रविवार, 26 नवंबर 2023

UP Congress अध्यक्ष अजय राय ने किया नयी कमेटी गठित

फसाहत हुसैन यूपी कांग्रेस के सचिव, सरिता पटेल फिर महामंत्री 



Varanasi (dil India live).25.11.2023.  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक  अजय राय ने अपनी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। नई कार्यकारिणी में सरिता पटेल को दूसरी बार प्रदेश महासचिव के रूप में जगह मिली तो वहीं वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ट उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू  को पहली बार प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव के रूप में जगह मिली है। जब कि ओम प्रकाश ओझा दूसरी बार प्रदेश सचिव की ज़िम्मेदारी पाने वाले खुशनसीब है, इसके पूर्व ओम प्रकाश ओझा रीता बहुगुणा जोशी की कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव रह चुके हैं। सरिता पटेल के प्रदेश महासचिव, फसाहत हुसैन  बाबू  प्रदेश सचिव, ओम प्रकाश ओझा को  सचिव बनने पर वाराणसी के कांग्रेस जनों ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का आभार प्रकट करते हुए शीश नेतृत्व का धन्यवाद अदा किया है।

शनिवार, 25 नवंबर 2023

Sultan Club ने किया मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लोगों से अपील

आज, कल व 2 व 3 दिसंबर को चलेगा विशेष अभियान 


Varanasi (dil India live). निर्वाचन आयोग की जानिब से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है इसी क्रम में सामाजिक संस्था "सुल्तान क्लब" की आवश्यक बैठक रसूलपुर स्थित कार्यालय में संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक की अध्यक्षता में व सचिव मुस्लिम जावेद अख्तर के संचालन में आयोजित की गई जिसमें लोगों से अपील की गई है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता अभियान चलाया जा रहा है कोई भी नागरिक जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है या हो चुकी है वह अपना नाम वोटर लिस्ट में प्रविष्टि के लिए फॉर्म 6 भर कर अपना आवेदन संबंधित बीएलओ को दे सकते हैं या वोटर हेल्पलाइन एप से या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, घटाने या संशोधन के लिए विशेष अभियान के दिनों में 25 व 26 नवंबर (शनिवार रविवार) और 2 व 3 दिसंबर (शनिवार रविवार) को संबंधित बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। जिनका मतदाता सूची में पहले से नाम था वह भी सूची में अपना और परिवार का नाम जरुर चेक कर लेंगे मतदाता सूची में नाम जोड़ने /वोटर आईडी कार्ड बनवाने हेतु रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो,आधार की फोटो कॉपी,निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी या जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी के साथ परिवार के वोटर कार्ड की फोटो कॉपी लेकर संबंधित बी एल ओ को फॉर्म भरकर जमा कर दें।ज्ञात हो की सुल्तान क्लब के सदस्य जगह-जगह कैंप लगाकर मतदाताओं को जागरुक करते रहते हैं।

           बैठक में अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक, उपाध्यक्ष अजय वर्मा व महबूब आलम,महामंत्री इच हसन नन्हे, सचिव मुस्लिम जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष शमीम रियाज, मुख्तार अहमद, मोहम्मद इकराम, मौलाना अब्दुल्ला, अब्दुल रहमान, हाफिज मुनीर, नसीमुल हक, इरफान इत्यादि मौजूद थे।

सोमवार, 20 नवंबर 2023

उदीयमान भास्कर को अर्घ्य दे लोक आस्था का पर्व छठ सम्पन्न

बनारस में दिखा बिहार सा नजारा, छठी मईया से मांगी लम्बी उम्र, स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि 







Varanasi (dil India live).20.11.23. बनारस के गंगा, वरुणा और अस्सी नदियों व घाटों समेत तालाबों, कुंडो व सरोवरों पर भगवान भास्कर को उदीयमान अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं का रेला सोमवार की अलसुबह उमड़ पड़ा। आस्था के महापर्व छठ पूजा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में व्रतियों ने सूर्य देव को ‘सूर्योदय अर्घ्य’ चढ़ाया। अर्घ्यदान के बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगा कर उनके अमर सुहाग की कामना की। परिवार के साथ ही घाट पर पहुंचे अपने आसपास के स्थानीय लोगों को टीका लगाकर प्रसाद दिया। इससे पहले शहर से लेकर गांव तक की सड़कें आधी रात के बाद से ही गुलजार हो गई थीं। भोर होते ही छठ मइया के गीत गाए जाने लगे तो साथ ही ढोल बजने लगे। हालांकि रात में मौसम ठंडा था, लेकिन लोगों ने नदियों, कुंडो, तालाबों व सरोवरों में स्नान किया और वस्त्रों को धारण किया। व्रतियों ने सूर्य के लिए गीत गाए। इस दौरान काशी के गंगा घाटों पर अद्भुत नजारा देखने को मिला। व्रती महिलाओं के साथ बच्चे और परिवार के लोग थे। सभी के पास पूजा का सामान था। महिलाएं छठ मइया के भजन गा रही थीं। इस दौरान गंगा नदी और सरोवरों में दीपदान ने अद्भुत छटा बिखेरी। सूर्योदय का समय नजदीक आने के साथ घाटों पर भीड़ बढ़ती गई। लग रहा था समूचा जनमानस घाटों पर ही जमा हो गया हो। अर्घ्य के लिए समय से पहले लोग दूध की व्यवस्था में जुट गए थे, तो वहीं कुछ स्थानों पर पूजा कमेटियों ने मुफ्त दूध की व्यवस्था की थी। इससे पहले घाटों पर पहुंचकर व्रती महिलाओं ने अपनी बेदी के पास रंगोली बनाया, सूप में एक दिन पहले चढ़ाए गए ठोकवा, पुआ आदि को बदलकर ताजा रखा। अर्घ्यदान के बाद परिचित महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर उनके अमर सुहाग की कामना की। बनारस की तरह ही समूचे पूर्वांचल में छठ पूजा धूमधाम से मनाई गई।

सूर्योपासना का यह पर्व कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी से सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है। इस वर्ष छठ पर्व की शुरुआत 17 नवंबर को स्नान यानी नहाय-खाय के साथ हुई। इसके बाद व्रतियों ने ‘खरना’ का प्रसाद ग्रहण किया। ‘खरना’ के दिन व्रती उपवास कर शाम को स्नान के बाद विधि-विधान से रोटी और गुड़ से बनी खीर का प्रसाद ग्रहण करते हैं। इसी के साथ व्रती महिलाओं का दो दिवसीय निर्जला उपवास शुरू हो गया था। पौराणिक कथाओं के मुताबिक, छठी मैया को ब्रह्मा की मानसपुत्री और भगवान सूर्य की बहन माना गया है। छठी मैया निसंतानों को संतान प्रदान करती हैं। संतानों की लंबी आयु के लिए भी यह पूजा की जाती है। वहीं यह भी माना जाता है कि महाभारत के युद्ध के बाद अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के गर्भ में पल रहे बच्चे का वध कर दिया गया था। तब उसे बचाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने उत्तरा को षष्ठी व्रत (छठ पूजा) रखने की सलाह दी गई थी।

रविवार, 19 नवंबर 2023

rotary club kabir का चार्टर उत्सव धूमधाम से मनाया गया

चार्टर उत्सव में भी छाया वर्ल्ड कप क्रिकेट का जुनून 


Varanasi (dil India live). 19.11.2023. रोटरी क्लब वाराणसी कबीर ने रविवार को होटल डायमंड भेलूपुरा में दिवाली और चार्टर उत्सव मनाया. इस अवसर पर रोटेरियन दीपक अग्रवाल मुख्य अतिथि थे. उन्होंने सदस्यता शक्ति बढ़ाने पर जोर दिया। समारोह के मास्टर रोटेरियन अमर चंद अग्रवाल ने रोटेरियन एकता और सेवा कार्यों पर जोर दिया. इस अवसर पर अर्चना अग्रवाल ने विभिन्न खेलों की मेजबानी की तो अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. सचिव सिद्धार्थ मुखर्जी, अजय गर्ग, मोहम्मद इरफान, मुमताज, अशरफ अली, कंचन अग्रवाल मौजूद रहे. विश्व कप की लोकप्रियता को देखते हुए बड़े स्क्रीन पर मैच देखने के भी व्यवस्था की गई और सभी ने मैच का भरपूर आनंद उठाया.

Guru Nanak Dev के आगमन की खुशी में झूमी काशी

नानक आया, नानक आया, कल तारण गुरू नानक आया... 




Varanasi (dil India live).19.11.2023. सिखों के पहले पातशाह श्री गुरूनानक देव महाराज के 554 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। धन्य-धन्य श्री गुरुनानक देव महाराज का 554 वां पावन प्रकाश उत्सव 27 नवंबर को पूरे हर्षोल्लास के साथ गुरुद्वारा गुरूबाग में मनाया जायेगा। उनके आगमन के उपलक्ष्य में  रविवार को दोपहर 12:30 बजे एक विशाल धार्मिक शोभायात्रा गुरूद्वारा गुरुबाग से जुग जुग अटल श्री गुरुग्रन्थ साहिब एवं पंज प्यारे की अगुवाई में निकाली गयी। शोभायात्रा में राखी जत्थे,

सतिगुर नानक प्रगटिआ मिटी धुन्ध जग चानण होआ...व, नानक आया नानक आया. कल तारण गुरू नानक आया...।

शोभायात्रा लक्सा, गिरजाघर चौराहा, नई सडक, चेतगंज, लहुराबीर मलदहिया, लाजपत नगर, नानक नगर, शास्त्री नगर, अशोक नगर, गाँधी नगर, सिगरा चौराहा, रथयात्रा होते हुए शाम में वापस गुरुद्वारा गुरूबाग पहुंची। इस मौके पर लक्सा, नई सड़क, हथुआ मार्केट, मलदहिया (निकट जय गंजेज), लाजपत नगर, नानक नगर, साजन तिराहा (भारत मेडिकल स्टोर), अशोक नगर एवं गांधी नगर सिगरा पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत एवं प्रसाद का वितरण हुआ। शाम में गुरुद्वारा गुरूबाग व गुरूद्वारा नीचीबाग दोनो गुरुद्वारे को भव्य रूप से सजाया गया था जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। इस शोभायात्रा में श्री गुरुग्रन्थ साहिब जी की सवारी वाली गाड़ी को फूलमालाओं एवं बिजली के झालरों द्वारा भव्य रूप से सजाया गया था। इस धार्मिक यात्रा की शोभा बढ़ाने हेतु पंज प्यारे घुडसवार पंज प्यारे पैदल, गुरुनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज गुरुबाग, गुरुनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल गुरुबाग, गुरुनानक इंग्लिश स्कूल शिवपुर के बच्चों के अलावा सिख समाज के बच्चे भी विशेष परिधान में इस यात्रा में शब्द गायन कीर्तन करते हुये चल रहे थे तथा बैण्ड बाजे, लाइटों की व्यवस्था की गयी थी। शोभायात्रा में गुरूनानक इंग्लिश स्कूल, गुरूबाग के बच्चे बैण्ड बजाते हुये अपने स्कूल का नेतृत्व कर रहे थे जो आकर्षण का केन्द्र रहा। लहुराबीर चौराहा एवं गांधी नगर सिगरा दोनो जगह गुरुनानक देव महाराज के 554 वें प्रकाशोत्सव की झलकियों एवं कीर्तन गुरुनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज के स्कूली बच्चों द्वारा दिखाये जा रहे थे। जिसे देखने के लिये हजारों की भीड़ लगी हुयी थी। स्कूली बच्चे हाथों में स्वच्छ काशी- सुन्दर काशी का बैनर लेकर काशी में स्वच्छता का संदेश देते हुये चल रहे थे। इस शोभायात्रा की पवित्रता हेतु काशी की साध संगत सड़क की सफाई-धुलाई करते हुये चल रहे थे। शोभायात्रा में दो स्थानीय बैण्ड पार्टीयों ने उक्त मार्ग पर हजारों की संख्या में शामिल दर्शकों का मनमोह लिया। शोभायात्रा सायं लगभग 7:00 बजे गुरुद्वारा गुरुबाग पहुँची। शोभायात्रा के पहुँचने पर गुरुद्वारा गुरुबाग में पुष्प वर्षा एवं आरती कर भव्य स्वागत किया गया। गुरुद्वारे में शब्द गायन कीर्तन एवं अरदास के उपरान्त गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रन्थी भाई रंजीत सिंह एवं महंत सिंह ने सभी काशी वासियों का शुक्राना अदा किया और यह भी बताया कि 26 नवंबर की सायं एवं 27 को दिनभर पंथ के प्रसिद्ध महान रागी जत्थे भाई अमनदीप सिंह श्री दरबार साहिब वाले एवं रागी जत्था भाई जगतार सिंह जम्मू वाले, शब्द गायन कीर्तन व कथा द्वारा संगत को निहाल करेंगे।

रविवार, 12 नवंबर 2023

Nagar Nigam प्लास्टिक के थैलों पर फिर सख्त


अभियान चला कर 7.2 किलो प्लास्टिक के थैले किए जब्त, वसूला 6700 रुपये जुर्माना

Varanasi (dil India live). 11.11.2023. नगर निगम ने प्लास्टिक के थैलों पर फिर रोक लगा दी है। निगम ने अभियान चला कर 7.2 किलो प्लास्टिक के थैले जब्त कर 6700 रुपये जुर्माना भी वसूला है। कमिश्नर आवास सेे सर्किट हाउस और नगर आयुक्त आवास तक सड़क के दोनों तरफ अवैध वेंडरोंं पर जुर्माना लगाकर सामान जब्त कर लिए गए। पीलीकोठी प्राइमरी स्कूल के बाहर अतिक्रमण और गंदगी हटवाई गई। स्कूल की दीवार से सटकर बांधी गई पन्नी, तिरपाल को निगम ने खुलवाया। साथ ही स्कूल के बाहर मांस-मछली की दुकानें न लगाने की चेतावनी दी। धनेसरा तालाब पर अवैध अतिक्रमण करने वालों ने दो दिन के भीतर सारा सामान स्वयं हटाने का लिखित पत्र दिया है। विश्वेश्वरगंज दूध मंडी की दो पहिया पार्किंग में अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाया गया। उधर लंका इलाके में भी प्लास्टिक के थैलों में खुले आम सामान बेचा जा रहा है।

शनिवार, 11 नवंबर 2023

Roshni से जगमग हो उठी काशी

छोटी दीपावली पर खुशियों में डूबे बनारसी, यम के जले दीप




Varanasi (dil India live). 11.11.2023. छोटी दीपावली पर खुशियों में शनिवार को बनारसी डूबे रहे. बनारस रौशनी से जगमगा उठा. घरों के मुख्य द्वार, गलियां, चौराहे, तिराहे और गंगा घाट पर यम के दीप जलाए गए. इसके साथ ही रंग-बिरंगी रौशनी से पूरा शहर जगमग हो उठा. मकानों, प्रतिष्ठानों, मंदिर एवं कारखानों पर लटके बिजली के झालर तारों के सरीखे टिमटिमा रहे थे. बनारस आए पर्यटक और सैलानी एक टक बनारस की विधुतीय झालरों से की गई सजावट का नज़ारा लेते दिखाई दिए.

शनिवार को यम को प्रसन्न करने के लिए दीपदान किया गया. गृहणियों ने यम के निमित्त घर के मुख्य द्वार के बाहर और व्यापारियों ने प्रतिष्ठानों के बाहर दीपदान किया. जगह-जगह जले दीपक लोगों को लुभा रहे थे. 

मान्यता है कि इस शाम दीपदान करने से यम प्रसन्न होते हैं. इससे अकाल मृत्यु का भय दूर होता है. छोटे-छोटे बच्चे रंग-बिरंगी रोशनी वाली फुलझड़ी छोड़ते नजर आए. मंदिरों में पूजन-अर्चन का सिलसिला भी चलता रहा. उधर अन्नपूर्णा मंदिर में भक्तों में खजाने का वितरण दूसरे दिन भी किया गया. सुबह से ही भक्तों की कतार मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए लगी रही. मंदिर के महंत शंकर पुरी ने भक्तों को मां अन्नपूर्णा का प्रसाद वितरित किया. भक्तों ने माता के स्वर्णमयी स्वरूप का दर्शन किया. मां अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन कर अन्न-धन का प्रसाद ग्रहण करने दूर दराज के जिलों से भी भक्त पहुंचे हुए थे. वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में मां के दर्शन को तांता लगा रहा. भीड़ इस कदर थी कि लंबी लाइन लगी हुई थी. भक्तों को मां का खजाना वितरित किया गया.

उधर बाजार में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था. इससे पहले शुक्रवार की शाम से देर रात तक धनतेरस की खरीदारी हुई थी और छोटी दीपावली पर भी लोग बाजार को गुलजार किए हुए नजर आए. पटाखों की चुनिंदा दुकानों पर भीड़ लगी हुई थी. इसके चलते पटाखों का दाम आसमान पर था.

बेसहारों के बीच बांटी खुशियां

नगर के युवा समाजसेवियों ने सामनेघाट स्थित अपना घर आश्रम में बीमार, असक्तजनों एवं बेसहारा प्रभुजनों के बीच दीपावली उत्सव मनाया. प्रकाश पर्व पर अपनों से दूर, बिछड़े हुए बीमार, असक्तजन हर्षित हो उठे. दीपावली उत्सव के लिए अपना घर आश्रम को रंगोली और दीपो से सजाया गया था. इस मौके पर उन्हें मिठाईयां, फल और उपहार दिया गया. सर्वप्रथम 103 वर्ष की स्वराजी देवी ने पहला दीप जलाया इसके बाद 501 दीपक से दीपदान किया गया. नारायण स्वरूप प्रभुजनों ने बच्चों के साथ फुलझड़ी, चरखी और रोशनी जैसे ग्रीन पटाखे जलाकर खुशियां मनाई और एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी. अन्त में उन्हें भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया. कार्यक्रम संयोजक सुमित सराफ ने बताया कि प्रकाश पर्व पर एक दिया उनके साथ जलाना है जिन्हें अपनो ने अकेला छोड़ दिया है. हमारे एक छोटे से प्रयास से यदि उनके चेहरे पर मुस्कान आती है तो यही जीवन की सार्थकता है. नर सेवा ही नारायण सेवा है इसीलिये इस बार दीपावली का त्योहार प्रभुजनों के साथ मनाया जा रहा है.

इस मौके पर मुख्य रूप से अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉ. निरंजन सहाय, गोपाल केडिया, सौरभ केडिया, आनंद रस्तोगी, गौरी केडिया, रुचि सराफ, प्रताप बहादुर सिंह सहित आदि जन शामिल रहे।

बजड़ों पर निकलेगी श्री चित्रगुप्त की शोभा यात्रा 

भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की भव्य नयनाभिराम शोभायात्रा पहली बार बजड़ों पर निकलेगी. 15 नवंबर को अस्सी से राजेंद्र प्रसाद घाट तक 51 बजड़ों पर शोभायात्रा निकाली जाएगी. 21 फीट भव्य प्रतिमा की महाआरती होगी और नाट्य मंचन भी होगा. यह जानकारी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक महेश चंद श्रीवास्तव ने दी.

देश दुनिया में एक ही गूंज Happy Christmas, Merry Christmas

चर्चेज़ में कैरोल सिंगर्स ने पेश किया गीत...तेरा हो अभिषेक अमन के राज कुमार चर्च से लेकर कालोनियों तक में जश्न का माहौल, केक का हुआ आदान-प्र...