गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

Hajj 2024: जायरीन के लिए लगा मेडिकल और फिटनेस् कैंप

Hajj Camp:  दोनों केंद्रों पर हाजियों की उमड़ी भीड़


Varanasi (dil India live). पूर्वांचल हज सेवा समिती के महासचिव अदनान ख़ान ने बताया कि हर आजमीने ए हज  को हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक़ अपना मेडिकल और फिटनेस सर्टिफिकेट किसी सरकारी मेडिकल आफिसर से जो हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया है उसको बनवाने के लिए पूर्वांचल हज सेवा समिति के  दोनों केंद्रों पर लगभग 160 जायरीन की स्वास्थ की जाँच किया गया और हेल्थ सर्टिफिकेट जारी किया गया। जनता सेवा हॉस्पिटल रेवड़ी तालाब मदनपुरा में डॉ. गुलरेज़ आलम खां व जामिया हॉस्पिटल पीलीकोठी गोलगड्डा मे डॉ. राशिद जमाल अंसारी

ने सुबह 9 बजे से 12 बजे दोपहर तक अपनी चिकित्सकों की टीम के साथ हाजियों की स्वास्थ की जाँच की और फिटनेस् सर्टिफिकेट जारी किया गया। कैंप में यू.पी. हज कोओर्डिनेटर अरमान अहमद एवंं  पूर्वांचल हज सेवा समिति के नायब सदर हाजी ज़ुबैर अहमद, अब्दुल अहद, अयाज़, तलत महमूद, अख्तर हुसैन, पप्पू मेडिकल, राजू, सोहेल, आदि लोग हाजियों की मदद में लगे रहे l

एडुलिडर्स वाराणसी ने किया शिक्षा अधिकारियों को कैलेंडर व डायरी भेंट



Varanasi (dil India live). गुरुवार को एडुलिडर उ.प्र.द्वारा जारी नए वर्ष का कैलेंडर और डायरी जिला संयोजक तूबा आसिम द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय अपर सचिव विनोद कुमार राय, डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ला एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक को भेंट किया गया। इस अवसर पर एडूलीडर्स के मुख्य सदस्य आशा विश्वकर्मा, आंचल पटेल, अब्दुर्रहमान एवं अजय कुमार भी उपस्थित रहे।

जिला संयोजक तूबा आसिम ने शिक्षा अधिकारियों को बताया कि एडूलीडर्स उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का एक स्वप्रेरित समूह है जो शिक्षकों और छात्रों के हित में कोविड काल से ही निरंतर कार्य कर रहा है।नेशनल टीचर्स अवॉर्डी  सर्वेष्ट मिश्र की नेतृत्व में टीम एडुलीडर्स द्वारा प्रतिदिन ज्ञान गंगा, निपुण प्रवाह, संस्कार, योग प्रवाह, शब्द संग्रह,बूझ भाई बूझ, विद्या प्रवाह, स्टार ऑफ द वीक, बाल सवाल, शिक्षक कलाकार एवं बाल कलाकार आदि जैसे विषयों पर कार्य किया जाता है।

शनिवार, 3 फ़रवरी 2024

'टारगेट 41' का अभियान चला रही अल्पसंखयक कांग्रेस

दलित-मुस्लिम साथ आएंगे, कांग्रेस का राज्य लायेंगें... कांग्रेस का नया प्लान 


Varanasi (dil India live). टारगेट 41 का अभियान 2 फरवरी से अल्पसंखयक कांग्रेस प्रदेश भर में चला रही है। यह अभियान 12 फरवरी तक चलेगा। असल में इस अभियान को इस नारे से समझा जा सकता है कि "दलित-मुस्लिम साथ आएंगे, कांग्रेस का राज्य लायेंगें...।

उक्त बाते उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने दिल इंडिया लाइव से साझा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अल्पसंखयक कांग्रेस की ओर से जय जवाहर, जय भीम,

भाजपा भगाओ संविधान बचाओ... नारो के साथ टारगेट 41 का अभियान 2 फरवरी से चला रही है जो 12 फरवरी तक चलेगा। इसके तहत प्रत्येक ब्लाकों, वार्डो में जगह जगह छोटी छोटी बैठके कर दलित मुस्लिमों के साथ संवाद कर लोगो को दलित, मुस्लिमों के  अधिकारों का जो हनन सरकार द्वारा जारी है उससे भी अवगत कराया जाएगा, साथ ही इस अभियान में पर्चा वितरण के साथ साथ नुक्कड़ सभाएं की जायेगी।

कब्बन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम 20 प्रतिशत, दलित 21प्रतिशत, कुल मिलाकर 41 प्रतिशत है। 2014 में भाजपा को 31 प्रतिशत और 2019 में 37 प्रतिशत वोट मिला था। यानी मुस्लिम और दलित साथ आ जाए तो भाजपा को शिकस्त खानी होगी।

कब्बन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बने राममंदिर का श्रेय लेने की भाजपा कि कोशिश नाकाम हो गई। इसी वजह से नीतीश बाबू को तोड़ना पड़ा भाजपा को।

दलित और मुस्लिम समुदाय की एकता ही संविधान बचाने की शर्त है। कब्बन ने कहा कि दलित मुस्लिम साथ आएंगे ,कांग्रेस का राज्य लायेंगे।

Government School के बच्चों को मिला Award

पुरस्कार पाकर झूमे स्टूडेंट्स 



Varanasi (dil India live). सरकारी स्कूलों की बेहतरी के लिए कार्य करने वाली सरकारी स्कूल डॉट इन एवं वीसिटीजन्स फाउंडेशन ने अंतर-राज्यीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम संवाद का आयोजन किया। जहां अलग-अलग जिलों के 8 चयनित स्कूलों ने सहभागिता की। इस आयोजन में प्राथमिक विद्यालय ठटरा प्रथम व प्राथमिक विद्यालय सेवापुरी के 12 बच्चे भी शामिल हुए। जहां उन्होंने बाल अधिकार, गुड टच बैड टच, जी-20 जैसे कार्यक्रम के जरिये अपने विद्यालय की ख़ासियत और विद्यालय द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हेतु चल रहे प्रयासों को साझा किया। बच्चों के दमदार प्रदर्शन के आधार पर सरकारी स्कूल डाट इन ने इन बच्चों को 500/ रुपए की उपहार राशि प्रदान की। प्रार्थना सभा में उनके अध्यापकों अब्दुर्रहमान, नीलम केशरी, कल्पना सिंह, अंजली गुप्ता, सौम्यता दुबे, संयोगिता पांडेय, संगीता सिंह, अंजली आर्य, जागृति सिंह, अशोक कुमार, गोपी वर्मा, अनवारुद्दीन अंसारी, मनोज कुमार मौर्य के हाथों प्राण पत्र और स्टेशनरी की वस्तुएं देकर सम्मानित किया गया। अपने आप में अनोखे इस आयोजन में जहां अलग-अलग जिलों के ग्रामीण/शहरी स्कूलों के बच्चों को आपस में जुड़ने का अवसर मिला, बल्कि एक दुसरे की खूबियों से सीखने तथा अपने बेहतर कार्यों को साझा करने का मौका भी मिला। जहां बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सबका मन मोहा, वही विविध आयोजनों ने कार्यक्रम की खूबसूरती में चार चाँद लगाए। कार्यक्रम की संयोजिका एवं महारानी कॉलेज, जयपुर राजस्थान की अर्पिता शेखावत ने कहा कि शहरों में रहने वाले युवा सरकारी स्कूलों के बारे में कई बार अच्छी राय रखते नज़र नही आते। इसलिए हमने इस प्रयास के जरिये यह कोशिश की न केवल युवाओं को स्कूलों की खूबियों से परिचित हो सके बल्कि उन्हें इन स्कूलों के बारे में बनी धारण बदल उनके लिए कुछ करने की प्रेरणा भी मिल सकें। आयोजन की सह-संयोजिका एवं गुरुग्राम विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स की छात्रा हिमांशी यादव ने कहा कि संवाद कार्यक्रम ने बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया, साथ ही साथ स्कूलों को एक-दुसरे के साथ मिलकर कार्य करने की प्रेरणा देने में भी सफल रहा। कार्यक्रम के कोर ग्रुप की सदस्य एवं दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा विदुषी मिश्रा एवं मुस्कान यादव ने आयोजन में भाग लेने वाले स्कूलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि परिसर में रोचक गतिविधियों के आयोजन करने वाले शिक्षकों व वहां के बच्चों से मिलना युवाओं को प्रेरित करेगा।सरकारी स्कूल डॉट इन के संस्थापक अभिषेक रंजन ने सभी प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी।

22 Rajab को हुई कुंडे की Fatiha, Muslim घरों में रही रौनक


Varanasi (dil India live). 3 फरवरी 22 Rajab को शहर भर में मुस्लिमों ने अपने घरों में कुंडे की Fatiha करायी। इस दौरान मुस्लिम घरों में सुबह से देर रात तक रौनक ही रौनक देखने को मिली।

रजब हिजरी कैलेंडर का 7 वां महीना है, जिसकी 22 तारीख को हर साल नज़र व घरो में फातिहा कराया जाता है। इस दौरान लोग एक दूसरे के घरों में जाकर कुंडें का तबर्रुक चखते हैं। इसमें सबसे ज्यादा उत्साह और उल्लास बच्चों में देखने को मिला।

दरअसल कुंडे का शाब्दिक अर्थ दस्तरखान को ढकने वाले कपड़े से है। यह नज़र छठवें इमाम हज़रत जाफर सादिक़ से जुड़ी है। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने बताया कि आज वाराणसी में लोगों ने कई क्षेत्रों गौरीगंज, शिवाला, बजरडीहा, नई सड़क, दालमंडी, फाटक शेख़ सलीम, राजा बाजार, कश्मीरीगंज, नक्कीघाट, अर्दली बाजार, जियापूरा, माता कुंड, लल्लापुरा, मदनपुरा, चौक, पठानी टोला आदि क्षेत्रों में नजर दिलाई गई। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी सैयद फरमान हैदर ने बताया कि इस दिन की नज़र की एक खासियत यह भी है कि यह सूरज उगने से पूर्व घरों में दिला दी जाती है जिसके बाद दिन में लोगों का एक दूसरे के घरों पर आना जाना शुरू हो जाता है। इस दौरान मिल्लत का नज़ारा भी आम होता है।

शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

अब 29 से खुलेगा स्कूल


Varanasi (dil India live). बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने बताया है कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए समस्त परिषदीय विद्यालय समस्त मान्यता प्राप्त सीबीएसई बोर्ड आईसीएसई बोर्ड समस्त बोर्ड के समस्त विद्यालय कल दिनांक 27 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक बंद रहेंगे। परिषदीय विद्यालयों में अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक अनुदेशक शिक्षामित्र उपस्थित रहेंगे एवं प्रशासनिक कार्य करते रहेंगे।समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। 28 रविवार है इसलिए अब स्कूल 29 जनवरी से खुलेगा। 

26 January 2024: शान से लहराया तिरंगा

वाराणसी में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पुलिस लाइन में बोले भारत विश्व का सबसे युवा देश

मंडलायुक्त ने कमिश्नरी परिसर तथा जिलाधिकारी ने राइफल क्लब में ध्वजारोहण किया





Varanasi (dil India live)। देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश-प्रदेश के साथ जनपद में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न उच्चाधिकारियों द्वारा अपने परिसरों में ध्वजारोहण किया गया। जनपद का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत परेड की सलामी ली गयी तथा विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर द्वारा परेड की सलामी ली गयी इस दौरान उन्होंने जवानों के जोश को देखते हुए प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनकी हौसलाअफजाई भी की। इस दौरान उनके साथ पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन तथा अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा भी गाड़ी पर सवार रहे। पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी को इस दौरान संविधान संकल्प की शपथ भी दिलायी गयी। मुख्य अतिथि ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बोलते हुए सभी को अपनी बधाईयाँ प्रेषित करते हुए सभी से राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने माँ भारती की रक्षा हेतु अपने प्राण न्यौछावर करने वाले तथा सीमाओं की रक्षा हेतु डटे वीर जवानों को भी नमन किया। मुख्य अतिथि ने संविधान निर्माताओं के संकल्पों को दोहराते हुए सभी से भारतीय संविधान के प्रति श्रद्धा रखने को कहा। उन्होंने नये भारत की बात करते हुए वर्तमान सरकार के प्रयासों को रखा जिसमें भारत ने ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बनने के गौरव को हासिल किया है तथा 2027 तक विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के अपने संकल्पों के प्रति अग्रसर भी है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है जिसके कारण ही पूरा विश्व आज भारत के युवा शक्ति की तरफ देख रहा है। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत के प्रधानमंत्री के संकल्पों को दोहराते हुए अगले 25 वर्ष के अमृतकाल में युवाओं, भारत के गावों के रोल की बात भी इसमें रखी। उन्होंने कहा कि आजादी के असली मायने आज परवान चढ़े हैं जिसमें भारत निराशा के माहौल से बाहर आ चुका है। अंत में उन्होंने उन्होंने परेड की विभिन्न टुकड़ियों के प्रदर्शन पर भी अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए शानदार परेड पर सभी नवजवानों की मुक्तकंठ प्रसंशा भी की। 
पुलिस कमिश्नर ने गणतंत्र दिवस के पर्व की सभी को बधाईयाँ देते हुए संविधान के संकल्पों की बातों को रखते हुए सभी से देश को आगे ले जाने हेतु उनके अपने कर्तव्यों को दोहराया। उन्होंने शानदार परेड तथा आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाईयाँ भी दी। 

कमिश्नर ने फहराया तिरंगा 

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कमिश्नरी परिसर तथा कैंप ऑफिस पर ध्वजारोहण करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने इस अवसर पर 2047 तक भारत को विकसित बनाने की बात दोहराते हुए प्रत्येक नागरिकों के इसमें प्रतिभाग की बात कही। उन्होंने जय जवान जय किसान जय विज्ञान के नारे को दोहराते हुए सभी से जो भी कर्तव्य उनको मिला है उनको दृढ़संकल्पित होकर राष्ट्र के प्रति करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र हेतु सबसे ज्यादे जरुरी बात है सभी का राष्ट्र के प्रति समर्पण। सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें तभी अगले 25 सालों में हम विकसित राष्ट्र के संकल्पों को पूरा कर सकते हैं।

डीएम ने किया झंडारोहण 

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने जिला राइफल क्लब में ध्वजारोहण करते हुए सभी को 75 वें गणतंत्र की बधाईयाँ दी हैं तथा सभी को गणतंत्र दिवस के पर्व को पूरे हर्षोल्लास से मनाने को कहा है। उन्होंने इस दौरान सभी से प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के संकल्पों को दोहराते हुए सभी से दृढ़संकल्पित होकर इस ओर बढ़ने हेतु प्रेरित होने की अपेक्षा की। कार्यक्रम में आयोजित परेड में यातायात पुलिस की टोली, महिला पुलिस, घुड़सवार दस्ता, स्काउट गाइड,  मोटरसाइकिल दस्ता, आपातकालीन पीआरबी, फायर सर्विस, वायरलेस दस्ता, पीएसी बटालियन सभी के जवानों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया तथा प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन, अटल आवासीय विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय बेनीपुर के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पीटी तथा स्काउट गाइड की शानदार प्रस्तुति दी गयी। भारत स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा आपदा प्रबंधन हेतु विभिन्न उपायों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत मे विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया जिसमें परेड में प्रथम स्थान पर पीएसी 48वीं बटालियन तथा द्वितीय स्थान पर महिला पुलिस की टोली रही जिसे अतिथियों द्वारा उचित पुरस्कार देकर प्रसंस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय बेनीपुर तथा अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी गण, विभिन्न संस्थाएं, स्वयंसेवी समूह आदि लोग उपस्थित रहे।

स्माइल मुनिया ने मनाया गणतंत्र दिवस 

स्माइल मुनिया की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बालिकाओं के साथ आज़ादी के तराने कार्यक्रम मौर्य भवन में आयोजित किया गया। संस्थापिका अंजलि अग्रवाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए संकल्प दिलाया कि जरूरतमंद बच्चियों को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए तथा बालिकाओं को ठंड को देखते गर्म कपड़े एवं पढ़ाई का समान इत्यादि वितरित किया गया। निशा अग्रवाल के संयोजन में हुए कार्यक्रम में सरोज राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शाइस्ता, सुषमा, विनीता, जयंती, सलोनी, प्रीती इत्यादि अनेक सदस्य मौजूद थी।

मदरसा ख़ानम जान में मना गणतंत्र दिवस



Varanasi (dil India live)। ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरो धर्म के नाम पर, इंसानियत ही धर्म है वतन का, बस जियो वतन के नाम पर...। मदरसा खानम जान अर्दली बाज़ार में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। अपर आयुक्त गोरखपुर विधवासनी राय, अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी विनोद राय ने इस दौरान ध्वजारोहण किया। इस मौके पर राष्ट्रगान, क़ौमी तराना के साथ साथ बच्चो ने मनोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। मदरसा संस्थापक, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षा आयोग भारत सरकार के पूर्व सदस्य शहाबुद्दीन लोदी ने आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मदरसा प्रबंधक दानिश शहाब, इरफाना यासमीन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहाबुद्दीन लोदी, आए हुए अतिथियों का शुक्रिया, आभार इरफाना यासमीन ने किया। निजामत संचालन हसन मेहंदी कब्बन ने किया।

चर्च ऑफ बनारस में 26 जनवरी की धूम 


कार्यक्रम को संबोधित करते पास्टर बीएन जान 


चर्च ऑफ बनारस में 26 जनवरी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि आईएसीसी के चेयरमैन शिशिर उपाध्याय ने आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला। चर्च के पास्टर बीएन जान ने क़ौमी एकता, सौहार्द पर जोर दिया। उन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व की संक्षेप में व्याख्या प्रस्तुत की। विकास मिश्रा ने देश के संविधान का इतिहास, आजादी की लड़ाई और हमारे जश्न मनाने की परम्परा पर प्रकाश डाला। सुदेशना, सुसान जॉन, आशीष गुप्ता, मिलन अलेक्जेंडर, रेनु जायसवाल, उर्मिला स्मिथ, खुशी एंड टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों में देश भक्ति की भावना का संचार किया।

सुल्तान क्लब में लहराया शान से तिरंगा



सामाजिक संस्था सुल्तान क्लब के बड़ीबाजार संजय गांधी नगर कॉलोनी में संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान और देशभक्ति की नजमें पढ़ी गई। स्वच्छता एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ भी ली गई।,75 वा गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि समाजसेवी इरफान बशर ने कहा कि आजादी के दिनों में हमारे देश के पत्रकार और साहित्यकार अपने-अपने तरीके से आजादी के पथ पर अग्रसर थे, स्वतंत्रता सेनानियों और देशभक्ति पर विस्तृत प्रकाश डाला। डॉक्टर एहतेशामुल हक ने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने के लिए सभी धर्म का सम्मान व देश के कानून पर अमल करना होगा, हमें अपने बच्चों को धार्मिक शिक्षा के साथ आधुनिक तालीम भी देनी होगी, देश में खुशहाली और तरक्की के लिए सत्य और अहिंसा के पथ पर चलना होगा। इस अवसर पर डॉ एहतेशामुल हक, इरफान बशर, महबूब आलम, एच हसन नन्हें, मौलाना अब्दुल्लाह, हाफिज मुनीर, नसीमुल हक, शमीम रियाज, मोहम्मद जीशान इत्यादि थे।

डीएवी में एनसीसी कैडेटों ने दी परेड की सलामी



डी.ए.वी. पी.जी. काॅलेज में शुक्रवार को 75 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातःकाल महाविद्यालय के स्व. पी.एन. सिंह यादव क्रीड़ा प्रांगण में मंत्री/प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव एवं कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सत्यगोपाल ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के उपरान्त महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने मार्चपास्ट कर कदम से कदम मिलाकर प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव एवं कार्यकारी प्राचार्य तथा एनसीसी 89 यूपी बटालियन में मेजर प्रो. सत्यगोपाल जी को सलामी दी। इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रो. समीर कुमार पाठक, डाॅ. राहुल, चीफ प्राक्टर डाॅ. इंद्रजीत मिश्रा, प्रो. मिश्रीलाल आदि सहित महाविद्यालय के समस्त अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र - छात्राएॅ उपस्थित रहे। ऐसे ही डीएवी इन्टर काॅलेज एवं मानव शिक्षण संस्थान में भी 75 वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा शान से लहराया। मंत्री/प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव ने दोनों जगह प्रातःकाल ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर छात्र - छात्राओं ने वृहद प्रभातफेरी निकाली जो इण्टर काॅलेज से निकलकर लोहटिया, मैदागिन, दारानगर होते हुए वापस काॅलेज परिसर आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएवी इन्टर काॅलेज प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह, नरेन्द्र कुमार सिंह, बचनू प्रसाद, परिक्षित सिंह, सुलाब सिंह, मो. सईद सहित समस्त अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र - छात्राएॅ उपस्थित रहे। 

डर्बीशायर क्लब ने मनाया गणतंत्र दिवस 
डर्बीशायर क्लब के तत्वदान में गणतंत्र दिवस के 75 वीं वर्षगांठ पर कटरा मिर्जा अचछू दालमंडी में मुख्य अतिथि एसीपी अवधेश पांडेय दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक थाना चौक विमल कुमार मिश्रा ने डोर खींचकर झंडा फहराया। गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर क्लब अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर व मेडल पहनकर सम्मानित किया एसीपी अवधेश पांडेय और प्रभारी निरीक्षक थाना चौक ने अपने विचार में लोगों से आह्वान किया आपस में भाईचारा बनाकर आप लोग रहे। यही हमारी उम्मीद है लोगों से आह्वान किया की व्हाट्स एप फेसबुक पर कोई गलत मैसेज को आगे फॉरवर्ड ना करें बिना सोचे समझे। इस मौके पर दालमंडी चौकी इंचार्ज गौरव सिंह, मोहम्मद यासीन गुड्डू, फरमान इलाही, जीशान हैदर, मोहम्मद हुसैन, मिर्जा हारून, मिर्जा सैफ, सरवर नूर, लाडले हसन, मिर्जा हारीस व हैदर मौलाई आदि मौजूद थे।


शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...