शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

Aamina के लाल की अगुवाई में जुटी Desh duniya

आज किसकी आमद से हर तरफ उजाला है...

हर तरफ नूर की बारिश, नबी की शान में गूंजते रहे नातिया कलाम







सरफराज/रिज़वान 

Varanasi (dil india live)। आमदे मुस्तफा की खुशी में जुमेरात की शाम और फिर रात मुस्लिम इलाके रौशनी और सजावट से इतराते नज़र आये। आमीना के लाल की पैदाइश का जश्न मनाने देश दुनिया में जज़्बा और जुनून देखते ही ब रहा था। इस दौरान सारा जहां नबी की मोहब्बत और अकीदत लुटाता नज़र आया। हर तरफ नूर की बारिश और डायसो से नबी की शान में गूंजते कलाम और शायरों का जज्बा और जुनून बेहद खास और तस्वीरें खूबसूरत थी। इस दौरान बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जमा खां भी बेहद खुशनुमा माहौल में नबी का जश्न मनाने देर रात पहुंचे। उनका यौमुन्नबी कमेटी के मेम्बर्स ने जोरदार स्वागत किया।


वाराणसी में अर्दली बाज़ार मुख्य रोड पर अंजुमन फैजाने नूरी के डायस पर मौलाना शमशुद्दीन साहब की अंगुवाई में यहां देर रात तक शायरों ने जहां कलाम पेश किया वही उलेमा की तकरीर से भी अकीदतमंद फैज़याब हुए। मध्यरात्रि तक शायरों के कलाम यहां गूंज रहे थे। ऐसे ही अंजुमन आशिकाने पंजतन द्वारा उल्फत कंपाउंड में सजावट व डायस लगा था जहां नातिया कलाम फिज़ा में गूंज रहे थें। उधर मरकजी यौमुन्नबी कमेटी की ओर से ईद मिलादुन्नबी पर, आज किसकी आमद से हर तरफ उजाला है, आखिरी पैयंबर है और नूर वाला है... व, आमीना का लाल देखो जगमग जगमग करता है...। जैसे कलाम फिज़ा में मिठास घोल रहे थे। इससे पहले जुमेरात को जुलूस निकाला गया। जुलूस बेनियाबाग के पूर्वी छोर हड़हा मैदान से निकला। इसके बाद सराय हाड़हा, छत्तातले, नारियल बाजार, दालमंडी, नई सड़क, मस्जिद खुदा बख्श, कुरैशबाग मस्जिद, उस्ताद बिसमिल्लाह खान मार्ग होकर भीखा शाह गेट पर पहुंचकर समाप्त हुआ। 

जुलूस की अगुवाई कमेटी के अध्यक्ष शकील अहमद बबलू,(पूर्व चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग) कर रहे थे। जुलूस के बाद मौलाना ज़कीउल्लाह असदुल कादरी ने नबी की सीरत पर रौशनी डाली। कहा कि इस्लाम (Islam) धर्म के अंतिम पैगम्बर Hazrat मोहम्मद (स.) किसी एक के लिए नहीं बाल्कि सारी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए थे। अगर नबी को मानते हो तो उनके बताये हुए रास्तो पर चलों। इस दौरान आगा कमाल अहमद, रेयाज़ अहमद नूर, मोहम्मद अबरार खान, शकील अहमद सिद्दीकी, इमरान अहमद, शकील, समर खां, दिलशाद अहमद, मुदस्सिर व राशिद सिद्दीकी आदि मौजूद थे।


जगमगा उठा मुसलिम इलाका

इस दौरान अर्दली बाजार, पक्की बाजार, मकबूल आलम रोड, नदेसर, लल्लापुरा, हबीबपुरा, नई सड़क, दालमंडी, सराय हड़हा, रेवड़ी तालाब, मदनपुरा, गौरीगंज, शिवाला, बजरडीहा, शक्कर तालाब, जलालीपुरा, कोयला बाजार, पीली कोठी, बड़ी बाजार आदि इलाकों में विद्युतीय सजावट देखने को मिली। शहर में कई जगहों पर अंजुमनों का नातिया मुशायरा और नातिया मुकाबला हुआ। इस दौरान उलेमा की तकरीर भी हुई। 



जुलूस-ए मोहम्मदी में शिरकत करेंगी हस्तियां 

जुलुसे मोहम्मदी रेवड़ी तालाब मैदान से सुबह निकलेगा। जुलूस में शिरकत करने बाहर से भी उलेमा समाचार लिखे जाने तक आ चुके थे। इसमें सबसे महत्वपूर्ण किछौछा शरीफ के सज्जादानशीन साहब सैय्यद मकदूम अशरफ़, आल इंडिया काजी बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना कौसर रब्बानी साहब वगैरह का नाम शामिल हैं। 



गुरुवार, 4 सितंबर 2025

UP K Varanasi Main Nabi Ka जश्न मनाने को शहर तैयार

नबी की नात से आज गुलज़ार होगी शब

कल निकलेगा रेवड़ी तालाब से जुलूसे मोहम्मदी

नबी की पैदाइश के जश्न में सजाया गया शहर


 


मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद (स.), आखिरी नबी थे। उनकी पैदाइश का जश्न मनाने को शहर तैयार हो गया है। जहां मस्जिद, मदरसा, घर, मुहल्ले रौशनी से जगमगा रहे हैं, वहीं कल जुमे की सुबह फजर की नमाज के बाद जुलूसे मोहम्मदी निकलेगा। जो रेवड़ी तालाब से होता हुआ विभिन्न रास्तों से होकर वापस बेनियाबाग में संपन्न होगा, हालांकि शहर काजी की सदारत में निकलने वाला जुलूस रेवड़ी तालाब से होता हुआ रेवड़ी तालाब में ही पहुंच कर दुआओं के साथ सम्पन्न होगा। 



नबी की आमद की खुशी में डूबे लोग

 नबी की पैदाइश की खुशी में इस बार भी खूबसूरत सजावट शहर भर में कराया गया है। जगह जगह जुलूस और तकरीर का आयोजन एक रबीउल अव्वल से ही शुरू हो गया है जो आज अपने शबाब पर होगा। 

नबी की पैदाइश की पूर्व संध्या 4 सितंबर की रात गली मुहल्लों के साथ ही मरकज़ी यौमुन्नबी कमेटी द्वारा जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस के बाद अंजुमनों का नातिया कलाम का मुकाबला होगा। अंजुमनों के मुकाबले से पूर्व मौलाना जकीउल्लाह असदुल कादरी की बेनियाबाग के समीप तकरीर होगी। शकील अहमद बबलू ने बताया कि मरकज़ के जिम्मेदार साथियों ने गंगा जमुनी तहजीब के शहर में तमाम लोगों से पुरखुलूस गुज़ारिश की है कि इस यादगार जुलूस में शामिल हो कर शुकिया का मौका दें। कमेटी के लोगों ने प्रसाशनिक अधिकारियों से ये गुजारिश की है कि आज के दिन ट्रैफिक, सफाई एवं लाइट का मुकम्मल इन्तेजाम रखा जाये। जिससे इस यादगार जश्न को शानदार एवं खूबसूरत बनाया जा सके। बनारस के हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई व जिम्मेदार लोगों से तथा शहर के बुज़गों से गुज़ारिश की गई है कि इस जश्न में शामिल हो कर जुलूस को कामयाब बनायें। यौमुन्नबी कमेटी के सदर हाजी शकील अहमद बबलू अध्यक्ष, हाजी महमूद खान (महामंत्री) की अगुवाई में मो. अबरार खान, मो. इमरान खान, शकील अहमद सिद्दीकी, आगा कमाल, रेयाज़ अहमद नूर, मोदस्सिर अहमद, दिलशाद अहमद, सोहराब आलम, वारिस बब्लू, हाजी समर खान, हाजी राशीद, साजिद गुड्डू, राशिद सिद्दीकी, हाजी यासीन गुड्डू, हाजी एकबाल, तौकीर अहमद, फुर्कान खान, अज़हर आलम अज्जू, मारूफ अली आदि जुलूस में व्यवस्था संभाले रहेंगे। 

अर्दली बाजार में सजावट 

ऐसे ही अर्दली बाजार में भी खूबसूरत सजावट की गई है। कई सजावटी माडल सजाएं जा रहे हैं। आज रात व कल यहां दो दिन जलसा, नातिया मुशायरा होगा। ऐसे ही पक्की बाजार, पुलिस लाइन, कचहरी, लल्लापुरा, फातमान, पितर कुंडा, गौरीगंज, शिवाला, बजरडीहा, ककरमत्ता, पठानी टोला, कोयला बाजार, बड़ी बाजार, पीली कोठी, जलालीपुरा, सरैया, कोनिया, शक्कर तालाब व नक्कीघाट आदि इलाकों में खूबसूरत सजावट कराया गया है। हर तरफ नबी की आमद की अगुवाई करने लोग तैयार है।

बुधवार, 3 सितंबर 2025

DAV PG College में Tourism department Ki कार्यशाला

मेरी काशी क्रिएटर पाठशाला में स्टूडेंट्स ने किया प्रतिभाग

Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के ट्रैवेल एवं टूरिज़्म विभाग के छात्र छात्राओं ने बुधवार को पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार एवं पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित मेरी काशी क्रिएटर पाठशाला में प्रतिभाग किया। आयुक्त सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को स्टोरी टेलिंग ट्रेनिंग तथा कंटेंट क्रिएशन ट्रेनिंग प्रदान की गई। विभिन्न सत्रों के माध्यम से छात्रों ने पर्यटन एवं सांस्कृतिक रचनात्मकता से जुड़े नवीन दृष्टिकोण, व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव अर्जित किए। कार्यशाला में ट्रैवल एंड टूरिज़्म मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के समन्वयक डा. शशिकांत यादव, प्राध्यापक ज्योति मिश्रा एवं जया सहित 30 विद्यार्थी शामिल हुए।

Julus-e-muhammadi को लेकर DM को सौंपा पत्रक

शांति व सौहार्द की अपील, 5 सितंबर को शांतिपूर्ण ढंग से निकलेगा जुलूसे मोहम्मदी 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी मिलें उलेमा अहले सुन्नत 


सरफराज अहमद 
Varanasi (dil India live). मरकज़ी दावत ए इस्लामी जुलूसे मोहम्मदी कमेटी के तत्वाधान में जुलूस-ए-मोहम्मदी का परंपरागत जुलूस जो तकरीबन तीन दशक से पहले से उठता चला आ रहा है उसे अमन और शांति सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने को लेकर वाराणसी के ज़िलाधिकारी, व डीसीपी काशी जोन एडीसीपी काशी जोन और एसीपी कोतवाली से मिलकर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पत्रक दिया गया ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान कहा गया कि 5 सितंबर को प्रातः 6: 30 बजे रेवाड़ी तालाब अज़हरी मैदान से जुलूस नबी पर दुरुदो सलाम पढ़ते हुए अपने परंपरागत रास्तों से होता हुआ बेनियाबाग के मैदान में समापन होगा। जुलूस ए मोहम्मदी शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न इसके लिए आला अधिकारियों को पत्रक दिया गया। 

पत्रक देने वालों में संस्था के सेक्रेटरी मौलाना हसीन अहमद हबीबी (सदर क़ाज़ी ए शहर बनारस), उपसचिव हाजी अबू जफर, मुफ्ती अब्दुल हादी खान, (सदर मुफ्ती बोर्ड) व मोहम्मद आबिद सदस्य परवाज वेलफेयर सोसाइटी शामिल थे।

Eid-e-zehra पर UP K Varanasi Main सजी महफिल

गूंजे कलाम, हुई नूरानी तकरीर हर तरफ छाई रही खुशियां


 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live).UP K Varanasi Main  9 रबीउल अव्वल पर Eid -e-zehara की महफ़िल सजाई गई। कर्बला के शहीदों का 2 माह 8 दिन का ग़म मनाने के बाद शिया हजरात ने ईदे ज़हरा की खुशियां पूरे जोश खरोश के साथ मनाई। शहर के विभिन्न इलाकों में ईद ज़हरा पर महफिलों का आयोजन किया गया। नए लिबास, खुशबू, नया रंग, फूलों से सजी हुई महफिलों में लोगों ने एक दूसरे को ईद जहरा की मुबारकबाद पेश की।

इस अवसर अर्दली बाजार, दोषीपुरा, चौहट्टा लाल खाँ, दालमंडी, काली महल आदि क्षेत्रों में  शिया हजरात ने महफिल का आयोजन किया तथा ख़्वातीन ने भी महफिल सजाई।

 शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि यह खुशियां हमारे चौथे इमाम इमाम जैनुल आबेदीन के लबों पर जब मुस्कुराहट बिखरी तो लोगों ने महफिलों को सजाकर इमाम हुसैन के कातिलों पर लानत भेजी और जनाब मुख्तार ने जिस प्रकार से इमाम हुसैन के कत्ल का बदला लिया जब इमाम हुसैन का कातिल शिम्र उनके बच्चे का कातिल हुरमुला जब इन सबों को मारा गया तो इमाम हुसैन के परिवार के लोगों ने भी खुशियांँ मनाई थी। इस खुशी को याद करते हुए हर साल की तरह इस साल भी ईद जहरा पर खुशियां मनाई गई। फरमान हैदर ने बताया कि 10 रबीउल अव्वल से 17 रबीउल अव्वल तक लगातार 7 दिनों तक यौमुन्नबी वीक यानी प्यारे नबी हजरत मोहम्मद  के जन्मदिवस की खुशियां मनाई जाएगी। इस साल कई विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और इस साल पूरे विश्व में मोहम्मद साहब के 1500 साला विलादत का जश्न मनाया जा रहा है। पूरे मुल्क के साथ-साथ हमारे शहर बनारस में भी एक हफ्ते तक खुशियों का माहौल रहेगा और विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में महफिलों का आयोजन होता रहेगा।

मंगलवार, 2 सितंबर 2025

Health : जानिए क्या है न्यूट्रिशन और शारीरिक विकास में क्या है इसकी भूमिका

शरीर के लिए न्यूट्रिशन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया


Varanasi (dil India live). पोषण या न्यूट्रिशन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसके तहत हमारा शरीर पोषक तत्वों को ग्रहण करता है और उनका उपयोग शारीरिक विकास, रखरखाव और कार्यप्रणाली के लिए करता है। इसमें भोजन से ऊर्जा (कैलोरी) प्राप्त करना और शरीर की मरम्मत व विकास के लिए ज़रूरी तत्व कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन, खनिज और पानी जैसे पोषक तत्वों का सेवन करना शामिल है। 
यहां देखते हैं कि न्यूट्रिशन के मुख्य पहलू क्या क्या हैं।

पोषक तत्व: ये वे रासायनिक पदार्थ हैं जो भोजन में पाए जाते हैं और शरीर के लिए आवश्यक होते हैं।

वृहत पोषक तत्व (Macronutrients): ये शरीर को ऊर्जा (कैलोरी) प्रदान करते हैं और ऊतकों के निर्माण खंड के रूप में कार्य करते हैं। इनमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा शामिल होते हैं।

सूक्ष्म पोषक तत्व (Micronutrients): इनमें विटामिन और खनिज शामिल हैं। ये शारीरिक प्रक्रियाओं को चलाने और विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए आवश्यक हैं।

भोजन का सेवन और अवशोषण: शरीर भोजन को ग्रहण करता है, उसे पचाता है और फिर पोषक तत्वों को अवशोषित करके उनका उपयोग करता है। यहां यह भी जानेंगे की पोषण क्यों महत्वपूर्ण है? आइये देखें -


ऊर्जा प्रदान करना: 
पोषण शरीर को ऊर्जा देता है जिससे हम अपनी दैनिक गतिविधियाँ कर पाते हैं।

शारीरिक विकास और रखरखाव: यह शरीर को बढ़ने, ऊतकों की मरम्मत करने और मांसपेशियों व हड्डियों को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

बीमारियों से बचाव: उचित पोषण हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों के जोखिम को कम कर सकता है।

मानसिक स्वास्थ्य: यह मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाने में सहायक है।


अच्छा पोषण कैसे प्राप्त करें? 

विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
एक संतुलित आहार लें जिसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन और खनिज शामिल हों। पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें। संक्षेप में, पोषण एक आवश्यक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से शरीर को स्वस्थ और क्रियाशील बनाए रखने के लिए भोजन और पोषक तत्वों का सेवन व उपयोग किया जाता है।

UP K Varanasi Main शहर काजी की क़यादत में निकलेगा Julius-E-Muhammadi

रेवड़ीतालाब से निकल कर वापस दुआओं के साथ जुलूस होगा सम्पन्न 

Varanasi (dil India live). काज़ी-ए-शहर बनारस मौलाना जमील अहमद क़ादरी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि "दारुल-कज़ा में जुलूस ए मुह़म्मदी ﷺ के तअल्लुक से मीटिंग हुई। मीटिंग की सदारत मौलाना याकूब साहब व सरपरस्ती हाजी अब्दुल अज़ीम ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से नाएब क़ाज़ी ए शहर मुफ्ती अहसन कमाल के साथ ही कसीर तादाद में उलमा ए किराम व मुअज़्ज़िज़ीन हज़रात शरीक हुए और जुलूस ए मुह़म्मदी ﷺ के तअल्लुक से अपने कीमती मशवरों दिए। 

मीटिंग में यह तय हुआ कि हर साल की तरह इस साल भी जुलूस ए मुह़म्मदी (ﷺ) अपनी रेवायात के मुताबिक़ सुन्नी जमीय्यतुल उलमा के ज़ेरे एहतमाम काज़ी-ए-शहर बनारस मौलाना जमील अह़मद क़ादरी की क़यादत में सुबह 6:15 पर रेवड़ी तालाब अज़हरी मैदान से निकल कर अपने पुराने रास्तों से होता हुआ वापस रेवड़ी तालाब अज़हरी मैदान में काज़ी-ए-शहर की दुआ पर पुर अमन तरीके से सम्पन्न होगा। "जुलूस में शामिल होने वाले लोगों से यह अपील भी की गयी कि दुरूद व नात पढ़ते हुए चले और डी जे बिल्कुल न लाऐ। गैर ज़रूरी नारेबाज़ी व गैर मुल्की झंडो से बचें।