बुधवार, 20 अप्रैल 2022

वो दर्दनाक अज़ाब में गिरफ्तार होंगे जो ज़कात नहीं देते

ज़कात हर साहिबे निसाब के लिए वाजिब

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। ज़कात देना हर साहिबे नेसाब पर वाजिब है। साहबे नेसाब वो है जिसके पास साढ़े सात तोला सोना या साढ़े बावन तोला चांदी में से कोई एक हो, या फिर बैंक, बीमा, पीएफ या घर में इतने के बराबर साल भर से रकम रखी हो तो उस पर मोमिन को ज़कात देना वाजिब है। ज़कात शरीयत में उसे कहते हैं कि अल्लाह के लिए माल के एक हिस्से को जो शरीयत ने मुकर्रर किया है मुसलमान फक़़ीर को मालिक बना दे। ज़कात की नीयत से किसी फक़़ीर को खाना खिला दिया तो ज़कात अदा न होगी, क्योंकि यह मालिक बनाना न हुआ। हां अगर खाना दे दे कि चाहे खाये या ले जाये तो अदा हो गई। यूं ही ज़कात की नियत से कपड़ा दे दिया तो अदा हो गई। 

ज़कात वाजिब के लिए चंद शर्ते :

मुसलमान होना, बालिग होना, आकि़ल होना, आज़ाद होना, मालिके नेसाब होना, पूरे तौर पर मालिक होना, नेसाब का दैन से फारिग होना, नेसाब का हाजते असलिया से फारिग होना, माल का नामी होना व साल गुज़रना। आदतन दैन महर का मोतालबा नहीं होता लेहाज़ा शौहर के जिम्मे कितना दैन महर हो जब वह मालिके नेसाब है तो ज़कात वाजिब है। ज़कात देने के लिए यह जरूरत नहीं है कि फक़़ीर को कह कर दे बल्कि ज़कात की नीयत ही काफी है।

फलाह पाते हैं वो जो ज़कात देते है

नबी-ए-करीम ने फरमाया जो माल बर्बाद होता है वह ज़कात न देने से बर्बाद होता है और फरमाया कि ज़कात देकर अपने मालों को मज़बूत किलों में कर लो और अपने बीमारों को इलाज सदक़ा से करो और बला नाज़िल होने पर दुआ करो। रब फरमाता है कि फलाह पाते हैं वो लोग जो ज़कात अदा करते है। जो कुछ रोज़ेदार खर्च करेंगे अल्लाह ताला उसकी जगह और दौलत देगा, अल्लाह बेहतर रोज़ी देने वाला है। आज हम और आप रोज़ी तो मांगते है रब से मगर खाने कि, इफ्तार कि खूब बर्बादी करके गुनाह भी बटौरते है, इससे हम सबको बाज़ आना चाहिए। 

उन्हे दर्दनाक अज़ाब की खुशखबरी सुना दो

अल्लाह रब्बुल इज्जत फरमाता है जो लोग सोना, चांदी जमा करते हैं और उसे अल्लाह की राह में खर्च नहीं करते उन्हें दर्दनाक अज़ाब की खुशखबरी सुना दो। जिस दिन जहन्नुम की आग में वो तपाये जायेंगे और इनसे उनकी पेशानियां, करवटें और पीठें दागी जायेगी। और उनसे कहा जायेगा यह वो दौलत हैं जो तुमने अपने नफ्स के लिए जमा किया था। ऐ अल्लाह तू अपने हबीब के सदके में हम सबका रोज़ा कुबुल कर ले और हम सबको ज़कात देने की तौफीक दे..आमीन।

   मौलाना शमशुद्दीन साहब

{इमाम, जामा मस्जिद कम्मू खान, डिठोरी महाल, वाराणसी}

मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

जेल में बंद सपा नेताओं से नहीं मिल पाये पूर्व मंत्री

ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि जुल्म की हद पार कर रहे डीएम  

● जेल प्रशासन द्वारा प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात का मुद्दा उठेगा विधान सभा में 

●  जेल मे बंद सपा नेता कार्यकर्ताओ की रिपोर्ट सपा प्रमुख को देगा प्रतिनिधिमंडल 

 




वाराणसी 19 अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। ईवीएम प्रकरण में बंद सपा नेता एवं कार्यकर्ताओ से आज प्रातः 11:30 बजे समाजवादी पार्टी का  प्रतिनिधिमंडल जैसे ही सर्किट हाउस से जिला कारागार वाराणसी में बंद सपा कार्यकर्ताओं से मिलने निकला जेल के अधिकारी सर्किट हाउस पहुंचकर प्रतिनिधिमंडल से अनुरोध करते हुए बताया कि बिना अनुमति के मुलाकात करना संभव नही है। इसके बाद विधायक ओमप्रकाश सिंह एवं विधायक प्रभू नारायण सिंह यादव ने जिलाध्यक्ष सुजित यादव "लक्कड" एवं सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा को जिला कारागार भेजकर पत्र मे शामिल प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात न करने का कारण बताओ पत्र का जवाब माॅगा जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड एवं महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा जिला कारागार पहुंचे जहाॅ पर जेल प्रशासन ने पहले से भारी पुलिस बल बुलाकर रखा था जेल अधीक्षक ने दोनो अध्यक्षो को  प्रतिनिधिमंडल के पत्र को मुलाकात संबंधी नियमो का हवाला देते हुए लिखित पत्र सौपा जिला कारागार अधीक्षक द्वारा प्रतिनिधिमंडल को यह कह कर वापस कर दिया गया कि जेल मैनुअल के प्रावधानों में किसी पार्टी प्रतिनिधिमंडल से बंदियों से मुलाकात कराए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। जबकि प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों सर्वश्री ओमप्रकाश सिंह -पूर्व मंत्री/विधायक, प्रभु नारायण सिंह यादव, विधायक, आशुतोष सिन्हा एमएलसी, सुरेंद्र सिंह पटेल- पूर्व मंत्री, किशन दिक्षित पूर्व प्रत्याशी दक्षिणी विधानसभा एवं अशफ़ाक अहमद डब्लू पूर्व प्रत्याशी उत्तरी विधानसभा ने कहा कि जिला प्रशासन के इशारे पर जेल प्रशासन द्वारा प्रतिनिधिमंडल को मिलने नहीं दिया गया। जबकि सांसद, विधायक व एमएलसी जेल मैनुअल के प्रावधानों के तहत किसी भी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं से जेल में मुलाकात कर सकते हैं।

    इसके पश्चात प्रतिनिधि मंडल द्वारा सर्किट हाउस वाराणसी में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पूरे घटनाक्रम को प्रेस के सामने क्रमवार संदर्भ रखा और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही ज्यादती से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक माननीय ओमप्रकाश सिंह ने प्रेस के लोगों को बताया कि जिला प्रशासन के इशारे पर जेल प्रशासन द्वारा हम सभी साथियों को फर्जी मुकदमे में बंद पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने नहीं दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल वर्तमान विधायक गण का प्रोटोकॉल होता है वह जेल में जाकर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं और इसके पहले हमेशा से यही होता रहा है। लेकिन वर्तमान सरकार एवं जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा सारे नियमों को ताक पर रखकर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। वर्तमान भाजपा सरकार अंग्रेजों से भी ज्यादा जुल्मी है। रमजान का महीना चल रहा है ऐसे में फर्जी मुकदमा लगाकर मुस्लिम समुदाय के 2 दर्जन से अधिक लोगों को जेल में बंद कर दिया गया है और उनसे मिलने भी नहीं दिया जा रहा है जो घोर निंदनीय है। इसी ईवीएम प्रकरण में चार लोगों को सेम डे बेल दिया गया बाद में अलग से धारा जोड़कर कार्यकर्ताओं को उत्पीड़ित करने के लिए जमानत रद्द कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि वीडियो फुटेज के आधार पर कार्यवाही की जा रही है तो वीडियो को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी वाराणसी पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया उन्होंने बताया कि गलती जिला प्रशासन की थी उन्होंने बगैर किसी को सूचना दिए ईवीएम मशीनों को क्यों ले जा रहे थे। जैसा कि वाराणसी के कमिश्नर श्री दीपक अग्रवाल द्वारा सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया गया था कि जिला प्रशासन से चूक हुई है उनको सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचना दे कर ही ईवीएम मशीनों को बाहर निकालना चाहिए था। बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा अपनी गलती और नाकामियों को छुपा कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है जो घोर निंदनीय है और यदि उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

      दोपहर में कचहरी जाकर प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने पीड़ित परिवार के सदस्यों एवं पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव* से मिलकर आगे की रणनीति पर कानूनी रूप से विचार विमर्श किया। तत्पश्चात इसके बाद प्रतिनिधि मंडल द्वारा जेलों में बंद  मुस्लिम बाहुल्य ईलाको के सपा कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर उनको आश्वस्त किया गया और कहां गया कि इस दुख की घड़ी में पूरा समाजवादी परिवार आप लोगों के साथ है पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक बैठक किया गया जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ एवं संचालन महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया।

    कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री डॉ० उमाशंकर यादव, पूर्व प्रत्याशी कैंट विधानसभा श्रीमती पूजा यादव, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी उमेश प्रधान, डॉ० ओपी सिंह, संजू विश्वकर्मा,दीपचंद गुप्ता, जिला प्रवक्ता सन्तोष यादव बबलू एडवोकेट, अखिलेश यादव, श्रीमती पुतुल यादव, प्रशांत सिंह पिंकू, जमाल अंसारी, सोमनाथ यादव,अजय चौधरी,पूजा सिंह सचिन प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे।


अग्रवाल समाज का चुनाव सम्पन्न

श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति पद पर संतोष  कुमार अग्रवाल विजयी

अनिल जैन 792 मतों से हारे 


वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। श्री काशी अग्रवाल समाज के सत्र 2022-25 का चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार को सुबह 9 बजे हुई।सोमवार को शाम को शुरू हुई मतगणना मंगलवार की सुबह 7 बजे तक चली।चुनाव अधिकारी संजय अग्रवाल के आधिकारिक सूचना के अनुसार समाज के सभापति पद पर पीली पर्ची के संतोष कुमार अग्रवाल को कुल 2392 मत मिले। उन्होंने सफ़ेद पर्ची के प्रत्याशी एवं अग्रसेन पीजी कॉलेज के पूर्व प्रबंधक रहें अनिल कुमार जैन को 792 मतों से हराकर विजय हासिल की। अनिल जैन को कुल 1590 मत ही मिले।

उपसभापति पद पर सफ़ेद पर्ची से अरुण कुमार अग्रवाल(रुद्रा) 2205 मत, अशोक कुमार अग्रवाल नाटी ईमली 1872 मत, बल्लभ दास अग्रवाल चम्पालाल 1887 मत, रिषभ चंद्र जैन 1902 मत पाकर विजयी घोषित हुए वहीं पीली पर्ची से नीरज अग्रवाल आरके मार्बल 2148 मत पाकर उपसभापति निर्वाचित घोषित किये गए।

प्रधानमंत्री पद पर सफ़ेद पर्ची के संतोष अग्रवाल कर्णघण्टा 2007 मत पाकर अपने निकटतम प्रत्याशी पीली पर्ची के डॉ राजेश कुमार अग्रवाल (1809 मत ) को 198 मतों से हराकर जीत हासिल की।

मंत्री समाज के पद पर पीली पर्ची के राकेश जैन 1635 मत पाकर विजयी रहें। अर्थ मंत्री के पद पर पीली पर्ची के गौरव अग्रवाल सीए 2176 मत पाकर अपने निकटतम प्रत्याशी सफ़ेद पर्ची के संतोष अग्रवाल आढ़त वाले (1602 मत) को 574 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। सहायक अर्थमंत्री के पद पर पीली पर्ची से नारायण अग्रवाल सीए (2099 मत ) नें विजय हासिल की।

श्री अग्रसेन कन्या डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पद पर कॉलेज के इतिहास में पहली बार पीली पर्ची से महिला प्रत्याशी डॉ मधु अग्रवाल (1979 मत) सफ़ेद पर्ची के दीपक अग्रवाल लायंस (1867 मत) को कांटे की टक्कर में 112 मतों से हराकर प्रबंधक के लिए निर्वाचित हुई। वहीं सहायक प्रबंधक के पद पर पीली पर्ची से डॉ रूबी शाह ने सफ़ेद पर्ची के हरीश कुमार अग्रवाल को 250 मतों से हराकर जीत हासिल किया। केसरिया पर्ची से गौरव अग्रवाल एडवोकेट को मात्र 277 मत ही मिल सका।।

श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रबंधक पद पर सफ़ेद पर्ची से डॉ रीतू गर्ग (1923 मत)  लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुई। उन्होंने अमोद कुमार अग्रवाल (1841 मत) को मात्र 82 मतों के मामूली अंतर से हरा कर जीत हासिल की।

सहायक प्रबंधक के पद पर योगेश कुमार अग्रवाल पासा वाले 1672 मत पाकर विजय हासिल की। श्री अग्रसेन महाजनी (इंटर) महाविद्यालय के प्रबंधक पद पर  सफ़ेद पर्ची के पंकज अग्रवाल एलआईसी (2105 मत) एवं सहायक प्रबंधक पद पर दिनेश कुमार अग्रवाल डोरीवाले (1912 मत) पाकर विजयी हुए। मंत्री समाज सेवा के पद पर सफ़ेद पर्ची के गिरधर दास अग्रवाल चम्पालाल ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की। धर्मशाला मंत्री के पद पर पीली पर्ची से बृजकमल दास अग्रवाल निर्वाचित घोषित हुए तो वहीं भंडार मंत्री के पद पर राजकिशोर चंद्र अग्रवाल विजयी रहें। वहीं कार्यकारिणी के 33 पदों पर भी दोनों पर्ची के दावेदार अपने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराकर जीत हासिल की।

श्री काशी अग्रवाल समाज के पूर्व सभापति अशोक जी अग्रवाल सर्राफ ने नवनिर्वाचित सभापति को बधाई दी और आगे मिलकर समाज के विकास में योगदान देने का वचन दिया। उन्होंने शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल सहायक निर्वाचन अधिकारी अवधेश अग्रवाल सहित सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

नव निर्वाचित सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ने अग्रवाल समाज के सभी पीली सफ़ेद पदाधिकारियों से मिलकर  संस्थाओं के विकास के साथ सभी कार्यों का डिजिटल करने एवं रोजगार परक कोर्स को लाने के लिए कार्य करने में योगदान देने की अपील की।

ईएमटी ने पेश की नज़ीर

एंबुलेंस में तैनात ईएमटी ने मरीज का ईलाज करते  पहुंचाया ट्रामा सेंटर
ग़ाज़ीपुर 19 अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)।108 एंबुलेंस लगातार लोगों को जीवन देने का काम कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार की देर रात सैदपुर तहसील के नैसारा गांव के पास मैजिक से एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया था। जिसे आसपास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर लाकर एडमिट कराया। उसके पश्चात उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ब्लीडिंग होने पर एंबुलेंस में तैनात ईएमटी ने 108 लखनऊ सेंटर के डॉक्टर की एडवाइज पर उसका इलाज करते हुए सुरक्षित ट्रामा सेंटर तक पहुंचाया।

सैदपुर ब्लॉक के 108 एंबुलेंस के इंचार्ज मोहम्मद फरीद ने बताया कि सोमवार को रात लगभग 9:30 बजे नैसारा गांव के पास अरुण कुमार पुत्र रविंद्र नाथ का एक्सीडेंट हो गया था। जिसे आसपास के लोगों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में एडमिट कराया। लेकिन डॉक्टरों ने स्थिति को क्रिटिकल देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया। जिसके बाद पायलट अभिषेक यादव ने 15 मिनट के अंदर एम्बुलेंस लेकर पहुंचा और वाराणसी की तरफ मरीज को लेकर चल दिया। इस दौरान रास्ते में ही मरीज को मेजर ब्लडिंग होने लगी ,तो एंबुलेंस में तैनात ईएमटी सोनू कुमार विश्वकर्मा द्वारा 108 लखनऊ सेंटर के डॉक्टर के एडवाइज पर इलाज करते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर सुरक्षित पहुंचाकर उन्हें वहां पर भर्ती कराया।

राजेश अध्यक्ष, मृदु मेहरोत्रा सचिव बनी

भारत विकास परिषद का 38 वां दायित्व ग्रहण समारोह 



वाराणसी १९ अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। भारत विकास परिषद के 38वें दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन रुद्राक्ष इण्टरनेशनल कन्वेंशन सेन्टर के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां भारती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्रो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इसके बाद वन्देमातरम गीत को पूनम केशरी, मधुमा, निशा, इसके ने सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद दायित्व ग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई।

दायित्व ग्रहण प्रक्रिया में राजेश केशरी ने शाखा अध्यक्ष और मृदु मेहरोत्रा ने सचिव पद की जिम्मेदारी वहन की। वहीं महिला संयोजिका पद का दायित्व शालिनी जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष पद राजेश जायसवाल बने। शपथ ग्रहण कराने का कार्य प्रान्तीय अध्यक्ष मुकुल शाह ने किया। नये सदस्यों को संकल्प प्रान्तीय महासचिव रवि-प्रकाश जायसवाल ने दिलाया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानी प्राद्यवानी एवं निशा त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का संयोजन श्री विजय नारायण कपूर एवं श्री गोविन्द भरानी ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी सारनाथ के केन्द्रीय उच्पतिब्बती संस्थान के कुलपति पद्यश्री प्रो० रोशे नवांग सामतेन रहें एवं विशिष्ट अतिथी चन्द्र मोहन (क्षेत्र संयोजक, स.ग्रा., विचास आर एसएस) रहें।

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष राजेश केशरी ने अपनी भावी योजनाओ पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि वे स्वास्थय एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करेंगे। इसके अलावा हमलोगों का स्थायी प्रकल्प एनिमिया पर एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर जागरूक कार्यक्रम कराएंगे।

इस दौरान टीम अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सचिव अनिल मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष रवि दूबे एवं महिला संयोजिका रंजना को उनके सफलतम कार्यकाल के लिये बधाई दी गयी। धन्यवाद गोविन्द किशनानी ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पदाधिकारी ब्रहमानन्द, प्रमोद रामजी कैलाश नाथ, राम जायसवाल, बिमल केडिया, हेमत तकरेजा, संदीप, अजय सिंह, एवं मनीष आदि लोग उपस्थित रहें।

सोमवार, 18 अप्रैल 2022

श्रमदान कर युवा बदल रहे संगम तालाब की तस्वीर

गंदगी तथा जलकुंभी से गंदगी की चपेट में था संगम तालाब


वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। प्रसिद्ध तीन तालाबों के क्षेत्र माने जाने वाले राजातालाब क्षेत्र अब पानी की समस्या से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बन गया है। जल संरक्षण के अभाव में यहां के तालाबों का अस्तित्व धीरे-धीरे नष्ट होने लगा। जिसे देखकर युवाओं का नजरिया बदला नजर आया, जहां सोमवार को आराजी लाईन ब्लाक के ग्राम पंचायत कचनार क्षेत्र में स्थित दम तोड़ती दलदल संगम तालाब में जमा हो चुके गंदगी को युवाओं के द्वारा सामूहिक श्रमदान करते हुए सफाई अभियान की शुरुआत की गई। साफ सफाई के पहले ही दिन तालाब की तस्वीर बदलने लगी है। दर्जनों की संख्या में घरों से बाहर आए युवाओं और ग्राम प्रधान के ओर से लगाए गए दो दर्जन से अधिक मज़दूरों के द्वारा स्वयं श्रमदान से इस तालाब को स्वच्छता तथा पुनर्जीवित करने के लिए यहां स्थित जलकुंभी, गंदगी तथा कचरे के ढेर को साफ किया। जिसकी क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि इस तालाब का उपयोग क्षेत्र वासी नहाने के साथ अन्य जरूरी कार्यों में करते हैं। जिसकी साफ सफाई ना होने से तालाब में जलीय पौधों के साथ ही जलकुंभी के कारण उपयोग में परेशानी होती थी। धीरे-धीरे गंदगी से तालाब की तलहटी भरती जा रही थी। अगर इसकी सफाई नहीं की जाती तो कुछ समय बाद यह मात्र गंदगी से भरा तालाब नजर आता। 

श्रमदान में शामिल स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तालाब की साफ-सफाई कराए जाने को लेकर ज़िम्मेदार विभाग और जनप्रतिनीधियों को कई बार कहां गया। जिनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद युवाओं के द्वारा सामूहिक श्रमदान का निर्णय लेते हुए तालाब की सफाई करने का काम किया गया। सोमवार सुबह सभी युवाओं ने एकजुटता दिखाते हुए तालाब की साफ सफाई के कार्य में जुट गए। सुबह से शाम तक तालाब को गंदगी से मुक्त कर दिया गया है। इसके बाद मंगलवार को भी ऐसा ही करते हुए घाट में जमी हुई गंदगी को दूर किया जाएगा। तालाब के सफ़ाई अभियान का जायज़ा लेने पहुँचे आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल ने उक्त तालाब को मूल रूप में वापस लाने को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है।

इस सफाई अभियान में मुख्य भूमिका निभाते हुए राजकुमार गुप्ता ने बताया कि धार्मिक महत्ता के पंचक्रोशी मार्ग और गांव के अंदर आने के मुख्य रास्ते पर ही तालाब है। गंदगी से पटा होने के कारण उससे दुर्गंध आती थी। कई बार ज़िम्मेदार जनप्रतिनीधियों और अन्य अधिकारी, कर्मचारियों से इसकी शिकायत की गई लेकिन कहीं से कोई मदद न होते देख हम युवाओं ने ही खुद श्रमदान करके पूरे तालाब से जलकुंभी को हटाने का प्रयास किया जिसमें ग्राम प्रधान ने भी सहयोग दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय पटेल ने भूमि पूजन के पश्चात मिठाई खिलाकर युवाओं को प्रोत्साहित किया। लोगों ने युवाओं के इस नेक कार्य को खूब सराहा।

जल स्रोत धरोहर संभालना जरूरी

श्रमदान के मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय पटेल ने बताया कि अगर हम सभी मिलकर थोड़ा सा प्रयास करें तो जीवनदायीं इन तालाबों का भविष्य जन सहभागिता से संवर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि इन जलस्रोतों की धरोहर को सुरक्षित रखने में अपनी भागीदारी निभाएं। समाजसेवी मनोज पटेल ने बताया कि जिम्मेदारों के जल स्रोतों के रखरखाव व संरक्षण के दावे योजना व कागजों में सिमटे ज्यादा नजर आते हैं अगर इन्हें संभाला जाए तो आने वाली पीढ़ियों को यह बहुमूल्य तालाब स्वच्छ जल देने में सहायक बनेंगे। स्थानीय कृष्णा प्रसाद जायसवाल ने बताया कि प्राचीन मंदिर पंचक्रोशी मार्ग पर तालाब होने से आते जाते क्षेत्रवासी इसकी दुर्दशा देखकर चिंता व रोष तो जाहिर करते हैं लेकिन सख्त कदमों को आगे बढ़ाने में पहल नहीं किए जाने से स्थिति बदतर हुई है।

प्रदूषण युक्त दूषित जल चिंताजनक

वैसे तो इस क्षेत्र में कई प्राचीन जल स्रोत व तालाब है लेकिन सभी दुर्दशा का शिकार है। क्षेत्र के तालाबों की स्थिति दयनीय बनी है वही मानव स्वास्थ्य के लिए घातक प्लास्टिक, रसायन आदि से ओतप्रोत मलबों से लिपटे तथा लगातार कूड़ा करकट के साथ धार्मिक आयोजनों की वस्तुओं को इनमें डाले जाने के बारे में किसी भी प्रकार का ख़ौफ़ या चिंता दिखाई नहीं देती। सरकार के साथ-साथ लोगों की उदासीनता, लापरवाही और जागरूकता का अभाव तालाबों की रौनक को खत्म कर रहा है इसलिए इस को प्राथमिकता से लेना होगा।

तालाब की सफाई व श्रमदान में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, मनोज पटेल, डा. महेंद्र सिंह पटेल, विजय पटेल, महेंद्र राठौर, मंगरू, प्रमोद सिंह, कृष्णा प्रसाद जायसवाल, पप्पू विश्वकर्मा, संजय सोनकर, रमेश सोनकर, बंटी गुप्ता, रतन शामिल थे।

नहीं रहे जॉन दयाल

वाराणसी १८ अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)‌ ।

सीएनआई लाल गिरिजा घर के वरिष्ठ सदस्य जॉन दयाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। दयाल का 85 वर्ष की आयु में प्रातः 8 बजे निधन हो गया। उनके निधन से वाराणसी के मसीही समुदाय में शोक की लहर है।

खास कर लाल गिरजा के सदस्यों ने ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को अपनी शाश्वत शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है। यह जानकारी लाल गिरजा के सेक्रेटरी विजय दयाल ने देते हुए कहा कि दिवगंत जॉन दयाल का पार्थिव शरीर कल (19 अप्रैल 2022) प्रातः 8.00 बजे लाल गिरजा लाया जाएगा।तत्पश्चात संशिप्त प्रार्थना सभा के बाद, उनके पार्थिव देह को प्रातः 9.00 बजे चौकाघाट कब्रिस्तान में सुपर्दे खाक किया जाएगा।

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...