शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

विद्याभास्कर एकादश 51 रनों से हारा

सोनू की तूफानी बल्लेबाजी, ईश्वरदेव मिश्र एकादश फाइनल में

वाराणसी(दिल इंडिया)। मैन ऑफ द मैच सोनू के तूफानी अर्धशतक (61 रन, 23 गेंद, 8 चैके व दो छक्के) की मदद से विद्याभास्कर एकादश को 51 रनों से हराकर ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने 33 वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश किया।

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में शुक्रवार को सिगरा स्टेडियम में पहले खेलते हुए ईश्वरदेव मिश्र का एकादश ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन बनाए। सोनू के अलावा अमित दत्ता ने 37, दीपक बिंद और विकास गौड़ ने 22-22 रन व अमित मिश्रा और काशीनाथ ने 20-20 रनों का योगदान किया। अभिषेक और विनय को दो-दो और सुभाष व ओपी सिंह को एक-एक कामयाबी हाथ लगी।

जवाब में 201 रनों का विजय लक्ष्य लेकर उतरी विद्याभास्कर एकादश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन ही जुटा सकी। सलामी बल्लेबाज ने 46 और सुनील शुक्ला ने 22 रन बनाए। कप्तान पुरूषोत्तम चतुर्वेदी ने 3, दीपक बिन्द ने दो विकेट झटके। रवि, विकास और बबलू को एक-एक विकेट मिला। आरपी गुप्ता  और राजेश पटेल ने अम्पायरिंग और अनिल गुप्ता ने स्कोरिंग की। शनिवार को प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में पराड़कर एकादश का सामना हृदय प्रकाश एकादश से होगा। मैंच पूर्वाह्न 9ः30 बजे से खेला जाएगा। 

Sonu's stormy batting, Ishwardev Mishra in XI

Varanasi (Dil India). Man of the match Sonu's stormy half-century (61 runs, 23 balls, 8 balls and two sixes) helped Vidyabhaskar XI by 51 runs to enter the final of 33rd Kanishka Dev Goravala Smriti Media Cricket.

Ishwardev Mishra's XI scored 200 for 7 in 20 overs, playing first at Sigra Stadium on Friday in a competition organized under the aegis of Varanasi Press Club, run by Kashi Journalists Association. Apart from Sonu, Amit Dutta contributed 37, Deepak Bind and Vikas Gaur scored 22-22 runs and Amit Mishra and Kashinath contributed 20-20 runs. Abhishek and Vinay got two each and Subhash and OP Singh got success each.

In response, the Vidyabhaskar XI team, with a winning target of 201 runs, could manage 149 runs for eight wickets in 20 overs. The opener scored 46 and Sunil Shukla scored 22 runs. Captain Purushottam Chaturvedi took 3, Deepak Bind took two wickets. Ravi, Vikas and Bablu got one wicket each. RP Gupta and Rajesh Patel umpiring and Anil Gupta scoring. On Saturday, in the second semi-final of the competition, the XI will face Hriday Prakash XI. The match will be played from 9:30 am.

2 से 12 जनवरी तक 'सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान'

TB eradication: Postage is also in the health department

Postal Department along with delivering the sputum of TB patients, DBT amount being sent to IPPB accounts - Postmaster General KK Yadav

Varanasi (Dil India). Along with the health department, the postal department is also playing an important role in eradication of TB disease. Through the postman, mucus samples of TB patients are rapidly reaching the labs of the Health Department, which has also led to rapid identification and quick treatment of patients. Apart from this, Rs 500 per month is being paid to all the identified and treated TB patients through DBT in their India Post Payments bank accounts. Significantly, 'Active Tuberculosis Search Campaign' (ACF) is going on in Uttar Pradesh from January 2 to January 12, in which health workers are visiting every home in the selected area to search for suspected TB patients.   


Postmaster General of Varanasi Zone Shri Krishna Kumar Yadav said that under the joint initiative of Indian Department of Posts and Medical and Health Department, Uttar Pradesh, to eliminate tuberculosis from root to sputum and other samples of TB patients, the Microscopy Center ( DMC) is packed and transported through postal department to the concerned CBNAT (Cartage Based Nucleic Acid Amplification Test) Lab / Culture and DST (Drug Sensitivity Testing) Lab of the district. Samples are dispatched to the laboratory within 24 to 48 hours from remote community and primary health centers, So that their purity remains. Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav informed that 2458 samples have been collected and sent to the postman testing lab since May in Varanasi zone. Senior Superintendent of Varanasi Division, Post Office, Mr. Sumit Kumar Gaat informed that postmen collect these samples from 31 places in Varanasi district. 

It is worth mentioning that in 4 districts of Uttar Pradesh - Lakhanau, Chandauli, Agra, Badaun and this pilot project started from July 15, 2019, which was later extended to all the districts from May 1, 2020. In a program organized in the Capital Lucknow, the then Director of Postal Headquarters, Postal Services, Shri Krishna Kumar Yadav inaugurated this joint initiative with State TB Officer Dr. Santosh Gupta.

टीबी उन्मूलन: स्वास्थ्य विभाग संग डाक की भी है भूमिका

डाक विभाग टीबी रोगियों के स्पुटम पहुँचाने के साथ-साथ, आईपीपीबी खातों में भेजी जा रही डीबीटी राशि -पोस्टमास्टर जनरल केके यादव

वाराणसी(दिल इंडिया)। टीबी रोग के उन्मूलन में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ डाक विभाग भी अहम भूमिका निभा रहा है। डाकिया के माध्यम से टीबी मरीजों के बलगम के नमूने तेजी से स्वास्थ्य विभाग के लैब तक पहुंच रहे हैं, जिससे मरीजों के चिन्हीकरण और उनके त्वरित उपचार में भी तेजी आई है। इसके अलावा तमाम चिन्हित एवं उपचारित क्षय रोगियों को 500 रूपये प्रतिमाह का भुगतान भी डीबीटी के माध्यम से उनके इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खातों में किया जा रहा है।  गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 2 जनवरी से 12 जनवरी तक 'सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान'  (एसीएफ) चल रहा है, जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता चयनित क्षेत्र में प्रत्येक घर जाकर संदिग्ध टीबी मरीजों की खोज कर रहे हैं।   


वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि भारतीय डाक विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने की दिशा में संयुक्त पहल के तहत टी०बी० रोगियों के स्पुटम एवं अन्य सैम्पुल को डिजिगनेटेड माइक्रोस्कोपी सेंटर (डीएमसी) से पैकिंग कर डाक विभाग के माध्यम से जनपद के सम्बंधित सीबीनाट (कार्टेज बेस्ड न्यूक्लिकएसिड एम्प्लिफिकेशन टेस्ट) लैब/ कल्चर एण्ड डीएसटी (ड्रग सेंसिटिविटी  टेस्टिंग) लैब तक पहुँचाया जाता है। दूरदराज़ के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से नमूनों को प्रयोगशाला तक 24 से 48 घंटे के भीतर डाकिये पहुँचाते हैं, ताकि इनकी शुद्धता बनी रहे। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में मई माह से अब तक 2458 नमूनों को एकत्र कर डाकिया टेस्टिंग लैब तक पहुँचा चुके हैं। वाराणसी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री सुमीत कुमार गाट ने बताया कि वाराणसी जनपद में 31 जगहों से डाकिया इन नमूनों को एकत्र करते हैं। 


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के 4 जनपदों -लखनऊ,चंदौली आगरा, बदायूं और में ये पायलट प्रोजेक्ट 15 जुलाई, 2019 से आरम्भ हुआ, जो कि बाद में सभी जनपदों में 1 मई, 2020 से विस्तारित कर दिया गया। राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के तत्कालीन निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ. संतोष गुप्ता के साथ इस साझा पहल का शुभारम्भ किया था।

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

संजय सिंह डाक्टर को दी गई श्रद्वांजलि





पार्षदों का बीमा कराये जाने की उठी मांग

वाराणसी (दिल इंडिया)। 07 जनवरी को शहीद उद्यान नगर निगम पार्क में सराय गोवेर्धन के तीन बार के लोकप्रिय पार्षद स्वर्गीय संजय सिंह डॉक्टर की आकस्मिक निधन पर एक श्रदांजलि सभा का आयोजन नगर निगम के समस्त पार्षददल की ओर से किया गया। अध्यक्षता महापौर मृदुला जायसवाल ने किया। इस मौके पर सभी ने संजय सिंह को श्रीद्धांजली कर उनके द्वारा किये गए कार्यो के बारे में बताया पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि संजय सिंह मेरे परिवार के एक सदस्य की तरह थे मेरे साथ मेरा साया बन कर साथ चलते थे। मैं आज इस हालात में नहीं हूं कि कुछ कह सकू। हम सब को इतनी जल्दी छोड़ कर वो चले जायेंगे, यकीन नही हो रहा है। मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं डॉ0 संजय सिंह के परिवार के साथ तन मन धन से खड़ा रहूंगा । मेयर  मृदुला जायसवाल ने भी भावुकता के साथ अपनी बातों को रखा। सभा में प्रमुख रूप से अपर नगर आयुक्त देवीदयाल वर्मा, जलकल महाप्रबंधक रघुवेंद्र, अजय राय, पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी, पूर्व विधायक नरसिंह दास, उपसभापति सीताराम केशरी, कमल पटेल, विजय शंकर पाण्डेय, सतीश चौबे, अनिल श्रीवास्तव, बैजनाथ सिंह, प्रोफेसर सतीश राय, राजेश्वरपटेल, बिज्जी महाराज, वीरेंद्र कपूर, अभिषेक नारायण  सिंह, आनन्द मिश्रा, आनन्द सिंह रिंकू, राधवेंद्र चौबे, डब्लू राय, प्रोफेसर प्रवेश भारद्वाज, शिवजी सिंह, आशीष सिंह विक्की, मनीष चौबे, अफरोज अंसारी, फ़साहत हुसेन बाबू, हसन मेहदी कब्बन, हरीश मिश्रा, हाजी ओकास अंसारी, आशीष केशरी, अमित पाठक के साथ सभी दलों के वर्तमान पार्षद निर्दल पार्षद गण अधिकारी गण कर्मचारी गण पूर्व पार्षद गण शम्भूनाथ बाटुल, विजय जायसवाल, गिरीश श्रीवास्तव, इरसाद अहमद, व सेकड़ो साथी उपस्थित रहे संचालन कर रहे  शंकर विसनानी ने महापौर के समक्ष दो प्रमुख मांग प्रस्तुत किया की पार्षद अपनी जान की परवाह किये वगैर हमेशा जनसमस्याओं के लिए जूझते रहे है, वर्तमान समय कोविड 19 हो या अन्य कोई समस्या हो  लिहाजा सभी पार्षदों के 10 लाख रुपये का मेडिकल बीमा हो व डॉक्टर संजय सिंह के आवास जाने वाले मार्ग का नामकरण उनके नाम से किया जाय। जिसका उपस्थित सभी लोगो ने हाथ उठा कर समर्थन किया महापौर जी ने सदन में प्रस्ताव लाने को कहा और पूर्ण करने का वादा किया। अंत मे सभी ने 2 मिनट का मौन रख मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रर्थना किया ।

जीत के साथ पराड़कर एकादश का सेमीफाइनल में प्रवेश

ईश्वरदेव मिश्र एकादश का सामना विद्याभास्कर से कल

 मैंन आफ द मैच दीनबन्धु राय की मारक गेंदबाजी

वाराणसी(दिल इंडिया)। अंतिम लीग मुकाबले में 136 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए पराड़कर एकादश ने 33वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शुक्रवार को यहां पहले सेमीफाइनल में ईश्वरदेव मिश्र एकादश का सामना विद्याभास्कर एकादश से होगा।

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में सिगरा स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में गुरूवार को पहले खेलते हुए पराड़कर एकादश ने 20 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बनाए। राजेन्द्र यादव ने 51, अनिल कुशवाहा ने 54 और संतोष ने 18 रनों का योगदान किया। रोहित चतुर्वेदी को 2 और धरमपाल यादव


को एक विकेट मिला।

जवाब में मैंन आफ द मैच दीनबन्धु राय की मारक गेंदबाजी (4-12) के आगे गर्दे एकादश की टीम 10वें ओवर में 28 रनों पर ही ढेर हो गई। कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंाकड़ा नहीं छू सका। सागर और प्रशांत मोहन ने दो-दो विकेट झटके। मनोहर लाल और राजेश पटेल ने अम्पायरिंग और अनिल यादव ने स्कोरिंग की। शुक्रवार को यहां पहला सेमीफाइनल पूर्वाह्न 9ः30 बजे से ईश्वरदेव मिश्र एकादश बनाम विद्याभास्कर एकादश के बीच खेला जायेगा।

अमेरिका में संसद में हिंसा

महिला की मौत, वाशिंगटन में कर्फ्यू

वाराणसी(दिल इंडिया)। अमेरिका से बड़ी खबर है। अमेरिकी संसद के भीतर दंगाई न सिर्फ घुस गये बाल्कि ट्रंप समर्थक इन उपद्रवियों ने स्पीकर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया। स्पीकर की चेयर से एक दंगाई ने ट्रंप की जीत का ऐलान तक कर दिया। संसद के भीतर फायरिंग की भी आवाजें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इसमें एक महिला की मौत भी हो गई है। यह एक अविश्वसनीय तख्तापलट की कोशिश है। सेना बुलाए जाने के आसार हैं। ट्रंप ने आखिरकार अपनी महत्वाकांक्षा में इतना बड़ा कांड कर दिया।

अंततः वॉशिंगटन में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बाइडेन को रोकने के लिए ट्रंप कुछ भी करने पर आमादा हैं। कैपिटल बिल्डिंग के भीतर दंगाइ घुस चुके है। बिल्डिंग के भीतर जनप्रतिनिधि फंसे हुए है। नेशनल गार्ड बुला लिए गए। भीतर भयानक तोड़फोड़ का माहौल है। दुनिया के सबसे पूराने लोकतंत्र मे इस दिन की कल्पना शायद कभी भी किसी ने नहीं की होगी।

महामारी बचाव का नियम तोड़ना पड़ रहा भारी

माक्स न पहनने वाले 528 का हुआ चालान

वाराणसी(दिल इंडिया)। जनपद वाराणसी में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन के क्रम में वाराणसी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनावश्यक बिना मास्क के घूम रहे व्यक्तियों, कालाबाजारी करने वालों दुकानदारों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने व्यक्तियों के विरुद्ध सख्ती बरतते हुए 06 जनवरी को विभिन्न थानों में कार्यवाही करते हुए 14 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 चालानी रिपोर्ट व कुल 19 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-151 सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया व बिना मास्क धारण किये कुल 528 व्यक्तियों से रु0-25,400/- जुर्माना जमा कराया गया। 

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनपदीय पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कुल 748 वाहनों का चालान, 10 वाहनों को सीज तथा 207 वाहनों से  रु0-1,81,200/- समन शुल्क वसूल किया गया।

बुधवार, 6 जनवरी 2021

लखनऊ में सरे बाज़ार चली गोली


पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या


लखनऊ (दिल इंडिया)। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना विभूति खण्ड क्षेत्र स्थित कठौता चौराहा के पास मोटरसाइकिल सवार तीन बेखौफ़ बदमाशो ने आज सरे बाजार गोलियां चलाई और दो लोगों पर हमला किया। जिसमें एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा लोहिया अस्पताल में +जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। जानकारी के अनुसार इस गोली काण्ड में मरने वाला अजीत कुमार सिंह जनपद मऊ का निवासी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख बताया जा रहा है। 

गोलियों की तड़तड़ाहट के पश्चात इलाके में भगदड़ मच गयी बदमाश गोली मारने के बाद हवा में असलहा लहराते भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया जहाँ पर चिकित्सक ने अजीत को मृत घोषित कर दिया और दूसरा घायल मोहर सिंह का इलाज जारी है। लेकिन जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। खबर है कि एक राहगीर को भी गोली लगी है। 

अधिकारी घटना के बाबत कुछ साफ बताने की स्थित में नहीं है लेकिन इसे गैंगवार की घटना मान रहे हैं। अधिकारी जनपद मऊ से मृतक के विषय में जानकारी ले रहे है। मृतक के उपर कई अपराधिक मुकदमा होने की बात बता रहे हैं। अब यहां पर सवाल खड़ा होता है कि सरकार की मशीनरी क्या कर रही है कि अपराधी सरे बाजार गैंगवार की घटना को अंजाम दे रहे हैं। आखिर अपराधियों पर कब और कैसे सरकार लगाम लगा सकेंगी। घटना की सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी लोहिया अस्पताल स्थित का जायजा लेने पहुंच गये थे। 

देश दुनिया में एक ही गूंज Happy Christmas, Merry Christmas

चर्चेज़ में कैरोल सिंगर्स ने पेश किया गीत...तेरा हो अभिषेक अमन के राज कुमार चर्च से लेकर कालोनियों तक में जश्न का माहौल, केक का हुआ आदान-प्र...