शनिवार, 1 नवंबर 2025

Education: DAV PG College Main समाजशास्त्र की उत्पत्ति, प्रेरक और प्रतिमान पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम

अंतर्मन को समझने के लिए समाजशास्त्र अत्यंत उपयोगी

दलितों, आदिवासियों बिन भारतीय दृष्टिकोण समझना संभव नहीं- प्रो. विवेक


Varanasi (dil india live)। डीएवी पीजी कॉलेज (DAV PG College) के समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में शनिवार को भारतीय समाजशास्त्र की उत्पत्ति, प्रेरक और प्रतिमान विषयक ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली (JNU New Delhi) के स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के डीन प्रो. विवेक कुमार ने भारतीय समाजशास्त्र की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1905 में जब भारत में सही मायने में समाजशास्त्र की शुरुआत हुई तो इसका श्रेय राधा कमल मुखर्जी, जीएस घुरे जैसे विद्वानों को जाता है, जिन्होंने इस विषय को इतना लोकप्रिय बनाया। प्रारंभिक दौर से सन 1947 तक समाजशास्त्र सिर्फ 27 जगहों पर ही पढ़ाया जाता था वहीं आज देशभर में 417 विश्वविद्यालयों में इसकी पढ़ाई हो रही है जो इस विषय की प्रासंगिकता और लोकप्रियता को बताने के लिए पर्याप्त है।

प्रो. विवेक कुमार ने कहा कि समाजशास्त्र किसी खास वर्ग के लिए नही है बल्कि यह सम्पूर्ण जनमानस के लिए है। यह हमारे दैनिक जीवन को व्यवहारित करता है, व्यक्ति के अंतर्मन को समझने के लिए समाजशास्त्र अत्यंत उपयोगी विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारतवर्ष को समझना है तो हमे दलितों, आदिवासियों को भी साथ लेकर चलना होगा तभी सम्पूर्ण भारत का दृष्टिकोण समझा जा सकता है। इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आदित्य मोहन्ती ने विद्यार्थियों को शोध प्रस्तावना लिखने के गुर भी सिखलाये।




इनकी रही खास मौजूदगी 
इस मौके पर डॉ. टीबी सिंह, डॉ. सुजीत सिंह, डॉ. हसन बानो, डॉ. रुचिका चौधरी, डॉ. सूर्य प्रकाश पाठक, डॉ. मृत्युंजय प्रताप सिंह, डॉ. सत्यप्रकाश अंशु सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया। विषय स्थापना प्रो. मधु सिसोदिया, संचालन डॉ. नेहा चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ. ज़ियाउद्दीन ने दिया।

Sri रामचरितमानस अखंड पाठ का हुआ आयोजन

समाज और लोक कल्याण की भावना के संग मना श्रद्धा का पर्व
श्री रामचरित मानस पाठ करते ब्राह्मणजन 

Santosh Nagvanshi 

Varanasi (dil india live)। न्यू कॉलोनी ककरमत्ता स्थित अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह के आवास पर 1 नवंबर से 2 नवंबर तक 24 घंटे का श्री रामचरितमानस अखंड पाठ का आयोजन किया गया। समाज कल्याण और लोक कल्याण की भावना से प्रेरित यह आयोजन पिछले लगभग दस वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इस बार भी पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से अखंड पाठ संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ हुआ। वातावरण रामचरितमानस की चौपाइयों से गूंज उठा और भक्ति की धारा में सभी सहभागी भावविभोर हो उठे। आयोजन का उद्देश्य समाज में एकता, सद्भाव और धार्मिक चेतना को बढ़ावा देना रहा। पाठ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भंडारे और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी।

अखंड पाठ के समापन अवसर पर सुंदरकांड पाठ और आरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अनिल कुमार सिंह के परिवार के सदस्य रवि कुमार सिंह, सुनील सिंह, रोहित सिंह, कार्तिकेय प्रताप सिंह, विराज सिंह और रुद्र प्रताप सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई। सभी ने मिलकर पूरे आयोजन को सफल और अनुशासित रूप से संपन्न कराया। 

Foundation का स्थापना दिवस व दीपोत्सव में जुटे मेम्बर्स

एकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना ॐ शिवा का मकसद 

सिने तारिका सोनाली छूनी गई ब्रांड एम्बेसडर 



Varanasi (dil india live). ॐ शिवा फाउंडेशन, वाराणसी द्वारा “दीपावली महोत्सव एवं फाउंडेशन दिवस” का भव्य आयोजन होटल संकल्प, महमूरगंज में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने अपनी उपस्थिति और सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाया।

आयोजन की खास बात यह थी कि इस आयोजन में सिने तारिका सोनाली शर्मा को ब्रांड एम्बेसडर चुना गया। उक्त घोषणा फ़ाउन्डेशन की ओर से हुए कार्यक्रम में निदेशक एवं ट्रस्टी श्री प्रकाश सिंह द्वारा किया गया जिसे संस्थापक दीपक श्रीवास्तव ने अप्रूव किया। इस मौके पर संस्था के संस्थापक दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि ॐ शिवा फाउंडेशन समाज में सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक संतुलन को बनाए रखने के लिए निरंतर कार्यरत है। संस्था का उद्देश्य ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में सकारात्मकता, एकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है।


कार्यक्रम के दौरान दीपावली महोत्सव पर विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी संस्था की ओर से विशेष सम्मान प्रदान किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे फ़िल्म अभिनेता आशीष सिंह बंटी एवं सोनाली शर्मा। मंच संचालन का दायित्व प्रसिद्ध एंकर शुभम तिवारी ने अत्यंत रोचक ढंग से निभाया।



बेस्ट कपल आशीष प्रिया
 कार्यक्रम में बेस्ट कपल - आशीष व प्रिया जायसवाल, बेस्ट मेल सिद्धार्थ सिंह एवं बेस्ट फीमेल पिंकी सलूजा को कैटेगरी में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जिससे पूरे समारोह में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा। लोगों ने इन्हें बधाईयां दी।

कार्यक्रम के अंत में संस्था के निदेशक प्रकाश सिंह, मुदित अग्रवाल एवं गुंजन जालान ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। फाउंडेशन की कोर कमेटी में सक्रिय रूप से योगदान देने वाले सदस्य राकेश कोछड़, ब्रजेश गुजराती, विजय जायसवाल, माधव पटेल, इन्द्र गुनेचा, नीरज अग्रवाल, विजय बारी, धनंजय सिंह सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दीपों, संगीत, उत्साह और सौहार्द से भरे इस आयोजन ने ॐ शिवा फाउंडेशन के सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों को नई ऊर्जा प्रदान की।

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

National Unity Day के रूप में मनी सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंती

राष्ट्रीय एकता दिवस पर BLW में हुआ शपथ ग्रहण समारोह 


F. Farouqi/Santosh Nagvanshi 

Varanasi (dil india live). बनारस रेल इंजन कारखाना में आज (31 October 2025) को भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं "भारत रत्न" लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती एवं "राष्ट्रीय एकता दिवस" के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने BLW के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई। उक्‍त समारोह BLW प्रशासन भवन स्थित स्वागती हाल में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में BLW परिवार ने राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति सामूहिक शपथ ली तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प दोहराया।

शपथ ग्रहण के पश्चात् महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तदोपरांत उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। 



इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक अग्रवाल, प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी-प्रशासन लालजी चौधरी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर शैलेन्‍द्र कुमार सिंह, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त देवराज कुमार मौर्य, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर-डीजल प्रवीण कुमार, मुख्य विद्युत सर्विस इंजीनियर भारद्वाज चौधरी, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार, संयुक्त सचिव, कर्मचारी परिषद श्रीकांत यादव, अन्य सदस्य कर्मचारी परिषद नवीन कुमार सिन्हा, अमित कुमार, संतोष कुमार यादव, संजय कुमार एवं मनीष कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

महाप्रबंधक ने किया कर्मशाला का निरीक्षण

बनारस रेल इंजन कारखाना में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को बरेका महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने BLW कर्मशाला के विभिन्न Shops का गहन निरीक्षण किया। कर्मशाला निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक सर्वप्रथम लोको फ्रेम शॉप का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तत्पश्चात् उन्‍होंने लोको असेंबली शॉप, पाइप शॉप, ट्रक मशीन शॉप सहित विभिन्‍न शॉपों का भी निरीक्षण किया।

इनकी रही खास मौजूदगी 

निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक अग्रवाल, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-उत्‍पादन एवं विपणन सुनील कुमार, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-सर्विस इंजीनियर नीरज जैन, मुख्य विद्युत इंजीनियर-लोको अरविन्‍द कुमार जैन, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर सागर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Postal Department ने मनाई सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दिलाई 'राष्ट्रीय एकता दिवस' शपथ

डाक टिकटों ने सरदार पटेल के योगदान को देश-विदेश में किया प्रसारित, निभाई अहम् भूमिका


Ahemdabad (dil india live). लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती, 31 अक्टूबर को भारतीय डाक विभाग (indian postal department) द्वारा अहमदाबाद में आयोजित एक समारोह में उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शो व विचारों पर प्रकाश डाला एवं 'राष्ट्रीय एकता दिवस' शपथ दिलाते हुये डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए अपने कतव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम से लेकर राष्ट्र निर्माण तक, सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका अतुलनीय रही। उनका अद्वितीय योगदान और अटूट संकल्प सदैव हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। नव स्वतंत्र देश में राष्ट्रीय एकीकरण के प्रति सरदार पटेल की प्रतिबद्धता ने उन्हें "भारत के लौह पुरुष" की उपाधि दी वहीं आधुनिक अखिल भारतीय सेवा प्रणाली की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उन्हें "भारत के सिविल सेवकों के संरक्षक" के रूप में भी याद किया जाता है। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ थीम का संदेश देते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों, सिद्धांतों और राष्ट्रप्रेम की भावना को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक टिकटों के माध्यम से भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को देश-विदेश में प्रसारित करने और युवाओं को जोड़ने में डाक विभाग की अहम् भूमिका रही है। इसी कड़ी में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गुजरात के एकता नगर में एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। भारत रत्न, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती का यह दिवस हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करता है। 


इस अवसर पर सहायक निदेशक वारिस एम. वहोरा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी पूजा राठोर, सहायक लेखा अधिकारी चेतन सैन, राम स्वरूप मँगावा, सहायक अधीक्षक जीनेश पटेल, रमेश पटेल, रोनक शाह, डाक निरीक्षक योगेन्द्र राठोड़, आशीष पटेल, रवि रावत, साक्षी साहू, सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Shiya jama Masjid के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर का इंतकाल

 

भारतीय खेल प्राधिकरण के थे वरिष्ठ कोच, हार्ट अटैक से हुआ निधन 


Varanasi (dil india live). Shiya jama Masjid के प्रवक्ता, भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व वरिष्ठ कोच हाजी सैयद फ़रमान हैदर का इंतक़ाल हो गया है। उनके निधन से पूरे शिया समाज के साथ ही सभी उनके चाहने वालों में अफसोस की लहर है। बीती रात हार्ट अटैक होने पर लोग उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे सलमान हैदर ने बताया कि जुमा बाद दोपहर 2:30 बजे उनका जनाज़ा जेपी टावर, काली महल से दरगाह फातमान, लल्लापुरा ले जाया जाएगा, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।


हरदिल अज़ीज़ थे फरमान हैदर 

शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर हरदिल अज़ीज़, जिंदादिल इंसान थे। लोगों से प्यार और मोहब्बत से मिलना। एक दूसरे की इज्जत करना और सभी को साथ लेकर चलना उनकी दिनचर्या का जैसे हिस्सा हो। बिशप हाउस की इफ्तार पार्टी में अगर वो नज़र आते तो संकट मोचन मंदिर के महंत के साथ भी मंच साझा करते दिखाई देते। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोगों के साथ भी उनका याराना था तो विभिन्न मंच से वो शिया सुन्नी मतभेदों को दूर कर मिल्लत की वो दावत देते मौलाना कल्बे सादिक की मिल्लत की बातें सभी से वो शेयर किया करते थे। सैयद फरमान हैदर ने बनारस की अजादारी को दुनिया भर में मीडिया, खबरों के जरिए पहुंचाया।

25 साल की आयु में उनके बेटे इमरान हैदर का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया था जिसके बाद से वो धर्म और सामाजिक कार्यों में ज्यादा रुचि लेने लगे। आलम यह था कि उन्हें स्पोर्ट्स अधिकारी से ज्यादा लोग शिया आलीम के तौर पर जानने लगे। मोहर्रम के कई जुलूस उनकी ही अगुवाई में अगर निकलते थे तो नबी की पैदाइश पर वो यौमुननबी वीक सेलिब्रेट किया करते थे। लिखने के लिए तो बहुत कुछ है मगर आंखें उनके ग़म से नम है। फिर कभी तफसील से लिखा जाएगा सैयद फरमान हैदर की शख्सियत।

गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

VKM Varanasi Main मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

राष्ट्रीय सेवा योजना ने सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर लगाया एक दिवसीय शिविर


Varanasi (dil india live). 30 अक्टूबर 2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से वसंत कन्या महाविद्यालय (VKM) की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई- ४ की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शुभांगी श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय एकता दिवस -सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के पूर्व दिवस पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। शिविर में 'राष्ट्रीय एकता का महत्व और सरदार वल्लभभाई पटेल ' विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयं सेविकाओं को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। 



कार्यक्रम का शुभारंभ NSS ताली से हुआ। इस दौरान एनएसएस लक्ष्य गीत स्वयं सेविकाओं ने प्रस्तुत किया। डॉक्टर शुभांगी श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय एकता दिवस और सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व को बताया। 

तत्पश्चात महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई- 4 की 100 स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की  स्वच्छता अभियान के तहत साफ- सफाई की। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर शुभांगी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।