शुक्रवार, 6 मई 2022

नये खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत

बेहतर शिक्षा से ही बनेगी अलग पहचान
Varanasi (dil India live)। नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी आदमपुर ज़ोन/रामनगर नगर क्षेत्र वाराणसी अमित कुमार दूबे का ज़ोरदार स्वागत नगर संसाधन केंद्र, कबीरचौरा पर किया गया। नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दोनों ज़ोन के समस्त प्रधानाध्यापकों की गूगल मीट से मीटिंग ली गई। बैठक में विद्यालय कायाकल्प, नवीन नामांकन, शिक्षा की गुणवत्ता आदि पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शिक्षक कोई समझौता न करें। बेहतर शिक्षा से ही अलग पहचान बनाई जा सकती है। इस मौके पर देवी प्रसाद दूबे खण्ड़ शिक्षा अधिकारी वरुणापार ज़ोन, संजय पांडेय, विशाल पांडेय, रहमत अली, अतुल कुमार गुप्ता, संतोष पांडेय, संजय पाठक, उषा देवी, बालमुकुंद मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार, अजय तिवारी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...