सोमवार, 10 नवंबर 2025

BLW Varanasi Main स्व-विकसित ई-गेट पास वेब आधारित अनुप्रयोग का शुभारंभ

प्रवेश एवं निकास प्रक्रिया होगी डिजिटल व पारदर्शी 


F. farouqi/ Santosh Nagvanshi 

dil india live (Varanasi). बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) में आज महाप्रबंधक सोमेश कुमार के मार्गदर्शन एवं प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल के नेतृत्व में स्व-विकसित “ई-गेट पास” वेब आधारित अनुप्रयोग का शुभारंभ किया गया। इस अनुप्रयोग का विकास पूर्णत: BLW आईटी दल द्वारा किया गया है, जिसका उद्देश्य परिसर में आगंतुकों के प्रवेश एवं निकास प्रक्रिया को डिजिटल, पारदर्शी और कुशल बनाने के साथ ही सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

इस प्रणाली के माध्यम से सभी आगंतुकों को अब ऑनलाइन गेट पास की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे समय की बचत होगी और सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। गेट पर प्रवेश करने से पूर्व आगंतुकों को ई-गेट पास सुरक्षा कर्मियों को दिखाना होगा, जिसका सत्यापन सुरक्षा कर्मियों द्वारा ई-गेट पास के QR कोड को स्कैन कर किया जा सकेगा। 

ई-गेट पास प्रणाली की प्रमुख विशेषताएं

पूर्णतः वेब आधारित, किसी भी ब्राउज़र से उपयोग योग्य

आगंतुकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एवं सत्यापन सुविधा

वास्तविक समय (Real-Time) में डेटा निगरानी

सुरक्षा एवं पारदर्शिता में वृद्धि

कागज़ रहित (Paperless) प्रक्रिया।

शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल ने कहा कि “यह प्रणाली BLW में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल कार्यकुशलता बढ़ेगी बल्कि सुरक्षा और पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी।” 

इनकी रही खास मौजूदगी 

इस अवसर पर वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी/मु. अजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ आंकड़ा संसाधन प्रबंधक, संतोष कुमार सिंह, आंकड़ा संसाधन प्रबंधक, सुरेन्द्र कुमार,वरिष्ठ अभियंता (आई.टी.) नईम अख्तर, प्रमोद कुमार, मो. आजम एवं मुख्य समयपाल अजय कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

रविवार, 9 नवंबर 2025

world Urdu Day पर मुशायरा व कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

उर्दू हमारी सांस्कृतिक विरासत की संरक्षक है: डॉ. अज़हर सईद


dil india live (Varanasi)। सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा,, लिखने वाले प्रख्यात शायर अल्लामा इक़बाल की जयंती 9 नवंबर को पूरे उर्दू जगत में विश्व उर्दू दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस अवसर पर शहर की समाजसेवी संस्था " सुल्तान क्लब " द्वारा काज़ीसादुल्लाहपुरा स्थित सिटी गर्ल्स इंटर कॉलेज के मल्टीपरपज हॉल में रविवार को "जश्ने उर्दू मुशायरा व कवि सम्मेलन" समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात शायर एवं ए.ओ. मुस्लिम इंटर कॉलेज, लल्लापुरा के पूर्व प्रधानाचार्य आबिद हाशमी और निज़ामत जमीयत उल अंसार, बनारस के महासचिव इशरत उस्मानी ने की। 


समारोह के मुख्य अतिथि, उर्दू प्रवक्ता डायट ज़िला चंदौली, डॉ. अज़हर सईद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उर्दू सिर्फ़ एक भाषा नहीं है बल्कि यह हमारी साझी सभ्यता और एकजुट राष्ट्रवाद का एक उज्ज्वल प्रतीक है।उर्दू इसी भारत भूमि में जन्मी, यहीं पली-बढ़ी और यहीं अपने शिखर पर पहुँची। यदि हम उर्दू भाषा के इतिहास पर दृष्टि डालें तो यह तथ्य स्पष्ट हो जाता है कि भारत के सभी निवासियों ने, चाहे वे किसी भी धर्म या राष्ट्रीयता के हों, इस भाषा के संवर्धन में अपना रक्त और आत्मा अर्पित किया है।उर्दू भाषा भारत के गौरव की व्याख्याकार है और भाषा एवं संस्कृति के इस सफ़र को गति देने में उर्दू शायरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, आज सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में उर्दू भाषा असंख्य समस्याओं से जूझ रही है इसलिए उर्दू भाषा के लोगों का यह राष्ट्रीय और धार्मिक कर्तव्य है कि वे इस भाषा के संरक्षण और संवर्धन के लिए आगे आएँ और उर्दू को पहले अपने दिलों की भाषा और फिर घर-घर की भाषा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ।

अपने अध्यक्षीय भाषण में आबिद हाशमी ने कहा कि उर्दू साहित्य के इतिहास का सबसे उज्ज्वल अध्याय भारत का राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन है जहाँ इकबाल, मीर, गालिब की उर्दू, स्वतंत्रता सेनानियों के साथ आजादी के गीत गाते हुए दिखाई देते हैं। आज देश को उर्दू की उसी लोकतांत्रिक भूमिका की ओर वापस ले जाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के संरक्षक सरदार हाजी हाफिज मोइनुद्दीन(बुनकर बिरादराना तंजीम वाईसी)ने कहा कि राष्ट्र अपनी भाषा की रक्षा के बिना अपना अस्तित्व खो देते हैं इसलिए, ऐसे युग में जब हमारे अपने लोग भी इस भाषा का अनादर कर रहे हैं, सुल्तान क्लब के सदस्यों ने इस खूबसूरत महफिल जश्ने उर्दू का आयोजन करके आशा का एक दीपक जलाया है यह दीपक हमेशा रोशन रहे। उन्होंने कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों, विशेष रूप से कवियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र कुरान के पाठ से हुई। अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ. एहतेशामुल हक ने किया। इस अवसर पर सभी कवियों और विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इशरत उस्मानी ने खूबसूरती से किया और उन्होंने कवियों को बारी-बारी से गजल गीत पढ़ने के लिए आमंत्रित किया।

इस अवसर पर, प्रख्यात शायर आबिद हाशमी, ज़मज़म रामनगरी, अहमद आज़मी, आलम बनारसी, डॉ. शाद मशरिकी मिर्जापुर, ज़िया अहसनी चंदौली, सोहेल उस्मानी मुगलसराय, निज़ाम बनारसी, शारिक़ इलाहाबादी, डॉ. अख्तर मसूद, सलाम बनारसी, डॉ. सुरेश अकेला चंदौली , दानिश इक़बाल, आमिर शौक़ी , अशफ़ाक सिद्दीकी खामोश आदि ने अपनी सुंदर गजल गीत एवं कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

          कार्यक्रम में सर सैयद सोसायटी के महासचिव हाजी इश्तियाक अहमद अंसारी, जमात-ए-इस्लामी हिंद बनारस के अध्यक्ष डॉ. एम अकबर, हाजी यासीन माईको, आजाद हिंद रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष जुल्फिकार अली नक्शबंद, नेशनल इंटर कॉलेज पालीकोठी के प्रधानाचार्य मंजूर आलम खान, सिटी गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक हाजी रईस अहमद एडवोकेट, हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर अबू शाहिद, डी ए वी डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर नजमुल हसन, मदर हलीमा सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर नोमान हसन,असलम खलीफा, मानव रक्त फाउंडेशन के अध्यक्ष अबू हाशिम एडवोकेट, सचिव अब्दुल्ला बिन गफ्फार एडवोकेट,गुलिस्तां स्कूल के प्रिंसिपल मुहम्मद शाहिद, द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अबुल वफा अंसारी, शहंशाहपुर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मुसर्रत इस्लाम, सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ. एहतेशामुल हक, उपाध्यक्ष महबूब आलम, महासचिव एच.एस. नन्हे, सचिव मुस्लिम जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष मुहम्मद इकराम, पूर्व कोषाध्यक्ष शमीम रियाज, मौलाना अब्दुल्ला, अब्दुल रहमान, उर्दू बीटीसी शिक्षक संघ के महासचिव मुहम्मद जफर अंसारी, शकील अहमद अंसारी, नौशाद अमान अंसारी, हाफिज मुहम्मद मुनीर, पार्षद रमज़ान अली, पार्षद मुहम्मद तय्यब, मौलाना मुहम्मद तारिक, नसीम-उल-हक, हाजी अमीरुल्लाह, मास्टर अकील आदि सहित शहर और आसपास से बड़ी संख्या में उर्दू प्रेमी शामिल हुए। 

W.H. Smith Memorial School का वार्षिक खेलकूद समारोह सम्पन्न

स्टूडेंट्स ने लिया देश के नवनिर्माण का संकल्प



dil india live (Varanasi). विलियम हेनरी स्मिथ मेमोरियल स्कूल (w. h. memorial Smith school) के वार्षिक खेलकूद का आयोजन पिछले दिनों (1.11.25 से 3. 11. 2025) डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कंपलेक्स सिगरा, वाराणसी में किया गया था। जिसका पुरस्कार वितरण शनिवार व रविवार को स्टेडियम सभागार में मुख्य अतिथि के कर कमल से पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस 8 नवंबर 2025 को मुख्य अतिथि विमला सिंह (क्षेत्रीय खेल अधिकारी वाराणसी) व विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एच.एस.अस्थाना (मनोविज्ञान विभाग बीएचयू), व लाल चर्च के पादरी संजय दान आदि उपस्थित थे।आगंतुक अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पौधा प्रदान कर उप प्रधानाचार्य प्रत्याशा मुखर्जी ने पारंपरिक स्वागत करते हुए विद्यालय के संक्षिप्त गतिविधियों से अभिभावकों व अतिथियों को अवगत कराया। प्राथमिक विभाग की हेड ममता बोथरा ने वर्ष भर की उपलब्धियों का ब्यौरा सबके समक्ष प्रस्तुत किया। 


कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रियंकर उपाध्याय (भूतपूर्व समन्वयक यूनेस्को शांतिपीठ काशी हिंदू विश्वविद्यालय), विशिष्ट प्रोफेसर अंजू शरण उपाध्याय (काशी हिंदू विश्वविद्यालय), डॉक्टर पूनम सिंह शैक्षणिक निदेशक, रईस अहमद (अध्यक्ष रोलर स्केटिंग संघ वाराणसी), फ़ैज़ अहमद (अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी इंडिया) एवं देवेंद्र नाथ सिंह उपस्थित थे।  प्रधानाचार्या डॉ अनीता पॉलिन डे ने अंगवस्त्रम व पौधा प्रदान कर मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों का परंपरागत स्वागत किया। 

उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए का कि नगर के प्रतिष्ठित प्राचीन विद्यालय में से एक यह विद्यालय अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी कर रहा है। क्योंकि इस तरह की गतिविधियों द्वारा ही छात्रों की छुपी हुई खूबियों को निकाला जा सकता है। 

अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. अनीता पॉलिन डे ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं नेतृत्व क्षमता के साथ छात्र भविष्य में राष्ट्र के निर्माता बनेंगे। उन्होंने विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में आपसी भाईचारा स्वभाव और समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सम्मानित विकास की बात की प्रतिबद्धता के साथ दोहराई व उन्होंने विकसित भारत श्रेष्ठ भारत के नवनिर्माण हेतु छात्र-छात्राओं का आवाहन भी किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षकों एवं अभिभावकों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

 संपूर्ण कार्यक्रम का कुशल संचालन मीना ममगेन व अंजलि मालवीय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर प्रबंधक प्रदीप कुमार डे, प्रधान अध्यापिका संगीता नायक उप प्रधानाचार्य प्रत्याशी मुखर्जी एवं खेल शिक्षक मोहम्मद इसरार व गर्वित साहू उपस्थित रहे।

ये रही खेल गतिविधियां

योग, कराटे के उत्तम प्रदर्शन ने सब का मन मोह लिया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के 60 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़ ,बाधा दौड़, हाथी चला,बॉल के साथ दौड़ आदि के साथ-साथ हिंदी दिवस पर आयोजित कहानी सुनाओ प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र व पदक प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों का 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ ,400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले रेस ,बाधा दौड़ लंबी कूद ,भला प्रक्षेप, गोला प्रक्षेप, रास्सा कस्सी, मार्च पास्ट पिरामिड आदि के प्रदर्शन में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पदक प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता परिणाम
मार्चपास्ट - ब्लू हाउस प्रथम विजेता

खेलकूद परिणाम - ब्लू हाउस सर्वश्रेष्ठ विजेता 

व्यक्तिगत चैंपियन - ब्लू हाउस


शनिवार, 8 नवंबर 2025

कल 9 नवंबर को मनाया जाएगा World Urdu Day

सुल्तान क्लब की ओर से होगा मुशायरा व कवि सम्मेलन


Mohd Rizwan 

dil india live (Varanasi)। सामाजिक संस्था "सुल्तान क्लब" की ओर से विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर जश्ने उर्दू मुशायरा व कवि सम्मेलन आयोजन 9 नवंबर रविवार को दोपहर 1:30 बजे सिटी गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज, काज़ीसादुल्लाह पुरा (निकट चौकाघाट पानी टंकी), में आयोजित किया गया है। आयोजन में कई जनपदों के शायर और कवि शिरकत हजरात शिरकत करेंगे।

        सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक़ ने बताया कि कार्यक्रम के सरपरस्त सरदार हाफ़िज़ मोइनुद्दीन (अध्यक्ष बुनकर बिरादराना तंजीम वाईसी) होंगे तो मुख्य अतिथि डॉ अज़हर सईद (उर्दू प्रवक्ता डायट चंदौली), मुशायरे की अध्यक्षता मुस्लिम इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य व उस्ताद शायर आबिद हाशमी करेंगे तो निजामत वरिष्ठ समाजसेवी इशरत उस्मानी की होगी।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले शायर व कवियों में ज़मज़म रामनगरी ,अहमद आज़मी, आलम बनारसी, डॉ शाद मशरिकी मिर्जापुर, ज़िया अहसनी मुगलसराय, सुहेल उस्मानी, निज़ाम बनारसी, शारिक़ इलाहाबादी, डॉ. अख्तर मसूद, सलाम बनारसी, डॉ सुरेश अकेला चंदौली, दानिश इकबाल बनारसी, आमिर शौकी  इत्यादि हैं।


       

Education: DAV PG College में हुई आधुनिक पत्रकारिता में परिस्थिति की चेतना पर संगोष्ठी

पर्यावरण बचाने में मीडिया निभा सकता है बड़ी भूमिका - प्रो. वन्दना झा


dil india live (Varanasi)। डीएवी पीजी कॉलेज (DAV PG College) में कैरियर ओरिएंटेड कोर्स के रूप में संचालित प्रयोजनमूलक हिन्दी पत्रकारिता के तत्वावधान में शुक्रवार को आधुनिक पत्रकारिता में परिस्थितिकी चेतना विषयक पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा केंद्र की अध्यक्ष प्रो. बन्दना झा ने कहा कि आज जब विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है तो उस दौर में परिस्थितिकी पत्रकारिता काफी प्रासंगिक हो जाती है। विश्व युद्ध की आशंका काफी प्रबल होती जा रही है, इन सबके बीच यदि किसी चीज पर सर्वाधिक संकट है तो वह है हमारा पर्यावरण, जिसे विकास का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इस वैश्विक दौर में मीडिया की भूमिका काफी अहम हो जाती है जो हमारे लोक, भाषा और परिस्थितिकी को बचाने में सबसे महत्वपूर्ण हो जाती है। 



प्रो. वन्दना झा ने कहा कि अब भारतीय भाषाओं को लेकर खासतौर से हिन्दी को लेकर वैश्विक नजरिया बदला है, ऐसे में हमे अपनी लोक भाषाओं और संस्कृतियों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने हेट स्पीच पर भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अलगाववादी दृष्टिकोण का प्रतीक है जो हमारे परिस्थितिकी के अनुकूल नही है और सामाजिकता को क्षति पहुंचाने वाला है। 

अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने कहा कि प्रकृति के प्रति सबकी जवाबदेही है, पत्रकारिता इससे भिन्न नही हो सकती है, बल्कि पत्रकारिता ऐसा माध्यम है जिसके जरिये हम मानव जीवन और प्रकृति के बीच समन्वय स्थापित कर सकते है।

इसके पूर्व प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने प्रो. वन्दना झा का स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनंदन किया। स्वागत उपाचार्य प्रो. संगीता जैन, संचालन प्रो.पूनम सिंह ने किया। इस मौके पर आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन, डॉ. ज़ियाउद्दीन, डॉ. संजय सिंह, मृत्युंजय प्रताप सिंह, प्रताप बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

National: PM Modi ने दिखाई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

बनारस से देश को दी चार नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन


F. Farouqi/Santosh Nagvanshi 

dil india live (Varanasi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) शनिवार को सुबह बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां से चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्टेशन पर उनके स्वागत की विशेष तैयारियां की गई थीं। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था जहां सख्त रही और प्रशासन तथा रेलवे अधिकारी पूरी तरह सतर्क मोड़ में दिखाई दिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन पर मंच से वंदे भारत ट्रेनों को रवाना किया। इनमें बनारस से खजुराहो जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस शामिल है। इसके साथ ही लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजपुर से दिल्ली और एरणाकुलम से बेंगलुरु तक चलने वाली तीन अन्य वंदेभारत ट्रेनों को उन्होंने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


इन नई वंदे भारत ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा विकल्प मिलेगा। पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। वंदे भारत ट्रेनों का नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है और इन्हें देश के कई प्रमुख मार्गों पर संचालित किया जा रहा है। वाराणसी स्टेशन पर कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने तालियों और जयकारों के बीच प्रधानमंत्री का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस कार्यक्रम के ठीक एक दिन पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव वाराणसी पहुंचे और स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से पूरे कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए थे। 




शुक्रवार, 7 नवंबर 2025

Varanasi Main PM Modi का हुआ भव्य स्वागत

स्‍वागत से अभ‍ि‍भूत पीएम ने हाथ ह‍िलाकर लोगों का किया अभ‍िवादन स्वीकार

बाबतपुर से बीएलडब्ल्यू मार्ग पर जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का किया भव्य स्वागत


F. Farouqi/ Santosh Nagvanshi 

dil india live (Varanasi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी राम, कमिश्नर एस. राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने किया। तत्पश्चात प्रधानमंत्री सड़क मार्ग द्वारा बीएलडब्ल्यू स्थित गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। उनका काफ‍िला बाबतपुर से हरहुआ होते हुए ग‍िलट बाजार, जेपी मेहता, फुलवरिया फ्लाईओवर होते हुए बरेका पहुंचा। रास्‍ते में कई जगह पर स्थानीय लोगों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाध‍िकार‍ियों ने उनका स्‍वागत क‍ि‍या। 



स्‍वागत से अभ‍ि‍भूत पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने भी वाहन से हाथ ह‍िलाकर लोगों का अभ‍िवादन क‍िया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शहर के संत अतुलानंद बाईपास, जेपी मेहता के पास, बरेका एफसीआई गोदाम, बरेका गेट के पास आदि अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। जबकि बरेका पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवानी की।