2026 के सम्मान के लिए पंजीकरण 25 दिसम्बर तक
Mohd Rizwan
dil india live (Varanasi)। बाबा गणिनाथ भक्त मंडल ने स्वर्गीय रतन कुमार गुप्ता की स्मृति में स्थापित ‘रतन कुमार गुप्ता राष्ट्रीय युवा सम्मान–2025’ की औपचारिक घोषणा कर दी है। भारत और नेपाल में मध्यदेशीय वैश्य समाज के युवाओं को समर्पित यह सम्मान उन प्रतिभाशाली युवाओं को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और समाज में सकारात्मक प्रभाव डाला है।
आयोजकों के अनुसार यह सम्मान प्रतिवर्ष स्वर्गीय रतन कुमार गुप्ता के जन्मदिवस 30 जनवरी के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी युवा उद्यमिता, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल और सामाजिक कार्य इन पाँच श्रेणियों में नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। प्रतिभागी अपनी उपलब्धियों से संबंधित डिजिटल विवरण निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार भेज सकते हैं।
25 दिसंबर 2025 को नामांकन की अंतिम तिथि रखी गई है। प्राप्त प्रविष्टियों का परीक्षण कर चयन समिति 30 दिसंबर 2025 को अंतिम सूची जारी करेगी। चयनित युवाओं को 15 मार्च 2026 को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य वैवाहिक परिचय सम्मेलन के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के लिए गठित चयन समिति में वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉ. मनोज कुमार गुप्ता (सत्कृति हॉस्पिटल, वाराणसी), पूर्व राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता, तथा गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत कुमार शाह शामिल हैं। समिति प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर तय मानकों के आधार पर विजेताओं का चयन करेगी।
कार्यक्रम संयोजक आलोक कुमार गुप्ता और संरक्षक राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024 में युवा उद्यमिता श्रेणी में मनीष कुमार साव (महाराष्ट्र), खेल श्रेणी में नेहा गुप्ता (उत्तर प्रदेश), स्वास्थ्य श्रेणी में सूरज गुप्ता (उत्तर प्रदेश), शिक्षा श्रेणी में संतोष कुमार (बिहार) तथा सामाजिक कार्य श्रेणी में अभिषेक कुमार गुप्ता (उत्तर प्रदेश) को सम्मानित किया गया था। उनके अनुसार इस वर्ष 2025 की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और समाज में इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक उत्साह देखा जा रहा है।
आयोजन की जिम्मेदारी अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता, महामंत्री विशाल कुमार गुप्ता, और कोषाध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता द्वारा संभाली जा रही है। यह कार्यक्रम बाबा गणिनाथ भक्त मंडल द्वारा आयोजित होगा, जबकि MOICC सहयोगी संस्था के रूप में जुड़ा है। कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी या नामांकन प्रक्रिया से जुड़े विवरण के लिए इच्छुक व्यक्ति फोन नंबर: 9235655705 तथा ईमेल: homecare3120@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।समुदाय का मानना है कि यह सम्मान न केवल युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता है, बल्कि समाज में उनकी भूमिका और योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर रेखांकित करने का सशक्त माध्यम भी है।