सोमवार, 23 सितंबर 2024

DAV PG College में बलात्कार मामलों के प्रति संवेदनशीलता पर हुई परिचर्चा

सामाजिकी फोरम में छात्रों ने रखे बलात्कार संवेदनशीलता पर विचार 

  • बलात्कार रोकथाम के उपायों पर किया ध्यान केन्द्रित 

Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग के छात्र मंच सामाजिकी फोरम के तहत सोमवार को समाजीकरण के माध्यम से बलात्कार मामलों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर परिचर्चा का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में विभाग के बीए प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष एवं एम. ए. प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने बलात्कार के मामलों के प्रति संवेदनशीलता को समाजीकरण के माध्यम् से समझने व उसके कारणों व उसके लिए जिम्मेदार सामाजिक परिस्थितियों के बारे में चर्चा की व उसके रोकथाम के उपायों पर ध्यान केन्द्रित किया।

मुख्य रूप से बी. ए. प्रथम वर्ष की पलक, आयुषी, द्वितीय वर्ष के रोहन तथा तृतीय वर्ष के अश्वनी, आदित्य, ने, एम. ए. प्रथम वर्ष के अथर्व, रित्विक, सत्यम, सौम्या, रमेन्द्र, आँचल, तान्या व द्वितीय वर्ष के गणेश, अनु. अमृता व मुस्कान ने विचार रखे। संचालन विशाखा सिंह एवं रिशिता मण्डल ने किया। विभागाध्यक्ष प्रो० मधु सिसौदिया ने सभी प्रतिभागियों को विषय से अवगत कराया।

इस मौके पर डॉ. जियाउद्दीन, डॉ. हसन बानो, डा. नेहा चौधरी, डॉ. सूर्य प्रकाश पाठक, डॉ. सत्य प्रकाश अंशू, डॉ. मृत्युन्जय आदि उपस्थित रहे।

hajj 2025 : मुक़द्दस हज पर जाने का एक और मौका

Hajj का फार्म भरने की तारीख अब 30 सितंबर तक बढ़ी 

Varanasi (dil India live)। मुक़द्दस हज पर जाने का ख्वाब अपनी आंखों में सजाने वालों को हज कमेटी ने एक और मौका दिया है। अब तक जिन लोगों ने हज यात्रा का फार्म नहीं भरा था उनके लिए खुशी की खबर है, कमेटी ने हज का फार्म भरने की तारीख अब 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। हज पर जाने वाले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ने की पहले 23 September आखिरी तारीख थी मगर अब इसे बढ़ाकर 30 September कर दी गई है।

अदनान खां ने बताया की हज 2025  की तैयारी को लेकर इस साल भी पूर्वांचल हज सेवा समिति आज़िमीने हज का निःशुल्क ऑनलाइन फॉर्म भरने का इंतेज़ाम किया है। कोई भी जायरीन उनके पुलिस लाईन चौराहे के समीप आवास पर सम्पर्क कर सकता है। या काल करें 9415269626

फॉर्म भरने के लिए जो जरुरी कागज़ात 

1. पास्पोर्ट की मूल कॉपी

2. आधार कार्ड की मूल कॉपी

   3. पैन कार्ड की मूल कॉपी

4. फ़ोटो सफ़ेद बैकग्राउंड की

5. बैंक पासबुक या चेक प्रमुख हाजी के अकाउंट का

6. ब्लड ग्रुप

7. प्रमुख हाजी का मोबाइल नम्बर

8. नॉमिनी का नाम, आधार, पैन, मोबाइल नंबर चाहिए l

Miss Universe इंडिया 2024 जानिए कौन बना!

गुजरात की रिया सिंघा के सिर पर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज 

  • मैक्सिको में अंतर्राष्ट्रीय मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में देश का करेंगी प्रतिनिधित्व
  • 19 साल की उम्र में जीता मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज

Jaipur (dil India live). रया सिंघा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज पहनाया गया है और वह अंतर्राष्ट्रीय मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। ग्रैंड फिनाले जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया गया था , जहां 51 फाइनलिस्ट ने खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा की थी। यह कार्यक्रम रोमांच से भरा हुआ था और इसमें अंत में रिया विजयी हुईं। उन्हें पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया उर्वशी रौतेला ने ताज पहनाया। सिर्फ़ 19 साल की उम्र में, रिया मिस यूनिवर्स 2024 के रूप में वैश्विक मंच पर उतरने के लिए तैयार हैं।

Rahul Gandhi के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के वाले BJP नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

UP अल्पसंख्यक कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा पत्रक



Varanasi (dil India live). अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के  निर्देश पर भाजपा और उनके सहयोगी दलों के द्वारा विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के वाले भाजपा नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर पूरे प्रदेश का आज कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजकर भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।

इसी क्रम में आज वाराणसी में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के लोगों ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी नगर आलोक वर्मा से मिलकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन ने कहा कि राहुल गांधी इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखने, संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को बचाने, जातिगत जनगणना, आर्थिक सर्वे, संस्थागत सर्वे, अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ों को आबादी के हिसाब से भागीदारी जैसे देशव्यापी मिशन पर हैं। भाजपा आरएसएस उनके सहयोगी दल राहुल गांधी पर लगातार हमलावर है।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में राहुल गांधी के खिलाफ आरएसएस, भाजपा और उनके सहयोगी दलों द्वारा किए जा रहे अमर्यादित बयान को संज्ञान में लेते हुए उन लोगों के विरुद्ध कार्यवाही के साथ-साथ राहुल गांधी की सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त करने का अनुरोध किया।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन, जिला अध्यक्ष डॉ मुनीर नजम सिद्दीकी, लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा, नूरुल शेख, रईस अहमद, आफताब आलम, मुरारी लाल यादव, अब्दुल्ला अहमद मुख्य थे।

सुप्रसिद्ध शायर सुलेमान आसिफ़ चरित्र निर्माण के श्रेष्ठ नायक थे- मो. अब्दुस्समी

"प्रिज्म ऑफ़ जीसस" के शाहकार सुलेमान आसिफ़ का जन्म दिन मनाया गया 


Varanasi (dil India live). उर्दू जगत के सुप्रसिद्ध शायर मरहूम सुलेमान आसिफ़ के रग रग में हिंदुस्तानी तहज़ीब रची-बसी थी। वो चरित्र निर्माण के महान नायक थे। ये बातें मशहूर उर्दू स्कॉलर मुहम्मद अब्दुस्समी ने कही, मौक़ा था विश्व प्रसिद्ध पुस्तक" प्रिज्म ऑफ़ जीसस" के शाहकार प्रसिद्ध शायर स्व सुलेमान आसिफ़ के जन्म दिन के भव्य समारोह का। जिसका आयोजन मदर हलीमा फाउंडेशन ने किया। मो० अब्दुस्समी ने  शायर सुलेमान आसिफ़ के चरित्र, संस्कृति और शायरी के विभिन्न आयाम का सुन्दर वर्णन किया। इस समारोह में मदर हलीमा सेन्ट्रल स्कूल के डॉयरेक्टर नोमान हसन ने अपने संबोधन में कहा कि आसिफ़ साहब द्वारा स्थापित मदर हलीमा सेंट्रल स्कूल शिक्षा के प्रति प्रेम तथा हिंदुस्तानी तहजीब का एक खूबसूरत तोहफ़ा है। 

शबाना उस्मानी ने कहा कि आसिफ़ साहब ने हिंदुस्तानी तहज़ीब को ज़मींदोज़ कर देने वाले तूफ़ान को भाँप लिया था और इस खूबसूरत तहज़ीब को बचाने के लिये जीवनपर्यंत चरित्र निर्माण  पर बल देते रहे। प्रवक्ता इमरान हसन ने कहा कि आसिफ़ साहब का साहित्य धार्मिक एकता, सहिष्णुता और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है । नई नस्लों के लिये उनका साहित्य  शोध का विषय है। फ़रह जमाल ने आसिफ़ साहब के गज़लों की प्रस्तुति कर खूब तालियाँ बटोरीं। 

इस मौके पर प्रमुख वक्ताओं में अबूजर सिद्दीकी, सुबहान हसन, शबी हेरा, इस्मत जहां, अंजना गुप्ता, सोनी, अंजली प्रजापति, अरीबा अली, फहीमा, रिम्शा, मुस्कान जयसवाल, शिप्रा मिश्रा, नेहा जयसवाल आदि प्रमुख रहे। डॉयरेक्टर नोमान हसन ने मुख्य अतिथि अब्दुस्समी को "कैरेक्टर गाउन" पहनाया। इस समारोह में विशेष रूप से डॉक्टर खन्ना, अफसर जमाल, आलिया तसनीम, डा रशिक़ा, जीशान ख़ान, अदीबा आदि मौजूद रहे। समारोह का संचालन मदर हलीमा की वाइस प्रिंसिपल शालिनी सिंह ने किया।

रविवार, 22 सितंबर 2024

नातिया कलाम पर झूमते रहे नबी के दीवाने,

जश्ने ईद मिलादुन्नबी की धूम 

-अंजुमनों के खूबसूरत सजावट, बेहतरीन नातिया शायरी का लोगों ने लिया लुत्फ 




Varanasi (dil India live)। नबी के जश्न का दौर शहर भर में जारी है। ईद मिलादुन्नबी के मुख्य आयोजन के बाद अब मुहल्लों में नबी का जश्न मनाया जा रहा है। इसी फेहरिस्त में शिवाला में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की पूरी रात धूम रही। शनिवार को देर रात से इतवार को फजर की नमाज तक अंजुमनों के नातिया कलाम पर नबी के दीवाने झूमते रहे। 


इमामबाड़ा दूल्हा कासिम नाल से लेकर रथखाने तक छह डायस लगाएं गये थे। जहां से तकरीबन पचास अंजुमनों ने अपने कलाम से लोगों को फैजयाब किया। शिवाला की खूबसूरत सजावट के बीच बेहतरीन नातिया शायरी का लोगों ने लुत्फ उठाया। अंजुमन 

रिजवानिया शिवाला की ओर से हुए आयोजन में पूरी रात बस नबी नबी की ही चर्चा तरन्नुम में होती रही। मुहम्मद ख़ालिद सिद्दीक़ी ने बताया कि नूर मोहम्मद राजू, नेसार अहमद, रिज़वान खां , ईमाम रज़ा, शानू खां, शेख सेराज अहमद, ईकराम खां, सैय्यद राशिद अली, बबलु, महफूज खां, अज़हर खां आदि व्यवस्था संभाले हुए थे।

शनिवार, 21 सितंबर 2024

खुशमिजाजी के कारण वाराणसी में डिमेंशिया के मरीज कम- प्रो. सत्यगोपाल

विश्व अल्जाइमर दिवस पर डीएवी में हुई संगोष्ठी

Varanasi (dil India live)। विश्व अल्जाइमर दिवस के अवसर पर शनिवार को डीएवी पीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य एवं डिमेंशिया के विषय विशेषज्ञ प्रो. सत्यगोपाल जी ने कहा कि डिमेंशिया कोई अभिशाप नही है, इसे नियंत्रित किया जा सकता है बशर्ते मरीज के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए, उन्हें अपनेपन का एहसास दिलाएं और कभी अकेला ना छोड़े। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था में अल्जाइमर के रोगी ज्यादा मिलते है, जिनमे भूलने की बीमारी बढ़ जाती है। स्वयं द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार प्रो. सत्यगोपाल ने बताया कि वाराणसी में डिमेंशिया अल्जाइमर के रोगी काफी कम है, इसके पीछे का मुख्य कारण उनका खुशमिजाज जीवन शैली है साथ ही साथ तीज त्योहार, धार्मिक उत्सवों की अधिकता और उम्रदराज लोगों के साथ अच्छा व्यवहार भी है। वहीं जम्मू कश्मीर राज्य में सबसे अधिक डिमेंशिया के मरीज मिले, जिसका मुख्य कारण लंबे समय से स्थानीय लोगों में उत्साह की कमी और हिंसा, आतंकवाद के कारण एक दूसरे से कमतर संपर्क रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बढ़ती उम्र में डिमेंशिया अल्जाइमर से बचना है तो नियमित रूप से कम से कम आठ घण्टे की नींद लेना बेहद जरूरी है। 

अध्यक्षता करते हुए उपाचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने कहा कि जीवन शैली में बदलाव भी इस तरह की बीमारियों का प्रमुख कारण है, व्यवहारिक पक्ष देखें तो एकाकी परिवार का बढ़ता चलन भी इसके लिए जिम्मेदार है। इस अवसर पर एम.ए. की विद्यार्थी मिनहाज और युक्ति ने अल्जाइमर पर कविता भी सुनाईं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।संयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. ऋचारानी यादव ने किया। संचालन डॉ. अखिलेन्द्र कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कल्पना सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ. ऐश्वर्या उपाध्याय, डॉ. अनुप्रिया सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...