बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

UP : Varanasi Main Munshi Premchand की 89 वीं पुण्य तिथि मनाई गई

काशी के लाल को पुष्प अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि


Varanasi (dil india live). उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद शोध एवं आवासीय विकास समिति के तत्वाधान में उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 89 वीं पुण्य तिथि श्रद्धापूर्वक उनके जन्मस्थली लमही में मनायी गयी। लोगों ने काशी के लाल को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर दुर्गा प्रसाद ने कहा मुंशी जी को आज स्कूल कॉलेज, विश्वविद्यालयों में स्थापित करने की आवश्यकता है। इससे किशोर व युवा पीढ़ी में साहित्य एवं देश प्रेम के प्रति लगाव व जागरुकता बढ़ेगी। काशी विद्यापीठ के वर्तमान वाइस चांसलर इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। 

प्रेमचंद के दर्शन को प्रचारित करने पर जोर 
विशिष्ट वक्ता डॉक्टर हीरालाल यादव ने कहा काशी की साहित्यिक गतिविधियों को और गतिशील बनाने में प्रेमचंद जी के जीवन दर्शन को प्रचारित प्रसारित करने की आवश्यकता है। मुख्य रूप से डॉक्टर जयशंकर जय, शिवकुमार पराग, रत्नेश श्रीवास्तव, डॉक्टर ईश्वर चंद्र पटेल, शंकर आनंद ,पप्पू राजभर आदि लोग उपस्थित रहे। डॉक्टर दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव ने लोगों का आभार व्यक्त किया।

Bhartiya Patrakar Sangh का 25 वां जिला सम्मेलन Ghazipur में सम्पन्न

भापस के मनोज कुमार गुप्ता गाजीपुर के नये जिलाध्यक्ष 



Ghazipur (dil india live). भारतीय पत्रकार संघ का 25वा जिला सम्मेलन डीएवी इण्टर कालेज में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चंद्र द्विवेदी ने पत्रकारों की एकता पर बल देते हुए कहा कि हम सब एक होकर ही मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ और जीत सकते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार बनना इतना आसान नहीं है पत्रकारिता सत्यता, ईमानदारी व निष्पक्षता का कार्य है। 


कलम से समाज की बुराईयां दूर करें 

विशिष्ट अतिथि डीएवी इण्टर कॉलेज के प्रबंधक और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुपम आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अपनी कलम के जरिए समाज की बुराईयां दूर करना है। इस दौरान गाजीपुर, बलिया, मऊ एवं आजमगढ़ के अन्य पदाधिकारी और पत्रकार बंधु भी इस सम्मेलन में शामिल हुए ।गाजीपुर के जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार को प्रदेश संगठन मंत्री और मनोज कुमार गुप्ता को जिला अध्यक्ष गाजीपुर बनाया गया। लोगों का स्वागत असलम खान ने किया।

सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

Education: VKM Varanasi Main एनी बेसेंट के जन्म दिवसोत्सव का आगाज़

ऐनी बेसेंट का जीवन दर्शन सम्पूर्ण मानवता के उन्नयन के लिए प्रयास करना था-डा. रचना श्रीवास्तव 


Varanasi (dil india live). वसंत कन्या महाविद्यालय परिसर में एनी बेसेंट के जन्म दिवसोत्सव का शुभारंभ एनी बेसेंट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के कुलगीत को संगीत विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर सीमा वर्मा के निर्देशन में तबले पर सौम्यकांति मुखर्जी के संयोजन में प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव द्वारा उत्तरीय तथा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। 

स्वागत उद्बोधन में प्राचार्या ने कहा कि ऐनी बेसेंट जी का जीवन दर्शन स्वामी विवेकानंद के दर्शन सदृश्य संपूर्ण मानवता में उस अद्वैत शक्ति को स्वीकार कर सम्पूर्ण मानवता के उन्नयन के लिए प्रयास करना था। ‘सभी का सम्पूर्ण विकास’ तथा इसी ध्येय की प्राप्ति के लिए महाविद्यालय निरंतर प्रयासरत है। इस क्रम में एनी बेसेंट से संबंधित डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की गई, साथ ही हिंदी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर सपना भूषण की एनी बेसेंट पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण हुआ। तत्पश्चात  महाविद्यालय के ‘रंगमंच’ द्वारा डा.नैरजना श्रीवास्तव द्वारा रचित तथा निर्देशित नाटक के अन्तर्गत एनी बेसेंट तथा मालवीय के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वरूप निर्माण, तथा महत्व एवं बेसेंट के अद्वितीय योगदान सम्बंधित अंतर्भाव को बड़े प्रभावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया गया।


एनी बेसेंट के जन्म दिवसोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में निबंध प्रतियोगिता 29 सितंबर को आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 67 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया था। उक्त प्रतियोगिता से संबंधित सर्टिफिकेट वितरण महाविद्यालय की प्राचार्या तथा सम्मानीय अतिथि द्वारा किया गया। प्रोफेसर कुमुद रंजन द्वारा अपने व्याख्यान में कहा कि एनी बेसेंट का जीवन प्रत्येक छात्रा के लिए एक प्रेरणा है।हम सभी को उनके जीवन तथा दर्शन को सम्पूर्ण मानवता के विकास के लिए अंगीकार करना चाहिए। 

इनकी रही खास मौजूदगी 

कार्यक्रम में हिंदी विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर आशा यादव, दर्शन विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर ममता मिश्रा, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. पूनम पांडे, डॉ मंजू कुमारी, डॉ. पूर्णिमा, डॉ. आरती कुमारी, डॉ. आरती चैधरी, डॉ. शशिकेष कुमार गोंड, डॉ. सिमरन सेठ, डॉ. शुभांगी श्रीवास्तव, डॉ. पूनम , डॉ. मालविका, डॉ. राजलक्ष्मी आदि उपस्थित थी। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. प्रतिमा सिंह (दर्शन विभाग) द्वारा तथा संचालन डॉ. प्रीति विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

Bharat को मज़बूत करने में अहम रोल अदा कीजिए- Maulana Hasin Ahmad Habibi

मस्जिद कमच्छा में मनाया गया जश्ने ग़ौसुलवरा


Varanasi (dil india live). ईदगाह मस्जिद अमीर बाछण कमच्छा वाराणसी में जशने न गौसे आजम अकीदत के साथ मनाया गया। मौलाना हसीन अहमद हबीबी (सदर क़ाज़ी ए शहर) ने सदारती तकरीर को ख़ेताब करते हुए कहा कि जश्ने गौसे आज़म यानी गौसे पाक की करमतें, मुर्दा जिंदा कर देना, समुद्र में कश्ती को पार लगा देना, साथ ही दुनिया भर के किसी हिस्से से आपका मुरीद आवाज़ दे आप वहीं से बैठे-बैठे अल्लाह की अता से हाथ बढ़ाकर उसकी मदद फरमाते हैं यह सारी चीज़ अपनी जगह मुसल्लम है, मगर सरकार गौसे पाक की 11वीं का मकसद कत्तई तौर पर यह नहीं है कि आप मोहर्रम शरीफ का मलीदा, रबीउल अव्वल का जुलूस, 11वीं शरीफ के महीने का लंगर, शबे बरात का हलवा, मोहर्रम का खिचड़ा, चादर गागर  उर्स और इन तमाम नवाफिल में रह कर आप फराइज़ को छोड़ दें। ऐसा कतई नहीं बल्कि 11 रहीं शरीफ का असल मकसद यह है कि आप अपने देश और अपने वतन को मज़बूत करने के लिए इत्तेहाद पर ज़ोर दीजिए। 


इत्तिहाद पर काम करिए एक जगह इकट्ठा होइये बैठिए और मुल्क और वतन के हालात पर गौर व फिक्र करके भारत को मज़बूत करने में अहम रोल अदा कीजिए साथ ही साथ जलसे में हज़रत मौलाना सैयद तनवीर साहब इमाम मस्जिद अमीर बाछण मैं ख़ेताब किया   आपने अपने किताब में गौसे पाक की मशहूर मशहूर करमतों का जिक्र किया आखिर में सलातो सलाम और दुआ पर जलसे का इखतेताम हुआ। जलसे के इखतेताम के बाद लंगरे ग़ौसिया तक़सीम किया गया जिसका एहतेमाम जनाब मोहम्मद अख्तर (बबलू भाई) और उनके साथियों ने किया।

रविवार, 5 अक्टूबर 2025

Rotary Club Blood डोनर्स के पद ग्रहण समारोह में जुटे रोटेरियन

राजेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष व सचिव डॉ. आशीष गुप्ता को पहनाया गया कॉलर 

नए क्लब की जिम्मेदारी देने के साथ गवर्नर विजिट तथा चार्टर नाइट सम्पन्न


Varanasi (dil india live)। रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी का प्रथम पद ग्रहण समारोह तथा मंडलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा मलदहिया स्थित होटल हिंदुस्तान इंटरनेशन में सम्पन्न हुई। इस दौरान चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन तथा चार्टर सचिव रोटेरियन डॉक्टर आशीष गुप्ता को कॉलर पहना कर उनको नए क्लब की जिम्मेदारी सौंपी गई। 
इस मौके पर नवनियुक्त क्लब अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता ने अपनी टीम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष मनीष शर्मा व क्लब ट्रेनर नागेंद्र जायसवाल बनाए गए हैं, इस दौरान उन्होंने सचिव डॉक्टर आशीष गुप्ता, सह सचिव विशाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल चौरसिया, सार्जेंट एट आर्म रमेश राय, डायरेक्टर रत्ना बागची, रूपेश गुप्ता, दिव्यांक सिंह, कृष्णा मोहन गुप्ता का ऐलान किया। 


मेम्बर्स का गर्मजोशी से कराया परिचय 
इस दौरान असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अमर अग्रवाल एवं क्लब के GSR रोटेरियन प्रशांत नागर की नया क्लब खोलने में सराहनीय भूमिका निभाएं जाने पर भी राजेश गुप्ता ने प्रकाश डाला। उन्होंने वहां मौजूद तमाम पदाधिकारियों से नवनियुक्त पदाधिकारियों व मेम्बर्स का गर्मजोशी से परिचय कराया।

चारों भाइयों का मिलन देख हर किसी की आंखें हुईं नम

भदैनी का प्रसिद्ध भरत मिलाप सम्पन्न


Varanasi (dil india live). अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास के तत्वावधान में आयोजित होने वाली तुलसी घाट की प्रसिद्ध भरत मिलाप लीला संपन्न हो। इस दौरान चारों भाइयों का मिलन देख हर किस किसी की आंखें नम हुई हो गयी। रात्रि 10:15 बजे भरत मिलाप की लीला संपन्न हुई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाइयों के इस मिलन की नयनाभिराम झांकी का दर्शन किया। भदैनी में बने विशाल मंच पर चारो भाईयो ने सभी भक्तो को दर्शन दिया। इससे पूर्व सन्मार्ग दैनिक के पूर्व सम्पादक स्वर्गीय डा. आनंद बहादुर सिंह के आवास पर लीला कमेटी से जुड़े एवं भदैनी के प्रतिष्ठित नागरिक विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में राम दरबार सजा।


श्रीराम पूरी वानर सेना सहित विराजे

राम दरबार में प्रभु श्रीराम पूरी वानर सेना सहित विराजे जहां परिजनों द्वारा पूजन अर्चन किया गया, तत्पश्चात श्रद्धालुओं में घुघरी, हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान भजन कीर्तन से पूरा परिसर गुंजायमान रहा। भरत मिलाप के अवसर पर महंत प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्र, पद्मश्री राजेश्वर आचार्य, विजय बहादुर सिंह, विश्वनाथ यादव, श्याम बिहारी पांडे, गोपेश चंद्र राय, प्रताप बहादुर सिंह, एडवोकेट अमृत प्रभात, राजेश दीक्षित आदि भक्तगण शामिल रहे।

गौसे आज़म की मोहब्बत ही हम सबको करेगी कामयाब

बक्शीजी मस्जिद में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन 

जूर वाली मस्जिद में जुटे गौसे आज़म के दीवाने 

सदर क़ाज़ी ए शहर बनारस की सदारत में जश्न ए ग़ौसे आज़म संपन्न



Varanasi (dil India). शहर और ग्रामीण इलाकों में जश्ने गौसुलवरा की धूम मची हुई है। इस दौरान गौसे पाक का लंगर भी जगह जगह जारी है। ऐसे ही बक्शी जी की मस्जिद में जश्ने  ईद मिलादुन्नबी व जश्ने गौसुलवरा का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम को बक्शी जी बड़ी मस्जिद के इमाम मौलाना हकीमुद्दीन की अगुवाई में हुआ। इस दौरान कई उलेमा ने नबी की शान में तकरीर करते हुए कहा कि नबी के अमन और मिल्लत के पैग़ाम को गौसे पाक ने आगे बढ़ाया। इस मौके पर नातखां ने अपनी नातो से पूरे माहौल को रूहानी बना दिया। आयोजन के दौरान मदरसे के बच्चों को इस्लामी किताबें बांटीं गई। इस महफिल में मदरसे के मुतवल्ली अब्दुर रहमान के अलावा अब्दुल कादिर, सूफी नईम, नसीम अहमद आदि लोग शरीक हुए। आखिर में दुआखवानी हुई और अपने देश मे अमन और मिल्लत के लिए खुसुसी तौर पर दुआएं की गई।

खजूर वाली मस्जिद में जश्ने गौसे आज़म

नई सड़क खजूर वाली मस्जिद में जश्ने गौसे आजम ज़ेरे सदारत सदर क़ाज़ी ए शहर बनारस मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने ख़ेताब करते हुए सामईन से फरमाया कि गौसे आज़म रज़ी अल्लाह तला अन्हू को मानने के साथ-साथ गौसे पाक की मानना भी जरूरी है। 11वीं शरीफ मनाना, लंगर खिलाना, फातिहा करना, यह तमाम काम से ज़ाहिर होता है कि आप गौस पाक को मानते हैं। लेकिन गौस ए पाक को मानना और है गौस पाक की मानना और है। अगर गौसे पाक की आप मानते हैं तो आपको झूठ, ग़ीबत, चुग़ली, वादा खिलाफी, बे नमाज़ी होना इन तमाम चीजों से तौबा करके गौसे आज़म की राह पर चलना होगा। यह सरकार गौसे पाक की मानने का मिशन है।

सदर मुफ्ती बोर्ड मौलाना मुफ्ती अब्दुल हादी खान हबीबी ने अपने हाज़िरीन से सरकार गौसे पाक की सच्ची अ़क़ीदत रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गौसे पाक की सच्ची मोहब्बत ही हमारी दुनिया और आखिरत संवार सकती है। मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ मुख्तार अहमद ने इस प्रोग्राम का एहतेमाम किया और आखिर में सलातो सलाम और दुआ पर मूल्को मिल्लत की सलामती  के साथ-साथ अमन की दुआ पेश की गई।