी के महत्व से परिचित कराया जाएगा। 11 से 18 फरवरी के बीच महाविद्यालय के इतिहास विभाग तथा आर्य महिला पी0जी0 काॅलेज, डी0ए0वी0पी0जी0 काॅलेज और वसन्त महिला महाविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से शोध प्रविधि विषय पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि अर्थशास्त्र विभाग द्वारा 8 फरवरी को वार्षिक बजट पर छात्राओं के बीच परिचर्चा का आयोजन होगा। इसी अवसर पर डी0ए0वी0पी0जी0 काॅलेज के असोसिएट प्रो0 डा. मयंक कुमार सिंह का व्याख्यान भी होगा। 18 फरवरी से महाविद्यालय की अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का वृहद मंच खुल जायेगा और विभिन्न प्रतियोगिताओं का रंगारंग आयोेजन सर्जना प्रकोष्ठ द्वारा किया जाएगा। महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों को और मजबूत करते हुए 10 दिनों की राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन सुनिश्चित है। जिसमें सामाजिक विज्ञान में एडवांस शोध प्रविधियों और डेटा अनालिसिस पर 20 फरवरी से 28 फरवरी के बीच गहन मंथन होगा। कार्यशाला का संयोजन डाॅ. शुभ्रा सिन्हा और डाॅ. कल्पना आनन्द द्वारा किया गया है। 

महाविद्यालय परिसर में आयोजित इन विभिन्न कार्यक्रमों के अतिरिक्त विभागों द्वारा शैक्षणिक भ्रमण का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें हिन्दी विभाग के निर्देशन में छात्राएँ 8 और 11 फरवरी को क्रमशः राजदरी-देवदरी और प्रसाद भवन जाएंगी।

सुविधाओं और संसाधन के सही उपयोग से बच्चियां पूरे कर सकती हैं अपने सपने: सौम्या सिंह

बेटियों के लिए संचालित आशा लाइब्रेरी एवं स्टडी सेंटर का दूसरा वार्षिकोत्सव 

वार्षिकोत्सव में बच्चियों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 

बेटियां पढ़े आगे बढ़ें के संकल्प से संचालित की जा रही है ई-लाइबेरी 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, ऑनलाइन कोचिंग क्लास, परीक्षाओं की पुस्तकों, पत्रिकाओं, खेलकूद के सामान की व्यवस्था एक ही छत के नीचे करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा भंदहा कला (कैथी) गाँव में संचालित की गई ई लाइब्रेरी एवं स्टडी सेंटर का दो वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र से जुड़ी बच्चियों ने वार्षिकोत्सव मनाया।


इस अवसर पर बच्चियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. उपस्थित आगंतुकों को सम्बोधित करते हुए आशा के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया संस्था द्वारा बेटियां पढ़ें खूब आगे बढ़ें  का उद्धेश्य लेकर इस केंद्र का संचालन किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की बालिकाएं अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र की बेहतर सेवा में अपना योगदान दे सकें । आस पास के कई गांवों की लगभग 6 दर्जन बच्चियां केंद्र का नियमित लाभ पूरी तरह निःशुल्क ले रही है । केंद्र पर कक्षा 6 से 12 की बालिकाओं के गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के विशेष शिक्षण की व्यवस्था की गयी है . विशिष्ट अतिथि रणवीर पाण्डेय ने कहा कि ईमानदारी और लगन से लाइब्रेरी में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करना आवश्यक है।


मुख्य अतिथि सौम्या सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए उपयोगी कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है जिसका भरपूर उपयोग कर ग्रामीण बच्चियां अपने सपनो को साकार कर सकती है।     


 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम में संचालन ज्योति सिंह, अध्यक्षता मधुरानी पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन गीता पाण्डेय ने किया । इस अवसर पर प्रदीप सिंह, साधना पाण्डेय, सरोज सिंह, पूनम, मोनी कुमारी, सुनीता यादव, निक्की,  रंजना, रणवीर पाण्डेय, रूबी, प्रवीण, मीनाक्षी दुबे, मंजरी, रूपांशी, मानवी, पूजा, वन्दना, आरुशी, नेहल, श्रुति, सोनम, गुडिया, विधि, अदिति, ख़ुशी, कशिश,आकांक्षा, सपना, पूनम, स्वाती, रिया  आदि की उपस्थिति रही।

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

Shab-e-Barat से रुहानी साल का होता है आगाज़

ये है इबादत और मगफिरत की रात, जो चाहिए मांग लो रब से 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). शब-ए-बरात मुस्लिमों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। शाबान नबी का महीना है और इसके बाद आने वाला रमजान रब का महीना है। मौलाना साकीबुल कादरी कहते हैं कि शाबान की 14 तारीख का दिन बीतने के बाद जो रात आती है वो शबे बरात की अज़ीम रात कहलाती है। इस शब को मग़फित की रात कहा जाता है। इस रात इबादत करने वालों की गुनाह रब माफ़ कर देता है। हिजरी कैलेंडर के अनुसार, हर साल शाबान महीने की 15 वीं तारीख को शब ए- बरात मनाया जाता है। मौलाना हसीन अहमद हबीबी कहते हैं कि शबे बरात से रुहानी साल का आगाज़ होता है। नामे आमाल लिखे जाते हैं कि पूरे साल किसके साथ क्या होगा। कौन दुनिया में रहेगा, किसकी मौत आएगी वगैरह। यह महीना बहुत ही अज़ीम महीना है।

शब-ए-बरात दो शब्दों से मिलकर बना है रात और बरात यानी बरी होने की रात या गुनाहों से माफी की रात। मुसलमान इस खास रात को नमाज अदा करने के साथ अपने गुनाहों की माफ़ी मांगते हैं। इसके साथ ही पूर्वजों की कब्रों पर जाकर अपने बुजुर्गों के मगफिरत की दुआ करते हैं। बता दें कि इसे एशिया में शबे बरात, रबी में लैलातुल बारात, इंडोनेशिया और मलेशिया में निस्फ़ स्याबान जैसे नामों से भी जाना जाता है। 

इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, शब-ए -बरात शाबान महीने की 14 और 15 वीं तारीख के बीच की रात को मनाया जाता है। ये रात 14 का दिन बीतने के साथ मगरिब की अज़ान के साथ शुरू होती है और 15 शाबान को फजर की अज़ान के साथ समाप्त हो जाती है। इस साल शब-ए-बरात 13 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी।

शब-ए-बरात मगफिरत की रात

इस्लाम धर्म में शब-ए-बरात काफी खास मानी जाती है, क्योंकि ये उन रातों में से एक मानी जाती है जब अल्लाह अपने बंदों की हर नेक और जायज़ दुआएं कुबुल करता हैं और उन्हें माफ़ी देता हैं। बता दें कि शब-ए-बारात के अलावा शुक्रवार की रात, ईद-उल-फितर से पहले की रात, ईद-उल-अजहा से पहले की रात,  रज्जब की रात और  शब-ए-कद्र की रात की दुआएं रब कुबुल करता हैं।

कैसे मनाते हैं शब-ए-बरात

मुस्लिम इस दिन रात के समय नफिल नमाज अदा करने के साथ कुरान पढ़ते हैं। इसके साथ ही अल्लाह से अपनी गुनाहों के लिए माफी मांगते हैं। इसके साथ ही शब-ए-बरात परदो नफिल रोज़ा रखा जाता है। इसके अलावा इस रात को लोग कब्रिस्तान जाते हैं और इंतकाल फरमा चुके अपने अजीजों और बुजुर्गो की कब्र पर मगफिरत की दुआएं मांगते हैं।

कांग्रेस ने सफाई की उठाया मांग 

कांग्रेस ने शब-ए बरात और रमज़ान के पूर्व समुचे मुस्लिम बहुल इलाकों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने जारी संयुक्त प्रेस रिलीज में कहा कि शब- ए बरात, रमज़ान के पूर्व समूचे नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। उक्त नेताओं ने कहा कि मुस्लिम समाज का धार्मिक त्योहार शब-ए-बरात 13 फरवरी को है जबकि 28 फरवरी से मुक़द्दस महीना माहे रमज़ान शुरू हो रहा है उसके पहले समूचे नगर के प्रत्येक वार्डों में सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जाए। धार्मिक स्थलों कब्रिस्तान, इमामबारगाह, मजारों, मस्जिदों के साथ-साथ प्रत्येक इलाकों में प्रतिदिन झाड़ू सफाई चुने का छिड़काव, वैक्सीन का छिड़काव कराया जाए। प्रत्येक धार्मिक स्थलों के इर्द-गिर्द के साथ-साथ समूचे नगर में खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के साथ-साथ विद्युत और पेयजल की समुचित व्यवस्था कराई जाए खराब पड़े हैंड पंपों की मरम्मत कराई जाए। आये दिन सीवर ओवर फ्लो समस्या समान्य है, लचर सीवर व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।

बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

Velentine day 2025 : प्यार के पक्षियों का खत्म हुआ इंतजार, 7 से शुरू होगा प्यार का इजहार

ये है Velentine week की पूरी डेटशीट, शुरुआत करें रोज़ डे से

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वैलेंटाइन वीक 2025 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है, जो 14 फरवरी तक लगातार चलेगा। यह सप्ताह प्यार के पक्षियों के लिए बेहद खास होता है, जिसमें हर दिन का अपना अलग मजा है। चाहे आप नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे हों या अपने पुराने रिश्ते में फिर से रोमांस भरना चाहते हों, वैलेंटाइन वीक का हर दिन प्यार के इजहार के लिए यादगार पल हो सकता है। 

वैलेंटाइन वीक 2025 की पूरी लिस्ट देखिए 

आप भी इस वेलेंटाइन पर मस्ती के मूड में हैं और किसी खास को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो आप भी "दिल इंडिया लाइव" कि इस डेटशीट को फालो करें। 

7 फरवरी (शुक्रवार) रोज डे

वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेशन की शुरुआत गुलाब के फूलों से होती है। प्यार के पक्षी एक दूसरे को लाल गुलाब देकर अपने जज़्बातों का इज़हार करते हैं।

8 फरवरी (शनिवार) प्रपोज डे

यह दिन आपके दिल की बात कहने का मौका देता है। अगर आप अपने साथी को प्रपोज करना चाहते हैं, तो इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता। इस दिन जज़्बातों की सभी कद्र करते हैं।

9 फरवरी (रविवार) चॉकलेट डे

प्यार के सप्ताह का तीसरा दिन रिश्ते में मिठास घोलने के लिए जाना जाता है। इस दिन प्यार के पक्षी ही नहीं दोस्त, अजीज भी एक दूसरे को "चॉकलेट" का आदान-प्रदान करते हैं।

10 फरवरी (सोमवार) टेडी डे

समय के साथ टेडी डे भी अब लोकप्रिय हो चुका है। टेडी बियर जैसा सॉफ्ट और प्यारा गिफ्ट देकर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवा सकते हैं।

11 फरवरी (मंगलवार) प्रॉमिस डे

इतना कुछ हो चुका तो क्यों न इस दिन साथ जीने और अपने अजीज के जज़्बात की हमेशा कद्र करने का वादा भी कर लें। प्यार, ईमानदारी और साथ निभाने के वादे रिश्तों को और मजबूत बनाते हैं।

12 फरवरी (बुधवार) हग डे

एक जादू की झप्पी आपके प्यार को और गहरा कर सकती है। इस दिन गले लगाकर अपने जज़्बात को जताने का होता है। तो भला आप पीछे क्यों रहें। आगे बढ़िए साथी को हग करिए।

13 फरवरी (गुरुवार) किस डे

बिना शब्दों के प्यार जताने का सबसे खास तरीका है किस लेकर प्यार को और मजबूत देना। इससे प्यार तो परवान चढ़ेगा ही साथ ही आपके रिश्ते में रोमांस और गहराई भी दिखाई देगी है।

14 फरवरी (शुक्रवार) वैलेंटाइन डे

जिसका इंतजार था आखिर वो दिन भी आ ही गया। सप्ताह का सबसे खास दिन जब लोग अपने पार्टनर के साथ समय बिताते हैं, गिफ्ट्स देते हैं और अपने प्यार का जश्न मनाते हैं। ध्यान रहे प्यार के पक्षियों के दुश्मन भी बहुत हो गये हैं इसलिए जो करें ज़रा संभल कर। तैयार हो जाइए इस वैलेंटाइन वीक को और भी खास बनाने के लिए। अपने पार्टनर के साथ हर दिन को यादगार बनाइए और प्यार के इस जश्न को यादगार बना दें।