शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने जुमे की नमाज से पहले किया पैदल गश्त

देखी व्यवस्था, बेतरतीब खड़े वाहनों को कराया दुरुस्त, जाम से दिलाईं निजात 


मोहम्मद रिजवान 
Varanasi (dil India live). अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी  डा. एस् चन्नप्पा द्वारा पुलिस बल के साथ जुमा की नमाज के दृष्टिगत बेनियागाग तिराहा से नई सड़क, मस्जिद लंगडे हाफिज, दालमंडी होते हुए रामापुरा तक पैदल गश्त करते हुए अतिक्रमण अभियान/सुरक्षा/यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा भ्रमण/निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध एवं सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बेतरतीब खड़े वाहनो का विधिक कार्यवाही कराते हुए तरतीबवार खड़ा करने एवं अतिक्रमण अभियान तथा यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने अधिनस्थों को की सुझाव भी दिए।

सावित्रीबाई फुले की जयंती पर निकाली गई रैली

नारी शिक्षा की अग्रदूत व देश की पहली शिक्षिका सावित्री बाई फुले 


Varanasi (dil India live). राजातालाब तहसील क्षेत्र के गौर और परमंदापुर गांव में आशा विश्वास ट्रस्ट, समता किशोरी युवा मंच की ओर से शुक्रवार को नारी शिक्षा की अग्रदूत व प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर यहाँ रैली भी निकाली गईं। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डाला।

यहाँ नारी शिक्षा की अग्रदूत प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने भी पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि माता सावित्रीबाई फुले भारत की पहली महिला शिक्षिका, कवियत्री व समाजसेविका थी, जिनका लक्ष्य बालिकाओं को शिक्षित करना रहा। सावित्रीबाई फुले का जन्म तीन जनवरी 1831 को महाराष्ट्र के एक सैनी परिवार में हुआ था। मात्र नौ साल की आयु में उनकी शादी क्रांतिकारी महात्मा ज्योतिबा फुले से हुई थी। उस वक्त ज्योतिबा फुले मात्र 13 साल के थे। माता सावित्रीबाई फुले को बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए समाज का बड़ा विरोध झेलना पड़ा था। 18 वीं सदी की बात करें तो उस समय महिलाओं का स्कूल जाना भी पाप समझा जाता था। ऐसे समय में सावित्रीबाई फुले ने जो कर दिखाया, वह कोई साधारण उपलब्धि नहीं थी। उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर 1848 में बालिकाओं के लिए प्रथम विद्यालय की स्थापना की। 

कार्यक्रम का संचालन सपना ने किया। इस मौके पर ने किया इस मौक़े रेनू, सरोज, अनिल, सुरेश राठौर, गुड़िया, रोशनी, कोमल, सपना, काजल, सविता, रेशमा, सपना, रेखा, सगीता, दीक्षा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

गुरुवार, 2 जनवरी 2025

Pakistani जायरीन का जत्था 6 Rajab को पहुंचेगा अजमेर

ख्वाजा के पहले कुल शरीफ में उमड़ा ज़ायरीन का मजमा 


Mohd Rizwan 

Ajmer (dil India live). सुल्तानुल हिंद, सरकार ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह (ग़रीब नवाज़) का उर्स अजमेर में शुरू हो चुका है। ख्वाजा के उर्स पर देश दुनिया के जायरीन जुटना शुरू हो गये हैं। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के जायरीन का जत्था 6 रजब को चादर चढ़ाने अजमेर दरगाह पहुंचेगा। दरगाह में पहला कुल शरीफ आज मध्यरात्रि सम्पन्न हो गया। कुल शरीफ में लोगों का मजमा उमड़ा हुआ था।

इससे पहले उर्स के खास मौके पर हजारों किलोमीटर नंगे पैर पैदल चल कर आए कलंदरों का जत्था भी ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचा। गेगल टोल प्लाजा के पास सर्वधर्म एकता समिति के अध्यक्ष सैय्यद खुश्तर चिश्ती ने कलंदरों का स्वागत किया। कलंदर घूघरा स्थित रोशन अली शाह पीर की दरगाह होते हुए गरीब नवाज के चिल्ले पर पहुंचे। इस दौरान कलंदरों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। उर्स के मौके पर छड़ियों का जुलूस बैंड बाजे ढोल ढमाकों के साथ निकला। इसमें देश के कई राज्यों से मलंग कलंदर और जायरीन पैदल दरगाह पहुंचे। दोपहर 3 बजे गंज स्थित उस्मानी चिल्ला से जुलूस रवाना होकर सूफी सेन्ट स्कूल के सामने से होकर ऋषि घाटी पहुंचे। यहां से उस्मानी मोइनुद्दीन गुदड़ी शाह खानकाह के सज्जादानशीन हजरत इमाम हसन गुदड़ी शाह बाबा पंचम की अध्यक्षता में दरगाह शरीफ में प्रवेश किया। दिल्ली के महरौली में इकट्ठा होकर आए कलंदरों ने अजमेर में जुलूस के दौरान एक से बढ़कर एक करतब दिखाए।

अपने हाथों निकाल दी अपनी आंखें तो लोग चौंके

किसी कलंदर ने चाकू से अपनी आंख का हिस्सा बाहर निकाला तो किसी ने अपनी जीभ के आर पार लोहे का सरिया कर दिया। कोई छाती पर तलवार घुसाते हुए नजर आया तो किसी ने गले के अंदर लोहे का सरिया आर पार कर दिया। यह सभी हैरत अंगेज करतब देख तमाम लोग चौंक पड़े। यहां देश के कोने-कोने से मलंगों, बाबाओं की ओर से लाई हुई छड़िया व झंडे आस्ताना के दरवाजे पर लगाए गए। छड़ी के जुलूस के दौरान दरगाह और दिल्ली गेट के आसपास के व्यापारियों ने अपने स्तर पर मलंगों और जरिए का माला पहनकर स्वागत किया। किसी ने चाय कॉफी की व्यवस्था की तो किसी ने नाश्ते की व्यवस्था कलंदरों के लिए की।


कोलकाता से आए सकावत अली ने बताया कि कई साल पहले एक अग्निकांड में उनके दोनों हाथ झुलस गए थे। चिकित्सकों ने उपचार के दौरान हाथों में जहर फैलने के कारण उसके दोनों हाथों की कलाई काट दी थी। उसके बाद से ही वह बॉम्बे की लोकल ट्रेन में खाने पीने का सामान बेच कर परिवार का भरण पोषण करते हैं और घर में बीवी बच्चे सभी हैं। वह पिछले 14 साल से इसी तरीके से मोटरसाइकिल चला कर करीब 2000 किलोमीटर बाइक चलाते हुए ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में कलंदरों के साथ आते हैं।

सभी board के 8 वीं Class तक की इतने दिन रहेगी छुट्टी

ठंड को देखते हुए बीएसए ने जारी किया स्कूलों के लिए छुट्टी का आदेश


  • सरफराज अहमद 
Varanasi (dil India live). शासन व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वाराणसी के बीएसए डॉक्टर अरविन्द कुमार पाठक ने भी छुट्टी का आदेश जारी कर दिए है। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर प्रभावी रहेगा। डॉक्टर अरविन्द कुमार पाठक ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक निर्धारित किया गया है।इस क्रम में जनपद वाराणसी के कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में इस दौरान शीतकालीन अवकाश रहेंगा। उन्होंने बताया कि आदेश की प्रति सभी स्कूलों को भेज दिया है।
 उधर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने समस्त आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के लिए शीतलहर को देखते हुए 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।


Singing, Naat Or speech Compatition में हादिया, बुशरा और उमरा अव्वल

बैडमिंटन में ब्लू व ग्रीन हाउस ने फाइनल में जगह बनाई

खो-खो में रेड हाउस को हराकर ग्रीन हाउस की टीम विजेता

ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में इंद्रधनुष स्पोर्ट्स सप्ताह


Fatehpur (dil India live)। ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में इंद्रधनुष स्पोर्ट्स सप्ताह के दौरान नववर्ष पर बैडमिंटन सीनियर वर्ग, खो-खो सीनियर वर्ग, रस्साकशी में छात्र-छात्राओं ने जोरआजमाइश की। इसके अलावा गायन, भा।षण और नात प्रतियोगिताओं में बच्चों ने हिस्सा लिया।

बैडमिंटन में रेड, ग्रीन, ब्लू और यलो हाउस की टीमों ने भाग लिया। इसमें ब्लू और ग्रीन हाउस ने फाइनल में जगह बनाई। बैडमिंटन में अम्मार और अजीम ने बेहतरीन खेल का मुजाहिरा करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। रस्साकशी ब्व्याज में चारों हाउस ने भाग लिया। इसमें ब्लू हाउस विजेता रहा। विजेता टीम में अम्मार, अजीम, आकिब, समद, अमीर हमजा आदि रहे।


खो-खो में चारो हाउस ने भाग लिया। इसमें सभी टीमों ने जोश के साथ भाग लिया। रेड हाउस को हराकर ग्रीन हाउस की टीम विजेता रही। विजेता टीम में मुस्फिरा, लिबा, लायबा, मुनैमा, अतिया, अफीफा, अलविया, रिजा हसीन, मरियम, शफक, रिहाब, अलविया सिद्दीकी, इल्मा रिजवान शामिल रहीं। रस्साकशी गर्लस में ग्रीन हाउस फाइनल में पहुंची। जबकि यलो और रेड में गुरुवार को मुकाबला होगा। कबड्डी जूनियर में रेड और ग्रीन के बीच फाइनल खेला गया। इसमें रेड हाउस ने ग्रीन को पटखनली देकर फाइनल जीत लिया।


मैदान के साथ ही इंडडोर गेम्स में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। सिंगिंग प्रतियोगिता में आरजू रेड हाउस से पहले स्थान, मुनीबा द्वितीय स्थान पर रही।


नात प्रतियोगिता में अर्श हुसैन पहले स्थान पर रहे। जबकि हाशमी दूसरे स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में उर्दू श्रेणी में हादिया अव्वल, इंग्लिश में बुशरा अव्वल, हिंदी में उमरा प्रथम स्थान पर रही। इन प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में हेरा, आसफा फारूकी, अदीबा, अजहर, सानिया मिर्जा, उबैद, अफजल, ताहिर हसन, जुलेखा, समन, जोहा, फरहीन नकवी, जायर आदि रहे।

Rajab के चांद का ऐलान, ख़्वाजा का उर्स 7 को



dil India live 

Varanasi। देश में रजब का चाँद नज़र आ गया है। शबे मेराज 26 जनवरी बरोज इतवार को होगी। बनारस में इश्तेमाई रुयते हेलाल कमेटी ने शबे मेराज का ऐलान किया है। कमेटी के संयोजक ने इसकी पुष्टि करते हुए 26 जनवरी को शबे मेराज होने का ऐलान किया है।


उधर सदर शहर काजी मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने प्रेस नोट में कहा कि बनारस में धुंध होने के चलते चांद देखे जाने की पुष्टि नहीं हुई है, मगर आसपास के कई हिस्सों में चांद दिखाई दिया है इसलिए ऐलान किया जाता है कि रजब की एक तारीख दो जनवरी को होगी और सरकार ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का उर्स 7 जनवरी 6 रजब को मनाया जाएगा।  

Girl friend से नाराज़ Aashik ने पेइंग गेस्ट हाउस पर झोका फायर

गर्ल फ्रेंड सहेली संग मना रही थी न्यू ईयर, नहीं आयी गर्ल फ्रेंड तो आशिक नाराज़ 




सरफराज अहमद 
वाराणसी। बनारस में एक सिरफिरे आशिक के कारनामे से हंगामा मच गया, सिर फिरे आशिक ने छोटी सी बात पर अपनी ही गर्ल फ्रेंड के पेश गेस्ट हाउस पर फायरिंग कर दी।
समाचार में बताया गया है कि बुधवार को न्यू ईयर पार्टी थी जिसमें सहेली के साथ जाने से आक्रोशित प्रेमी ने छात्रा के गेस्ट हाउस जाकर हंगामा खड़ा कर दिया। उसे फोन करके कमरे पर आने की जिद की लेकिन छात्रा ने इनकार कर दिया तो सिर फिरे आशिक ने पेइंग गेस्ट हाउस पर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान उसका दोस्त भी साथ था।
पेइंग गेस्ट हाउस संचालक ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर DCP काशी गौरव बंसवाल, ADCP नीतू कादयान, ACP धनन्जय मिश्रा समेत पुलिस बल लंका थाना क्षेत्र के सुंदरपुर कालोनी पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि देवरिया जिले के एक कस्बा निवासी युवती बीएचयू में डिग्री कोर्स की छात्रा है, पिछले डेढ़ साल से बनारस में रह रही है। पहले वह बीएचयू गेट के पास रहती थी, बाद में कमरा बदलकर 3 महीने पहले ही पेइंग गेस्ट में शिफ्ट हो गई। देवरिया के उसी कस्बे के युवक रोशन सिंह से कई वर्षों से परिचय था और दोनों में प्रेम संबंध है। जिसके चलते उसने कमरा बदलने पर नाराजगी जताई थी। पे-इंग गेस्ट हाउस में आकर छात्रा की कई सहेलियां बन गई और वह उनके साथ बाहर भी जाने लगी।
बुधवार को नए साल पर एक सहेली के साथ चली गई, जब युवक ने फोन किया तो उसने सहेली के कमरे पर होने की बात कही। इसके बाद युवक गेस्ट हाउस पहुंच गया और उस पर आने का दबाव बनाने लगा मगर छात्रा ने मना कर दिया। युवक के साथ उसका एक दोस्त आया था वहीं अन्य दोस्त कुछ दूरी पर उसका इंतजार कर रहे थे।

पेइंग गेस्ट हाउस संचालक ने बाहर चिल्लाने और खड़े होने से मना किया तो युवक आक्रोशित हो गया, उसने कुछ देर बाद तमंचा निकाल लिया और लहराने लगा। इसके बाद गेस्ट हाउस पर सीधा फायर झोंक दिया। गोली दीवार पर लगते हुए फाइबर बोर्ड पर लगते हुए दीवार में जा धंसी। फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया और आसपास के लोग बाहर निकल आए। युवक ने दहशत फैलाते हुए बार-बार छात्रा का नाम लिया और फिर मौके से चला गया। गेस्ट हाउस संचालक ने डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी, इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जाकर जांच पड़ताल की। गेस्ट हाउस और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पीड़िता छात्रा से फोन पर बात करके उसे सुरक्षा का भरोसा दिलाया और उसके परिजनों को भी मामले की जानकारी दी।
डीसीपी गौरव बंशवाल ने बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले में आरोपी रोशन सिंह ने अपने दोस्तों के साथ आकर गेस्ट हाउस पर गोली चलाई है। उस वक्त छात्रा गेस्ट हाउस में नही थी, वह अपनी सहेली के घर गई थी। आरोपियों को सीसी फुटेज के जरिए चिह्नित कर लिया गया है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। गेस्ट हाउस में तीन महीना पहले आई है और डिग्री कोर्स कर रही है।