रविवार, 14 दिसंबर 2025

United carol service: गूंजा Carol तो माहौल क्रिसमस के रंग में रंगा आया नज़र

मरियम, बैठी अपने घर में, आया दूत स्वर्ग से...



Varanasi (dil India live). मरियम, बैठी अपने घर में, आया दूत स्वर्ग से बोला कुंवारी मरियम से जी लो सलाम हमारा भी...व, मरियम बैठी गौशले में, बालक यीशु चरनी में आये गड़ेरिये दण्डवत करने, सारे जग के त्राता को, आगे-आगे तारा, पीछे-पीछे पंडित लोग सोना, मूर, लोबान चढ़ाते, गाते उसी महिमा जो गीत...। यीशु मसीह के जन्म के यह गीत जब सेंट मैरीज कैथड्रल (महा गिरजाघर) में गूंजे तो पूरा माहौल क्रिसमस के रंग में रंगा नज़र आया।  
दरअसल सेंट मैरीज़ महागिरजा में यूनाइटेड Carol सर्विस 2025 का भव्य आयोजन आगमन के तीसरे इतवार को किया गया। इस दौरान एक से एक खूबसूरत Carol गीतों से मरियम का आंगन देर शाम तक गूंजता रहा। Bishop के मुख्य आतिथ्य में हुए आयोजन में छोटे बड़े तकरीबन 34 चर्चेज ने हिस्सा लेकर यह एहसास करा दिया की अब यीशु जन्म का महापर्व क्रिसमस आने ही वाला है। इसमें बनारस और आसपास के तकरीबन सभी चर्च की कलीसिया मौजूद थी। यहां यह भी एक सुखद नजारा दिखाई दिया की, एक मंच पर प्रोटेस्टेंट व कैथोलिक साथ साथ नज़र आए। इस United Carol service के गीत संगीत के आयोजन में लगभग 2000 लोग गवाह बने। जहां एक ओर स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगे थे, जिसमें कबाब, टिक्का, कॉफी, चाउमीन, केक, एग रोल, आइसक्रीम आदि का सभी लुत्फ उठाते नज़र आये वहीं Carol संग यीशु मसीह के जन्म की झांकी भी यहां देखने को मिली।



silent night holy night

कार्यक्रम के अंत में silent night holy night, All is calm, All is bright... गीत का आयोजन किया गया, जिसमें सभी के हाथों में कैंडल थी और प्रभु यीशु मसीह के आगमन को लेकर गीत गाए जा रहे थे। इस दौरान सारी लाइटें ऑफ कर दिया गया था। सभी ने कैंडल जलाकर साइलेंट नाईट, होली नाईट...गीत पेश किया। यह आयोजन बहुत ही शानदार स्मरणीय रहा। लोगों ने बहुत ही शांति से यीशु मसीह के जन्म दिवस के आगमन के इस संडे को, हैप्पी क्रिसमस, मैरी क्रिसमस...कि सदाएं बुलंद की। एक दूसरे को बड़े दिन की बधाइयां दी और एक दूसरे को केक खिलाया। 

पास्टर बेन जान ने बताया कि यूनाइटेड Carol के साथ अब मसीही समुदाय क्रिसमस की अगुवाई में जुट जाएगा। कहीं चरनी तैयार की जाएगी तो कहीं केक। कपड़ों की खरीदारी तकरीबन सभी ने पहले ही कर ली है। जहां चर्चेज में पेंट बाकी है वहां भी एकाध दिनों में इसे पूरा कर लिया जाएगा। 

इनकी रही खास मौजूदगी 

सेंट मैरीज कैथड्रल के पल्ली पुरोहित फादर जान अब्राहम, पास्टर अजय कुमार, पास्टर नवीन ज्वाय, पास्टर दशरथ पवार, पास्टर बेन जान, फादर गेब्रियल, पादरी आदित्य कुमार, पादरी इकबाल मसीह, पास्टर एंड्रू थामस, पादरी संजय दान, सुदीप महापात्र, विजय दयाल, मोनिका, सुजान, रोमा, प्रार्थना, नेहा, विकास, हेमंत आदि मौजूद थे। 



इन गायन मंडली ने पेश किया Carol 

सेंट मैरी इंग्लिश चर्च, जीवित अनंत आशा, ए. जी. चर्च पहाड़िया, जीवन की कला, बेथल फुल गॉस्पेल चर्च, ट्रू लाइट मिनिस्ट्रीज़, सेंट मैरी कैथेड्रल कैंट, वाईडब्लयूएएम, करुणाप्रार्थना भवन, Vishwa Vani, Vishwa Shanti Prathna Bhawan, जेम्स, इवेंजेलिकल चर्च ऑफ इंडिया, काशी बैपटिस्ट चर्च, पीएच चर्च, सुंदरपुर, विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रज, चर्च आफ बनारस, थेल्मा डेविड चर्च, जीवित आनंद आश्रम ट्रस्ट, वाराणसी इंग्लिश फेलोशिप, रीवर आप लाइफ, मसीही क्लिशिया, Kashi Ki Sangati Trust, सेंट पॉल चर्च सिगरा, सीएनआई चर्च तेलियाबाग, सीएनआई लाल गिरजाघर. सेंट जॉन्स बीएलडब्ल्यू, सेंट जांस महरौली,सलीम फेलोशिप, नार्थ ईस्ट चर्च,ईश माता मंदिर, हार्वेस्ट नाउ, विश्व ज्योति गुरुकुल, मसीही गुरुकुल न यीशु मसीह जन्म के गीत अपने अपने अंदाज में पेश कर लोगों का दिल जीत लिया।








इससे पहले आगमन के तीसरे इतवार को सुबह सेंट मैरीज़ महागिरजा में फादर जान अब्राहम, सेंट जांस बैपटिस्ट चर्च महतोली में फादर सुसाइराज, सेंट जांस डीएलडब्ल्यू में फादर गुरु शांतिराज, मरियम माता मंदिर शिवपुर में फादर रोजलीन राजा, मवैया में फादर मारिया पॉल राज व सेंट फ्रांसिस आफ असीसी चर्च में फादर पियुष माइकल, तेलियाबाग सीएनआई चर्च में पादरी आदित्य कुमार, लाल गिरजाघर में पादरी इकबाल मसीह, सेंट पाल चर्च सिगरा में पादरी संजय दान, सेंट थॉमस चर्च गौदोलिया में पादरी न्यूटन, बेटल फुल गास्पल चर्च में पास्टर एंड्रू थामस, चर्च आफ बनारस में पादरी बेन जान ने आराधना और प्रार्थना करायी।

PNB SC ST Employees welfare Association की जनरल बॉडी मीटिंग

बैंक कर्मचारियों की समस्याओं व कल्याणकारी योजनाओं पर हुई चर्चा 

संगठन की आगामी गतिविधियों पर भी हुआ विचार-विमर्श 



F. Farouqi/Santosh Nagvanshi 

dil india live (Varanasi). वाराणसी में पंजाब नेशनल बैंक के एससी/एसटी एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जनरल बॉडी मीटिंग महमूरगंज स्थित एक होटल में आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में बैंक के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों की समस्याओं, कल्याणकारी योजनाओं और संगठन की आगामी गतिविधियों पर विचार-विमर्श करना रहा था। 

इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख प्रभात चन्द्र लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक प्रबंधन कर्मचारियों के हितों और उनके सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने एसोसिएशन की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंच कर्मचारियों की आवाज को मजबूत करते हैं और आपसी संवाद को बेहतर बनाते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक राजेश सोनकर जोनल सेक्रेटरी एस.पी. सिंह और अंचल अध्यक्ष विकास कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में संगठनात्मक एकता, अनुशासन और सकारात्मक कार्य संस्कृति पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों का कल्याण ही किसी भी संस्थान की प्रगति की नींव होता है।



बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संगठन की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। विभिन्न शाखाओं से आए पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपने सुझाव और समस्याएं साझा कीं। सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया। अंत में कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। आयोजकों ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापन संजय शर्मा ने किया।

शनिवार, 13 दिसंबर 2025

Varanasi: BLW में अस्थि खनिज घनत्‍व (BMD) परीक्षण शिविर का आयोजन

दोषपूर्ण खान-पान व शारीरिक निष्क्रियता के कारण हड्डियां हो रही कमजोर

ऑस्टियोपोरोसिस बीमारी के कारण हड्डी की बीमारियों में तेजी से वृद्धि


F.Farooqui/ Santosh Nagvanshi 

dil india live (Varanasi). बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में महाप्रबंधक सोमेश कुमार के दिशा-निर्देशन एवं प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डा. देवेश कुमार के कुशल नेतृत्‍व में आज 13 December 25 को बरेका चिकित्‍सालय के सभागार कक्ष में अस्थि खनिज घनत्‍व (BMD) परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 

इस स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का शुभारम्‍भ करते हुए बरेका के प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डा. देवेश कुमार ने कहा कि "वर्तमान में बरेका में कमर व घुटना का प्रत्‍यारोपण वरिष्ठ मण्डल चिकित्साधिकारी, डा०. विजय सिंह तथा वरिष्ठ मण्डल चिकित्साधिकारी अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. अमित गुप्‍ता द्वारा  सफलतापूर्वक किया जा रहा है, जिसका लाभ अन्‍य क्षेत्रीय रेलवे के रोगी भी उठा रहे हैं। दोषपूर्ण खान-पान व शारीरिक निष्क्रियता के कारण हड्डियों के कमजोर होने तथा ऑस्टियोपोरोसिस बीमारी के कारण हड्डी की बीमारियों में तेजी से वृद्धि हो रही है। बीएमडी टेस्‍ट द्वारा हड्डियों में कैल्सियम का मापन करने से हड्डी के कमजोर व फ्रैक्‍चर  होने के खतरे की पहले ही जानकारी हो जाती है जिससे समय पर इसकी रोकथाम व इलाज किया जा सकता है।" 

इस स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम में बरेका के वरिष्ठ मण्डल चिकित्साधिकारी डा. विजय सिंह, वरिष्ठ मण्डल चिकित्साधिकारी, डा. मधुलिका सिंह, डा. प्रेक्षा पाण्‍डेय, डा. मंजुषा रानी लाल के अतिरिक्‍त डा. रितु गर्ग, डा. शैलेन्‍द्र कुमार, डा. चन्‍द्र प्रकाश सिंह ने भी अस्थि रोग प्रबंधन पर अपने विचार व्यक्त किए। अस्थि खनिज घनत्‍व (बीएमडी) परीक्षण शिविर में बीएमडी टेस्‍ट दुर्गेश नन्‍दन श्रीवास्तव ,ईसीजी टेक्‍नीशियन द्वारा किया गया। मुख्‍य नर्सिंग सुपरिटेन्‍डेन्‍ट कमला श्रीनिवासन व अंजना टौड ने भी अस्थि खनिज घनत्‍व (बीएमडी) परीक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इस स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में लगभग 75 व्‍यक्तियों ने बीएमडी टेस्‍ट कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया।

BHU में हुआ VKM Varanasi का डिग्री एवं पदक वितरण समारोह

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्देशों को हम तभी अपना पाएंगे जब अपना सर्वश्रेष्ठ शिक्षा को दें- प्रो.पृथ्वीश नाग




dil india live (Varanasi). 13 दिसंबर 2025 को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के 105 वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी द्वारा डिग्री एवं पदक वितरण समारोह का भव्य आयोजन महामना सभागार, विज्ञान संस्थान, बीएचयू में किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सवपूर्ण वातावरण में सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति व सदस्य बीएचयू अकादमिक परिषद प्रो. पृथ्वीश नाग ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति द्वारा दिए गए निर्देशों को हम सफलतापूर्वक तभी अपना पाएंगे जब हम अपना सर्वश्रेष्ठ शिक्षा के क्षेत्र में दें। उन्होने रेखांकित किया कि वसंत कन्या महाविद्यालय का थियोसोफिकल सोसाइटी से गहरा संबंध रहा है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवं डॉक्टर एनी बेसेंट के आदर्शों को यह महाविद्यालय आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने सभी डिग्री धारकों को कला, विज्ञान, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान के अलावा सभी क्षेत्रों में सफलता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल तथा प्रोफेसर संजय कुमार, (रेक्टर बीएचयू एवं निदेशक, विज्ञान संस्थान बीएचयू) थे।

...अंत नहीं एक नई यात्रा की शुरुआत

सम्पूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव तथा प्रबंधक उमा भट्टाचार्य के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्राचार्या ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि आज का यह समारोह एक अंत नहीं बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत है। सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप वसंत कन्या महाविद्यालय की पहचान और भविष्य हैं। जहां भी जाएं, अपने ज्ञान, संस्कार और आचरण से इस संस्थान का नाम रौशन करें और सीखने की प्रक्रिया को निरंतर जारी रखें। संवेदनशील, नैतिक और अनुशासित रहकर.समाज के प्रति अपना दायित्व निभाएं व शोध कार्य, उद्यमिता व सामाजिक सेवा से वसंत कन्या महाविद्यालय के आदर्शों को साथ लेकर आगे बढ़ें। उन्होंने प्रति वर्ष महाविद्यालय की छात्राओं को मिलने वाले स्वर्ण पदकों को उल्लिखित करते हुए बताया कि इस वर्ष भी महाविद्यालय की छात्राओं ने पांच स्वर्ण पदक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यूजी एवं पीजी (कला संकाय)की छात्राओं को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित सत्र में डिग्रियों के साथ-साथ स्वर्ण पदकों का वितरण किया गया। कला विभाग की तीन छात्राओं को बीएचयू स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त हुए।



इन्हें मिला स्वर्ण पदक 

प्राची सिंह एम.ए. हिंदी को गुरु पथिक बाला बैरागी अद्वैत स्वर्ण पदक, श्रीमती कृष्णा रानी जोशी मेमोरियल स्वर्ण पदक, दुर्गा शंकर दीक्षित रजत पदक, कुमारी स्वाति पांडे बी.ए. प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं पुरातत्व को श्रीमती सुधा नारायण मेडल व कुमारी रिया सिंह को बी.ए. गृह विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित समारोह में सामाजिक विज्ञान के विद्यार्थियों को डिग्रियाँ एवं पदक प्रदान किए गए। इस अवसर पर दो छात्राओं कुमारी प्रतिभा कुमारी – एम.ए. इतिहास एवं कुमारी राशि दुबे – बी.ए. समाजशास्त्र को स्वर्ण पदक प्रदान किए गये। इसके साथ हीं हिंदी के दो व गृहविज्ञान विभाग के एक शोधार्थी को शोध-उपाधि प्राप्त हुई।

समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्मानित करना था। महाविद्यालय परिवार ने सभी पदक पाने वाले व डिग्रीधारी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नैरंजना श्रीवास्तव, प्रो. गरिमा उपाध्याय, डॉक्टर शुभ्रा सिन्हा एवं डॉक्टर सुप्रिया सिंह ने किया। आयोजन का शुभारंभ महाविद्यालय के कुलगीत से हुआ जिसका निर्देशन प्रोफेसर सीमा वर्मा ने किया व तबले पर संगत सौम्यकांति मुखर्जी ने किया।

UP: मांसाहारी हैं तो संडे को लें खरीदारी 15 को गोश्त की दुकान रहेगी बंद

होटल और रेस्तरां में भी नहीं मिलेगा सोमवार को नानवेज 

वाराणसी नगर निगम ने जारी किया पार्श्वनाथ जयंती पर बंदी का सर्कुलर 




मोहम्मद रिजवान 

dil india live (Varanasi). अगर आप मांसाहारी हैं तो आज ही नानवेज की खरीदारी कर लें क्योंकि 15 दिसंबर को गोश्त की दुकानें बंद रहेंगी। यही नहीं होटल और रेस्तरां में भी नानवेज नहीं परोसा जा सकेगा। क्यों की बनारस ही नहीं समस्त उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार ने मीट की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है।

 पार्श्वनाथ जयंती पर वाराणसी नगर निगम द्वारा जारी किए गए बंदी के सर्कुलर में कहा गया है कि राज्य सरकार के प्रावधानों और समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, विभिन्न हिंदू त्योहारों/छुट्टियों के दौरान आम जनता की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए, ऐसे त्योहारों पर शराब और मांस के व्यवसाय/दुकानें पूरी तरह से बंद रहती हैं। इस संदर्भ में, जैन तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की जयंती पौष बड़ी दशमी (15 दिसंबर, 2025) को मनाई जाती है, जिसे इस वर्ष भी पिछले वर्षों की तरह ही मनाया जाएगा। 

जैन तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की जयंती के उपलक्ष्य में 15 दिसंबर, 2025 को पौष बड़ी दशमी के अवसर पर मनाए जाने वाले समारोह को देखते हुए, वाराणसी नगर निगम की सीमा के भीतर पशु वध पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मांस/चिकन/मछली की सभी दुकानें/होटल और रेस्तरां मांसाहारी भोजन के लिए बंद रहेंगे। इसका उल्लंघन करने पर नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी, वाराणसी नगर निगम ने जारी किया है। पहले निगम ने 14 को बंदी का सर्कुलर जारी किया था बाद में संशोधन करते हुए 15 दिसंबर को बंदी का नया सर्कुलर जारी किया गया। 



Varanasi जोनस्तरीय Kashi Saansad बाल कवि सम्मेलन 2025 का समापन

कवि सम्मेलन में पेश हुई एक से एक कविताएं 



dil india live (Varanasi). आदमपुर/रामनगर जोन स्तरीय काशी सांसद बाल कवि सम्मेलन 2025 का समापन नगर निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (स्मार्ट स्कूल) मच्छोदरी में हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप अग्रहरि (महानगर अध्यक्ष भाजपा वाराणसी) व विशिष्ट अतिथि चंद्र शेखर उपाध्याय (महानगर मंत्री भाजपा), कुंवर कांत सिंह (पूर्व पार्षद भाजपा), पवन कुमार गुप्ता (SDM / जोनल अधिकारी आदमपुर जोन नगर निगम वाराणसी), स्कन्द गुप्त खण्ड (शिक्षा अधिकारी आदमपुर जोन  वाराणसी), गुलाब यादव (प्रिंसिपल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगर निगम मच्छोदरी) थे तो रहमत अली, शोएब अहमद ने संचालन किया।

निर्णायक मण्डल प्रमोद कुमार सिंह, हबीब अहमद, अर्चना कुमारी, डॉ रवि कांत मिश्रा, मुख्तार अहमद शामिल थे। इस मौके पर अशफाक आलम, विकास कुमार, रमेश सिंह, महेंद्र बहादुर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पूजा सिंह, अंकिता श्रीवास्तव, राजकुमार, पंकज आदि एवं सैकड़ों दर्शक बच्चे उपस्थित थे।



URS : Hazrat शेख़ सलीम शाह बाबा के दर पर उमड़ा हुजूम

शेख़ सलीम शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में हुई अमन की दुआएं



Mohd Rizwan 

dil india live (Varanasi). वाराणसी में हजरत शेख सलीम शाह बाबा (रजि.) का सालाना उर्स फाटक शेख सलीम नयी सड़क पर पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। उर्स में पूरी रात लोगों का हुजूम फातेहा पढ़ने व जियारत करने उमड़ा हुआ था। 

इससे पहले 12 दिसम्बर को कुरानखानी का आयोजन बाद नमाज-ए-फर्ज बाबा के आस्ताने पर किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर पाक कुरान की तेलावत की। यह आयोजन असर की नमाज तक बदस्तूर चला, इसके बाद गुसल शरीफ हुआ और बाद नमाज-ए-असर दुआख्वानी का आयोजन किया गया जिसमें मुल्क में अमन मिल्लत और सौहार्द के साथ ही कौम की भलाई की दुआएं भी फिज़ा में बुलंद हुई। यहां दुआ के बोल सुनकर तमाम मौजूद लोगों ने आमीन कहा। 


ऐसे ही लंगर तक्सीम बाद-ए-नमाज इशा किया गया जिसमें लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। आयोजन में तमाम लोगों ने बाबा के दर पर सरकारी के साथ ही साथ मन्नती चादरें भी चढ़ाई और मन्नतें व मुरादें मांगी। लोगों का मजमा फ़ैज़ उठाने फजर के बाद से ही आस्ताने पर अकीदत लुटाता नज़र आया।इस दौरान बाबा के दर पर इश्तियाक अहमद, मंजूर खान, मोहम्मद मुन्ना, शाहरुख खान, सरफराज अहमद, एहतेशाम आदि मौजूद थे।