मंगलवार, 27 अगस्त 2024

Hindustan आना चाहते थे इमाम हुसैन: फरमान हैदर

कर्बला के 72 शहीदों की याद में शिवाला से निकला दुलदुल का जुलूस
शिवाला की मस्जिद खाकी शाह चौराहे पर तकरीर करते सैय्यद फरमान हैदर 
Varanasi (dil India live)। सैय्यद आलिम हुसैन रिज़वी के शिवाला स्थित अजाखाने से दुलदुल और अलम का कदीमी (प्राचीन) जुलूस निकला। जुलूस अपने क़दीमि रास्तों से होता हुआ शिवाला घाट जाकर सम्पन्न हुआ। जुलूस उठने से पहले मजलिस को ख़िताब करते हुए मौलाना गुलज़ार मौलाई कर्बला के शहीदे आज़म इमाम हुसैन और उनके घर वालों के साथ जो ज़ुल्म हुआ उसे बयान किया। बयान सुन कर वहां मौजूद लोगों की आँखों से आँसू निकल पड़े। गलियों से होकर जुलूस सड़क पर जैसे ही आया शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सयैद फरमान हैदर ने तक़रीर करते हुए कहा की हिन्दुस्तान ही एक ऐसा मुल्क है जहाँ इमाम हुसैन आना चाहते थे लेकिन अफ़सोस की यज़ीद नामी ज़ालिम बादशाह ने इमाम हुसैन को कर्बला के मैदान में तीन दिन का भूखा प्यासा शहीद कर दिया, वही जुलूस में जवानों ने ज़ंजीर का मातम किया, जिसे देख कर लोगों की आँखे अश्क़बार हो गई। अतहर बनारसी, समर बनारसी, नासिर हुसैन ने पेशख़्वानी किया। अंजुमन हैदरी चौक बनारस ने ताज़िये और अलम का जुलूस मस्जिद डिप्टी ज़फर बख़्त से निकाला नौहा पढ़ते हुए शिवाला घाट जाकर समाप्त हुआ।

सबकुछ सीखा हमने, न सीखी होशियारी...

हिंदुस्तान के महान गायक मुकेश की 48 वीं पुण्यतिथि
पितरकुंडा में मछलियों को चारा डालते मुकेश के फैंस 
Varanasi (dil India live)। डर्बीशायर क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को पूर्वान्ह 11:00 बजे फिल्मी दुनिया के महान गायक मुकेश की 48 वीं पुण्यतिथि क्लब अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में मनाई गई।इस दौरान क्लब मेम्बर्स ने पितरकुण्डा कुण्ड पर मछलियों को चारा खिलाते हुए मुकेश साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। शकील अहमद जादूगर ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि मुकेश साहब मुम्बई में नायक बनने आए थे मगर वे एक गायक बनकर न सिर्फ उभरें बल्कि फिल्मी दुनिया में इतने नायाब गीत गाये की कुछ ही वर्षों में वो महान गायकों की फेहरिस्त में खड़े कर नज़र आए। शकील ने कहा कि वैसे तो मुकेश साहब ने हजारों गीत गाये हैं मगर कुछ उनके यादगार गीत, हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा..., जिस गली में तेरा घर न हो बालमा उस गली से हमे तो गुजरना नहीं..., जो तुमको हो पसन्द वहीं बात करेंगे तुम दिन को अगर रात कहो रात कहेंगे..., चल री सजनी अब क्या सोचे कजरा न बह जाय रोते रोते तेरी बिंदिया..., किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, सबकुछ सीखा हमने न सीखी होशियारी सच है दुनियावालो हम हैं अनाड़ी...। जैसे गीत आज भी लोगों की जुबां पर है। शकील ने कहा कि मुकेश साहव राजकपूर के अलावा राजेन्द्र कुमार, राजेश खन्ना, धर्मेन्द्र, फिरोज खान, मनोज कुमार, अमिताभ बच्चन की आवाज बन चुके थे। उनके गाये सारे गीत आज भी लोग चाव से सुनते हैं। शकील ने कहा कि 27 अगस्त 1976 को अमेरिका के एक कार्यकम में गाना गाते हुए मुकेश साहब को दिल का दौरा पड़ा और वे वहीं इस फानी दुनिया से रूख्सत हो गए। 

इस मौके पर मुकेश साहेब के चित्र पर माला फूल चढ़ाया गया तथा कुण्ड की मछलियों को चारा खिलाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी असलम, हैदर मौलाई, आफाक हैदर, बाले शर्मा, विक्की यादव, पारस जायसवाल, मोहम्मद शाहिद, शाहिद आलम, चुना खान, बबलू गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, अच्छे हुसैन, आकाश सिंह, इश्तियाक खान, मोहम्मद अली आदि मौजूद थे।

सोमवार, 26 अगस्त 2024

इमाम हसन, इमाम हुसैन समेत कर्बला के शहीदों का मना चेहल्लुम

निकला अलम, तुर्बत, दुलदुल व अमारी का जुलूस 






Varanasi (dil India live)। इमाम हसन इमाम हुसैन समेत कर्बला के शहीदों का चेहल्लुम सोमवार को देश दुनिया में अदबो-एहतराम के साथ मनाया गया। इस दौरान मजलिस, जुलूस व फातेहा का आयोजन किया गया। 

वाराणसी में भी शहर भर में विभिन्न अंजुमनों ने चेहल्लुम मनाया। अंजुमन इमामिया के संयोजन में अर्दली बाज़ार के मास्टर जहीर हुसैन के इमामबाड़े  से चेहल्लुम का जुलूस निकला। मौलाना गुलज़ार मौलाई ने मजलिस को खिताब किया। बाद मजलिस अलम, ताबूत, दुलदुल, अली असगर का झूला व अमारी का जुलूस  निकला जो अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ, पुनः उसी इमामबाड़े में सम्पन्न हुआ।

जुलूस अर्दली बाजार की मुख्य सड़क पर पहुंचने पर रांची से आए मौलाना तहजीबुल हसन ने नूरानी तकरीर की। जुलूस में अंजुमन अंसारे हुसैनी, अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन जादे आखिरत, अंजुमन पैगामे हुसैनी ने नौहाखवानी व मातम करते चल रही थी। मौलाना तौसीफ अली ने जुलुस का परिचय कराया तो संचालन मौलाना बाकर रजा बलियाबी ने किया।

जगह जगह मोमनिनों के लिए पानी, शर्बत और अल्पाहार (तबरुक) वितरण किया जा रहा था। पूरा इलाका काले  कपड़ों पर लिखें श्लोक से पटा था।

जुलूस को सकुशल संपन्न कराने में एस एम जाफर, ज़फ़र अब्बास, फसाहत हुसैन बाबू, सुजात रुस्तम, इरशाद हुसैन, शददू, हसन मेंहदी कब्बन, दिलकश रिज़वी, तनवीर मेंहदी, राहिल नकवी, रियासत हुसैन, विक्की जाफरी, सबील हैदर, फैजान हुसैन, अमन मेंहदी, नजफ अब्बास ने मुख्य भूमिका अदा की।

उधर हजरत इमाम हुसैन की याद में 400 साल कदीमी काली तुरबत का अलम उठाया गया। चेहल्लुम के जुलूस इमामबाड़ा कच्चीसराय दालमंडी से मुतवल्ली   सैयद इकबाल हुसैन, लाडले हसन की देखरेख में इमामबाड़े से नौहाखवानी व मातम करते हुए उठाया गया। अंजुमन जावादिया की अगुवाई में जुलूस दालमंडी, नई सड़क, फटाक शेख सलीम, काली महाल, पितरकुंडा होते हुए दरगाहे फातमान जाकर सम्पन्न हुआ। अंजुमन के नौहाखां अफाक हैदर, साजिद हुसैन, कविश बनारसी का लिखा नौहा गूंजी है कर्बला में सदा मैं हुसैन हूं, नाना मेरे रसूले खुदा मैं हुसैन हूं... पेश किया तो तमाम लोगों ने मातम का नज़राना पेश किया। ऐसे ही कई नौहे फिज़ा में बुलंद हो रहे थे।

जुलूस में मुख्य रूप से जरगम हैदर, शकील हुसैन जैदी, हैदर मौलाई, शाहीन हुसैन, शारिक हुसैन, शरीफ जीशान, बादशाह अली, सकलैन हैदर, मसकन हैदर, रेहान हुसैन, शाह आलम, इमरान हुसैन आदि मौजूद थे। जुलूस का संचालन शकील अहमद जादूगर ने किया।

उधर वक़्फ मस्जिद व इमामबाड़ा  मौलाना मीर इमाम अली व मेहंदी बेगम गोविंदपूरा छत्तातले से ताजिया व अलम का चेहलुम का कदीमी जुलूस अपनी परंपराओं के अनुसार मुतवल्ली  सैयद मुनाज़िर हुसैन 'मंजू' के ज़ेरे एहतमाम उठा।जुलूस उठने के पूर्व मौलाना ने मजलिस पढ़ते हुए कर्बला में इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत का जिक्र किया I जुलूस उठने पर कब्बन व शुजात खान व साथियो ने सवारी पढी - "जब गोरे गरीबा से वतन में हरम आए" I जुलूस नया चौक, गुदड़ी बाजार होते हुए दालमंडी स्थित हकीम काजिम के  इमामबाड़ा पहुँचा जहां से ज़ुलजनाह शामिल हुए और अंजुमन हैदरी चौक बनारस ने नौहाखवानी व मातम कियाI

जुलूस दालमंडी, खजूर वाली मस्जिद, नई सड़क, शेख सलीम फाटक, तुलसी कुआं, काली महल, पितरकुंडा होते हुए लल्लापुरा स्थित फ़ातमान पहुँच कर समाप्त हुआ। ऐसे ही गौरीगंज, शिवाला, बजरडीहा, चौहट्टा लाल खां, दोषीपुरा, रामनगर आदि इलाकों में भी फातेहा, मजलिसे हुई और इमाम हुसैन का चेहल्लुम मनाया गया। देर रात तक शिया इमामबाड़ों और घरों से दर्द भरे नौहों की सदाएं बुलंद हो रही थी।

रविवार, 25 अगस्त 2024

आगरा कैथेड्रल आज मना रहा 175 वीं वर्षगांठ

जानिए इस महागिरजा का खूबसूरत इतिहास 


Aman 

Varanasi (dil India live)। आगरा कैथेड्रल आज अपनी स्थापना की 175 वीं वर्षगांठ मना रहा है। रविवार की शाम कैथेड्रल के 175 वर्ष पूरे होने की खुशी में जश्न मनेगा। शाम को प्रभु का शुक्रिया अदा करने के लिए धन्यवाद मास का आयोजन होगा।

खूबसूरत महागिरजा का शानदार इतिहास 

अपने भीतर सैकड़ों साल का इतिहास समेटे आगरा के वजीरपुरा रोड पर पीले रंग की ऊंची इमारत - कैथेड्रल ऑफ द इमैक्युलेट कॉन्सेप्शन देखते ही बनती है। कैथेड्रल (महागिरजा) ऐतिहासिक शहर आगरा में अपनी एक अलग पहचान रखता है। इस महागिरजा ने समय के कई पड़ाव देखे हैं और 1857 के विद्रोह के दौरान हुए नुकसान का बड़ा दंश भी झेला है, लेकिन अपनी रवायतों के साथ प्रभु का गुणगान करते हुए 175 साल पूरे कर शान से खड़ा है। यहां शाम को धन्यवाद मास होना है।

वर्तमान भव्य यहां गिरजाघर का निर्माण 1846 में तिब्बत हिंदुस्तान के तत्कालीन विकर अपोस्टोलिक, आरटी रेव आर्कबिशप डॉ जोसेफ एंटोनी बोरघी ओसी द्वारा शुरू किया गया था, जिन्होंने 1849 में पूर्ण संरचना को आशीर्वाद भी दिया था। इस भवन के वास्तुकार इटली के फ्लोरेंस के फादर बोनवेंचर थे और इतालवी वास्तुकला का प्रभाव शहर के मध्य में स्थित इस कैथेड्रल में स्पष्ट दिखाई देता है, जहां इन दिनों भव्य समारोह के लिए सजावट की गई है। इसका सामने का हिस्सा, संगमरमर के खंभे, खूबसूरत पेंटिंग, घंटाघर के बगल का गुम्बद के आकार का गिरजाघर शहर ही नहीं देश भर के लोगों की आस्था का प्रमुख केन्द्र है। इतालवी वास्तुकला की झलक है। कैथेड्रल आर्च डायोसिस के पल्ली पुरोहित फादर मिरांडा इग्नाटियस हैं। कैथेड्रल आगरा डायोसीज़ का केंद्र है, जिसका नेतृत्व वर्तमान में आगरा आर्क डिओसीज़ के आर्क बिशप डॉ. राफ़ी मंजली करते हैं, जो आगरा से पहले वाराणसी धर्म प्रांत के दूसरे बिशप थे।

गुरुवार, 22 अगस्त 2024

रोडवेज का बाबू 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाबू बोला अधिकारी के कहने पर लिया पैसा

Varanasi (dil India live)। रोडवेज के बाबू को एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, हालांकि पकड़े गए बाबू ने कहा कि अधिकारी के कहने पर पैसा लिया। 

पुलिस की मानें तो बाबू रियाजउद्दीन ने नौकरी ज्वाइन करवाने के लिए मिर्जापुर के संविदा कर्मचारी से 50 हजार रुपए मांगे थे। फिलहाल, एंटी करप्शन की टीम उसे लेकर सिगरा थाने पहुंची है। जहां केस दर्ज किया गया। एंटी करप्शन के अधिकारियों के अनुसार मिर्जापुर के रहने वाले रमेश कुमार मिश्रा ने एंटी करप्शन ब्यूरो वाराणसी से सम्पर्क साधा था। ऑफिस पहुंचकर उन्होंने लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि वह परिवहन विभाग में कार्यरत है। उसके तबादले के संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिट याचिका में ज्वाइनिंग का आदेश दिया था। इस संबंध में आरोपी बाबू रियाजुद्दीन द्वारा ज्वाइनिंग के लिए रुपए की डिमांड की जा रही है। इसपर हमने मामले की जांच करवाई तो मामला सही निकला।

अधिकारियों ने बताया- गुरुवार को पीड़ित रमेश को 50 हजार रुपए देकर रियाजुद्दीन से मिलने के लिए भेजा और एंटी करप्शन के अधिकारी भी आस-पास ही सादे वेश में मौजूद रहे। जैसे ही रियाजुद्दीन ने पैसा पकड़ा उसे पकड़ा लिया गया और जब उसका हाथ धुलाया गया तो वह लाल हो गया। फिलहाल, उसे सिगरा थाने लाया गया है। जहां आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद के उसे जेल भेजने की तैयारी है।

इस दौरान सिगरा थाने पर आरोपी कनिष्क लिपिक रियाजुद्दीन ने आरोप लगते हुए बताया - मेरा इससे कुछ लेना देना नहीं है। मै छोटा कर्मचारी हूं इसलिए मुझे फंसाया जा रहा है। आरएम साहब ने मुझे कल ही बुलाकर कहा था कि रमेश आएगा, जो की संविदा ड्राइवर है। वह 50 हजार रुपया देगा उससे लेकर रख लेना। वहीं हुआ आज दोपहर में नमाज पढ़ने गया हुआ था। उसी दौरान रमेश का फोन आया तो उसने कहा कि वो ऑफिस आ गया है तो मैंने कहा नमाज पढ़ के आता हूं। नमाज पढ़ के पहुंचा तो रमेश ने मुझे पैसे दिए जिसे मैंने जेबे में रख लिया। उसी दौरान कुछ लोग आये और उन्होंने मुझे पकड़ लिया।

इस संबंध में सिगरा थाने पर पहुंचे पीड़ित रमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वो चंदौली डिपो पर संविदा ड्राइवर हैं। चुनाव की ड्यूटी में मेरा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था जबकि मेरी गलती नहीं थी। इसके बाद मेरा ट्रांसफर उन्होंने विन्ध्यनगर डिपो में कर दिया। इस पर हम क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा के पास पहुंचे तो उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी। इस पर हमने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वहां से यह आदेश हुआ कि उक्त ड्राइवर को उसी डिपों में नियुक्त किया जाए।

रमेश ने बताया- इस आदेश के बाद कई बार मै आरएम कार्यालय और बाबू के पास दौड़ा पर मेरी सुनवाई नहीं हुई। अंत में इन्होंने कहा कि एक लाख रुपए लगेंगे। इसपर मैंने कहा कि गरीब आदमी हूं और संविदाकर्मी हूं कैसे दे पाऊंगा। तो इन लोगों ने 50 हजार रुपए देने को कहा जो मैं अपने मौसा जी से लेकर आया लेकिन मेरे एक दोस्त ने इसकी शिकायत की बात कही और हमने एंटी करप्शन में लिखित शिकायत की जिसके बाद आज यह कार्रवाई हुई है।

बुधवार, 21 अगस्त 2024

गुरुवार को बंद रहेंगे शहर के सभी शिक्षण संस्थान


Varanasi (dil India live)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुवार को अयोजित रैली में सहभाग करने एवं भारतवर्ष के जनमानस की एकता का प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न संगठनों के साथ पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोशिएशन ने सभी स्कूलों को बंद रखने एवं शिक्षकों को रैली में सम्मिलित होने का आह्वान किया है। अतः वाराणसी के लगभग सभी स्कूल कल विद्यार्थियों के लिये बंद रहेंगे। उक्त सूचना एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल सिंह ने दी है।

उद्यमिता दिवस पर कैरियर गुरू ने छात्रों को बताया कैसे बनें आत्मनिर्भर


Varanasi (dil India live). भारत माता इन्स्टिट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में विश्व उद्यमिता दिवस का आयोजन बुधवार को बुधवार राजातालाब स्थित सुमित्रा कटरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैरियर गुरू रविन्द्र सहाय थे। उन्होंने भारत माता इन्स्टिट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्रों को उद्यमिता के बारे में बताया। साथ ही उन्हें बताया किस तरह खुद अपना उद्यम शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। स्वागत भाषण प्राचार्य बंश नारायण शर्मा ने दिया। आभार व संचालन निदेशक हंश नारायण। इस अवसर पर अपना दल एस सांस्कृतिक मंच के महासचिव तेज बहादुर पटेल, डा. नंद किशोर, राजेंद्र पटेल, डा. अरविंद सिंह, उद्यमी महेश प्रसाद मौर्य, राजकुमार गुप्ता, डा. हौसिला सिंह पटेल, सुरेश सिंह, फूलचन्द्र राजभर, विजय कुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, डा. पवन पटेल सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

देश दुनिया में एक ही गूंज Happy Christmas, Merry Christmas

चर्चेज़ में कैरोल सिंगर्स ने पेश किया गीत...तेरा हो अभिषेक अमन के राज कुमार चर्च से लेकर कालोनियों तक में जश्न का माहौल, केक का हुआ आदान-प्र...